Fastag Recharge कैसे करे (Kotak Fastag Recharge Online)

Fastag Recharge कैसे करे, सभी बैंको से Fastag Recharge कैसे करे, Fastag Bank कैसे चेक करे, Mobile से Fastag Recharge कैसे करे, गाडी नंबर से Fastag Recharge कैसे करे, Fastag Recharge Online कैसे करे

यदि आपके भी पास गाड़ी है और आप कहीं ना कहीं टोल टैक्स पर भीड़ का सामना भी किया ही होगा। इन्हीं सबसे से बचने के लिए Fastag एक नई तकनीक आ चुकी है जिससे आपका पैसा बचने के साथ साथ आपका समय भी बचेगा।

ऐसा ही कुछ हम आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं Fastag Recharge क्या है, Fastag Rechrage कहां और Fastag Recharge कैसे करे। इसका रिचार्ज हम ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं, इन सभी के बारे में जानेंगे। और साथ और साथ ही साथ हम यह भी बताएंगे कि आप Fastag Recharge को अलग-अलग बैंकों द्वारा कैसे कर सकते हैं।

Fastag Recharge कैसे करे (Kotak Fastag Recharge Online)

Fastag Recharge कैसे करे

फास्ट टैग रिचार्ज करना वैसे तो बहुत ही आसान होता है लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है कि आपको यह पता होना चाहिए कि आपका Fastag किस बैंक खरीदा हुआ है तो चलिए जानते हैं फास्ट टैग कैसे रिचार्ज करें की पूरी जानकारी।

Fastag Bank कैसे चेक करे

आजकल सभी बैंकों ने Fastag कि सुविधा उपलब्ध करा दी है, ऐसे में यदि आपने भी Fastag खरीद रखा है पर आपको नहीं पता कि आपने किस बैंक से Fastag को खरीदा है, तो आप ये आसानी से जान जाएंगे। इसके लिए आपको अपने गाड़ी के आगे शीशे पर चिपकाए Fastag के स्टिकर को देखना है उसमे आपके बैंक का नाम लिखा होता है, ये उसी बैंक का नाम होता है जहां से आपने Fastag को खरीदा है।

Fastag Recharge कैसे करें Fastag App से ( Fastag Recharge Online Using Vehicle Number )

अगर मैं आपको बताऊं की सबसे आसान तरीका क्या है फास्ट ट्रेक को रिचार्ज करने का तो वो है फास्ट्रेक का खुद का आईएचएमसीएल का ऑफिशियल ऐप My Fastag, जिसमें आप आसानी से किसी भी बैंक द्वारा रिचार्ज कर सकते हैं।

इसमें खास बात यह है कि आपको अगर पता नहीं है कि आपका फेस पैक किस बैंक जुड़ा हुआ है तब भी आप इससे अपना फास्टरिचार्ज कर सकते हैं आपको इसके लिए कुछ नहीं करना है बस आपको प्ले स्टोर से फास्ट टाइप का ऑफिशियल ऐप माय फास्ट टैग डाउनलोड कर लेना है और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • Fastag App इंस्टॉल होने के बाद ऐप को खोलें और Recharge Via UPI पर क्लिक कर दें
  • अब आपको बहुत सारी बैंकों की लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें से आपको अपने फास्टट्रैक प्रोवाइडर बैंक को सिलेक्ट करना है
  • बैंक को सेलेक्ट करने के बाद अब आपको अपनी गाड़ी का नंबर डालकर, सबमिट पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद अब आपको VPA दिखाई देगा जो कि जो कि आपका गाड़ी नंबर और फास्टटेक से जुडें बैंक द्वारा बनाए गए यूपीआई ऐड्रेस होता है। अब आप Validate पर क्लिक करें।
  • अब आपका Fastag से जुड़ा हुआ बैंक आपके गाड़ी नंबर को वेरीफाई करेगा, अगर आपका वेरीफाई सफलतापूर्वक हो जाता है तो आपको ग्रीन टीक नजर आ जाएगा।
  • अब आप Fastag Recharge करने के लिए अमाउंट डालें और Pay Now पर क्लिक करें।
  • Pay Now पर क्लिक करते ही आपको यूपीआई एप्स नजर आएंगे, आपको जो अच्छा लगे उस UPI App से पेमेंट कर सकते हैं।

Fastag Recharge कैसे करे PhonePe से ( PhonePe Fastag Recharge )

PhonePe जैसे ऐप के आ जाने से सभी काम बड़ी ही आसानी से घर बैठे ही कर सकते है जैसे कि, बिजली का बिल भरना हो, गैस का बिल, Mobile Recharge या कोई बिल भरना हो।

