Process Server Kya Hota Hai – Process Server Salary

Process Server Kya Hota Hai, Group D Recruitment, Process Server Salary, Process Server Salary In High Court, Process Server Job, Process Server In Hindi, प्रोसेस सर्वर क्या होता है, Process Server क्या काम करता है

योग्य उम्मीदवार जो 12वी पास है और नौकरी करना चाहता है, उसके लिए सरकारी नौकरी को प्राप्त करने हेतु एक अच्छा मौका है। जी हां अगर अभ्यार्थी न्यायालय से जुड़ी कार्यों को करने में रुचि रखता है तो वो प्रोसेस सर्वर की नौकरी कर सकता है। इसके लिए योग्य उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके बाद ही उम्मीदवार Process Server के पद के लिए ग्रुप D में आवेदन कर सकता है। लेकिन क्या आपको पता है Process Server Kya Hota Hai और वो क्या क्या काम करता है? अगर आपको नही पता है तो आप बिल्कुल सही जगह आए है।

तो चलिए जानते है इस लेख के माध्यम से कि Process Server Kya Hota Hai, Process Server क्या काम करता है, Process Server का जॉब कैसा होता है, इनकी शैक्षिक योग्यताएं क्या होनी चाहिए, Process Server Salary और Process Server की कुछ योग्यताएं जिसके बारे में आज हम चर्चा करेगे। अतः इस लेख को पूरा अंतिम तक अवश्य पढ़े।

Process Server Kya Hota Hai

Process Server Kya Hota Hai

प्रोसेस सर्वर एक ऐसा पद है या एक ऐसा आदमी होता है जिसे कानूनी कारवाई में मौजूद पक्षों को कानूनी दस्तावेज देना या कानूनी प्रतिनिधियों को कानूनी नोटिस और अदालती दस्तावेजों को देने का काम या सेवा प्रदान करने के लिए काम करता है तो इसे ही प्रोसेस सर्वर कहते है। इसके साथ साथ एक प्रोसेस सर्वर और कई तरह के सेवा प्रदान करते है जैसे कि कानूनी कागजों या दस्तावेजों को दाखिल करना या फिर उसे प्राप्त करना।

दस्तावेजों के इसी वितरण या आवंटन को ‘प्रक्रिया की सेवा’ के नाम से भी जाना जाता है। यह एक तरह की कानूनी प्रक्रिया है। यह सेवा तब करने की आवश्यकता तब पड़ती है जब अदालत और वकीलों द्वारा सभी पक्षों को नोटिस की डिलीवरी या वितरण की जरूरत पड़ती है।

Process Server क्या काम करता है

Process Server के न्यायालय से संबंधित बहुत से कार्य होते है। नीचे हमने Process Server के कार्यों को पूरा अच्छी समझाया है जो निम्नलिखित है:–

  • बकाया राशि की वसूली या किसी अन्य कानूनी कारवाई हेतु कानूनी प्रतिनिधियों को अदालत के द्वारा घोषित सम्मन या अन्य कानूनी कारवाई में मौजूद पक्षों को कानूनी दस्तावेज प्रदान करना होता है।
  • प्रोसेस सर्वर यह भी करता है कि कानूनी कारवाई में मौजूद पक्षों तक न्यायालय के द्वारा जारी कानूनी प्रक्रिया या सम्मन को पहुंचाने का काम करता है। इसके लिए दो प्रति तैयार करता है। इसकी पहली प्रति को पक्षों तक वितरण करना और दूसरी प्रति में पक्षों की अभिस्वीकृति लेता है।
  • कानूनी कारवाई में मौजूद पक्षों के लिए सम्मन को दरवाजों, घरों, सार्वजनिक जगहों इत्यादि पर चिपकाना होता है।
  • सम्मन की प्रति को जमा किया गया है या नही, इसका सही जानकारी रखना ये भी एक Process Server काम होता है।
  • एक Process Server का काम न्यायालय यह भी है कि वो अदालत में पक्षों के नाम से उन्हे बुलाए। इससे वो अदालत के कार्यों को पूरा करता है।
  • प्रोसेस सर्वर चपरासी के कार्यों को भी पूरा करते है।

