HPR ID Kya Hai – HPR ID का उपयोग, फुल फॉर्म, फुल फॉर्म और योग्यता


आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको HPR से संबंधित समस्त जानकारियां देंगे। HPR ID Kya Hai, HPR का उपयोग क्या है, HPR का फुल फॉर्म क्या है, HPR आईडी को कौन बना सकता है, HPR के फायदे क्या है इससे संबंधित जानकारी आज हम आपको विस्तार पूर्वक देंगे। इसके साथ ही ऐसी कौन सी अथॉरिटी है, जो HPR आईडी को नामांकन करती है। उनके बारे में भी जानकारी देंगे।

जैसे कि आपको पता है कि मेडिकल लाइन आने वाले समय में और भी अत्यधिक बदलने जा रही है। इसी को देखते हुए भारत सरकार ने भी मेडिकल सेक्टर में बजट सत्र के दौरान नई घोषणा की थी। उसी लिहाज से आज का हमारा आर्टिकल महत्वपूर्ण रहने वाला है। तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

HPR ID Kya Hai - HPR ID का उपयोग, फुल फॉर्म, फुल फॉर्म और योग्यता

HPR ID Kya Hai

HPR आईडी एक ऐसा सिस्टम है, जिसके अंतर्गत भारत के जितने भी वर्तमान स्वास्थ्य कर्मचारी है। चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट हो या फिर अपना पर्सनल क्लीनिंग चलाते हो। उन सबके लिए भारत सरकार एक ऐसा इकोसिस्टम लेकर आ रही है। जिसे HPR कहते हैं।

HPR के अंतर्गत इन सभी नर्स, एमबीबीएस डॉक्टर और जितने भी स्वास्थ्य सेवा से कोर्स किए हुए या जुड़े हुए कर्मचारी हैं। उन सभी के लिए HPR रजिस्ट्री लेकर आ रही है। जिसे राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर के कर्मचारियों को एक ही प्लेटफार्म पर लाकर जोड़ा जाएगा।

इसके बाद वह किसी भी आपात काल में या कहें ऑनलाइन अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। इस इकोसिस्टम को भारत सरकार ने HPR का नाम दिया है। जिसे हम हेल्थ केयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री के नाम से जानते हैं।

HPR ID का फुल फॉर्म

HPR ID का फुल फॉर्म इंग्लिश में “HEALTHCARE PROFESSIONALS REGISRTY Identity” है। HPR ID का फुल फॉर्म हिन्दी में “हेल्थकेयर पेशेवर रजिस्ट्री पहचान दस्तावेज़” भी कह सकते है।

क्या HPR करना अनिवार्य है

हम आपको बता देते है कि हां, सब स्वास्थ कर्मचारी जो पेशेवर रूप से प्रैक्टिस करते हैं या नहीं भी करते हैं। उन सब को HPR में अपने आप को रजिस्टर करवाना होगा। ताकि वर्तमान में वह इन सेवाओं का लाभ उठाकर जनहित में कार्य कर सके और जो अभी प्रैक्टिस नहीं कर रहे हैं।

लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य संबंधित कोर्स कर लिया है। वह भी इस HPR के माध्यम से अपने आप को रजिस्टर कर सकते हैं। तो हम कह सकते हैं कि भारत सरकार ने जितने भी स्वास्थ्य कर्मचारी हैं। उन सब को HPR में रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य कर दिया।

HPR ID का उपयोग

HPR आईडी का उपयोग रजिस्टर होने के बाद कर सकेंगे। ताकि स्वास्थय कर्मचारी कहीं पर भी बैठकर ऑनलाइन अपनी सेवाएं जनहित में रहकर जनता तक पहुंचा सकेगें। उनके रोगों का और उनकी हेल्थ का निदान कर सकेगें।

इसी को देखते हुए HPR जैसे प्लेटफार्म पर भारत के सभी पेशेवर स्वास्थ्य कर्मचारियों को लाकर जोड़ा जा रहा है। यह भारत सरकार की सबसे अच्छी और पारदर्शी पहल में से एक मानी जा रही है। आने वाले समय में HPR की आईडी बनवाने के बाद, इसका उपयोग करके हर पेशेवर स्वस्थ कर्मचारी लाभ उठा सकता है।

