एडवोकेसी पत्रकारिता क्या है – मुख्य भूमिका और कैसे काम करता है

दोस्तों पत्रकारिता करना हर किसी का एक ख्वाब होता है। कई इसमें सफल भी हो जाते हैं और कई इसमें असफल भी रहते हैं। क्योंकि पत्रकारिता देखना बहुत ही आसान है। लेकिन उसको करना बेहद ही मुश्किल माना जाता है। लेकिन अगर एक अच्छा जर्नलिज्म बनना है। तो उसे पत्रकारिता से संबंधित सारे पहलुओं के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। आज हम आपको एक ऐसी ही पत्रकारिता के संदर्भ में जानकारी से अवगत कराएंगे। जिसे हम एडवोकेसी पत्रकारिता के नाम से जानते हैं। 

एडवोकेसी पत्रकारिता क्या है, एडवोकेसी पत्रकारिता कैसे करें, एडवोकेसी पत्रकारिता के संबंध में पूरी जानकारी आज हम अपने इस आर्टिकल में आप को संक्षिप्त रूप से देंगे। अगर आप भी एक एडवोकेसी पत्रकारिता बनना चाहते हैं। तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। हम अपने आर्टिकल में एडवोकेसी पत्रकारिता से संबंधित पहलुओं पर नजर डालेंगे।

एडवोकेसी पत्रकारिता क्या है

एडवोकेसी पत्रकारिता क्या है (Advocacy Journalism In Hindi)

दोस्तों एडवोकेसी एक खास तरह की पत्रकारिता को करने का तरीका होता है। इस पत्रकारिता के अंदर किसी विशेष या खास मुद्दे को लेकर उसकी पैरवी की जाती है। मतलब उसकी वकालत की जाती है और उसी मुद्दे को उठाकर उस मुद्दे का पक्षधर बनाकर लोगों के सामने रखकर जनमत संग्रह कराया जाता है और निरंतर एक ही पक्ष में एक अभियान चला दिया जाता है। इस तरह की पत्रकारिता को हम एडवोकेसी पत्रकारिता कहते हैं।

एडवोकेसी पत्रकारिता कैसे करें

एक एडवोकेसी पत्रकारिता करने के लिए आपको बहुत बातों का ध्यान रखना होता है। जैसे कि जब आप किसी कानून के तहत या लॉ ऑर्डर के तहत पत्रकारिता करते हैं। तो उस संदर्भ में आपको यह जानकारी होना आवश्यक है कि आपके द्वारा की गई पत्रकारिता से किसी भी तरह का कोई भी डिसऑर्डर ना पैदा हो। मतलब आपको कानून से संबंधित जानकारियां भी होना जरूरी है। तभी आप एक अच्छे एडवोकेसी पत्रकारिता कर सकते हैं।

एक एडवोकेसी पत्रकारिता को हमेशा तथ्यों के सच तक जाना होता है। मतलब इसमें गलती की कोई भी गुंजाइश नहीं होती। क्योंकि अगर इसमें किसी जर्नलिस्ट ने गलत खबर चला दी या न्यूज़ चैनल ने गलत खबरों का प्रसारण कर दिया। तो उस स्थिति में उनके ऊपर मानहानि या कोई FIR भी दर्ज हो सकती है। तो इन बातों के तहत भी उन्हें ध्यान रखना होता है कि जिस विषय के ऊपर पत्रकारिता कर रहे है। उस विषय को तथ्यों के साथ पेश किया जाए।

एडवोकेसी पत्रकारिता कैसे बन सकते हैं

  • दोस्तों अगर आप भी एक एडवोकेसी पत्रकारिता बनना चाहते हैं। तो आपको इसके लिए कड़ी मेहनत और लगन से अपनी पढ़ाई को पूरा करना होगा। इसके साथ ही आपके अंदर एक खास तरह की स्किल का होना भी जरूरी है। ताकि आप किसी भी विषय के ऊपर अपनी बात को जटिलता पूर्वक रख सकें।
  • आप एक अच्छे जर्नलिज्म इंस्टिट्यूट में पत्रकारिता से संबंधित कुछ कोर्स को भी कर सकते हैं। जिनमें आपको पत्रकारिता से संबंधित जानकारियां दी जाती है। 
  • आपको एडवोकेसी पत्रकारिता के लिए कानून से संबंधित जानकारियों का भी होना बहुत ही जरूरी है। जैसे कि अगर किसी कोर्ट में कोई रेप केस चला है। तो उसका निर्णय आने वाला है या किसी के साथ कोई रेप हुआ है। तो उस स्थिति में जब आप इस मुद्दे पर पत्रकारिता करते हैं। तो आपको बहुत ही पहलुओं पर ध्यान रखकर पत्रकारिता करनी होती है। 
  • क्योंकि ऐसे केस में आमतौर पर विकट्म का नाम उजागर नहीं होता और अगर आपने कहीं गलती से उसका नाम उजागर कर दिया। तो उस स्थिति में विवाद भी पैदा हो सकता है और आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। 
  • ऐसे ही बहुत से मुद्दे होते हैं। जिनका आपको ध्यान में रखना होता है। आसान भाषा में कहें तो एडवोकेसी पत्रकारिता करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा कानून से संबंधित मामलों और राजनीति से जुड़े हुए विषय की जानकारी होनी चाहिए। उसके बाद आप एक सफल एडवोकेसी पत्रकारिता करने के लायक बन जाते है या आप एक एडवोकेसी पत्रकारिता या जर्नलिस्ट बन सकते है।

