SET Exam Kya Hota Hai – जाने इसके योग्यता, आवेदन शुल्क और रजिस्ट्रेशन के बारे में

तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की SET Exam Kya Hota Hai, आरक्षण मापदंड, इसके लिए योग्यता, आवेदन शुल्क और सेट एग्जाम 2023 में प्रवेश कैसे पाए इत्यादि इन सब की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे। आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें और सेट एग्जाम से संबंधित जानकारियों को हासिल करके आप विश्वविद्यालय में प्रवेश पा सकते हैं।

दोस्तो हर साल यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने के लिए एग्जाम करवाया जाता है। यह एग्जाम स्टेट लेवल और नेशनल लेवल स्तर पर होते हैं। स्टेट लेवल परीक्षाएं जो होती है उनमें आप स्टेट लेवल में ही एडमिशन पा सकते हैं। लेकिन जो एग्जाम नेशनल लेवल पर होते है उन्हें हम सेट एग्जाम कहते हैं। जिसमें आप भारत के नेशनल यूनिवर्सिटी में भी प्रवेश पा सकते हैं।

SET Exam Kya Hota Hai

SET Exam Kya Hota Hai (SET Exam In Hindi)

दोस्तों सेट एग्जाम को “Symbiosis Entrance Test” कहते है। सेट एग्जाम किसी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए एक तरह का एग्जाम होता है। जिसे भारत की प्राइवेट उच्च स्तरीय शिक्षा SIU मतलब “Symbiosis International University” आयोजित करती है। इस एग्जाम को भारत स्तर विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाता है। यह एक तरह का ऑनलाइन मोड परीक्षा देने का एक जरिया होता है। जिसमें भारत के सभी छात्र हिस्सा लेकर सेट एग्जाम को एक साथ देते हैं।

सेट एग्जाम को पास करने के बाद ही विद्यार्थियों को प्रबंधन, कानून, जनसंचार, कंप्यूटर अध्ययन, इंजीनियरिंग, अर्थशास्त्र और लिबरल आर्ट्स जैसे पाठ्यक्रम करने के लिए Symbiosis University में प्रवेश मिलता है। यह डिग्री अधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त उच्च स्तरीय डिग्री होती है। इसको पाने के बाद विद्यार्थी पूरे भारत में कहीं पर भी आसानी से नौकरी पा सकते हैं और प्रमोशन पाने के लिए भी यह डिग्री काम आती है।

सेट एग्जाम के साथ SIU और भी तरह की विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाएं करवाता है। जैसे कि SALT, SITEEE और SEED इत्यादि। अगर आप सेट एग्जाम में पंजीकरण करना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से पंजीकरण कर सकते है।

SET Exam 2023 की महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

– सेट एग्जाम 2023 के पंजीकरण की तारीख 16 दिसंबर 2022 को शुरू की गई है और अंतिम तारीख 12 अप्रैल 2023 तक है।

– सेट एक्जाम-I के लिए 22 अप्रैल 2023 और सेट एग्जाम-ll के लिए 28 अप्रैल 2023 तक एडमिट कार्ड को जारी करने की तारीख रखी गई है।

सेट एग्जाम-I की परीक्षा तारीख 6 मई 2023 और सेट एग्जाम-II की परीक्षा तारीख 14 मई 2023 निर्धारित की गयी गई है।

24 मई 2023 को सेट एग्जाम परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

SET Exam के लिए आरक्षण मापदंड (Reservation Criteria)

सेट एग्जाम की परीक्षा देने के बाद यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने के लिए यूजीसी अधिनियम वर्ष 2006 के अनुसार निम्नलिखित वर्गों को सीटों में भिन्न-भिन्न प्रकार से आरक्षण हैं। जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है–

  • अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 15% सीटे आरक्षित होती है।
  • अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 7.5% सीट आरक्षित होती है।
  • रक्षा कर्मी और बोर्ड के बच्चों के लिए 5% सीट आरक्षित होती है।
  • कश्मीरी प्रवासी और गैर कश्मीरी प्रवासी बच्चों के लिए 2% सीट आरक्षित होती है।
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर के बच्चों के लिए 20% सीट आरक्षित होती है।
  • किसी अन्य सक्षम बच्चों के लिए 3% सीट आरक्षित होती है।

SET Exam के लिए पात्रता (Eligibility For SET Exam)

  • BA L.L.B और BA L.L.B (Hons) करने के लिए आवेदनकर्ता को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास करना अनिवार्य होता है।
  • इसके साथ ही उसके अंक 40% से लेकर 45% तक होने चाहिए। तभी वह सेट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
  • BBA करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास करना अनिवार्य है।
  • इसके साथ ही उसके अंक 45 % सामान्य वर्ग के लिए और स्पेशल कैटिगरी के लिए 40 % तक अंक निर्धारित किया गये है।
  • इंजीनियरिंग करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास करना होगा।
  • इसके साथ ही उसको फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ जैसे विषय को पास करना होगा। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 45 % अंक और स्पेशल कैटेगरी के लिए 40 % में निर्धारित किए गए हैं।
  • N.R.I छात्रों के लिए भी सेट एक्जाम में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधाल्य से 10वीं और 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। वह भी इस सेट एग्जाम में उपस्थित हो सकते हैं।

SET Exam के लिए आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • सेट एक्जाम के लिए आवेदन शुल्क 1950 रुपए रखी गई है। आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के लिए एक हजार रुपए होने के भी चांस हैं।
  • अगर जिस साल आपको एग्जाम देना है उस साल सेट एग्जाम नहीं दे पाए या किसी कारण से सेंटर में नहीं पहुंच पाते है तो उस स्थिति में आपके द्वारा भरा गया आवेदन शुल्क वापस नहीं दिया जाएगा।

SET Exam के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे (How To Register For SET Exam)

सेट एक्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित इस प्रकार है–

  • सबसे पहले सेट एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सेट एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अगर आपकी आईडी पहले से बनी हुई है तो आप वेबसाइट में साइनअप कर सकते है अन्यथा आप न्यू रजिस्ट्रेशन करना चाहते हो तो नीचे दिखाई दे रहे रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नेक्स्ट पेज खुल जाएगा। जहां पर सेट एग्जाम 2023 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको दी जाएगी। अगर आप इस पृष्ठ को पढ़कर सहमत है तो नीचे दिखाई दे रहे ऑप्शन पर अपनी सहमति जताते हुए आगे बढ़े।
  • अब आपके सामने सेट एग्जाम से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। जिसमें आपको अपने से संबंधित पूरी जानकारी का सही विवरण भरना होगा। जैसे कि नाम, पता, राज्य, मोबाइल नंबर इत्यादि प्रकार। अब इस एप्लीकेशन को आप प्रोसीड कर दे।
  • आपके द्वारा भरे गए रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको उस ओटीपी को स्क्रीन पर दिखाई दे रहे वाक्स में भरना होगा और वेरीफाई करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसी आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करोगे आपके सामने सीधा भुगतान का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब आप जिस भी एग्जाम को देना चाहते हैं और जिस सेंटर में देना चाहते हैं। उन सबका चुनाव करना होगा। फिर आपको एग्जाम से संबंधित फीस को ऑनलाइन मोड के माध्यम से भरना होगा।
  • सेट एक्जाम का चुनाव करने के बाद अब आपको नीचे “क्लिक हेयर टू पे” का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट करने का विकल्प खुल जाएगा। आपको इसमें क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपनी फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। फिर नीचे दिखाई दे रहे है “मेक टू पेमेंट” के ऑप्शन को क्लिक कर दें। इस तरह आपका पेमेंट भुगतान पूरा हो जाएगा।
  • सेट एग्जाम पंजीकरण से संबंधित सारा प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको रशीद दिखाई देगी। आपको उसे डाउनलोड करके उका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सेव रख लेना है।

SET Exam Kya Hota Hai निष्कर्ष:

दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में SET Exam Kya Hota Hai, आरक्षण मापदंड, इसके लिए योग्यता, आवेदन शुल्क और सेट एग्जाम 2023 में प्रवेश कैसे पाए इत्यादि के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs:

प्रश्न: सेट एग्जाम क्या है?

उत्तर: सेट एग्जाम को “Symbiosis Entrance Test” कहते है। सेट एग्जाम किसी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए एक तरह का एग्जाम होता है।

प्रश्न: सेट एग्जाम के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है?

उत्तर: सेट एक्जाम के लिए आवेदन शुल्क 1950 रुपए रखी गई है। आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के लिए एक हजार रुपए होने के भी चांस हैं।

प्रश्न: सेट एग्जाम के लिए आवेदन कैसे करे?

उत्तर: सेट एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सेट एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां रजिस्टर की प्रक्रिया को पूरा करके आवेदन फॉर्म का भुगतान करना होगा।

1 thought on “SET Exam Kya Hota Hai – जाने इसके योग्यता, आवेदन शुल्क और रजिस्ट्रेशन के बारे में”

Comments are closed.