PowerPoint Hyperlink Kya Hai – PowerPoint Hyperlink कैसे लगाए और लाभ

अगर आप भी PowerPoint Hyperlink Kya Hai के बारे में जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है हम यह आज इस आर्टिकल में PowerPoint Hyperlink से संबंधित सारी बाते करने वाले है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

आप अगर प्रोफेशनली किसी ऑफिस में काम करते है या कोई बिजनेस कर रहे हो, तब आपको कई जरूरी प्रेजेंटेशन बनाना होता है। तब आप Microsoft का PowerPoint उपयोग में लाते है। जिससे आपका प्रेजेंटेशन काफी अच्छा बनता है। PowerPoint से ही संबंधित एक टूल है Hyperlink, जिसे आज हम अपने इस आर्टिकल में बताने वाले है।

PowerPoint Hyperlink Kya Hai - PowerPoint Hyperlink कैसे लगाए और लाभ

PowerPoint Hyperlink Kya Hai

अगर आपको अपने किसी भी प्रेजेंटेशन को अच्छे से किसी के सामने प्रेजेंट करना है तो आप PowerPoint की सहायता से आसानी से कर पाते है। ऐसे में PowerPoint में आपके प्रेजेंटेशन को और अच्छा बनाने के लिए कई सारे विकल्प या टूल दिए गए है।

उन्ही विकल्पों में से एक है Hyperlink जिसका उपयोग मुख्यत किसी भी फाइल, विडियो, ऑडियो, फोटो या कोई बाहरी वेबसाइट को जोड़ने के लिए किया जाता है, जो की इलेक्ट्रॉनिक लिंक होती है जिसे Hyperlink कहा जाता है।

अगर सरल शब्दों में समझे तो Hyperlink एक ऐसा सिस्टम होता है जिससे PowerPoint में किसी शब्द या आकृति पर क्लिक करते ही आप किसी दूसरे फाइल, वीडियो, ऑडियो, ईमेल एड्रेस या किसी बाहरी वेबसाइट पर चले जाते है जिसकी आपको जरूरत उस समय होती है।

PowerPoint Hyperlink कैसे बनाए

अभी आपने जाना की Hyperlink क्या होता है, चलिए अब जानते है की अब इसे कैसे बनाया जाता है। आगे हमने सारे स्टेप्स बताए है उसे जरूर देखे।

  • सबसे पहले आपको उस शब्द को सेलेक्ट कर लेना है जिसपर आपको Hyperlink देना है।
  • फिर आपको PowerPoint में ऊपर बाई तरफ insert tab में क्लिक करके links ribbon block के अंदर Hyperlink का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर देना है। जैसा की हमने नीचे फोटो में दिखाया है।
PowerPoint Hyperlink Kya Hai - PowerPoint Hyperlink कैसे लगाए और लाभ
  • या आप सीधे शॉर्टकट का इस्तेमाल कर सकते है, Hyperlink का शॉर्टकट (ctrl+k) हैं। आप चाहे तो डायरेक्ट सेलेक्ट वर्ड करने के बाद ctrl+k दबा देंगे तो Hyperlink का popup आ जाएगा।
PowerPoint Hyperlink Kya Hai - PowerPoint Hyperlink कैसे लगाए और लाभ
  • अब Hyperlink के सारे विकल्प आपके सामने दिख जाएंगे जिस भी फाइल, वीडियो, ऑडियो, ईमेल या किसी भरी वेबसाइट को आपको लिंक करना है। जैसा कि आप ऊपर के फोटो में देख सकते है।

PowerPoint Hyperlink कैसे चेक करे

अब आपने PowerPoint में किसी भी शब्द पर Hyperlink बना दिया लेकिन अब इसे चेक कैसे करे की यह खुल रहा की नही। आपको हम बता दे ये करना काफी आसान है। सबसे पहले आप अपने माउस की सहायता से कर्सर को हाइपरलिंक बनाए गए शब्द के पास ले जाना है।

फिर आपको ctrl बटन को होल्ड करके लेफ्ट माउस के बटन पर क्लिक कर देना हैं। अब आप उस कंटेंट में चले जाएंगे जिसको आपको ने Hyperlink की सहायता से लिंक किया था। इस तरह आप PowerPoint को बनाते वक्त चेक कर सकते हैं।

PowerPoint Hyperlink के लाभ

PowerPoint में हाइपरलिंक क्या होता है और इसे कैसे बनाए इसको तो आपने अब बखूबी समझ ही लिया होगा। आइए अब जानते है की इससे क्या क्या लाभ है तो आगे जरूर पढ़े।

  • PowerPoint Hyperlink की सहायता से आप आसानी से किसी भी जरूरी फाइल, वीडियो, ऑडियो, ईमेल या बाहरी वेबसाइट को जोड़ सकते है।
  • PowerPoint Hyperlink की सहायता से जोड़े गए जरूरी कंटेंट के कारण आपको बीच प्रेसेटेशन में किसी और जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ती आप पहले से ही उस जरूरी कंटेंट को जोड़ के रख देते है।
  • PowerPoint Hyperlink का उपयोग करने से समय की काफी बचत होती है। आपको अपने प्रेसेटेशन से संबंधित जरूरी कंटेंट को दिखाने के लिए बस एक क्लिक करना होगा जहा आपने हाइपरलिंक किया हुआ है।

PowerPoint Hyperlink Kya Hai निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल में PowerPoint Hyperlink Kya Hai, PowerPoint Hyperlink कैसे लगाए और इसके लाभ के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs

प्रश्न: पावरप्वाइंट हाइपरलिंक क्या है?

उत्तर: Hyperlink जिसका उपयोग मुख्यत किसी भी फाइल, विडियो, ऑडियो, फोटो या कोई बाहरी वेबसाइट को जोड़ने के लिए किया जाता है।

प्रश्न: PowerPoint Hyperlink के कितने प्रकार है?

उत्तर: PowerPoint Hyperlink के चार प्रकार होते है जिसका उपयोग करके आप किसी भी कंटेंट को जोड़ सकते है।

प्रश्न: PowerPoint में Hyperlink कहा होता है?

उत्तर: आपको PowerPoint में ऊपर बाई तरफ insert tab में क्लिक करके links ribbon block के अंदर Hyperlink का ऑप्शन दिखाई देगा।