QAB Balance Kya Hota Hai – जाने QAB बैलेंस के चार्ज के बारे में

दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि बैंक में जब आप अपना खाता खुलवाते हैं। तो उस को मेंटेन रखने के लिए बैंक के माध्यम से बहुत प्रकार के हिडन चार्ज होते है जो कि बैंक आपके अकाउंट से काटता है। मतलब बैंक इन हिडन चार्जेस को आपसे ही वसूलता है। लेकिन आपको शायद इन हिडन चार्ज के बारे में इतनी जानकारी नहीं होगी। यह हिडन चार्ज जैसे कि एटीएम मेंटेनेंस सर्विस चार्ज, सेविंग अकाउंट मेंटेनेंस सर्विस चार्ज, क्रेडिट कार्ड मेंटेनेंस सर्विस चार्ज और ऐसे ही एक QAB चार्ज भी होता है।

जिन सब के बारे में शायद ही आपको जानकारी हो। तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से QAB के बारे में समझाने का प्रयास करेंगे। QAB Balance Kya Hota Hai, QAB Full Form In Hindi, PNB बैंक में QAB Balance के चार्ज इत्यादि इससे संबंधित जानकारी को इकठ्ठा करके आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आप तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आप QAB बैलेंस के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल पर अंत तक जरूर पढ़ें।

QAB Balance Kya Hota Hai

QAB Balance Kya Hota Hai

दोस्तों जैसे कि आप सब जानते ही हैं कि बहुत सारे ऐसे बैंक होते हैं जो अपने ग्राहकों से सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस को मेंटेन रखने के लिए कहते है। उन्हीं में से एक QAB बैलेंस भी होता है। यह QAB बैलेंस हर 3 महीने के बाद बैंकों के द्वारा सुनिश्चित की गई सेविंग अकाउंट की राशि में मेंटेन रखने के लिए होता है। जिसे आमतौर पर हम सिंपल भाषा में QAB कहते है।

QAB बैलेंस हर बैंक का अपने द्वारा निर्धारित किया गया एक प्रकार का खाता बैलेंस होता है। जिसे आपको अपने सेविंग अकाउंट के खाते में रखना जरूरी होता है। जिसके बैलेंस को बैंक ही सुनिश्चित करती है और अपने ग्राहकों को खाता खुलवाने से पहले बता देती है।

अगर समय रहते आपने अपने सेविंग अकाउंट में QAB बैलेंस को मेंटेन नहीं किया। तो आपसे QAB बैलेंस चार्ज के रूप में कुछ अमाउंट आपके सेविंग अकाउंट से काटा जाता है। जिसे हम QAB बैलेंस चार्ज कहते हैं। प्रत्येक बैंक का QAB बैलेंस चार्ज अलग होता है।

QAB बैलेंस चार्ज कट करने की राशि एक सौ रुपए से लेकर पांच सौ रुपए तक की हो सकती है। यह QAB बैलेंस चार्ज आपके बैंक और आपकी मौजूदा जगह के आधार पर लगाया जाता है जो कि आपको बिना बताए आपके अकाउंट से ही कट कर लिया जाता है।

QAB का फुल फॉर्म (QAB Full Form In Hindi)

अभी तक आपने जाना QAB Balance Kya Hota Hai के बारे आईये अब आपको बताते है की आखिर QAB का full form क्या होता है? QAB का फुल फॉर्म “Quarterly Average Balance” और वही हिंदी में QAB का पूरा नाम तिमाही औसत बैलेंस होता है।

QAB Balance को कैसे निर्धारित किया जाता है

दोस्तों आरबीआई गाइडलाइन के अनुसार खाते को मेंटेन रखने के लिए ग्राहकों की ही जिम्मेदारी होती है। इसलिए सभी बैंकों पर दबाव डाला जाता है कि ग्राहकों के खाते को चालू रखने और उन्हें मेंटेन रखने की गुजारिश करें। लेकिन सभी बैंक अपने ही ग्राहकों से कुछ अमाउंट को अपने ही सेविंग अकाउंट में रखने के लिए कहते है।

ताकि ग्राहक एक्टिव रहें और अपने बैंक सेविंग अकाउंट को मेंटेन रखें। बैंक कैसे निर्धारित करता है कि किस सेविंग अकाउंट से कितना QAB बैलेंस होना चाहिए? इन सब की जानकारी निम्नलिखित है, जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है:–

  • हर बैंक का अपना एक QAB बैलेंस होता है। अब यह इस बात पर डिसाइड होता है कि आपका वर्तमान खाता किस बैंक में है।
  • सेविंग अकाउंट में QAB बैलेंस को रखने के लिए इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस क्षेत्र में रहते हैं मतलब आपका बैंक किस क्षेत्र में है। उस हिसाब से आपका सेविंग अकाउंट में कितना बैलेंस हो इस को सुनिश्चित किया जाता है।
  • QAB बैलेंस आपका बैंक किस क्षेत्र में है जैसे कि ग्रामीण क्षेत्र में, कस्बे क्षेत्र में, शहरी क्षेत्र या मेट्रो क्षेत्र इत्यादि में उसी हिसाब से आपका बैंक आपका QAB बैलेंस को डिसाइड करता है।
  • इसी तरह अगर आप अपने बैंक में QAB बैलेंस को मेंटेन नहीं रखते हैं। तो उस स्थिति में बैंक आपके सेविंग अकाउंट से चार्जिंग को वसूलता है। जिस क्षेत्र में आपका बैंक खाता है।

