RJS Kya Hota Hai – RJS परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, योग्यता

RJS Kya Hota Hai, RJS Full Form, RJS Exam Eligibility Criteria, RJS Exam Age Limit, RJS Exam 2022, Rajasthan Judicial Service Exam

भारत में न्यायधीश का पद प्राप्त करना बहुत ही गर्व की बात मानी जाती है क्योंकि न्यायधीश यानी जज का कार्य लोगो की समस्या का निपटारा करना और उस पीड़ित व्यक्ति को उचित न्याय प्रदान करना होता है। जज बनने के लिए यानी न्यायिक सेवा का हिस्सा बनने के लिए आपको परीक्षा देना होता है। सिविल जज बनने के लिए अलग अलग राज्यों के लिए अलग अलग परीक्षाएं आयोजित की जाती है।

राजस्थान के लिए भी सिविल जज बनने हेतु राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा RJS की परीक्षा होती है। तो चलिए जानते है कि RJS Kya Hoti Hai, RJS का Full Form, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा सिलेबस की सारी जानकारी आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे। अतः इस लेख को अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़े।

RJS Kya Hota Hai

RJS Kya Hota Hai - RJS परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, योग्यता

RJS एक परीक्षा है जो राजस्थान हाईकोर्ट के अन्तर्गत राजस्थान के लिए सिविल जज के लिए होती है। इसके द्वारा जो भी काबिल और योग्य उम्मीदवार है, वो आसानी से राजस्थान में सिविल जज बनने के लिए इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। हर साल राजस्थान हाईकोर्ट के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। जिसके द्वारा परीक्षा से संबंधित सारी जानकारी दी जाती है। राजस्थान हाईकोर्ट के तहत आयोजित सिविल जज की परीक्षा यानी RJS Exam के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

RJS का फुल फॉर्म क्या है

RJS का Full Form ‘Rajasthan Judicial Service’ होता है। हिंदी में RJS का पूरा नाम ‘राजस्थान न्यायिक सेवा’ कहा जाता है। इस परीक्षा के योग्य उम्मीदवार या सिविल जज बनने के इच्छुक कैंडिडेंट, राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त नोटिफिकेशन के आधार पर RJS Exam के लिए आवेदन कर सकता है।

RJS Exam 2022 का संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नामआरजेएस परीक्षा (RJS Exam)
पूरा नामराजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा
पोस्ट का नाम राजस्थान उच्च न्यायालय
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
भाषा अंग्रेजी, हिंदी
परीक्षा का तरीका ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in

RJS Exam के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

RJS की परीक्षा नेशनल लेवल पर होती है। RJS यानी राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए जो भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है उसके लिए कुछ पात्रता मानदंड तय किया गया है जो निम्न है:-

  • RJS Exam के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • RJS यानी उम्मीदवार Rajasthan Judicial Service की परीक्षा के लिए इच्छुक अभ्यर्थी की आयु सीमा (Age Limit) कम से कम 23 साल और अधिकतम 35 साल की आयु होना चाहिए।
  • इसमें अन्य कैटेगरी की आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। यानी OBC, SC, ST को 5 साल की, विकलांग जन को 10 साल की और महिलाओं को 5 साल की छूट दी गई है।
  • उम्मीदवार को किसी भी विश्वविद्यालय से LLB की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

RJS के लिए परीक्षा पैटर्न

सबसे पहले आपको बता दे की RJS के लिए तीन चरणों में परीक्षा संपन्न की जाती है। सबसे पहले Prelims Exam, फिर Mains Exam कराए जाते है और इन दोनो चरणों के बाद आखिर में आपका इंटरव्यू लिया जाएगा, तब RJS के लिए आपका आगे के लिए सिलेक्शन हो सकेगा।

RJS Exam तीन चरणों में संपन्न होता है।

  1. Prelim Exam
  2. Mains Exam
  3. Interview

अब आगे चलिए जानते है बारी बारी से सबके बारे की कैसे इनके Exam Pattern होते है।

1– RJS Prelims Exam

अगर हम बात करे Preliminary Exam यानी Prelims Exam के बारे में तो इसके एग्जाम का प्रकार Objective होता हैं। जिसमे सबसे ज्यादा 70 क्वेश्चंस Law से जुड़े सवाल होंगे और 30 question आपका हिंदी व इंग्लिश से जुड़े होंगे। इसमें कोई भी माइनस मार्किंग नही की जाएगी यानी आपको सभी question को करना चाहिए तथा सही जवाब के एक नंबर दिए जाएंगे।

Prelims Exam के अगर passing marks के बारे में बात करे तो इसके कास्ट वाइज कुछ अंतर है जैसे की यदि आप किसी भी category से है तो आपको 45% मार्क्स लाने पड़ेंगे पास होने के लिए और यदि आप Sc/St category से है तो आपको  पास होने के लिए 40% मार्क्स चाहिए होंगे।

ध्यान देने वाली बात यह है की अगर आप Mains Exam की तैयारी भी अगर कर ले तो Prelims Exam की भी तैयारी अपने आप हो जाएगी क्योंकि दोनो ही लगभग समान है।

2RJS Mains Exam

अगर हम बात करे Mains Exam के बारे में तो इसमें 200 मार्क्स के Law का पेपर होता है और 100 मार्क्स के हिंदी व इंग्लिश निबंध पेपर होता है। Law के एग्जाम में Criminal तथा Civil Law से जुड़े सवाल पूछे जाते है।

