टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस कैसे शुरू करे | T shirt Printing Business Plan In Hindi

T shirt printing Business Equipment, T Shirt Printing Business, टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस कैसे शुरू करे, T Shirt Printing Business Plan, T shirt printing Business Equipment, T Shirt Printing Business Cost, T Shirt Printing Business Profit

आज के दौर में हर रंग और स्टाइलिश के टी शर्ट बाजार में उपलब्ध है और इनकी खरीदारी बहुत जोरों पे है। टी शर्ट युवाओं को बहुत ही ज्यादा पसंद आती है। ये हल्का और देखने में आकर्षक होता है और मार्केट में इनकी मांग बहुत ज्यादा है। ऐसे में इनका बिजनेस करना आपको अच्छा मुनाफा प्रदान कर सकता है।

आज हम ऐसे ही बिजनेस आइडियाके बारे में बताने जा रहे है जिसका बिजनेस कर आप लाखो की कमाई आसानी से कर सकते है। जी हां इस बिजनेस का नाम टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस (T Shirt Printing Business Plan) है। जिसकी मांग भारत में बढ़ती ही जा रही है। अगर यह बिजनेस आप भारत के किसी भी कोने में करते है तो आपका बिजनेस बहुत ही अच्छा चलेगा।

अगर आप भी किसी ऐसे ही कम लागत वाले बिजनेस को करने की सोच रहे है तो आप टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस कर के अच्छा मुनाफा कमा सकते है। तो चलिए जानते है टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस कैसे शुरू करे, कुल लागत, कच्चा माल, आवश्यक जगह, बनाने की प्रक्रिया, लाइसेंस, मशीनरी, मार्केटिंग और इस व्यवसाय से होने वाले लाभ की पूरी जानकारी आज इस लेख में देने जा रहे है। अतः इस लेख को अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़ें।

टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस कैसे शुरू करे

Table of Contents

टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस का मार्केट में मांग (Demand)

अगर बात करे टी शर्ट की तो यहां के युवा हर रंग और स्टाइलिश टी शर्ट को ज्यादा पहनना पसंद करते है। भारत में टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस बहुत ज्यादा तेजी से चल रहा है। यहां पर टी शर्ट में प्रिंट किए हुए टी शर्ट की बिक्री साधारण टी शर्ट की तुलना में ज्यादा तेजी से बिकते है। यानी टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस की मांग मार्केट में बहुत ज्यादा है। अधिकतर व्यवसायी मैन्युफैक्चर कंपनी से सीधे खरीद कर इसे बेचना स्टार्ट कर देते है।

ऐसे में आप बल्क में सादी टी शर्ट को ज्यादा मात्रा में खरीद कर इनकी खुद से प्रिंटिंग कर के अच्छा मुनाफा कमा सकते है। अगर आप चाहे तो टी शर्ट का मैन्युफैक्चरिंग कर के खुद ही प्रिंटिंग कर बहुत ज्यादा मार्जिन कमा सकते है। लेकिन इसमें आपका लागत बहुत लग जायेगा।

टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस के लिए आवश्यक सामान (Raw Material)

टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस करने के लिए उसमें लगने वाले कच्चे माल की सही जानकारी होना बेहद जरूरी होता है।  यदि आपका बजट कम है तो आप घर से भी अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते है। टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस के लिए इन्ही कच्चे माल (T shirt printing Business Equipment) का इस्तेमाल कर आप सुंदर और स्टाइलिश टी शर्ट प्रिंटिंग कर सकते है और अच्छा बिजनेस कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है। जिसको हमने नीचे पूरी सारणी में बना कर बताया है जो निम्न है:-

आवश्यक सामानकीमतकहाँ से ख़रीदें
टेफ़लोन शीट800 रू प्रति दो पीसhttps://dir.indiamart.com/
सब्लिमेशन पेपर300 रू (20 mm)https://www.amazon.com/
सब्लिमेशन प्रिंटररू 16,800https://www.infibeam.com/
स्याहीरू 2100http://www.amazon.in
टी शर्टरू 90 /रू 115https://www.customink.com/

टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस के लिए लाइसेंस (License)

अगर आप अपने बिजनेस की शुरुआत करना चाहते है तो आपको इस टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस के लिए लाइसेंस के बेहद आवश्यकता होगी। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और इसके साथ साथ आपको जीएसटी नंबर भी लेने की आवश्यकता पड़ती है। इसके अलावा आपको अपने बिजनेस के लिए ट्रेड लाइसेंस की भी आवश्यकता पड़ती हैं। ट्रेड लाइसेंस लेने के बाद ही आप अपना व्यवसाय बिना किसी रूकावट के शुरू कर सकते है।

टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस के लिए आवश्यक जगह (Area Space)

अगर हम बात करे टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस के लिए जगह की तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम आपको 100 से 150 स्क्वायर फीट की आवश्यकता पड़ती है। जिसमें आपका कच्चा माल, उत्पादन के लिए पर्याप्त जगह, मशीनरी के लिए आवश्यक जगह शामिल होता है। टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस के लिए किसी विशेष कौशल की जरूरत नही पड़ती है। बिना किसी कौशल के बस एक बार की ट्रेनिंग में ही आप आसानी से टी शर्ट प्रिंटिंग कार्य कर सकते है।

