JP Associates Share Price Kya Hai – JP Associates की स्थापना, स्थिति, दिवालिया कैसे हुआ

दोस्तों आजकल हर कोई अपने पैसों को अच्छे शेयरों में निवेश करना चाहता है। जिससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो और लंबे समय तक इन्वेस्ट के बाद भी उनका पैसा सुरक्षित रहे। इसलिए इन्वेस्टर हमेशा अच्छे शेयर और अच्छी कंपनी के बारे में सर्च करता रहता है। जिसमें वह पैसे को इन्वेस्ट कर रहे हैं। शेयर मार्किट में उनका आने वाला भविष्य क्या है? इन सभी बातों को ध्यान में रखता है। तो आज हम आपके लिए एक ऐसी ही कंपनी के शेयरों के बारे में जानकारी लेकर आये है और इस कंपनी का नाम “J.P ASSOCIATION” है।

JP कंपनी का फुल फॉर्म, JP Associates Share Price Kya Hai, JP Associates की स्थापना, कंपनी दिवालिया कैसे हुआ, वर्तमान में जे.पी कंपनी की कंडीशन क्या है इत्यादि इन सब की जानकारी अपने इस आर्टिकल में हम आपको लिखित रूप में देंगे और अगर आप भी जे.पी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

JP Associates Share Price Kya Hai

JP Associates Share Price Kya Hai

दोस्तों जे.पी एसोसिएशन की जहां तक हम बात करें तो इस कंपनी का पिछले 12 महीने का एनुअल रिवेन्यू 7,249.67 करोड़ रुपए है। अगर कंपनी के पिछले 1 साल की शेयर स्टॉक की बात करें। तो इसमें (-16.09%) की गिरावट देखी गई है। लेकिन कंपनी ने पिछले 6 महीने में थोड़ा सा परफॉर्म अच्छा किया है। तब इस कंपनी के ग्राफ चार्ट में (30.41%) का थोड़ा सा अपग्रेड देखा गया है। लेकिन पिछले 1 महीने की बात करें तो इसका ऑल ओवर ग्राफिक चार्ट (-12.27%) तक रहा है।

इस ग्राफिक चार्ट से अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी अपने अस्तित्व से जूझ रही है। इसीलिए इसका ग्राफिक चार्ट कभी ऊपर तो कभी निचे आ जाता है। वर्तमान में जे.पी एसोसिएशन कंपनी का शेयर प्राइस 9.70 रुपए के आसपास चल रहा है। जहां तक कंपनी के हाईएस्ट रिटर्न की बात करें। तो कंपनी का एसोसिएशन परफॉर्मेंस पिछले 52 हफ्ते के बीच में 12.5 रुपए है। जी.पी एसोसिएशन के वर्तमान सीईओ मिस्टर मनोज गौर का और कंपनी के वाइस चेयरमैन मिस्टर सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि कंपनी बहुत ही जल्द अपने अस्तित्व को पहले की तरह आने वाले समय में अच्छा परफॉर्म करेगी।

JP Association का फुल फॉर्म

JP Association का फुल फॉर्म “जयप्रकाश” एसोसिएशन है। जो एक प्राइवेट लिमिटेड समूह के तौर पर भारत में पिछले कई वर्षों से विभिन्न प्रकार की योजनाओं के तहत कार्य कर रही है। इसके संस्थापक जयप्रकाश गौर जी है। इसका मुख्यालय नोएडा में है।

JP Associates की स्थापना

जे.पी एसोसिएशन एक भारतीय औद्योगिक क्षेत्र का बड़ा नाम है और इस कंपनी ने अपनी उद्योगी क्षेत्र की शुरुआत वर्ष 1957 में जे.पी समूह बनाकर की थी। जे.पी एसोसिएशन के संस्थापक जयप्रकाश गौर है और यह एक प्रकार की प्राइवेट कंपनी एसोसिएशन है जिसका मुख्यालय नोएडा में स्थापित है।

इस कंपनी ने जल विद्युत परियोजनाएं, खाद, रियल स्टेट, सीमेंट और स्पोर्ट इत्यादि क्षेत्रों में अपनी खास जगह बनाई हुई है। इस कंपनी ने भारत के भिन्न क्षेत्र में अपने बिजली प्लांट को स्थापित किया हुआ हैं। जिनके तहत यह कंपनी बहुत ही अधिक मात्रा में मेगावाट बिजली की पैदावार करती है। यह बिजली सभी राज्यों के अलग-अलग क्षेत्र में उपयुक्त होती है।

इस कंपनी ने उत्तराखंड में टिहरी में जल विद्युत परियोजना के तहत 1,000 मेगावाट बिजली उत्पादन की है। जिसका इस्तेमाल पूरे राज्य में बखूबी से किया जाता है। इसके साथ ही गुजरात में सरदार सरोवर के पास जल विद्युत परियोजना के तहत 1,450 मेगावाट बिजली उत्पादन करता है।

जे.पी कंपनी ने जल विद्युत योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भी अपना प्लांट स्थापित किया हुआ है। जिसके तहत यह एक 1,000 मेगावाट बिजली उत्पादन करता है। इसके साथ ही भारत देश के पड़ोसी देशों में भी इस कंपनी ने बिजली उत्पादन के प्लांट को स्थापित किया है। जैसे कि भूटान में ताला विद्युत परियोजना के तहत 1,020 मेगावाट बिजली की पैदावार होती है।