एडवोकेसी पत्रकारिता की मुख्य भूमिका

पत्रकारिता या कहें पत्रकार के संदर्भ में एडवोकेसी पत्रकारिता की बेहतरीन भूमिका होती है। क्योंकि इस तरह के पत्रकार किसी खास मुद्दे पर डिबेट करवाते हैं या मुद्दों को उठाते हैं और उन तथ्यों को तोड़ा नहीं जाता बल्कि सही और सटीक तत्वों की पैरवी करते हुए किसी निष्कर्ष पर पहुंच जाया जाता है। जिसमें एडवोकेसी पत्रकारिता की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है।

क्योंकि जो एडवोकेट पत्रकारिता के समर्थक है। उनका यह कहना है कि एडवोकेसी पत्रकारिता करने वाले हर तरफ से तथ्यों को उजागर करके उसे एक मंच पर लाकर जनता के सामने सही तरीके से पेश करते हैं जिसका कोई हल निकले। इसी को लेकर एडवोकेसी पत्रकारिता की भूमिका के तहत अपना रोल अदा करता है।

एडवोकेसी पत्रकारिता के लिए ध्यान रखने योग्य बातें

जो भी एडवोकेसी पत्रकारिता करना चाहते हैं या कर रहे हैं। उन सब को कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना होता है। जिसका उल्लेख हम नीचे विस्तारपूर्वक करने जा रहे हैं। 

  • किसी भी खबर के तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश ना करें। मतलब जिस मुद्दे के ऊपर आप बात कर रहे हैं। उसकी सच्चाई और तह तक जाकर सही और गलत की जानकारी रखते हुए। तब जाकर उसका टी.वी प्रसारण या समाचार पत्रों के माध्यम से उल्लेख करें।
  • किसी भी खबर के तथ्य की जटिलता को समझते हुए उसकी गहराई तक जाएं और अपने स्रोतों का इस्तेमाल करें।
  • किसी भी तरह की गाली गलौज या प्रशंसा या विवाद में आने से बचे और केवल अपने मुद्दे की गहनता से जांच करते हुए और स्पष्टीकरण को बनाए रखें।
  • अपने विरोधियों को कभी भी एक जैसा समय ना दें और ना ही उनसे किसी भी तरह की कोई भी उपेक्षा की उम्मीद रखें।
  • ऐसे तर्कों के बारे में सोच विचार करें। जो आपके पॉइंट ऑफ व्यूज के तहत चुनौतीपूर्ण है।

एडवोकेसी पत्रकारिता क्या है निष्कर्ष:

दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में एडवोकेसी पत्रकारिता क्या है, एडवोकेसी पत्रकारिता कैसे करें, एडवोकेसी पत्रकारिता के संबंध में इत्यादि के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs:

प्रश्न: एडवोकेसी पत्रकारिता क्या है in Hindi?

उत्तर: एडवोकेसी एक खास तरह की पत्रकारिता को करने का तरीका होता है। इस पत्रकारिता के अंदर किसी विशेष या खास मुद्दे को लेकर उसकी पैरवी की जाती है।

प्रश्न: एडवोकेसी पत्रकारिता की मुख्य भूमिका क्या होती है?

उत्तर: इस तरह के पत्रकार किसी खास मुद्दे पर डिबेट करवाते हैं या मुद्दों को उठाते हैं और उन तथ्यों को तोड़ा नहीं जाता बल्कि सही और सटीक तत्वों की पैरवी करते हुए किसी निष्कर्ष पर पहुंच जाया जाता है।

प्रश्न: एडवोकेसी पत्रकारिता कैसे बन सकते हैं?

उत्तर: अगर आप भी एक एडवोकेसी पत्रकारिता बनना चाहते हैं। तो आपको इसके लिए कड़ी मेहनत और लगन से अपनी पढ़ाई को पूरा करना होगा। इसके साथ ही आपके अंदर एक खास तरह की स्किल का होना भी जरूरी है।

7 thoughts on “एडवोकेसी पत्रकारिता क्या है – मुख्य भूमिका और कैसे काम करता है”

  1. Awesome! Its genuinely remarkable post, I have got much clear idea regarding from this post

  2. I very delighted to find this internet site on bing, just what I was searching for as well saved to fav

Comments are closed.