Ptet Counselling ID Kya Hai – Ptet Age Limit, Documents

Ptet Counselling ID Kya Hai, Ptet Counselling ID Kaise Pata Kare, Rajasthan Ptet Counselling ID

राजस्थान पीटीईटी (Ptet) टीचर बनने वाले कैंडिडेट्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण परीक्षा होती है। पीटीईटी एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। हर साल कई कैंडिडेट्स इस परीक्षा के आयोजन में हिस्सा लेकर टीचर बनने के लिए अपना कदम आगे बढ़ाते है। Rajasthan Ptet की परीक्षा के बाद इसकी counselling होती है जिसके लिए एक Counselling ID की जरूरत होती है। आज हम आपको इसी बारे में अपने इस आर्टिकल द्वारा बताने वाले है की आखिर Ptet Counselling ID Kya Hai, Ptet Counselling ID Kaise Pata Kare के बारे में विस्तार से, आगे जरूर पढ़े।

Ptet Kya Hai

Teaching लाइन में अपना करियर बनाने वाले कैंडिडेट्स को एक डिग्री प्रोग्राम को पास करना होता है और उसमे प्रवेश पाने के लिए एक परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसे Ptet के नाम से जानते है। राजस्थान राज्य में यह परीक्षा बैचलर ऑफ डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश हेतु आयोजित की जाती है जैसे की B.A., B.SC और B.ED इत्यादि। Ptet एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो की केवल टीचर बनने वाले कैंडिडेट्स को ही देने है। Ptet की परीक्षा पास करने के बाद आपकी काउंसलिंग होती है l कैंडीडेट्स सेकंड ग्रेड और थर्ड ग्रेड अध्यापक के लिए Ptet कोर्स को करने के बाद योग्य हो जाता है।

Ptet Counselling ID Kya Hai (What Is Ptet Counselling ID)

Ptet Counselling ID Kya Hai

आइए अब जानते है की Ptet Counselling Kya Hai और इसको कैसे निकाले। अब जब आप Ptet की परीक्षा दे चुके और आपको आपका Ptet रिजल्ट मिल जाएगा। Ptet की परीक्षा के बाद आगे के प्रोसेस को पूरा करने के लिए एक काउंसलिंग आईडी की जरूरत होती है जो हर एक कैंडिडेट्स के लिए अलग अलग होती है जिसकी मदद से वह आगे के प्रोसेस को पूरा करता है। आपको बता दे की आप Counselling ID को अपने Ptet के रिजल्ट से ही प्राप्त कर सकते है। Counselling ID Ptet रिजल्ट में नीचे की तरफ दिया होता है जहा पर लिखा होता है की इस ID का उपयोग काउंसलिंग के दौरान किया जाएगा।

आपकी सुविधा के लिए नीचे हमने एक इमेज दिया है जहा से आप देख सकते है की काउंसलिंग आईडी कहा और कैसी होती है।

Ptet Counselling ID Kya Hai

Ptet Full Form In Hindi

आपने ऊपर जान लिया की राजस्थान Ptet परीक्षा क्या होती है आइए अब जानते है की Ptet का फुल फॉर्म क्या है। आपको बता दे की Ptet का इंग्लिश में फुल फॉर्म Pre Teacher Education Test और हिंदी में फुल फॉर्म “पूर्व शिक्षक शिक्षा परीक्षा” है। राजस्थान B.ED के नाम से भी Ptet को जाना जाता है।

Ptet 2022 का संक्षिप्त विवरण

Examination NamePTET (Pre Teacher Eligibility Test)
Pre B.ed Entrance Test 2022
Official Websiteptetraj2022.com या ptetraj2022.org
Conducting AuthorityGovernment Dungar College, Bikaner
CategoryRajasthan PTET Counselling 2022
Admission forPre Bed 2nd Year & 4 Year Courses
Results declarationReleased on 28 July 2022
Academic Year2022-23
LocationRajasthan

PTET Age Limit

जिस कैंडिडेट्स को टीचर बनने के लिए Ptet परीक्षा देनी है उनकी आयु कम से कम 21 साल या उससे ऊपर की होनी चाहिए। 21 के ऊपर कोई भी सीमा नहीं है बस कैंडिडेट्स की आयु 21 साल से नीचे नहीं होनी चाहिए। अब चाहे कैंडिडेट्स Ptet B.ED से अप्लाई करेगा या Pre B.ED, B.A., या B.SC से सभी की आयु सीमा समान ही सीमा रहेगी यानी को कम से कम 21 साल की आयु, इन सब में कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिलता है।

PTET के लिए जरूरी दस्तावेज (Ptet Important Documents)

Ptet के कैंडिडेट्स के लिए सबसे जरूरी है की परीक्षा में भाग लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखे ताकि इस परीक्षा के लिए आवेदन करते वक्त कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। नीचे कुछ जरूरी दस्तावेज हमने दिए है उन्हे ध्यान से पढ़े,

  • 12वीं का सर्टिफिकेट (Marksheet)
  • Identity Card (Voter Card, आधार Card ID Proofs)
  • फोन नंबर
  • जाति सर्टिफिकेट (Caste Certificate)
  • ईमेल आईडी (EMail ID)
  • Password Size Photo
  • Candidate’ Signature

Ptet में Job और Career Option

Ptet की परीक्षा पास करने के बड़े फायदे है जॉब और कैरियर को देखते हुए। Ptet राजस्थान राज्य में आयोजित की जाने वाली परीक्षा में कई कैंडिडेट्स भाग लेते है जिसको पास कर लेने के बाद उन कैंडिडेट्स को सीधे डिग्री प्रोग्राम में एंट्री मिल जाती है इसी तरह के और भी बहुत से फायदे है तो चलिए जानते है की कौन कौन से जॉब और कैरियर के अवसर है जो आपको मिल सकते है।

  • PTET प्रवेश परीक्षा देने के बाद Degree Programs में आसानी से Entry मिल जाती है।
  • Teaching Line में Ptet की परीक्षा पास करने के बाद अच्छा करियर बना सकते हैं।
  • सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में अध्यापक का काम कर सकते हैं।
  • Tuition भी पढ़ा सकते हैं।
  • Student Handling सीख सकते हैं।
  • Ptet की परीक्षा पास करने के बाद एजुकेशन या करियर सेक्टर में Counselor बन सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में Ptet Counselling ID Kya Hai, Ptet Counselling ID Kaise Pata Kare के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs:

प्रश्न: Ptet काउंसलिंग आईडी कहा होती है?

उत्तर: Ptet काउंसलिंग आईडी, Ptet के रिज़ल्ट में ही दी जाती है।

प्रश्न: Ptet की आयु सीमा क्या है?

उत्तर: 21 साल या इससे ऊपर।

प्रश्न: राजस्थान Ptet क्या है?

उत्तर: राजस्थान राज्य में यह परीक्षा बैचलर ऑफ डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश हेतु आयोजित की जाती है जैसे की B.A., B.SC और B.ED इत्यादि।