Road Rage Case Meaning In Hindi | Road Rage Case Kya Hai

Road Rage Case In Hindi | Road Rage Kya Hai | Road Rage Case Kya Hota Hai | Road Rage Case Kya Hai | Road Rage In Hindi

नमस्कार दोस्तो, आज हम हमारे इस लेख द्वारा आपको हमारे देश के कुछ केस के बारे में अवगत कराएंगे जो की आपका जानना बहुत आवश्यक है। तो चलिए आज इस लेख द्वारा जानते है की आखिर रोड रेज होता क्या है।

Road Rage Case Kya Hai ( Road Rage Case In Hindi )

Road Rage Case Meaning In Hindi | Road Rage Case Kya Hai

रोड रेज केस का मतलब यह है कि रोड रेज केस वह केस है जो रोड में किसी तरह का हिंसक व्यवहार करना, मारपीट करना, सड़क पर किसी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए गाली गौलोच करना, किसी तरह का सड़क विवाद खड़ा करना, सड़क में जाम की स्थिति के दौरान जोर जोर से चिल्लाना और गाड़ी आगे बढ़ने को गुस्सा प्रदर्शित करना भी रोड रेज केस के अंतर्गत ही आता है। इसके अलावा गुस्से से किसी के गाड़ी या किसी वस्तु का नुकसान करना और साथ ही किसी को चोट पहुंचाना, मारपीट और अश्लील टिप्पणी जैसे वारदात को सड़क में गुस्से से अंजाम देना, ऐसी घटना को या केस को रोड रेज केस कहा जाता है।

Road Rage Case के लिए कानून क्या क्या है

आजकल लोगो द्वारा सड़कों पर जल्दीबाजी करना और एक दूसरे से किसी भी बात को लेकर गुस्सा दिखाने के कारण देश में आए दिनों में Road Rage case बढ़ते ही जा रहे हैं। यह तक की Road Rage Case में लोगों द्वारा थोड़े से विवाद को लेकर गंभीर चोट पहुंचाने तथा मर्डर तक के मामले भी आने शुरू हो गए हैं। बड़ी बात यह है की हमारे देश के भारतीय दण्ड सहिता (IPC) के अंतर्गत Road Rage Case को लेकर कोई कड़ा कानून का प्रावधान है ही नही।

रोडरेज केस के हमारे देश में कोई अलग से कानून  नहीं बनाया गया है। यहा तक की सड़क हादसे में अगर किसी व्यक्ति की जान चली जाती है तो ये भी गैर इरादतन मामले के अंतर्गत आता है। जिसमे अक्सर बरी हो जाती है। हमारे देश में युवा बाइक चलाने वाले बहुत हो गए है और जिसके लिए मोटर व्हीकल एक्ट बनाया गया है जिसके तहत अगर कोई व्यक्ति खतरनाक तरीके से बाइक चलाता है जो की जोखिमों से भरा हो तो उसके लिए दंड का प्रावधान है। लेकिन अगर मामला रोड रेज का है तो इसके लिए मोटर व्हीकल एक्ट नही काम करेगा।

लेकिन हमारे देश की तुलना बाहर के देशों में रोड रेज के लिए कई सख्त कानून बनाए गए है। तो चलिए जानते है विदेशी में इसके लिए क्या क्या कानून है:

Road Rage Case के लिए विदेशो में क्या कानून है

हमारे देश में अभी इस केस के लिए उतने सख्त कानून तो नही बनाए गए है लेकिन विदेशो में इसे लेकर सख्त कानून है जैसे की..

  • Australia में रोड रेज केस के लिए काफी सख्त कानून है अगर कोई व्यक्ति रोड रेज के अंतर्गत मारपीट या गाली गलौज करता है तो उसको 5 साल तक जेल भेजने तथा 54 लाख रुपए तक का जुर्माने का प्रावधान हैं।
  • अगर हम बात करे ब्रिटेन की तो इस केस के लिए ब्रिटेन में भी सख्त कानून बनाए गए है जिसके तहत अगर रोडरेज केस में आते है तो 10,000 से लेकर 2.5 तक सजा देने का प्रावधान।
  • सिंगापुर में इस केस के लिए 2 साल की सजा तथा 3.88 के जुर्माने का प्रावधान है।

Road Rage Case नवजोत सिंह सिद्धू से जुड़ा क्या है मामला

कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा। 34 साल पुराने रोड रेज केस में 1 साल की सजा सुनाई गई। पहले कोर्ट ने इस केस में गैर इरादतन हत्या कह कर सिद्धू और संधू को सभी आरोपों से बरी कर दिया था और साथ ही कोर्ट ने रोड रेज मामले में सिद्धू पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। लेकिन पीड़ित परिवार ने फिर एक बार सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की अपील की थी जो कि सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया और इस केस में सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई।

FAQs

प्रश्न: रोड रेज केस का मतलब क्या है?

उत्तर: रोड में चालकों द्वारा हिंसक रोष दिखाना।

प्रश्न: रोड रेज केस के लिए कानून क्या है?

उत्तर: हमारे देश के भारतीय दण्ड सहिता (IPC) के अंतर्गत Road Rage Case को लेकर कोई कड़ा कानून का प्रावधान है ही नही।

प्रश्न: सिद्धू रोड रेज केस का मामला क्या है?

उत्तर: कार पार्किंग के दौरान सिद्धू की गुरनाम सिंह से किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई थी। उसी दौरान गुरनाम सिंह को चोट लग गई और बाद में उनकी मौत हो गई थी इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू पर रोड रेज केस का मामला दर्ज किया था।