शटर पट्टी बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें | Shutter Patti Making Business In Hindi

शटर पट्टी बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें (How To Start Shutter Making Business In Hindi) कुल लागत, कच्चा माल, आवश्यक जगह, बनाने की प्रक्रिया, लाइसेंस, मशीनरी, मार्केटिंग और लाभ, Rolling Shutter Making Machine

भारत में अब हर कोई खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है और ऐसे में उसे एक शॉप की जरूरत होती ही है। जिसमे उनका एक अच्छा बिजनेस स्थापित हो सके। भारत के युवाओं में अब ऐसा देखा गया है कि वो खुद पर निर्भर हो कर खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है और ऐसा हो रहा भी है। नौकरी की तलाश करते करते थक हार के युवा ऐसा फैसला ले रहे है और खुद का व्यवसाय शुरू कर रहे।

ऐसे में शॉप या दुकान हर रोज कई नए खुल रहे है। एक अच्छे शॉप या दुकान में एक अच्छा शटर होना बेहद जरूरी होता है। जिससे की दुकान बंद करने के बाद शटर में अच्छी तरह से लॉक किया जा सके। जी हां आज हम बात करने वाले है रोलिंग शटर बनाने के बिजनेस के बारे में, जो बेहद डिमांडिंग है।

पूरी तरह शटर बनाने वाले इस बिजनेस से काफी मुनाफा कमाते है। इस व्यवसाय के लिए सरकार कई तरह के लोन भी आपको उपलब्ध कराती है। अगर आपके पास फेनेंशियल की कुछ कमी है तो आप सरकार से लोन प्राप्त कर शटर पट्टी बनाने का व्यवसाय आसानी से शुरू कर सकते है।

यदि आप किसी ऐसे ही बिजनेस की शुरुआत करने के बारे में सोच रहे है तो आज हम रोलिंग शटर या शटर पट्टी बनाने का व्यवसाय के बारे में बताने जा रहे है तो चलिए जानते है शटर पट्टी बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे, कुल लागत, कच्चा माल, आवश्यक जगह, बनाने की प्रक्रिया, लाइसेंस, मशीनरी, मार्केटिंग और और इस व्यवसाय से होने वाले लाभ की पूरी जानकारी आज इस लेख में देने जा रहे है। अतः इस लेख को अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़ें।

शटर पट्टी बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
Shutter Patti Image

Table of Contents

शटर पट्टी बनाने के बिजनेस की मार्केट में मांग (Demand)

आज के दौर में हर कोई किसी ना किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए दुकान खोल रहा है। इसलिए शटर के बिजनेस की मांग ज्यादा ही बढ़ गई है। शटर बनाने वाले पहले से तैयार किए रोलिंग शटर को रोलिंग शटर, शटर पट्टी या शटर प्रोफाइल मैन्युफैक्चर से सस्ते दामों में खरीदते है और एक दुकानदार या अपने ग्राहकों को संपूर्ण शटर उपलब्ध करवाते है।

रोलिंग शटर मैन्युफैक्चरिंग के व्यवसाय में अच्छा मुनाफा है। इस बिजनेस में कंपीटीशन बहुत कम देखने को मिलता है और मार्केट में शटर की मांग बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। ऐसे में आप इस बिजनेस की शुरुआत कर हर रोज इसे बनाने का ऑर्डर ले सकते है और इससे अच्छी कमाई कर सकते है। शटर पट्टी के बिजनेस में सबसे ज्यादा मांग इनके अलग अलग डिजाइन की होती है।

शटर पट्टी के बिजनेस में सभी डिजाइन एक ही जगह मिल पाना मुश्किल होता है। ऐसे में आप सभी प्रकार की डिजाइन वाली शटर पट्टी एक ही मशीन से बना कर अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाए तो आपके यहां ग्राहक ज्यादा आयेगे और इससे आपके माल की खरीद ज्यादा होगी।

शटर पट्टी बनाने के बिजनेस के लिए कच्चा माल (Raw Material)