सीमेंट के क्षेत्र में भी अपना हाथ अजमाते हुए इस कंपनी ने 15 नवंबर 1995 को सीमेंट एसोसिएशन के तहत अपने आप को शामिल किया था और इस तरह जे.पी कंपनी ने सीमेंट के माध्यम से भी बहुत से प्रोजेक्टों की प्रयोजना में सफल कार्य किया। फिर आते-आते वर्ष 2000 में इस कंपनी ने जे.पी रीवा और बेला सीमेंट प्लांट को आपस में विलय कराकर, कंपनी ने इसके सबडिवीजन को अलग करके एक नई कंपनी का निर्माण किया। जिसका नाम इन्होंने जे.पी रखा।

JP Associates दिवालिया कैसे हुआ

आज हम आपको जी.पी एसोसिएशन को लेकर एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं। जिसको सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। दोस्तों जे.पी एसोसिएशन जो कि भारत देश के मानी जानी उद्योगों में से एक था। उसने अपने आप को दिवालिया घोषित कर दिया है। जी हां दोस्तो आपने सही सुना है। जी.पी एसोसिएशन कंपनी ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है।

जे.पी एसोसिएशन के मालिक जयप्रकाश गौर और उनके वर्तमान सीईओ मनोज गौर का कहना है कि कंपनी ने बहुत से बैंकों का लोन लिया हुआ है। जिसको वह लौटा पाने में असमर्थ है।

JP Associates ने लोन लिया

हाल ही में कंपनी के ऊपर 4,059 करोड़ रुपए का लोन बाकी बचा हुआ है। सूत्रों के हवाले से खबर दी गई थी कि कंपनी के ऊपर मूलधन राशि जो बैंकों को देनी थी 30 दिसंबर तक 1,713 करोड़ रुपए थी। जबकि ब्याज की रकम 2,346 करोड रुपए हो चुकी है। यह सब राशि कंपनी के ऊपर बैंक की तरफ से दिया गया लोन है। जो कि अलग-अलग बैंकों से संबंध रखता है। जिनमें SBI बैंक, ICICI बैंक है।

वर्ष 2018 में ICICI बैंक ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के पास जी.पी एसोसिएशन लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। जो अभी तक लंबित पड़ा हुआ है। इसके साथ ही है SBI बैंक में भी वर्ष 2022 में जे.पी कंपनी के खिलाफ एनसीएलटी में केस को पेश किया था। SBI ने वर्ष 2022 दिसंबर के महीने में कंपनी के ऊपर 6893.15 करोड़ रुपए का डिफॉल्टर का दावा पेश कर दिया था।

JP Associates ने अपने शेयर बेचें

दोस्तों वर्ष 2022 के दिसंबर महीने में कंपनी ने एक निर्णय पारित किया। जिसमें जयप्रकाश एसोसिएशन को घाटे से उबारने के लिए कंपनी ने अपने सीमेंट प्लान में से कुछ हिस्सा डालमिया को 5,666 करोड़ रुपए में बेच दिया। यह कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू था। इससे पहले वर्ष 2015 में जे.पी समूह ने 2 मिलियन टन से ज्यादा का सीमेंट कैपेसिटी का कंट्रोल डालमिया के हाथों में बेच दिया था।

इन सब पर कंपनी के वर्तमान सीईओ मनोज गौर ने स्पष्ट रूप से कहना है कि वह अपनी कंपनी को कर्ज से मुक्त और जिनसे उन्होंने कर्ज लिया है। उनके कर्ज का भुगतान करने के लिए यही कदम उठाना शेष रह गया था।

JP Associates Share Price Kya Hai निष्कर्ष:

दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में JP कंपनी का फुल फॉर्म, JP Associates Share Price Kya Hai, JP Associates की स्थापना, कंपनी दिवालिया कैसे हुआ, वर्तमान में जे.पी कंपनी की कंडीशन क्या है इत्यादि के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs:

प्रश्न: JP Associates Share क्या है?

उत्तर: जे.पी एसोसिएशन एक भारतीय औद्योगिक क्षेत्र का बड़ा नाम है। जे.पी एसोसिएशन की हिस्सेदारी जल विद्युत परियोजनाएं, खाद, रियल स्टेट, सीमेंट और स्पोर्ट इत्यादि क्षेत्रों में है।

प्रश्न: JP Association का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: JP Association का फुल फॉर्म “जयप्रकाश” एसोसिएशन है।

प्रश्न: JP Associates की स्थापना कब हुई?

उत्तर: इस कंपनी ने अपनी उद्योगी क्षेत्र की शुरुआत वर्ष 1957 में जे.पी समूह बनाकर की थी।

प्रश्न: JP Associates के संस्थापक कौन है?

उत्तर: जे.पी एसोसिएशन के संस्थापक जयप्रकाश गौर है और यह एक प्रकार की प्राइवेट कंपनी एसोसिएशन है जिसका मुख्यालय नोएडा में स्थापित है।