Bihar LRC Kya Hai – Salary, Bihar LRC Recruitment 2022 Online Apply

Bihar LRC Kya Hai | Bihar LRC Full Form In Hindi | Bihar LRC Recruitment 2022 Salary Per Month | Bihar LRC Recruitment 2022 Online Apply | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू | Bihar LRC Recruitment 2022

जिन छात्रों ने सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ डिप्लोमा कोर्स किया है उन छात्रों के लिए बिहार में सरकारी नौकरी को प्राप्त करने हेतु एक अच्छा मौका आया है। बिहार के राजस्व और भूमि सुधार विभाग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन यानी अधिसूचना जारी किया है। इसके तहत कुल 8244 पदों पर भर्तियां भरे जाएंगे। इसके लिए बिहार सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट भी जारी कर चुकी है। जिसमें जा कर काबिल और इसके योग्य उम्मीदवार आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

तो चलिए जानते है Bihar LRC Kya Hai, Bihar LRC Recruitment 2022 Salary, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट और आवेदन कैसे करें इसकी समस्त जानकारी आज हम इस लेख माध्यम से जानेंगे। इस लेख में हमने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी बताई है, अतः इस लेख को पूरा अंत तक अवश्य पढ़े।

Bihar LRC Kya Hai

Bihar LRC Kya Hai

यह बिहार राज्य सरकार द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में पदों के लिए एक प्रकार की भर्ती है। अभी Bihar LRC Recruitment 2022 के पदों की भर्ती लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत अमीन, क्लर्क, कानूनगो और सहायक बंदोबस्त अधिकारी पद भरे जाएंगे। जिसकी आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 21 अक्टूबर से हो जाएगी।

Bihar LRC Full Form In Hindi

अभी तक आपने जाना Bihar LRC Kya Hai के बारे आईये अब आपको बताते है की आखिर Bihar LRC का full form क्या होगा। Bihar LRC का पूरा नाम Bihar Land Revenue Department (LRC) यानी Department of Revenue and Land Reforms और वही हिंदी में Bihar LRC का फुल फॉर्म भूमि राजस्व विभाग (LRC) यानी राजस्व और भूमि सुधार विभाग होता है।

इसे भी पढ़े: India Post GDS Kya Hai | पात्रता, आयु सीमा, आवेदन

Bihar LRC Recruitment 2022 (संक्षिप्त विवरण)

Organization NameDepartment of Revenue and Land Reforms
Post Date20 October, 2022
Total Vacancies9357 Post
Application ModeOnline
Registration Fees:-No
Category:-Recruitment & Job
Job LocationBihar
Post NameAmin, Clerk, Kanoonago & Assistant Settlement Officer

Bihar LRC के लिए Vacancies Detail

अनुसूचीत जाति1301
अनुसूचीत जन जाति75
अत्यंत पिछड़ा वर्ग1422
पिछड़ा वर्ग917
पिछड़ा वर्ग की महिलाए282
अनारक्षित3525
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग722
Total Vacancies8244

Bihar LRC के लिए पात्रता मापदंड

  • आवेदन करने वाला उम्मीदवार बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए।
  • इस आवेदन में आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक को इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा।

Bihar LRC के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees)

Bihar LRC की परीक्षा में अगर आवेदन फीस या शुल्क की बात करे तो जनरल एवं ओबीसी को एक रुपए भी देने की आवश्यकता नहीं है और ऐसे ही एससी, एसटी, दिव्यांग जन और साथ ही लड़कियों को कोई फीस देने की आवश्यकता नहीं है।

Bihar LRC के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

Bihar LRC भर्ती के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता की बेहद आवश्यकता होती है। जो निम्नलिखित है:–

अमीन – अमीन की भर्ती के लिए आवेदक के पास सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए।

कानूनगो – अमीन की भर्ती के लिए भी आवेदक के पास सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए और इसके साथ साथ उसे 2 साल का तजुर्बा या अनुभव होना चाहिए।

सहायक बंदोबस्त अधिकारी – सहायक बंदोबस्त अधिकारी की भर्ती के लिए भी आवेदक के पास सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए और इसके साथ साथ उसे 2 साल का तजुर्बा या अनुभव होना चाहिए।

Bihar LRC की Salary

Bihar LRC के पदों की भर्ती लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। Bihar LRC की सैलरी के लिए आगे हमने पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। इसमें Amin के पोस्ट लिए 31000 रुपए महीने की सैलरी दी जाती है। यही Kanoonago के पोस्ट लिए 31000 रुपए महीने की सैलरी दी जाती है और Assistant Settlement Officer के पोस्ट लिए 59000 रुपए महीने की सैलरी दी जाती है।

Bihar LRC के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Bihar LRC के लिए चयन उम्मीदवार के लिखित परीक्षा या मेरिट के आधार पर होना है। इसके बाद ही चयनित उम्मीदवार के जितने दस्तावेज है उनका सत्यापन होगा। उसके बाद ही चयन प्रक्रिया समाप्त होगी।

इसे भी पढ़े: Bihat Dst Office Attendant Kya Hai

निष्कर्ष:

आज हमने इस लेख में Bihar LRC Kya Hai, Bihar LRC Recruitment 2022 Salary, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट और आवेदन कैसे करें के बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े।

FAQs

प्रश्न: Bihar LRC क्या है?

उत्तर: यह बिहार राज्य सरकार द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में पदों के लिए एक प्रकार की भर्ती है। अभी Bihar LRC Recruitment 2022 के पदों की भर्ती लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

प्रश्न: Bihar LRC का फुल फार्म क्या है?

उत्तर: Bihar LRC का पूरा नाम Bihar Land Revenue Department (LRC) यानी Department of Revenue and Land Reforms और वही हिंदी में Bihar LRC का फुल फॉर्म बिहार भूमि राजस्व विभाग (LRC) यानी राजस्व और भूमि सुधार विभाग होता है।

प्रश्न: Bihar LRC की सैलरी कितनी है?

उत्तर: Amin के पोस्ट लिए 31000 रुपए महीने की सैलरी दी जाती है। यही Kanoonago के पोस्ट लिए 31000 रुपए महीने की सैलरी दी जाती है और Assistant Settlement Officer के पोस्ट लिए 59000 रुपए महीने की सैलरी दी जाती है।