Mains Exam कुछ इस तरह से होता है।

SubjectsMarksDuration
Civil Law100 3 Hours
Criminal Law  100 3 Hours
Hindi Essay502 Hours
English Essay502 Hours

3– RJS Interview

अगर अब हम बात करे Interview के बारे में तो जिस भी कैंडिडेट्स ने Mains Exam को क्लियर कर लिया है वही इस इंटरव्यू के लिए जा सकता है। RJS Exam में Interview के लिए कुल 35 अंक निर्धारित किये गए है।

RJS के लिए परीक्षा सिलेबस

RJS Exam एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसके सिलेबस के बारे में हर कैंडिडेट्स को जानना अति आवश्यक है ताकि वो अच्छे से परीक्षा की तैयारी कर पाए। जैसा की आपने ऊपर परीक्षा पैटर्न देख ही लिया होगा जिसमे Prelims, Mains तथा Interview किए जाने है। Prelims और Mains लगभग समान प्रश्न ही पूछे जाएंगे Law से संबंधित तो आपको हम नीचे कुछ सब्जेक्ट्स और टॉपिक्स आइडिया देंगे जिससे आप इस परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर ले।

अब आइए जानते हैं की इन सभी में से कौन कौन से सब्जेक्ट्स के questions आ सकते है।

Prelims Exam Syllabas

आपको बता दे की Prelims Exam के Syllabas में खास तौर पर Law से जुड़े question पूछे जाएंगे। इसके साथ हिंदी और इंग्लिश भाषा में आप कितने कुशल है इसके लिए भी 30 अंक की परीक्षा ली जाएगी।

Mains Exam Syllabus

आइए अब जानते है Mains Exam में किस तरह के Syllabus आते है। जिसे आपका जानना बेहद जरूरी है। इसको चार भागों में बांटा गया है जो की,

  • Civil Law
  • Criminal Law
  • Hindi Essay
  • English Essay

Civil Law

  • The Constitution of India
  • Civil Procedure Code, 1908
  • Law of Contract & Partnership, 1872
  • The Indian Evidence Act, 1872
  • The Limitation Act, 1963
  • The Rajasthan Rent Control Act & Revenue Laws, 2001
  • The Specific Relief Act, 1963
  • Hindu Law
  • Muslim Law
  • The Transfer of Property Act, 1882
  • Interpretation of Statutes
  • General Rules (Civil) & Order/Judgment Writing.

Criminal Law

  • Criminal Procedure Code, 1973
  • Law of Evidence, 1872
  • The Indian Penal Code, 1860
  • Law on Narcotic Drugs and Psychotropic Substances
  • Law on Juvenile Delinquency, 2015
  • The Negotiable Instruments Act, 1881 (Chapter XVII)
  • Law of Probation of Offenders, 1958
  • Protection of Women from Domestic Violence Act, 2005

Hindi & English Essay

हिंदी के निबंध लिखने के 50 अंक तथा English के निबंध लिखने के 50 अंक निर्धारित किए गए है।

आइए एक नजर देखते है की हिंदी और इंग्लिश निबंधों के लिए आप किस तरह के विषय पर तैयारी कर सकते है।

  • राजस्थान और उसकी संस्कृति
  • कानूनी विषय
  • समसामयिक सामाजिक-आर्थिक मुद्दे
  • करेंट अफेयर्स और प्रासंगिक समाचार लेख

Interview Syllabus

अब आपको हम कुछ Topics बताएंगे जिससे आपको आइडिया लग जाएगा की किस तरह के इंटरव्यू होते है RJS के लिए खास तौर पर, तो चलिए जानते है

  • विभिन्न पहलुओं पर आधारित प्रश्न
  • करंट अफेयर्स
  • सामान्य ज्ञान
  • कानूनी ज्ञान

इसके अलावा आपका बॉडी लैंग्वेज कैसा है और आपका मेंटल स्थिति कैसी है, इस तरह से इंटरव्यू ली जाती है।

आपको बता दे की उम्मीदवार को राजस्थानी बोली में उसकी दक्षता और राजस्थानी सामाजिक रीति-रिवाजों के बारे में उसके ज्ञान के आधार पर भी अंक दिए जाते हैं। तो इसका भी आप खास ख्याल रखे।

निष्कर्ष:

आज हमने इस आर्टिकल में RJS Kya Hoti Hai, RJS का Full Form, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा सिलेबस की सारी जानकारी के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs

प्रश्न: RJS क्या होता है?

उत्तर: RJS एक परीक्षा है जो राजस्थान हाईकोर्ट के अन्तर्गत राजस्थान के लिए सिविल जज के लिए होती है। इसके द्वारा जो भी काबिल और योग्य उम्मीदवार है, वो आसानी से राजस्थान में सिविल जज बनने के लिए इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।

प्रश्न: RJS का पूरा नाम क्या है?

उत्तर: RJS का Full Form ‘Rajasthan Judicial Service’ होता है। हिंदी में RJS का पूरा नाम ‘राजस्थान न्यायिक सेवा’ कहा जाता है।

प्रश्न: RJS Exam के लिए आयु सीमा क्या है?

उत्तर: अभ्यर्थी की आयु सीमा (Age Limit) कम से कम 23 साल और अधिकतम 35 साल की आयु होना चाहिए।

प्रश्न: RJS Exam की चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर: RJS Exam की चयन प्रक्रिया प्रारंभिक, मैन्स परीक्षा और इंटरव्यू है।