PMS Fund Kya Hai – म्यूचुअल फंड और पीएमएस फंड में कौन है बेहतर निवेश के लिए

पीएमएस क्या है | PMS Fund क्या है | PMS और MF में क्या अंतर है | PMS का फुल फॉर्म | PMS Fund में निवेश

निवेश की बात करे तो लोगो का हमेशा से ही Mutual Fund की तरफ ज्यादा जाते है क्योंकि इसमें निवेश करना सबसे अच्छा और आसान होता है। आपको बता दे की इन दिनो एक नया फंड आया है निवेश करने के लिए जिसे PMS Fund के नाम से जाना जाता है। आजकल इस नए PMS Fund भी लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है की आखिर यह PMS Fund क्या है और इसमें निवेश करने के क्या फायदे है। आज हम इसी बात की पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने वाले है हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से, आगे पढ़े।

PMS Fund क्या है

PMS Fund Kya Hai - म्यूचुअल फंड और पीएमएस फंड में कौन है बेहतर निवेश के लिए

पीएमएस फंड एक कस्टमाइज या व्यक्तिगत निवेश पोर्टफोलियो होता है। PMS Fund इकट्ठा निवेश करने का खास जरिया होता है। इसमें बड़े निवेशक निवेश करते है। इस फंड में निवेश करने के लिए निवेशक के पास कम से कम 50 लाख रुपए की राशि होनी चाहिए। यानी इसमें सभी तरह के निवेशकों को भाग नहीं लेना चाहिए, इस फंड में वही निवेश कर सकता है जिसके पास कम से कम 50 लाख रुपए की राशि है। इसमें जोखिम भी ज्यादा होता है।

इसके साथ साथ निवेशक को पीएमएस में निवेश करने के लिए बैंक अकाउंट और डीमैट खाता का होना भी आवश्यक होता है। PMS Fund में निवेशक के लक्ष्य के हिसाब से निवेश पोर्टफोलियो तैयार किया जाता है। यानी प्रोफेशनल मनी मैनेजर जो होते है वो उसमे निवेशक के पैसों को शेयरों और दूसरी सिक्योरिटीज में लगाते हैं और उनका पोर्टफोलियो बनाते है।

PMS Fund का फुल फॉर्म

PMS का फुल फॉर्म पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस होता है। PMS का हिंदी में पूरा नाम ‘पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाएं’ है। इसलिए PMS को Portfolio Management Services भी कहा जाता है।

PMS Fund के प्रकार

PMS Fund में निवेशक को अपने फंड मैनेजर पर पूरा भरोसा करना होता है। फंड मैनेजर को रिटर्न के आधार पर कमीशन शुल्क प्राप्त होता है और इसके साथ साथ उसे एक उचित और फिक्स राशि भी प्राप्त होती है। पीएमएस फंड बड़े निवेश के लिए सही माना गया है। ऐसे में PMS Fund, Mutual Fund की तुलना में जोखिम का खतरा ज्यादा रहता है। पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस (PMS) Fund तीन प्रकार के होते है, जो की निम्नलिखित है:–

1) विवेकाधीन पीएमएस (Discretionary PMS)
2) गैर-विवेकाधीन पीएमएस (Non-discretionary PMS)
3) सलाहकार पीएमएस (Advisory PMS)

PMS Fund में निवेश करने के फायदे

  • पीएमएस फंड बड़े निवेश के लिए सही है।
  • इस फंड में वही निवेश कर सकता है जिसके पास कम से कम 50 लाख रुपए की राशि है।
  • पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस (PMS) fund विभिन्न निवेश विकल्पों में निवेश पोर्टफोलियो को बनाती है।
  • प्रोफेशनल मनी मैनेजर, निवेश पोर्टफोलियो का ध्यान रखते हैं।
  • PMS Fund, रिटर्न को अधिकतम करने में मदद करती हैं।
  • PMS Fund जैसे कि एचएनआई, एचयूएफ, साझेदारी फर्म, एनआरआई, व्यक्तियों के संघ, एकल स्वामित्व इत्यादि में अधिक लोकप्रिय हैं।
  • पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस (PMS), निवेश पोर्टफोलियो के लिए न्यूनतम टिकट आकार को दिखाती हैं।

PMS Fund और Mutual Fund में अंतर

PMS Fund में केवल बड़े निवेश ही होते है यानी जिनकी इनकम ज्यादा हो वही इसमें निवेश कर सकते है। इसमें कम से कम 50 लाख निवेश करने होते है और इसके साथ ही इसमें जोखिम भी ज्यादा होता है। दूसरी तरफ अगर म्यूचुअल फंड की बात करे तो ये एकदम साधारण फंड हैं। कोई भी व्यक्ति mutual fund में निवेश कर सकता है यह तक की कोई भी निवेशक चाहे छोटा हो या बड़ा महज 500 रुपये के सिप के द्वारा Mutual Funds में पैसा लगाना शुरू कर सकता है।

Mutual Fund उनके लिए काफी अच्छा है जो अभी इन्वेस्टिंग फील्ड में नए है और लंबे समय में एक स्थिर रिटर्न चाहते है।

PMS Fund में किसे करना चाहिए निवेश

Mutual Fund की तरह PMS Fund में छोटे व बड़े सभी तरह के निवेशकों को निवेश नही करना चाहिए। PMS Fund में केवल ऐसे निवेशक ही निवेश कर सकते है जिनके पास निवेश करने के कम से कम 50 लाख रुपए हो। PMS Fund यह उन्हीं के लिए सबसे ज्यादा बेहतर है जिनके पास निवेश करने के लिए पर्याप्त मात्रा में राशि तो हो लेकिन उसे मैनेज करने के लिए समय की कमी हो। PMS Fund में निवेश का अधिकार आपको अपने पोर्टफोलियो मैनेजर को देना पड़ेगा। इससे साफ होता है की PMS Fund में आपको निवेश तभी करना चाहिए जब आपको अपने फंड मैनेजर पर पूरा विश्वास हो।

निष्कर्ष:

आज हमने इस आर्टिकल में PMS Fund Kya Hai – म्यूचुअल फंड और पीएमएस फंड में कौन है बेहतर निवेश के लिए के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs

PMS Fund क्या है?

पीएमएस फंड एक कस्टमाइज या व्यक्तिगत निवेश पोर्टफोलियो होता है। PMS Fund इकट्ठा निवेश करने का खास जरिया होता है। इसमें बड़े निवेशक निवेश करते है। इस फंड में निवेश करने के लिए निवेशक के पास कम से कम 50 लाख रुपए की राशि होनी चाहिए।

PMS Fund का फुल फॉर्म क्या है?

Portfolio Management Services

PMS Fund में किसे करना चाहिए निवेश?

छोटे व बड़े सभी तरह के निवेशकों को निवेश नही करना चाहिए। PMS Fund में केवल ऐसे निवेशक ही निवेश कर सकते है जिनके पास निवेश करने के कम से कम 50 लाख रुपए हो।