PCTS Card Kya Hota Hai – कैसे बनवाए और इसके फायदे

PCTS Card Kya Hota Hai, PCTS In Hindi, PCTS Card कैसे बनवाए, PCTS Kya Hai, ममता कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Benifits Of PCTS Card

भारत सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई तरह की योजनाओं की शुरुआत आवश्यकतानुसार की जाती है जिससे आम लोगो के जीवन में और भी सुधार आए। इसी तरह सरकार द्वारा समय समय पर महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए भी कई तरह के योजनाओं की शुरुआत कर चुकी है। ऐसे में गर्भवती महिलाओ के लिए भी सरकार ने कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की है। जिनमे से ममता कार्ड या PCTS Card है। जिसमे गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य से संबंधित और गर्भ ठहरने के बाद कौन कौन से जांच होनी चाहिए इसका सारा डेटा PCTS Card में उपलब्ध होता है।

तो चलिए आज जानते है कि ये PCTS Card Kya Hota Hai, PCTS Full Form, PCTS क्या है, PCTS Card कैसे बनवाए, PCTS Card की उपयोगिता, PCTS Card के लिए जरूरी दस्तावेज इत्यादि के बारे में इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी जानेंगे। अतः इस लेख को अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़े।

PCTS Card Kya Hota Hai

PCTS Card क्या होता है (PCTS Card Kya Hota Hai)

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत समस्त गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा का डाटा एकत्र कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलवाने के लिए एक आवश्यक को इजात किया गया जिसे ममता कार्ड या PCTS Card कहा जाता है। इस कार्ड को NHM ने जारी किया है। जो अधिक्तर राज्यों में ममता कार्ड के रूप में प्रचलित है। PCTS Card को ममता कार्ड के साथ साथ अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे टीकाकरण कार्ड, मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड, जच्चा बच्चा कार्ड, MCP Card इत्यादि।

आसान भाषा में समझे तो PCTS Card एक ऐसा कार्ड होता है जिसमें गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित सारी जानकारी शमलित होती है। इसमें प्रसव पूर्व जांचों, प्रसव के समय की स्थिति, प्रसव पश्चात जांचों का विवरण, टीकाकरण विवरण इत्यादि होता है। साथ ही इस पर आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, बैंक अकाउंट नम्बर, पता, मोबाइल नम्बर एवं संबंधित क्षेत्र की आशा व एएनएम की सभी जानकारी होती है।

इसमें पीसीटीएस आईडी (PCTS Id) के माध्यम से सभी जानकारी को ऑनलाइन कर दी जाती है। बहुत लोगो का यह सवाल भी रहता है कि क्या है क्या है पीसीटीएस आईडी (PCTS Id)। तो हमे लगता इसका भी जवाब आपको मिल गया होगा। PCTS Card गर्भवती महिलाओं की ऑनलाइन रिपोर्टिंग के लिए बनाया जाता है।

PCTS क्या है (What is PCTS In Hindi)

पीसीटीएस एक तरह का सॉफ्टवेयर है जहां नाम आधार ट्रैकिंग (MCTS), पूरे महीने की रिपोर्टिंग (HMIS), मास्टर डेटा इत्यादि तरह की डेटा को एएनएम और लाभार्थी को SMS द्वारा सूचित किया जाता है। पीसीटीएस प्रणाली 15 सितंबर 2009 को लांच किया गया था। यह स्वास्थ्य सेवा वितरण, निगरानी, योजना और कार्यान्वयन के सुविधा के लिए कंप्यूटर आधारित प्रणाली है।

PCTS कंप्यूटर और नेट कनेक्टिविटी से लैस हैं। यह मासिक डेटा, लाइन लिस्टिंग की निगरानी, समीक्षा और विश्लेषण के लिए बहुत महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर है। PCTS सॉफ्टवेयर में कई तरह के आवश्यक रिपोर्ट मौजूद है जैसे कि एएनसी, डिलीवरी, जीवित जन्म, टीकाकरण, नसबंदी, लापता डिलीवरी, टीकाकरण, एएनसी, पीएनसी सेवाएं, मूल्यांकन और मूल्यांकन कार्ड इत्यादि।

PCTS का पूरा नाम

भारत के राजस्थान में PCTS के प्रणाली सबसे पहले शुरू किया गया था। 15 सितंबर 2009 को पीसीटीएस प्रणाली को भारत में लांच किया गया था। PCTS का पूरा नाम “गर्भावस्था, बाल ट्रैकिंग और स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन प्रणाली” है। यानी PCTS का Full Name “Pregnancy, Child Tracking & Health Services Management System” होता है।

PCTS Card कैसे बनवाए

PCTS Card के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को गर्भ ठहरने के बाद कब कब जांच करवाना है ये सभी विवरण उसमे अंकित होता है। यह PCTS Card या ममता कार्ड आप के नजदीकी आंगनवाडी केन्द्र पर और उप स्वास्थ्य केन्द्र पर या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बनाये जाते है। यह बिना किसी परेशानी के आसानी से बनाया जा सकता है। इसके लिए आप ASHA, AWC, ANM से संपर्क करना होगा और इसे आसानी से बना सकते है।

PCTS Card की उपयोगिता

  • परिवार की सारी जानकारी
  • माता स्वास्थ्य की सम्पूर्ण जानकारी ANE, PNC प्रसव IFA, TT
  • बच्चे के स्वास्थ्य, पोषण और विकास से सम्बंधित जानकारी
  • टीकाकरण की विस्तृत जानकारी
  • उपलब्ध सभी प्रकार की सेवाओं की जानकारी JSY, JSSY, PMMVY
  • व्यावहारिक देखभाल की प्रक्रिया की जानकारी
  • बच्चे की वृद्धि व विकास की जाँच
  • सम्बंधित ANM, ASHA, AWW की जानकारी

PCTS Card के लिए जरूरी दस्तावेज

PCTS कार्ड को आसानी से आंगनवाडी केन्द्र में ASHA, AWC, ANM की सहायता बनवाया जा सकता है। इस कार्ड को बनवाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ती है जो निम्न है:–

  • महिला का आधार कार्ड
  • भामाशाह परिवार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • महिला का बैंक खाता पासबुक
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र

PCTS Card Kya Hota Hai निष्कर्ष:

दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में PCTS Card Kya Hota Hai, PCTS Full Form, PCTS क्या है, PCTS Card कैसे बनवाए, PCTS Card की उपयोगिता, PCTS Card के लिए जरूरी दस्तावेज इत्यादि के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

इन्हें भी पढ़ें:

FAQs:

प्रश्न: पीसीटीएस आईडी क्या है?

उत्तर: इसमें पीसीटीएस आईडी (PCTS Id) के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की सभी जानकारी को ऑनलाइन कर दी जाती है।

प्रश्न: पीसीटीएस कार्ड क्या है?

उत्तर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत समस्त गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा का डाटा एकत्र कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलवाने के लिए एक आवश्यक को इजात किया गया जिसे ममता कार्ड या PCTS Card कहा जाता है।

प्रश्न: PCTS का पूरा नाम क्या है?

उत्तर: PCTS का पूरा नाम “गर्भावस्था, बाल ट्रैकिंग और स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन प्रणाली” है।

प्रश्न: पीसीटीएस कार्ड कैसे बनवाया जाता है?

उत्तर: PCTS Card या ममता कार्ड आप के नजदीकी आंगनवाडी केन्द्र पर और उप स्वास्थ्य केन्द्र पर या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बनाये जाते है।