रोलिंग शटर या शटर पट्टी बनाने के लिए कच्चा माल की आवश्यकता पड़ती है और शटर पट्टी बनाने के लिए मुख्य रूप से आयरन कॉयल (Iron Coil) या आयरन शीट रोल की आवश्यकता पड़ती है। इसमें बाकी का काम मशीन करती है यानी उसका डिजाइन, साइज और रोलिंग भी मशीन के द्वारा ही होता है। शटर पट्टी बनाने के बिजनेस के लिए कच्चा माल आप अपने ऑर्डर के हिसाब से मांगा सकते है।

कच्चा माल कहां से खरीदें: शटर पट्टी बनाने के बिजनेस के लिए कच्चा माल आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है। इसके लिए आप IndiaMart, Alibaba जैसी ऑनलाइन वेबसाइटों में इसकी खरीदारी आसानी से कर सकते है।

शटर पट्टी बनाने के बिजनेस के लिए आवश्यक जगह (Area Space)

अगर हम बात करे शटर पट्टी बनाने के बिजनेस के लिए जगह की तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम आपको 1800 से 2000 स्क्वायर फीट की आवश्यकता पड़ती है। जिसमें आपका कच्चा माल स्टोरेज, उत्पादन के लिए पर्याप्त जगह, मशीनरी के लिए जगह, एडमिनिस्टर एरिया और तैयार माल के लिए आवश्यक जगह शामिल है। शटर पट्टी बनाने के बिजनेस के लिए किसी विशेष कौशल की जरूरत नही पड़ती है। जिससे की आपका प्रोडक्ट आसानी से बनाया जा सकता है।

अगर आप बिजनेस बड़े स्तर पर करना सोच रहे है तो आप इससे ज्यादा स्थान की जरूरत पड़ सकती है और इसके लिए आपको कर्मचारियों की भी जरूरत होगी। जिससे की वो अपने अपने कार्य को कर सके और शटर पट्टी निर्माण में सहयोग कर सके।

शटर पट्टी के बिजनेस के लिए मैनपॉवर (Manpower)

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए मैनपॉवर की आवश्यकता पड़ती है। शटर पट्टी के बिजनेस के लिए कम से कम 2 से 3 मैनपॉवर की आवश्यकता पड़ती है। किसी भी व्यवसाय के लिए मैनपॉवर, व्यवसाय के उत्पादन और मशीनरी पर पूरी तरह निर्भर करता है। ऐसे ही शटर पट्टी के बिजनेस के लिए मशीन का संचालन, उसकी सफाई और पैकिंग के लिए वर्कर की आवश्यकता होती है।

इस व्यवसाय के लिए 1 से 2 स्किल्ड, 2 से 3 सेमी स्किल्ड की आवश्यकता पड़ती है। आप अपने व्यवसाय के आवश्यकतानुसार या उत्पादन के अनुसार आप मैनपॉवर बढ़ा अथवा घटा सकते है।

शटर पट्टी बनाने के बिजनेस के लिए मशीनरी (Machinery)

इस व्यवसाय के लिए मुख्य रूप से एक ही मशीन की जरूरत होती है। शटर पट्टी मेकिंग मशीन या रोलिंग शटर मेकिंग मशीन (Rolling Shutter Making Machine) है। इसके अलावा कुछ उपकरण की भी आवश्यकता पड़ सकती है। इस मशीन को ऑपरेट करने के लिए कम से कम 2 से 3 मैन पावर की आवश्यकता हो सकती है। लेकिन यह मशीन और आपके व्यवसाय के आवश्यकता पर निर्भर करता है।

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए मशीन की जरूरत पड़ती है लेकिन यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है की आप किस स्तर से अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है या किस स्तर के मशीन से आप इस व्यवसाय को करना चाहते है। क्योंकि यह मशीन फूली, सेमी और मैनुअल तीनों तरह की बाजार में उपलब्ध है। आप इनमें से किसी एक का चयन अपने बजट क्षमता के अनुसार कर सकते है।

