ITBP Tradesman Kya Hai – Syllabus, Salary और Recruitment

ITBP Tradesman Kya Hai, ITBP Tradesman Full Form In Hindi, ITBP Tradesman Salary, ITBP Tradesman, ITBP Constable Tradesman Recruitment 2022, आईटीबीपी ट्रेड्समैन क्या है

जिन छात्रों को या योग्य उम्मीदवार जो 10वी पास है और नौकरी करना चाहता है, उसके लिए सरकारी नौकरी को प्राप्त करने हेतु एक अच्छा मौका आया है। आईटीबीपी कांस्टेबल ट्रेड्समैन (ITBP Constable Tradesman Recruitment 2022) के कई पदों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन यानी अधिसूचना जारी किया है। इसके तहत कुल 287 पदों पर भर्तियां भरे जाएंगे। इनके आधिकारिक वेबसाइट में जा कर आवेदन के काबिल और इसके योग्य उम्मीदवार आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

तो चलिए जानते है ITBP Tradesman Kya Hai, ITBP Tradesman Salary, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट और आवेदन कैसे करें इसकी समस्त जानकारी आज हम इस लेख माध्यम से जानेंगे। इस लेख में हमने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी बताई है, अतः इस लेख को पूरा अंत तक अवश्य पढ़े।

ITBP Tradesman Kya Hai

ITBP Tradesman Kya Hai

यह एक भर्ती है जिसके तहत कांस्टेबल ट्रेड्समैन (CT) इस वेकेंसी की सहायता से 287 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसका नोटिफिकेशन भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) द्वारा जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके तहत कांस्टेबल ट्रेड्समैन (Constable Tradesman) के लिए टेलर, गार्डनर, कॉबलर, सफाई कर्मचारी, वॉशरमैन, बार्बर आदि 287 रिक्त पद हैं। लेकिन आवेदन प्रक्रिया के लिए 23 नवंबर 2022 से 22 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते है।

ITBP Kya Hai

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) एक अर्ध सैनिक बल है। भारत, चीन संघर्ष के बाद भारत की उत्तरी सीमा को सुरक्षा प्रदान करने हेतु इस बल का गठन किया गया है। अतः इस बल को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल यानी ITBP कहा जाता है।

ITBP Tradesman Full Form

अभी तक आपने जाना ITBP Tradesman Kya Hai के बारे आईये अब आपको बताते है की आखिर ITBP Tradesman का full form क्या होगा? ITBP Tradesman का फुल फॉर्म Indo Tibetan Border Police Force (ITBP) Tradesman और वही हिंदी में CISF Tradesman का पूरा नाम भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) शिल्पकार (Tradesman) है।

ITBP Constable Tradesman Recruitment 2022 (संक्षिप्त विवरण)

OrganizationIndo Tibetan Border Police (ITBP)
Type of EmploymentDefence Jobs
Total Vacancies287 posts
LocationAll India
Post NameConstable (Tradesman)
Applying ModeOnline
Starting Date23.11.2022
Last Date22.12.2022
Official Websitehttp://itbpolice.nic.in/

ITBP Tradesman के लिए Vacancy Detail

CategoryNo. of Posts 
Tailor18
Gardener16
Cobbler31
Washerman89
Barber55
Safai Karamchari78
Total Posts287

ITBP Tradesman के लिए आयु सीमा ( Age Limit)

ITBP Constable Tradesman के लिए आयु सीमा कांस्टेबल, टेलर, गार्डनर और कॉबलर पद के लिए कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष का होना चाहिए और कांस्टेबल, सफाई कर्मचारी और बार्बर पद के लिए कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 साल की होनी चाहिए। इमसें उम्मीदवारों की आयु गणना 22 दिसंबर 2022 के आधार पर होगी। आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट भी दी गई है।

ITBP Tradesman के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees)

इस परीक्षा में अगर आवेदन फीस या शुल्क की बात करे तो जनरल एवं ओबीसी को 100 रुपए और एससी, एसटी, दिव्यांग जन और साथ ही लड़कियों को कोई फीस देने की आवश्यकता नहीं है। इसके आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन होगा। फीस का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड या RuPay के माध्यम से किया जा सकता हैं।

ITBP Tradesman के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

ITBP Constable Tradesman भर्ती के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता की बेहद आवश्यकता होती है। जो निम्नलिखित है:–

  • किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वी पास होना चाहिए। जो अभ्यार्थी कॉन्स्टेबल टेलर, गार्डनर और कॉबलर पद के लिए अप्लाई करना चाहता है। इसके साथ साथ अभ्यार्थी के पास सम्बन्धी ट्रेड में आईटीआई का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
  • जो अभ्यार्थी कॉन्स्टेबल सफाई कर्मचारी, वॉशरमैन और बार्बर पद के लिए आवेदन करना चाहता है। उसे किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वी पास होना आवश्यक है।
  • आवेदक को इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा।

ITBP Tradesman की Salary

ITBP Tradesman के पदों की भर्ती लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। ITBP Tradesman Salary के लिए हमने पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों 7th CPC के आधार पर 21,700 रुपये से 69,100 रुपये महीने तक की सैलरी दिए जाने का प्रावधान है। इसके अतरिक्त कई तरह के भत्तों का लाभ भी मिलता है।

ITBP Tradesman के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process)

ITBP Tradesman के योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए एक शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यानी इस परीक्षा में शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगी। इसके साथ साथ ट्रेड टेस्ट, रिटन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर चयन प्रक्रिया होगी।

अधिक जानकारी के लिए आपको बता दे कि लिखित परीक्षा 100 नंबर के होंगे। जिसकी समय सीमा 2 घंटे की होगी। इस लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जायेंगे। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अधिक जानकारी के लिए आप इस परीक्षा के लिए जारी नोटिफिकेशन यानी अधिसूचना को पढ़ सकते है।

ITBP Constable Tradesman के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब इसमें रजिस्टर के लिए रजिस्टर पर क्लिक करे।
  • रजिस्टर फॉर्म खुलने के बाद इसमें पूछी जाने वाली सारी जानकारी को अच्छे भर ले और सबमिट पर क्लिक कर दे।
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद पेमेंट करके पेमेंट स्लिप सेव कर ले।
  • आवेदन के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेना या डाउनलोड करना ना भूले।

ITBP Tradesman Kya Hai निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में ITBP Tradesman Kya Hai, ITBP Tradesman Salary, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट और आवेदन कैसे करें के बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े।

FAQs:

प्रश्न: ITBP Tradesman क्या है?

उत्तर: यह एक भर्ती है जिसके तहत कांस्टेबल ट्रेड्समैन (CT) इस वेकेंसी की सहायता से 287 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसका नोटिफिकेशन भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) द्वारा जारी कर दी गई है।

प्रश्न: ITBP Tradesman में महीने का सैलरी कितनी मिलती है?

उत्तर: इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों 7th CPC के आधार पर 21,700 रुपये से 69,100 रुपये महीने तक की सैलरी दिए जाने का प्रावधान है।

प्रश्न: ITBP Tradesman का पूरा नाम क्या है?

उत्तर: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) शिल्पकार (Tradesman) है।