डॉ. के लक्ष्मण कौन है | उत्तर प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार बनाये गए

डॉ. के लक्ष्मण कौन है | उत्तर प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार बनाये गए

आज हम इस हमारे इस लेख द्वारा जानेंगे एक ऐसे कैंडिडेट के बारे में जिसके पोलिटिकल जर्नी की शुरुआत हुयी थी दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश राज्य से और अभी हाल ही में सन 2022 में बीजेपी उत्तर प्रदेश राज्य सभा के उमीदवार बनाये गए है तो चलिए जानते है की कौन है डॉ के लक्ष्मण और उनका राजनितिक सफर कैसा रहा।

डॉ. के लक्ष्मण कौन है

दक्षिण भारत के हैदराबाद राज्य के मध्यम वर्गी परिवार में डॉ के लक्ष्मण का जन्म हुआ था। डॉ के लक्ष्मण ने अपनी शुरूआती शिक्षा हैदराबाद से ही पूरी की। उसके बाद इन्होने एमएससी की उस्मानिया विश्वविद्यालय से पूरी की और यही से डॉ के ने होनी पीएचडी की पढ़ाई भूविज्ञान विभाग से पूरी की।

डॉ. के लक्ष्मण की जीवनी संक्षिप्त में

पूरा नाम डॉ के लक्ष्मण
पेशाराजनीति
जन्म स्थान हैदराबाद
पहली राजनीतिक पार्टीबीजेपी
राजनीती में आगमनसन 1980 बीजेपी

डॉ के लक्ष्मण का कब हुआ था राजनीती में प्रवेश

बता दे की डॉ के लक्ष्मण जी ने जहा से पीएचडी की थी उसी विश्वविद्यालय में बीजेपी के छात्र संगठन से जुड़ गए और सन 1980 में बीजेपी में शामिल हो गए। यही से इनके राजनितिक सफर की शुरुआत हुई। सन 1999 से 2004 तक दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के विधानसभा में कार्यरत रहे। जो की डॉ के लक्ष्मण की पोलटिक्स में प्रवेश भी कह सकते है। और इसके बाद साल 2016 से 2020 तक बीजेपी तेलंगाना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का कार्य भार भी संभाला।

डॉ के लक्ष्मण किस राज्यों में रह चुके है बीजेपी के लिए अध्यक्ष

अगर डॉ के लक्ष्मण जी की बात करे तो इनका राजनितिक सफर शुरू ही बीजेपी से हुआ है। डॉ के लक्ष्मण बीजेपी के लिए सबसे पहले तेलंगाना से अध्यक्ष रहे। साल 2014 में जब तेलंगाना विधानसभा चुनाव होने थे तो डॉ के लक्ष्मण जी ही मुशीराबाद विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके है। इसी के साथ बीजेपी के नए प्रधान मंत्री बने नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा तेलंगाना राज्य के लिए बीजेपी अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण को ही चुना गया।

डॉ के लक्ष्मण का कैसे बने उम्मीदवार बीजेपी उत्तर प्रदेश विधानसभा के

बता दे कि बीजेपी उत्तर प्रदेश राज्यसभा सीटों के लिए पहले ही 5 से 6 नामो की घोषणा कर चुकी थी। जिसमे कई दिग्गज नेता शामिल थे जैसे की, नरेश अग्रवाल, संजय सेठ, पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, आरपीएन सिंह और कई बड़े नामो की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन इनमे से कोई भी उमीदवार नहीं बन पाया और उत्तर प्रदेश के ११ विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी ने दो उम्मीदवारो के नाम पर मुहर लगा दी जो की मिथिलेश कुमार और डॉ. के लक्ष्मण जी है।

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में जाना की डॉ. के लक्ष्मण कौन है और उनके राजनीतिक सफर के बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई। अगर आपको हमसे कोई सवाल या सुझाव देना है तो कृपया नीचे कॉमेंट बॉक्स में हमें लिख भेजिए। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े।

प्रश्न: डॉ. के लक्ष्मण कौन है

उत्तर: दक्षिण भारत के हैदराबाद राज्य के मध्यम वर्गी परिवार में डॉ के लक्ष्मण का जन्म हुआ था। डॉ के लक्ष्मण ने अपनी शुरूआती शिक्षा हैदराबाद से ही पूरी की।

प्रश्न: डॉ के लक्ष्मण पहली बार राजनीति में कब आये?

उत्तर: डॉ के लक्ष्मण जी ने जहा से पीएचडी की थी उसी विश्वविद्यालय में बीजेपी के छात्र संगठन से जुड़ गए और सन 1980 में बीजेपी में शामिल हो गए।

प्रश्न: डॉ के लक्ष्मण किस पार्टी के नेता है?

उत्तर: डॉ के लक्ष्मण भारतीय जनता पार्टी के नेता है।