कहां से खरीदे: रोलिंग शटर या शटर पट्टी बनाने के बिजनेस के लिए मशीन आप ऑनलाइन खरीद सकते है। ऑनलाइन खरीदने के लिए आप Indiamart, Alibaba इत्यादि जैसे वेबसाइटों से आसानी से खरीद सकते है। जिसमें जीएसटी और ट्रांसपोर्ट का खर्च अलग से लगता है।

शटर पट्टी बनाने की पूरी प्रक्रिया (Process)

Rolling Shutter Making Business या शटर पट्टी बनाने के व्यवसाय में इसे बनाने के लिए किसी भी खास प्रशिक्षण की जरूरत नही होती है। शुरुआत में थोड़ी परेशानी होती है लेकिन रोज के अभ्यास से आप इसका उत्पादन अच्छी तरह कर सकते है। इसको बनाने की प्रक्रिया मशीनों पे आधारित होता है। तो चलिए जानते है शटर पट्टी बनाने की पूरी प्रक्रिया जो कुछ इस तरह होता है–

  • सबसे पहले आयरन शीट रोल को डीकोइलर में अच्छी तरह फिट कर लेते है।
  • अब आयरन शीट के आगे वाले सिरे को रोलिंग शटर मेकिंग मशीन (Rolling Shutter Making Machine) के अंदर डालते है। मशीन में कई खांचे बने होते है। इन खांचों से होते हुए आयरन शीट आगे बढ़ती है।
  • मशीन के खांचों में लगी रोलर की वजह से आयरन शीट शटर पट्टी का आकार देते हुए उसे बाहर के तरफ निकालते जाती है।
  • मशीन में आयरन शीट जब शटर पट्टी के रूप में प्राप्त होता है तो उसे मशीन में लगे कटर से अपने आवश्यकतानुसार उतनी ही लंबाई में काट लिया जाता है।
  • अब इन शटर पट्टियों को एक दूसरे से जोड़ कर शटर का रूप दिया जाता है और अब यह शटर बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाती है।

शटर पट्टी बनाने के बिजनेस के लिए लाइसेंस (License)

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए उसको कानूनी मान्यता देना जरुरी होता है अर्थात् आपको अपने व्यवसाय के लिए पंजीकरण और लाइसेंस को बनवाना बेहद जरूरी होता है। जिससे की बिना किसी रुकावट के आपका बिजनेस सुचारू रूप से चल सकें।

  • शटर पट्टी बनाने के व्यवसाय के लिए आपको अपने व्यवसाय का पंजीकरण उद्योग ऑफिस में करवाना होगा।
  • इसके साथ ही GST के अंतर्गत भी आपको पंजीकरण करवाना होगा।
  • शटर पट्टी बनाने के व्यवसाय के लिए कुछ जरूरी डिक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है जो है पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, राशन कार्ड इत्यादि।
  • इसके अलावा आपको चीफ इंसपेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज (सीआईएफ) या फैक्ट्री लाइसेंस भी लेने होते है।
  • इस व्यवसाय के लिए आपको राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी लेनी होगी।

शटर पट्टी बनाने के बिजनेस में लगने वाला कुल लागत (Total Investment)

फेंसिंग जाली बनाने के व्यवसाय में अगर लगने वाले कुल लागत की बात करें तो यह व्यवसाय पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप अपना व्यवसाय किस स्तर से शुरू करना चाहते है। यदि आप आप व्यवसाय छोटे स्तर से शुरू करना चाहते है यानी आप मैनुअल रोलिंग शटर मेकिंग मशीन का इस्तेमाल करते है तो तो इस व्यवसाय में कुल लागत 4 से 5 लाख रुपए लग सकते है। जिसमें कच्चा माल, मैन पावर, बिजली खर्च, कारखाने के किराए का खर्च और रोलिंग शटर मेकिंग मशीन शामिल है।

शटर पट्टी बनाने के व्यवसाय के लिए लोन (Loan)