अब आप PhonePe से अपने Fastag को भी Recharge कर सकते है। इसके लिए PhonePe ऐप आपके मोबाइल में इंस्टाल होना चाहिए।

  • अब आपको अपना PhonePe ऐप को ओपन कर लेना है और Fastag Recharge के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपको Add New Vehicle पर क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने सारे Fastag बैंकों के लिस्ट आ जाएगी, इनमें से आपको उस बैंक पर क्लिक करना है जहां से आपने Fastag को खरीदा था।
  • एक खाली बॉक्स आपके सामने आएगा जिसमें आपको अपना Vehicle Number डालकर, Confirm पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको जितने का Fastag Recharge करना है वो अमाउंट डाल दे फिर Send पर क्लिक कर दे। आपका Fastag Recharge सफलता पूर्वक हो जाएगा।

Fastag Recharge कैसे करे Kotak Mahindra Bank से (Kotak Fastag Recharge Online)

अगर आपने अपना Fastag, Kotak Bank से खरीद रखा है तो आप Fastag Recharge कर सकता है Kotak Fastag Recharge Online Page से वेबसाइट से।

इसके लिए आपको नीचे दिए गए बॉक्स में लिंक पर क्लिक करके Kotak Fastag Recharge Online Login Page पर जाए।

Kotak Fastag Recharge Online Login Pageयहां क्लिक करे
Fastag Recharge कैसे करे Kotak Mahindra Bank से (Kotak Fastag Recharge Online)
  • अब आपके सामने एक खाली बॉक्स आ जाएगा जिसमें आपको अपना Mobile Number या User ID डालकर Submit पर क्लिक कर देना है।
  • Login हो जाने के बाद आपको Recharge के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको “Add Money” पर जाना है।
  • अब आपको जितने पैसे का Recharge करना है वो अमाउंट डालकर Submit पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको राशि का भुगतान करने के लिए Payment Mode को चुनना होगा।
  • आपका Fastag Recharge सफलता पूर्वक हो जाएगा।

Fastag Recharge कैसे करे SBI Bank से

Fastag Recharge अगर आप SBI Bank से करना चाहते है तो आपके पास SBI Bank का Fastag होना बहुत जरूरी है। इस तरीके से वही लोग Fastag Recharge कर पाएंगे जिनके पास Fastag होगा।

SBI Bank से Fastag Recharge करने के लिए सबसे पहले आपको SBI Fastag Portal के login page पर जाना होगा यहां नीचे दिए गए बॉक्स में क्लिक करके जाएं।

SBI Fastag Recharge Login Pageयहां क्लिक करे
  • Login page पर जाते ही आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाल देना है फिर कैप्चा वेरिफिकेशन के लिए बदल में दिए गए कोड को उस बॉक्स में डाल देना है
  • Captcha Verification का कोड डालते ही आपको sign in पर क्लिक कर देना है।
  • आप जैसे ही आप लॉगिन कर लेंगे आपको मीनू पर क्लिक करके Tag Recharge पर क्लिक करना है।
  • अब आप Tag ID को select करें और Payment method में SBI Bank Holder, SBI ePay का ऑप्शन सेलेक्ट करें और other Account Holder Bill Desk पर क्लिक करें।
  • अब आपको नीचे दिए बॉक्स में Recharge Amount भरना है और Pay Now पर क्लिक करें।
  • आपको कई सारे पेमेंट करने का ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि Net Banking, Credit/Debit Card इनमें से किसी भी तरीके से पेमेंट कर दीजिए और आपका SBI FASTAG Recharge हो जाएगा।

Fastag Recharge कैसे करे HDFC से ( SBI Bank Fastag Recharge )

HDFC Bank से Fastag Recharge करने के लिए सबसे पहले आपको HDFC Fastag Portal के login page पर जाना होगा यहां नीचे दिए गए बॉक्स में क्लिक करके जाएं।

HDFC Bank Fastag Recharge Login Pageयहां क्लिक करे

अब इस लॉगइन पेज पर जाते ही आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे जैसा की नीचे दिखाया गया है

Fastag Recharge कैसे करे HDFC से ( SBI Bank Fastag Recharge )
  • आप डायरेक्ट लॉगिन करके फास्टरिचार्ज कर सकते हैं इसमें आपको Mobile No. या Wallet ID या Vehicle Registration No. या User ID की जरूरत पड़ेगी।
  • लॉगइन करते ही आपको रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी Wallet ID पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपको अपनी गाड़ी के details दिख जाएंगे।
  • अब आपको नीचे दिए गए बॉक्स में कितने का रिचार्ज करना है वह अमाउंट लिख देना है।
  • अमाउंट लिखते ही आपको एक pop-up show होगा इसमें आपको बस यस कर देना है और आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे।
  • अब आप कोई भी पेमेंट ऑप्शन से पेमेंट कर सकते हैं।