HPR ID बनवाने की योग्यता

हम आपको बता दे कि स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत आने वाले डॉक्टर या कहें स्वास्थ्य कर्मचारी जैसे कि नर्से, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जो किसी भी फील्ड में रहकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। वह सब HPR के अंतर्गत अपने आप को रजिस्टर करवा कर आईडी को बना सकते हैं। फिलहाल वर्तमान में यह सुविधा सिर्फ उन्हीं को दी जा रही है, जो वर्तमान में कार्यरत है। जैसे कि डॉक्टर या नर्स, इसके बाद जैसे-जैसे इस सिस्टम में बदलाव किया जाएगा।

भारत सरकार के द्वारा अन्य श्रेणियों को भी इसके अंतर्गत जोड़ दिया जाएगा। जोकि पेशेवर रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। जिसमें प्राइवेट श्रेणियां और क्लीनिंग जैसे स्वस्थ कर्मचारी भी लाए जाएंगे

HPR ID के फायदे

भारत वर्ष के अंदर जितने भी स्वास्थ्य पेशेवर कर्मचारी हैं। जो अपनी सेवाएं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जनता की भलाई के लिए दे रहे हैं। अगर वह सभी HPR के अंतर्गत खुद को रजिस्टर करवाते हैं। तो उनको भारत सरकार के द्वारा दिए जाने वाले बहुत से फायदे हैं। जिनका उल्लेख हम नीचे विस्तारपूर्वक करने जा रहे हैं।

  • ऑनलाइन उपस्थिति और योग्यता – HPR के अंतर्गत यह सबसे बड़ा फायदा है कि रोगी को देखने के लिए अच्छे पेशेवर ऑनलाइन उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही किसी भी तरह का कोई भी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अपने पृष्ठभूमि को भी एक दूसरे से सांझा कर सकते हैं। इसके अलावा जब राष्ट्रीय स्तर पर एक दूसरे पेशेवर के साथ बातचीत करते हैं। तो वह आपके अंदर एक विश्वास को भी आत्मसम्मान के तहत पैदा करता है।
  • डिजिटलीकरण – जब HPR के तहत नामांकन हो जाएगा। तब उसके बाद इनके नामांकन में और भी तेजी लाई जाएगी। इसके साथ ही लाइसेंस को नया बनाने के लिए या रिन्यू कराने के लिए आसानी होगी। इसके साथ ही पार्षदों और अन्य शासी निकायों के साथ एनओसी को भी जल्द से जल्द जारी करना आसान होगा।
  • बेरोजगारी कम – HPR के अंतर्गत नामक करवाने के बाद यह सारा प्रोसीजर जब ऑन बोर्ड पर होगा। तब इसमें रोजगार की क्षमता बढ़ेगी। जिससे कि बेरोजगारी दर भी कम होगी और हर किसी को एक ऑनलाइन सुचारू रूप से रोजगार मिलने के चांस बढ़ जाएंगे।
  • डिजिटल हेल्थ रिकार्ड – इसके अंतर्गत उनका सारा डिजिटल डाटा रिकार्ड होगा। जिसके तहत वह असीमित क्षेत्र के साथ इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड के तहत सहमति से पहुंच सकते हैं।
  • पेपरलेस – PHR नामांकन करने के बाद पेपरलेस प्रक्रिया पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। जिसके अंतर्गत डायग्नोस्टिक रिपोर्ट, डिस्चार्ज समरी और अन्य प्रकार के नुस्खे आदि के लिए पेपरलेस ले जाने की क्षमता पर अत्यधिक बल दिया जाएगा।
  • टेलीमेडिसिन – एक बार जब आपका HPR में नामांकन हो जाएगा। उसके बाद कोई भी स्वास्थ्य पेशेवर कर्मचारी टेलीमेडिसिन के माध्यम से रोगी का दूर से इलाज कर सकते हैं। जिससे वह अपने काम के साथ-साथ ऑनलाइन सेवाएं भी प्रदान कर सकेंगे।

