के पॉप स्टार क्या है । Shriya Lenka भारत की पहली K Pop Star

K Pop Star Kya Hota Hai In Hindi | के पॉप स्टार क्या है | भारत की पहली K Pop Star कौन है | K Pop Star Meaning In Hindi

हालांकि आप जानते है देश हो या विदेश हर जगह टीवी रियलिटी शोज को देखने वाले की कमी नहीं होती। ऐसे में इन दिनों भारत में K Pop Star का नाम भी खूब सुनने को मिल रहा है। आज हम अपने इस लेख में इस बात को बताने वाले है की आखिर ये K Pop Star होता क्या है और आजकल भारत में इसकी चर्चा क्यों हो रही हैं।

K Pop Star Kya Hai

के पॉप स्टार क्या है । Shriya Lenka भारत की पहली K Pop Star

K Pop Star का फुल फॉर्म होता है Korean Pop Star, जैसा कि नाम से ही पता चलता है की ये कोरिया से संबंधित हैं। K Pop Star एक साउथ कोरियन रियलिटी टीवी प्रतियोगिता सीरीज है, जिसमे तीन जज होते हैं जिनके नाम क्रमश Park Jin-young, Yang Hyun-suk और You Hee-yeol है जो इस K Pop Star शो में आने वाले प्रतियोगियों के परफॉर्मेस को देखकर जज करते है सामने वाले परफॉर्म कर रहे कंटेस्टेंट्स को। कोरिया में यह बड़ा ही चर्चित और माना जाना टीवी शो है और इसे कोरिया से लेकर विदेशो तक पसंद किया जाता है। कोरिया में pop म्यूजिक को काफी पसंद किया जाता है यही वजह है की ये टीवी शो K Pop Star इतना फेमस है।

K Pop Star Ka Process Kaise Hota Hai

K Pop Star टीवी शो अपने अगले K Pop Stars को खोजने के लिए पूरे दुनिया में ऑडिशन की प्रक्रिया कराते है। जिसमे बहुत ही टैलेंटेड पॉप स्टार प्रतिभागी भाग लेते है। यह टीवी शो अपने ऑडिशन मुख्यत एशिया, दक्षिण अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया आदि बहुत से देश है जहा इस शो के ऑडिशन होते है। अभी तक इस K Pop Star टीवी शो के 6 सीजन संपन्न हो चुके है और अगले सीजन के ऑडिशन भी शुरू कर दिया जाएगा। ऑडिशन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।

  • Applications + Preliminary auditions
  • Casting Audition
  • Battle Audition
  • Stage Audition

K Pop Star Shriya Lenka Kaun Hai

K Pop Star Shriya Lenka Kaun Hai

Shriya Lenka भारत के ओडिशा राज्य में रहने वाली बहुत ही यंग महिला सिंगर और कलाकार है। जिन्होंने हाल ही में K Pop Star के ऑडिशन में अपनी जगह बना ली है और K Pop Group Blackwans द्वारा श्रिया लेंका को सेलेक्ट किया गया है और इसके साथ ही ऐसा करने वाली भारत की पहली K Pop Star बन गई है। भारत में आज इनका नाम बड़ा ही चर्चित है सब जानना चाहते है की Shriya Lenka कौन है। Shriya Lenka के फोटो और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में काफी देखे जा रहे हैं।

Shriya Lenka Instagram

@shriya.lenka

K Pop Star के विजेता को कितना इनाम मिलता है

K Pop Star काफी चर्चित और माना जाना दक्षिण कोरिया टीवी प्रतियोगिता वाला टीवी शो है। K Pop Star हर स्टेज को क्लियर कर इस प्रतियोगिताओं से भरी शो के विजेता बनते है। अगर कोई K Pop Star ka विजेता होता है तो उसे इनाम राशि के तौर पर लगभग 300k अमेरिकी डॉलर का नगद पुरस्कार दिया जाता है जिसका भारतीय रुपए में लगभग 2 करोड़ 33 लाख रुपए होते हैं, साथ ही में दो नए वाहन और बड़े बड़े जगहों पर मॉडल बनने के अवसर भी मिलते है।

K Pop Star Winners List Year Wise

Season 1 (2011-2012)  Park Ji-min
Season 2 (2012-2013Akdong Musician
Season 3 (2013-2014)Bernard Park
Season 4 (2014-2015)Katie Kim
Season 5 (2015-2016) Lee Soo-jung
Season 6 (2016-2017)Park Hyun-jin & Kim Jong-seob (Boyfriend)

FAQs

प्रश्न: के पॉप स्टार क्या होता है?

उत्तर: K Pop Star एक साउथ कोरियन रियलिटी टीवी प्रतियोगिता सीरीज है, जिसमे तीन जज होते हैं जिनके नाम क्रमश Park Jin-young, Yang Hyun-suk और You Hee-yeol है जो इस K Pop Star शो में आने वाले प्रतियोगियों के परफॉर्मेस को देखकर जज करते है

प्रश्न: श्रिया लेंका कौन है?

उत्तर: Shriya Lenka भारत के ओडिशा राज्य में रहने वाली बहुत ही यंग महिला सिंगर और कलाकार है।

प्रश्न: भारत का पहला K Pop Star कौन है?

उत्तर: भारत की पहला K Pop Star ओडिशा राज्य में रहने वाली श्रिया लेंका है।

10 thoughts on “के पॉप स्टार क्या है । Shriya Lenka भारत की पहली K Pop Star”

  1. Hello sir
    My name is Priya
    I am 16 year old
    I like Korea show
    I like Kpop girl and her dance her look very cute please give me one chance and I am 100% working hard sir please give me a chance

  2. Hello
    My name is chiyo
    I’m 16 year old
    I love Kpop
    Kpop is my life
    I like Korean show
    I like kpop girl and boy her dance
    Please give me one chance I’m 100% working hard please give me a chance please

Comments are closed.