Process Server का जॉब कैसा होता है

  • एक प्रोसेस सर्वर का जॉब कॉन्ट्रैक्ट बेस जॉब और पार्टटाइम जॉब नहीं होता है।
  • इस जॉब को ऑफिस डेस्क पर बैठकर करने वाला नही है।
  • इसमें किसी भी दल को संभालने की जरूरत नहीं होती है।
  • यह जॉब यात्रा से संबंध नहीं रखता है।
  • इस जॉब में घर बैठे किसी भी कार्य को किए जाने का विकल्प नहीं मौजूद होता है।

Process Server की शैक्षिक योग्यताएं

Process Server की जॉब के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता की बेहद आवश्यकता होती है। इसके लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके बाद ही उम्मीदवार Process Server के पद के लिए ग्रुप D में आवेदन कर सकता है।

Process Server का वेतन (Process Server Salary)

न्यायालय के कार्यों के साथ साथ एक प्रोसेस सर्वर और कई तरह के सेवा प्रदान करते है जैसे कि कानूनी कागजों या दस्तावेजों को दाखिल करना या फिर उसे प्राप्त करना। प्रोसेस सर्वर की प्रति माह के वेतन की बात करे तो आमतौर से Process Server Salary कम से कम 10,000 रुपए से 50,000 रुपए तक होती है। लेकिन फ्रेशर्स के लिए प्रतिमाह वेतन 600 रुपए से 9000 रुपए तक हो सकती है और ये सांकेतिक आंकड़े है, जरूरी नहीं है कि प्रत्येक न्यायालय में प्रतिमाह वेतन इतना ही हो। अलग अलग न्यायालयों का वेतन प्रतिमाह अलग अलग होता है।

Process Server की कुछ योग्यताएं

एक प्रोसेस सर्वर की बहुत सी योग्यताएं होती है। जिनकी सहायता से वो अदालत के कामों को निपुणता से कर सकते है। नीचे हमने एक Process Server की कुछ योग्यताओं को बताया है जो निम्न है:–

  • अदालत के कार्यों या आदेशों को पूरा करने में कुशल होता है।
  • प्रोसेस सर्वर को सरकारी कार्यो व उनके नियमों की पूरी जानकारी या ज्ञान होता है।
  • किसी सम्मन को वितरित करने की जगह और समय का पूरा लेखा जोखा उसके पास मौजूद रहता है इस कार्य में इनको कुशलता हासिल रहती है।
  • किसी भी सामान्य संदेशों या कानूनी दस्तावेजों को न्यायालय और अटॉर्नियों में पहुंचाने या लाने में एक प्रोसेस सर्वर कुशल होता है।

निष्कर्ष:

आज हमने इस लेख में Process Server Kya Hota Hai, Process Server क्या काम करता है, Process Server का जॉब कैसा होता है, इनकी शैक्षिक योग्यताएं क्या होनी चाहिए, Process Server Salary और Process Server की कुछ योग्यताएं के बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े। यदि आपको किसी Recruitment से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट कर हमसे उसकी पूरी जानकारी ले सकते है।

FAQs:

प्रश्न: प्रोसेस सर्वर क्या होता है?

उत्तर: प्रोसेस सर्वर एक ऐसा पद है या एक ऐसा आदमी होता है जिसे कानूनी कारवाई में मौजूद पक्षों को कानूनी दस्तावेज देना या कानूनी प्रतिनिधियों को कानूनी नोटिस और अदालती दस्तावेजों को देने का काम या सेवा प्रदान करने के लिए काम करता है तो इसे ही प्रोसेस सर्वर कहते है।

प्रश्न: प्रोसेस सर्वर का वेतन प्रतिमाह कितना होता है?

उत्तर: फ्रेशर्स के लिए प्रतिमाह वेतन 600 रुपए से 9000 रुपए तक हो सकती है और ये सांकेतिक आंकड़े है, जरूरी नहीं है कि प्रत्येक न्यायालय में प्रतिमाह वेतन इतना ही हो।

प्रश्न: प्रोसेस सर्वर के लिए शैक्षिक योग्यताएं क्या होती है?

उत्तर: इसके लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके बाद ही उम्मीदवार Process Server के पद के लिए ग्रुप D में आवेदन कर सकता है।

2 thoughts on “Process Server Kya Hota Hai – Process Server Salary”

Comments are closed.