Fastag Recharge करे HDFC Quick Recharge से (Hdfc Fastag Recharge Online Without Login)

दूसरे तरीके में HDFC का Quick Recharge हैं जिसमें आपको बस अपना Vehicle Registration No., Mobile No. और जितने का रिचार्ज करना है वह अमाउंट लिख देना है फिर नीचे दिए गए खाली बॉक्स में एक कोड भरना है जो कि बगल में दिया गया है। उस कोड को सही से भरते ही आपको रिचार्ज पर क्लिक कर देना है।

Fastag Recharge कैसे करे Axis Bank से ( Axis Bank Fastag Recharge )

Fastag Recharge अगर आप Axis Bank से करना चाहते है तो आपके पास Axis Bank का Fastag होना बहुत जरूरी है। इस तरीके से वही लोग Fastag Recharge कर पाएंगे जिनके पास Fastag होगा।

Axis Bank से Fastag Recharge करने के लिए सबसे पहले आपको Axis Fastag के login page पर जाना होगा यहां नीचे दिए गए बॉक्स में क्लिक करके जाएं।

Axis Bank Fastag Recharge Login Pageयहां क्लिक करे
  • अब आप डायरेक्ट लॉगिन करके फास्टरिचार्ज कर सकते हैं इसमें आपको Mobile No. या Wallet ID या Vehicle Registration No. की जरूरत पड़ेगी।
  • तीनों में से एक आईडी डालकर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करते ही आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएंगे आपको उसमें से Recharge ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने Fastag वाली Wallet ID पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपको एक अमाउंट भरने का ऑप्शन देगा।
  • जितना रिचार्ज करना है और अपना अमाउंट भरकर Recharge Now पर क्लिक कर देना है।
  • Recharge Now पर क्लिक करते ही आपको yes पर भी क्लिक कर देना है।
  • अब आप जिस पर चाहे वो पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करके पेमेंट कर दें रिचार्ज हो जाएगा।

Fastag Recharge कैसे करे ICICI Bank से ( ICICI Bank Fastag Recharge )

Fastag Recharge अगर आप ICICI Bank से करना चाहते है तो आपके पास Icici Bank का Fastag होना बहुत जरूरी है। इस तरीके से वही लोग Fastag Recharge कर पाएंगे जिनके पास Fastag होगा।

  • सबसे पहले आपको ICICI Bank के Fastag Login पेज पर जाना होगा। लॉगइन पेज पर जाने के लिए नीचे दिए गए बॉक्स पर क्लिक करें।
ICICI Bank Fastag Recharge Login Pageयहां क्लिक करे
  • लॉगइन पेज पर जाते ही आपको Individual Login या Corporate Login का ऑप्शन दिखाई देगा, इन दोनों में से आप के लिए जो है उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
Fastag Recharge कैसे करे ICICI Bank से ( ICICI Bank Fastag Recharge )
  • क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Login Via Username या Login Via Mobile Number दोनों में से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करके लॉगिन कर ले।
  • अब आप जैसे ही Login कर लेंगे आपको ऊपर के साइड मेनू पर क्लिक करके पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब जैसे ही Recharge Account होगा आपको Tag ID और Vehicle की जानकारी नजर आ जाएगी।
  • अब जिस Tag ID में पेमेंट करना है उसे सिलेक्ट कर ले।
  • आपको Recharge With Amount का ऑप्शन दिखाई देगा उसके नीचे दिए गए अमाउंट बॉक्स में जितना पैसे का आपको Recharge करना है वो अमाउंट डाल दे।
  • आपको कई सारे पेमेंट करने का ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि ICICI Net Banking, Credit/Debit Card इनमें से किसी पर क्लिक करके continue पर क्लिक कर देना हैं
  • अब आपको अपने पेमेंट डीटेल्स को रिव्यू करना है और make a payment पर क्लिक कर देना।

Fastag Recharge कैसे करे FAQs

Q. आखिर FASTag काम कैसे करता है?

Ans. हम FASTag चिप को वाहन की स्क्रीन पर लगाते हैं ताकि टोल में लगा आरएफआईडी रीडर इसे स्कैन करे और आपका टोल टैक्स शुल्क काट ले। FasTag एक चिप वाला कार्ड है जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) पर काम करता है।

Q. FASTag के क्या फायदे है?

Ans. यदि आपके भी पास गाड़ी है और आप कहीं ना कहीं टोल टैक्स पर भीड़ का सामना भी किया ही होगा। इन्हीं सबसे से बचने के लिए Fastag एक नई तकनीक आ चुकी है जिससे आपका पैसा बचने के साथ साथ आपका समय भी बचेगा।

इन्हें भी पढ़ें: