AI Anchor Kya Hai – AI Anchor कैसे काम करता है

दोस्तों जैसा कि आप सब जानते ही है की आज के दौर में टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ चुकी है। आज के आधुनिक युग में हमारे वैज्ञानिकों ने एक से बढ़कर ऐसी टेक्नोलॉजी का अविष्कार किया है। जिससे हमारा देश काफी तरक्की कर रहा है और देश को आगे बढ़ाने में अपना बहुत बड़ा योगदान दे रहा है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए हाल ही में देश ने अपना पहला AI न्यूज एंकर को पेश किया है। जिसने लोगो को सोचने में मजबूर कर दिया की यह कैसा अनोखा AI एंकर है?

तो चलिए जानते है आखिर AI Anchor Kya Hai और AI Anchor कैसे काम करता है? तथा आपके मन में आ रहे AI Anchor से संबधित सभी सवालों के बारे में भी हम आपको विस्तार से बताने की कोशिश करेंगे। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और देश के पहले AI एंकर के बारे में सारी जानकारी ले।

AI Anchor क्या है

AI Anchor Kya Hai (AI Anchor In Hindi)

AI Anchor एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की टेक्नॉलजी पर आधारित होता है। जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ‘टेक्स्ट टू स्पीच’ फीचर से लैस होता है। यह दिखने में रोबोट की तरह ही होता है, लेकिन इंसान जैसा दिखाई देता है। AI एंकर आपके हर सवाल का जवाब देता है और आप जिस भी भाषा में इससे सवाल करेंगे। ये AI एंकर उस सवाल का जवाब उसी भाषा में देगा, जिस भाषा में आप इससे सवाल चाहते हो। इसे ही AI Anchor कहते है।

AI Anchor पहली बार भारत में लॉन्च किया गया

दोस्तों हाल ही में 30 मार्च 2023, यानी की गुरुवार को देश के जाने माने न्यूज चैनल आजतक ने देश का पहला AI एंकर को दुनिया के सामने पेश किया है। AI का फुलफार्म हिंदी में ‘कृत्रिम बुधिमत्ता’ होता है। जबकि अंग्रेजी में इसका फुलफॉर्म ‘Artificial Intelligence’ होता है। 30 मार्च 2023 को रात्रि 9 बजे आजतक पर सुधीर चौधरी के शो ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ में पहली बार देश की पहली AI एंकर सना को देश के सामने पेश किया गया। जिन्होंने बिना रुके और बिना थके बुलेटन पढ़कर लोगो को सुनाया। सना भारत की पहली ऐसी न्यूज़ एंकर है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की टेक्नॉलजी पर आधारित हैं।

हालांकि इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 20वें संस्करण के दौरान पहला बॉट कॉलेबोरेटिव AI एंकर सना को लॉन्च किया था और लोगो को सम्बोधन करते हुए कहा था कि ‘यह हमारी पहली बॉट एआई कॉलेबोरेटिव एंकर है। जो बिना रुके और थके आपके हर सवालों के जवाब देगी, वो भी आपके मनपसंद भाषा में। यह हमारा नया भविष्य है। जिसे मैं आप सभी से रूबरू करवाने जा रही हूं’।

इस दौरान बॉट कॉलेबोरेटिव AI एंकर सना ने भारत देश के प्रधानमंत्री मोदी जी से भी बात की और कहा की ‘मेरी जॉब शुरू जो चुकी है और मुझे पूरी उम्मीद है की अगले साल 2024 तक मैं सबसे अच्छी एंकर बन आउंगी’। इसके अलावा देश की पहली बॉट कॉलेबोरेटिव AI एंकर सना ने जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू की इच्छा भी जताई थी।

AI Anchor सना कौन है (AI Anchor Sana In Hindi)

दोस्तों सना देश की पहली AI एंकर है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ‘टेक्स्ट टू स्पीच’ फीचर से लेस्स है। यह कोई इंसान नहीं है ना ही कोई औरत है। यह केवल एक कंप्यूटर रोबोर्ट है। जो की ‘टेक्स्ट टू स्पीच’ के इस्तेमाल से बनाया गया एक टेक्निक है। यह रोबोर्ट आपके हर सवाल का जवाब बेबाक तरीके से देगी और बिना रुके और थके आपके हर सवाल के जवाब आपकी मनपसंद भाषा में देगी।

इसके अलावा AI एंकर सना पर किसी भी उम्र का कोई असर नहीं पड़ता और ना ही इनकी त्वचा में किसी उम्र का असर दिखाई देता है। क्यूंकि यह कोई जिगता जागता इंसान नहीं, बल्कि कंप्यूटर रोबोर्ट है।

AI Anchor कैसे काम करता है

इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में एक मशीन लर्निंग को फिट किया गया है। जिसके चेहरे पर मानो कोई इंसानी चेहरा लगा दिया हो। जो दिखने में रोबोट की तरह ही है, लेकिन हूबहू इंसान जैसा दिखाई देता है। इस रोबोटिक एंकर की आवाज के लिए इसमें ‘Speech Recognition’ तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें सभी भाषाओं के सैंपल को लेकर एकत्रित करके AI को दिया जाता है और फिर इसके बाद इन भाषाओं का मिलान किया जाता है और जो इसमें फिट बैठता है, उसका ही इस्तेमाल किया जाता है।