बैंकों में QAB Balance और चार्ज की जानकारी

दोस्तों जैसे कि हमने ऊपर लिखे आर्टिकल में बताने की कोशिश की है कि प्रत्येक बैंक अपना एक अलग से QAB चार्ज वसूलता है। तो आज हम आपको पीएनबी बैंक में QAB चार्ज क्या होते हैं? इसके बारे में कुछ जानकारी आपसे साथ शेयर करेंगे। क्योंकि आपने अक्सर देखा होगा कि पीएनबी से संबंधित अधिकारी अपनी वेबसाइट पर QAB चार्ज और QAB बैलेंस के बारे में जानकारी देते रहते हैं। तो इसीलिए हम पीएनबी बैंक के आधार पर आज आपको उदाहरण देंगे।

अगर आप का सेविंग अकाउंट पीएनबी बैंक में है तो आपको अपना सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस या कहे QAB बैलेंस मेंटेन रखना होगा। पीएनबी बैंक के माध्यम से आपका सेविंग बैलेंस क्वार्टरली चेक किया जाएगा। अगर आपका क्वार्टरली बैलेंस के अनुसार आपका खाता मेंटेन नहीं है। तो उस स्थिति में पीएनबी बैंक की तरफ से आपसे QAB चार्जेस वसूले जाएंगे।

PNB बैंक में QAB Balance

दोस्तों पीएनबी बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट में QAB बैलेंस को रखने के लिए कहते हैं। यह बैलेंस आपका पीएनबी का बैंक किस क्षेत्र में है उस हिसाब से सुनिश्चित किया जाता है। अगर आपका बैंक ग्रामीण क्षेत्र में है। तो उस स्थिति में आपको सेविंग अकाउंट में प्रत्येक 3 माह के लिए 1000 रुपए तक रखना होगा।

अगर आपका बैंक कस्बे क्षेत्र में है तो आपको 2000 रुपए तक अपने सेविंग अकाउंट में बैलेंस रखना होगा। अगर आपका बैंक शहरी क्षेत्र में है तो उस स्थिति में आपके सेविंग अकाउंट में 5000 रुपए तक का बैलेंस हर तीन महीने में मेंटेन रखना होगा। अगर आपका बैंक किसी बड़ी सिटी। जैसे मेट्रो सिटी के आसपास है। तो उस स्थिति में आपको सेविंग अकाउंट में बैलेंस 10,000 रूपय के आसपास रखना होगा।

PNB बैंक में QAB Balance के चार्ज

दोस्तों पीएनबी बैंक अपने ग्राहकों से खाते को मेंटेन रखने के चार्जेस वसूल करता है। यह चार्जेस इस प्रकार होते हैं।

अगर आपका PNB बैंक किसी ग्रामीण क्षेत्रीय या कस्बा क्षेत्र के आसपास है तो इस स्थिति में पीएनबी बैंक अपने ग्राहकों के सेविंग अकाउंट में QAB बैलेंस को मेंटेनेंस ना रखने की स्थिति में 400 रुपए तक का शुल्क वसूल करता है।

अगर आपका पीएनबी बैंक किसी शहरी क्षेत्र या सीटी/ मेट्रो क्षेत्र के आसपास है तो उस स्थिति में पीएनबी बैंक अपने ग्राहकों से QAB बैलेंस को मेंटेन रखने के 600 रुपए तक का चार्ज वसूल करता है।

QAB Balance में चार्ज क्यों लगाया जाता है

दोस्तों QAB चार्ज को बैंक इसलिए लगाते हैं क्योंकि इससे ग्राहक अपने खाते को लगातार मेंटेन रखता है। जिससे वह अपने खाते में कुछ ना कुछ रकम को रखता है। इस तरह बैंक के पास एक अच्छी खासी रकम हो जाती है। जिस रकम का इस्तेमाल करके अपने सर्कल को चला लेते हैं।

अगर बैंक यह चार्ज न ले तो कोई भी अपने खाते को मेंटेन नहीं रखेगा और उसमें बैलेंस नहीं रखेगा। इस तरह बैंक अपने कर्मचारियों की सैलरी कहां से देगा। इस तरह हर बैंक QAB के तहत चार्ज को वसूलते हैं। जिससे लोग एक्टिव रहते हैं और अपने खाते को हमेशा मेंटेन करते रहते हैं। जिससे बैंक का सर्कल सही रूप से चलता रहता है।

QAB Balance Kya Hota Hai निष्कर्ष:

आज हमने इस आर्टिकल में QAB Balance Kya Hota Hai, QAB Full Form In Hindi, PNB बैंक में QAB Balance के चार्ज इत्यादि के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs:

प्रश्न: QAB Balance क्या होता है?

उत्तर: QAB बैलेंस हर 3 महीने के बाद बैंकों के द्वारा सुनिश्चित की गई सेविंग अकाउंट की राशि में मेंटेन रखने के लिए होता है। जिसे आमतौर पर हम सिंपल भाषा में QAB कहते है।

प्रश्न: QAB का फुल फॉर्म क्या होता है?

उत्तर: QAB का फुल फॉर्म “Quarterly Average Balance” होता है।

प्रश्न: QAB Balance का पीएनबी बैंक में कितना चार्ज लगता है?

उत्तर: पीएनबी बैंक अपने ग्राहकों के सेविंग अकाउंट में QAB बैलेंस को मेंटेनेंस ना रखने की स्थिति में 400 रुपए तक का शुल्क वसूल करता है।

1 thought on “QAB Balance Kya Hota Hai – जाने QAB बैलेंस के चार्ज के बारे में”

Comments are closed.