HPR के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे

देश में जो भी स्वास्थ्य पेशेवर है। अगर वह अपना HPR के तहत नामांकन करना चाहते हैं। तो उन्हें कुछ बातों की जानकारी होनी चाहिए। HPR के तहत अप्लाई या कहें नामांकन करना बहुत ही सरल होता है। यह सारी प्रक्रिया 20 से 30 मिनट की होती है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत उन्हें सबसे पहले स्वास्थ्य से संबंधित अपने सारे दस्तावेजों की कॉपियों को इकट्ठा करके अपने पास रख लेना होता है और उसके बाद वह नामांकन की प्रक्रिया को शुरू करना होता है।

जब एक हेल्थकेयर प्रोफेशनल को हेल्थकेयर प्रोफेशनल आईडी को प्रमाणित करके उसको जनरेट करने की जरूरत होती है। उसके बाद ही हेल्थ केयर प्रोफेशनल आईडी को बनाने के लिए वह अपने सारे दस्तावेजों की कॉपी। जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, दि एंप्लाइज एक्सचेंज में नाम दर्ज किया गया प्रमाण पत्र और स्वास्थ्य संबधित प्रमाण पत्र को लेकर वह अपने कार्य से संबंधित स्थान या कहें ऑनलाइन मोड पर जाकर हेल्थ केयर प्रोफेशनल आईडी के लिए लॉगिन प्रक्रिया को करकें अपना नामांकन कर सकते है।

जब एक बार आपके द्वारा सारे डाक्यूमेंट्स को जमा कर दिया जाएगा। तब उसके बाद उन प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। जो कि जानकारी संबंधित परिषद या शासी निकाय द्वारा सत्यापित की जाएगी। जिसके अंतर्गत वह पेशेवर स्वस्थ का विभाग आता है। अगर आपके द्वारा दी गई समस्त जानकारी उनके अनुकूल या स्वस्थ हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री के तहत सही पाई गई। तो वह आपके खाते को एक्टिव कर देंगे। इस तरह आपका हेल्थ केयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री के तहत रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपकी आईडी बन जाएगी।

HPR में नामांकन की देखरेख करने वाला रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी कौन है

आपको HPR के तहत नामांकन करवाने से पहले कुछ बातों को जानना अनिवार्य है। जैसे कि स्वास्थ्य पेशेवरों की विभिन्न श्रेणियों के लिए राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर दोनों के लिए परिषद, रजिस्ट्रार और बोर्ड नामांकन का सत्यापन करते हैं। जिनके तहत आपको HPR में नामांकन करना है। नामांकन की देखरेख करने वाले कुछ निकाय इस प्रकार हैं। जिसके बारे में हमने नीचे बताया है।

  • नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (NCISM)
  • नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC)
  • नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी (NCH)
  • डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI)

HPR रजिस्ट्रेशन के लिए फीस

हम आपको एक बात साफ कर देते हैं कि अगर आप HPR में नामांकन करना चाहते हैं। तो आपको किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। यह सारी प्रक्रिया नि:शुल्क रहेगी। जिसे आप ऑनलाइन मोड़ पर जाकर अपने आपको HPR के तहत रजिस्टर कर सकते हैं। इस तरह से आप नि:शुल्क तरीके से अपनी हेल्थ केयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री आईडी को बना सकते हैं।

HPR ID Kya Hai निष्कर्ष:

दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में HPR ID Kya Hai, HPR का उपयोग क्या है, HPR का फुल फॉर्म क्या है, HPR आईडी को कौन बना सकता है, HPR के फायदे क्या है इत्यादि के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs

प्रश्न: HPR ID का क्या मतलब है?

उत्तर: HPR के अंतर्गत इन सभी नर्स, एमबीबीएस डॉक्टर और जितने भी स्वास्थ्य सेवा से कोर्स किए हुए या जुड़े हुए कर्मचारी हैं। उन सभी के लिए HPR रजिस्ट्री लेकर आ रही है। जिसे राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर के कर्मचारियों को एक ही प्लेटफार्म पर लाकर जोड़ा जाएगा।

प्रश्न: HPR ID का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: HPR ID का फुल फॉर्म इंग्लिश में “HEALTHCARE PROFESSIONALS REGISRTY Identity” है।

प्रश्न: HPR के रजिस्ट्रेशन के लिए फीस कितनी होती है?

उत्तर: अगर आप HPR में नामांकन करना चाहते हैं। तो आपको किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। यह सारी प्रक्रिया नि:शुल्क रहेगी।