आपको जानकार हैरान होंगी की यह AI एंकर आपके हर सवाल का जवाब देता है और आप जिस भी भाषा में इससे सवाल करेंगे। ये AI एंकर उस सवाल का जवाब उसी भाषा में देगा, जिस भाषा में आप इससे सवाल चाहते हो। यह आपकी जरूरत के हिसाब से मीटिंग अटेंड कर सकता है और आपके कहने के अनसुसार खबरें भी पढ़ सकता है।

आप इससे जो भी सवाल करेंगे ये अपने लगे अंदर डिवाइस की मदद से इंटेनेट में जाकर उस सवाल का जवाब सर्च करके उसका उत्तर पता करके आपको तुरंत उसका आउटपुट तैयार करके दे देता है। इस AI एंकर की सबसे ख़ास बात यह है की यह कुछ ही सेकंड में आपके सभी सवालों के जवाब चुटकीयों में दे देता है।

आखिर क्या है टेक्स्ट टू स्पीच

आप सभी ने ‘टेक्स्ट टू स्पीच’ के बारे में तो बहुत बार सुना होगा और देखा भी होगा। जो आपके एंड्राइड मोबाइल पर भी होता है। जिसे हम गूगल असिस्टेंट की मदद से चलाते है। लेकिन वह केवल स्क्रिप्ट तक ही सिमित रहता है। जहाँ आप कुछ भी बोलोगे तो वह आपके हर सवालों का जवाब तो देगा। लेकिन किसी-किसी सवालों पर गूगल असिस्टेंट हमारे सवालों का जवाब नहीं दे पता है और इसमें वह असमर्थ हो जाता है। लेकिन AI एंकर में ऐसा नहीं है।

यह आपके हर सवालों का जवाब बेबाक तारिके से देगा। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की वर्ष 2018 नवंबर के महीने में हमारे पडोसी देश चीन ने दुनिया के सामने अपना पहला AI एंकर को पेश किया था। जिसका नाम Zhang Zhow था। जो दुनिया का पहला और एक मात्र AI एंकर था। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी ‘Xinhua’ ने चाइना वर्ल्ड इंटरनेट कॉन्फ्रेंस में अपना और दुनिया का पहला AI एंकर को दुनिया से रूबरू करवाया था।

लेकिन उस समय चीन में बने इस पहले AI एंकर को किसी ने ज्यादा अहमियत नहीं दी। हालांकि समय के साथ साथ इस बिच और भी टेक्नोलॉजी लोगो के सामने आयी, जिसमें से एक ChatGPT-4 भी शामिल है। ChatGPT-4 के बारे में तो आपने जरूर सुना ही होगा और आप में से अधिकतर लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी करते होंगे। हाल ही में आये इस एप्लीकेशन ने देश में मानो एक क्रांति सी ला दी हो। लेकिन जहाँ बात करे AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तो वहां इसने ChatGPT-4 को भी पीछे छोड़ दिया है।

AI Anchor के आने से क्या खतरे में पड़ सकती है न्यूज़ एंकरों की नौकरी

जितना हमने अभी तक इस आर्टिकल में आपको समझाया है और बताया है की AI एंकर ‘टेक्स्ट टू स्पीच’ टेक्नोलॉजी से बनाया है और यह एक रोबोर्ट है। जो बिना रुके 24*7 न्यूज पढ़ सकता है बिना रुके और थके आपके हर सवालों के जवाब चुटकीयों में दे सकता है। यहाँ तक की आप जिस भी भाषा में AI एंकर से सवाल जवाब करेंगे। यह आपके हर सवालों का जवाब सटीक और जल्द देगा। अगर ऐसा ही रहा तो वो दिन दूर नहीं जब AI एंकर (Artificial Intelligence) आने से न्यूज एंकरों की नौकरी के जाने का खतरा उनकी नौकरियों में मंडरा सकता है।

AI Anchor Kya Hai निष्कर्ष:

दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में AI Anchor Kya Hai और AI Anchor कैसे काम करता है, AI Anchor सना कौन है इत्यादि के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs:

प्रश्न: AI Anchor क्या है In Hindi?

उत्तर: AI Anchor एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की टेक्नॉलजी पर आधारित होता है। AI एंकर आपके हर सवाल का जवाब देता है और आप जिस भी भाषा में इससे सवाल करेंगे। ये AI एंकर उस सवाल का जवाब उसी भाषा में देगा, जिस भाषा में आप इससे सवाल चाहते हो।

प्रश्न: AI Anchor पहली बार भारत में कब लॉन्च किया गया था?

उत्तर: इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 20वें संस्करण के दौरान पहला बॉट कॉलेबोरेटिव AI एंकर सना को लॉन्च किया था।

प्रश्न: AI Anchor कैसे काम करता है?

उत्तर: इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में एक मशीन लर्निंग को फिट किया गया है। जो दिखने में रोबोट की तरह ही है, लेकिन हूबहू इंसान जैसा दिखाई देता है। इस रोबोटिक एंकर की आवाज के लिए इसमें ‘Speech Recognition’ तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।