अगर आप इस शटर पट्टी बनाने के व्यवसाय को लोन ले कर शुरू करना चाहते है तो सरकार ने खास कर उधमियों के लिए कई तरह की लोन योजनाएं उपलब्ध करा रही है। इसके साथ आपको इस पर सब्सिडी भी मिलती है। शटर पट्टी या रोलिंग शटर बनाने के व्यवसाय के लिए सरकार दो तरह के लोन आपको मुहैया कराती है। पहला मुद्रा लोन और दूसरा पीएमईजीपी लोन। आप इन दोनो लोन को आसानी से प्राप्त कर सकते है।

लेकिन इन दोनो लोन को प्राप्त करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स बेहद जरूरी होते है। जिसका आपके पास होना महत्वपूर्ण होता है। जैसे कि आपका आखरी 3 साल का आरटीआर, आखरी 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और इसके अलावा आप जो व्यवसाय शुरू करना चाहते है उसका प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी आपको देना होगा। तभी आप इन ऋण का लाभ उठा पाएंगे।

शटर पट्टी बनाने के व्यवसाय से होने वाला लाभ या कमाई (Profit Margin)

शटर पट्टी की मांग पहले से बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए भी इसका उत्पादन ज्यादा होता है। शटर पट्टी बनाने के व्यवसाय से आपको लाभ आपके उत्पादन पर निर्भर करता है। ज्यादा उत्पादन करने पर ज्यादा लाभ होता है। आप अपने उत्पादन को धीरे धीरे बढ़ाते रहें। जिससे की आपका उत्पादन की बिक्री दर ज्यादा हो और आप ज्यादा मुनाफा कमा पाए।

शटर पट्टी बनाने के व्यवसाय में आपको 20 प्रतिशत तक प्रॉफिट मार्जिन प्राप्त हो सकती है। बस आपको अपने उत्पादन की बढ़ोतरी में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है। इस मशीन की कार्य क्षमता 3 टन तक हैं। अगर आप एक दिन में इस मशीन द्वारा 1 टन पट्टी बनाते हो तो आप 20 हजार रुपए तक का मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं ।

शटर पट्टी बनाने के बिजनेस की मार्केटिंग (Marketing)

प्रोडक्ट बनने के बाद अपने प्रोडक्ट को कहां बेचें और इसकी मार्केटिंग कैसे करें यह समस्या हर व्यवसायी को होती है। शटर पट्टी बनाने के बिजनेस में हम शटर बनाने वालो अपनी बनाई शटर पट्टी आसानी से अच्छा मार्जिन लगाकर बेच सकते है। हार्डवेयर की दुकान में हम अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है। इसके अलावा हम अपनी खुद की शॉप खोल कर अपने व्यवसाय की मार्केटिंग कर सकते है।

इसके साथ साथ आप ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइटों में अपने प्रोडक्ट को अच्छे दामों में बेच कर मोटा मुनाफा कमा सकते है। आप सोशल मीडिया की मदद ले सकते है। वहां पर अपने व्यवसाय का विज्ञापन द्वारा प्रचार कर सकते है। जिससे आपका प्रोडक्ट जिसको चाहिए वो आपसे संपर्क कर आपसे प्रोडक्ट का ऑर्डर प्राप्त कर सकता है।

इन्हें भी जाने:

मोप या पोंछा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
कपड़ो के बटन बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
धागा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
हाथ से बने गहने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

व्यवसायों की पूरी सूची देखें: बिजनेस Ideas In Hindi

शटर पट्टी बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे FAQs

Q. शटर पट्टी बनाने के बिजनेस में कितना लागत लगता है?

Ans. इस व्यवसाय में कुल लागत 4 से 5 लाख रुपए लग सकते है।

Q. शटर पट्टी बनाने के बिजनेस से कितना लाभ मिल सकता है?

Ans. शटर पट्टी बनाने के व्यवसाय में आपको 20 प्रतिशत तक प्रॉफिट मार्जिन प्राप्त हो सकती है।

Q. शटर पट्टी बनाने के बिजनेस में क्या सरकार लोन देती है?

Ans. हां, शटर पट्टी या रोलिंग शटर बनाने के व्यवसाय के लिए सरकार दो तरह के लोन आपको मुहैया कराती है। पहला मुद्रा लोन और दूसरा पीएमईजीपी लोन।