ड्राइविंग लाइसेंस को कैसे चेक करें | How To Check Driving License Online In Hindi

आज हम ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस को कैसे चेक करें  इस लेख में आज हम इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे है। अगर आपके पास भी वाहन है और आप उसे रेगुलर चलते है तो आपको पता होगा की ड्राइविंग लाइसेंस कितना जरूरी है?

ड्राइविंग लाइसेंस एक तरह का आधिकारिक दस्तावेज होता है जो क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) या क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) द्वारा जारी किया गया है। जिससे की वाहन के असली मालिक की पहचान इस लाइसेंस द्वारा किया जा सके।

कई जगह Driving Licence का इस्तेमाल पहचान के लिए किया जाता है। ड्राइविंग लाइसेंस की सहायता से भारत में कही भी अपने वाहन से आया जाया जा सकता है। कई बार ऐसा होता है कि हम ड्राइविंग लाइसेंस साथ ले जाना भूल जाते है या इसे खोने के डर से इसे साथ रखना नही चाहते और ऐसे में कभी ट्रैफिक पुलिस के पूछे जाने पर हमे परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

लेकिन अब परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप Driving Licence को आप एक वेबसाइट की मदद से चेक कर सकते है वो भी बहुत आसानी से जो कि हम इसे आगे इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे है और साथ ही वो mobile app भी बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपना Driving Licence Check कर सकते है।

ड्राइविंग लाइसेंस को कैसे चेक करें ऑनलाइन (How To Check Driving License Online In Hindi)

ड्राइविंग लाइसेंस को कैसे चेक करें | How To Check Driving License Online In Hindi

Driving Licence को Online Check करने के लिए आपके पास Driving Licence Number होना बेहद जरूरी है। इसकी मदद से ही अपना Driving Licence Status Check कर पायेंगे। ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस चेक करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताएं गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है–

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल कंप्यूटर में किसी ब्राउजर की सहायता से सरकार की परिवहन सेवा वेबसाइट parivahan.gov.in पे जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद या वेबसाइट के ओपन होने के बाद आपको बाएं तरफ तीन लाइन दिखाई दे रही होगी। जैसा की हमने ऊपर इमेज में दिखाया है। उस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद एक menu खुल जायेगी। जिसमे बहुत से ऑप्शन आपको दिखाई दे रहे होंगे। जिसमे से आपको Know Your Licence Details वाला ऑप्शन पे आपको क्लिक करना है।
  • Know Your Licence Details वाले ऑप्शन पे क्लिक करने के अब आपके सामने एक नया पेज खुल गया होगा। अब आपको उसमे अपनी जानकारियां भरनी होगी। सबसे पहले वाले बॉक्स में Driving Licence Number, दूसरे वाले बॉक्स में आपका Date Of Birth और तीसरे वाले बॉक्स पे Verification Code को enter करना होगा।
  • जानकारी पूरी तरह से भरने के बाद आपको Check Status पे क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके पास एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपके ड्राइविंग लाइसेंस की सारी जानकारी दिखाई देने लगेगी यानी आपका Driving Licence Status दिखाई देने लगेगा।

तो इस तरीके से आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आसानी से परिवहन सेवा के वेबसाइट से check कर सकते है। जब भी आपको ड्राइविंग लाइसेंस दिखाना हो या कभी घर में अपना Driving Licence भूल गए है तो तो आप ऑनलाइन आसानी से इस वेबसाइट की मदद से अपना ड्राइविंग लाइसेंस ट्रैफिक पुलिस को दिखा सकते है। तो चलिए अब जानते है कि ड्राइविंग लाइसेंस को मोबाईल एप की सहायता से कैसे चेक करें?

Driving Licence Ko Mobile App Se Check Kaise Karen

ड्राइविंग लाइसेंस को मोबाइल एप से भी चेक किया जा सकता है। तो चलिए जानते है कि Mobile App Se Driving Licence Kaise Check Karen. ड्राइविंग लाइसेंस को चेक करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताएं गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है–

  • सबसे पहले आपको Google Play Store में जाना होगा। वहा आपको mParivahan App को install करना होगा।
  • अब install हो जाने के बाद आपको इस mParivahan App को ओपन करना होगा। ओपन करने के बाद आपके सामने इस एप का डैशबोर्ड खुल जायेगा।
  • अब आपको बाएं तरफ दो ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे एक RC और दूसरा DL का। अब RC और DL में से आपको DL पर क्लिक करना है।
  • DL पर क्लिक करने के बाद उसके सामने एक बॉक्स दिखाई दे रहा होगा। उसमें आपको अपना Driving Licence Number को enter कर देना होगा और सर्च पे क्लिक करना है। जैसा कि इमेज में दिखाई दे रहा है।
  • अब आपके पास एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपके ड्राइविंग लाइसेंस की सारी डिटेल्स दिखाई देने लगेगी।

तो आप इस तरीके से भी अपने मोबाइल में इस एप की मदद से अपना Driving Licence Status Check कर सकते है।

ड्राइविंग लाइसेंस फीस

Driving Licence को बनवाने में अब फीस देनी पड़ती है। नए नियम के अनुसार सरकार फीस में कुछ बदलाव किए है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको लगभग 500 से 1000 तक देना हो सकता है। लेकिन चार पहिया वाहन के लिए आपको 1200 से 1500 तक देना हो सकता है। ये अनुमानित शुल्क है। आपके क्षेत्र और ऑनलाइन वेबसाइट में ये फीस एक समान नहीं होती है। थोड़ा बहुत बदलाव देखा जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:

ड्राइविंग लाइसेंस को कैसे चेक करें Conclusion:

जितने भी ड्राइविंग करने वाले लोग है उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत जरूरी है। ड्राइविंग लाइसेंस के बिना आप भारत में ड्राइविंग नही कर पाएंगे। Driving Licence जरूरी इस लिए भी है कि यह कई कार्यों में पहचान पत्र का भी काम करता है।

आशा करते है कि यह लेख ड्राइविंग लाइसेंस को कैसे चेक करें आप सब को जरूर पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में अवश्य साझा करें जिससे की और लोगो को भी इस पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हो सके।