अगर आप बिजनेस बड़े स्तर पर करना सोच रहे है तो आप इससे ज्यादा स्थान की जरूरत पड़ सकती है और इसके लिए आपको कर्मचारियों की भी जरूरत होगी। जिससे की वो अपने अपने कार्य को आसानी से कर सके।

टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस के लिए मशीनरी (Machinery)

टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस के लिए अगर मशीनरी की बात करे तो अगर आप टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस बड़े स्तर से शुरू करने की सोच रहे है तो आपको अच्छी गुणवत्ता वाले मशीन की जरूरत पड़ती है। जिससे की आपका काम बिना रुके अच्छी प्रकार से चलती रहे। टी शर्ट प्रिंटिंग के लिए आपको 15/15 की एक टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन की आवश्यकता होगी। जो हर आकार और किसी भी तरह के कपड़ों की टी शर्ट यानी पोलीस्टर, पोलीकॉटन, नायलॉन, सिल्क आदि जैसे टी शर्ट पर भी आसानी से प्रिंट कर सके।

इसके अलावा आप अपने बजट अनुसार भी मशीनों का चयन कर सकते है क्योंकि मार्केट में हर तरह की मशीन उपलब्ध है। यानी आप कम लागत में भी t shirt printing मशीन को आसानी से खरीद सकते है।

टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन की कीमत (T Shirt Printing Machine Price)

टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन की कीमत कम से कम 12 हजार और अधिकतम 2 लाख तक के बीच में आपको मार्केट में मशीन उपलब्ध हो जायेगी। लेकिन यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है की आप कितने रुपए तक की मशीन खरीदते है। कम लागत में आप कम कीमत की मशीन से भी अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।

कहां से खरीदें: आप इन्हे ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते है। ऑनलाइन खरीदने के लिए आप Indiamart या Trendindia की वेबसाइट से इन्हे आसानी से खरीद सकते है। यहां पर आपको सभी मशीनें उचित दामों में प्राप्त हो जायेगी। आप डीलर से संपर्क करके टी शर्ट प्रिंटिंग की ट्रेनिंग भी ले सकते है।

टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस के लिए मैनपॉवर (Manpower)

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए मैनपॉवर की आवश्यकता पड़ती है। टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस के लिए कम से कम 2 से 3 मैनपॉवर की आवश्यकता पड़ती है। किसी भी व्यवसाय के लिए मैनपॉवर, व्यवसाय के उत्पादन और मशीनरी पर पूरी तरह निर्भर करता है। ऐसे ही टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस के लिए मशीन का संचालन और पैकिंग के लिए वर्कर की आवश्यकता होती है।

इस व्यवसाय के लिए 1 स्किल्ड और 2 अनस्किल्ड मैनपॉवर की आवश्यकता पड़ती है। आप अपने व्यवसाय के आवश्यकतानुसार या उत्पादन के अनुसार आप मैनपॉवर बढ़ा अथवा घटा सकते है।

टी शर्ट प्रिंटिंग की पूरी प्रक्रिया (Process)

टी शर्ट प्रिंटिंग के व्यवसाय के लिए किसी भी खास प्रशिक्षण की जरूरत नही होती है। शुरुआत में थोड़ी परेशानी होती है लेकिन रोज के अभ्यास से आप इसका उत्पादन अच्छी तरह कर सकते है। टी शर्ट प्रिंटिंग की प्रक्रिया मशीनों पे आधारित होता है। तो चलिए जानते है शटर पट्टी बनाने की पूरी प्रक्रिया जो कुछ इस तरह होता है–

  • सबसे पहले डिजाइन तैयार करना होता है। डिजाइन के लिए आप किसी भी सॉफ्टवेयर से या फिर फोटोशॉप की मदद से आसानी से बना सकते है।
  • डिजाइन बनाने के बाद आप सब्लिमेशन प्रिंटर की सहायता से सब्लिमेशन पेपर पर तैयार डिजाइन को प्रिंट कर लेना होता है।
  • अब टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन को चालू कर लेते है और उसका तापमान सेट कर लेते है।
  • टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन के ऊपर सबसे पहले टी शर्ट रखना होता है। फिर उसके ऊपर सब्लिमेशन पेपर में तैयार डिजाइन को उल्टा कर के रखना होता है।
  • फिर उसके बाद इसके ऊपर टेफ़लोन शीट को रख दिया जाता है। ताकि सब्लिमेशन पेपर पर मशीन के तापमान का सीधा प्रभाव ना पड़े।
  • अब मशीन को दबा देना है। जैसे ही मशीन बीप करने लगेगी वैसे ही आपको मशीन ऊपर कर देना है।
  • अब सबसे पहले टेफ़लोन शीट को हटा देना होता है फिर टी शर्ट में लगे सब्लिमेशन पेपर को निकाल दिया जाता है। अब टी शर्ट में अच्छी डिजाइन प्रिंट हो जाती है।

टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस में लगने वाला कुल लागत (T Shirt Printing Business Cost)

टी शर्ट प्रिंटिंग में लगने वाले सामग्री यानी कच्चा माल और मुख्य रूप से मशीन की जरूरत होती है। जिसमे टी शर्ट प्रिंटिंग अच्छी तरह प्रिंट किया जा सकता है। अगर आप शॉप को लेकर, टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू करते है यानी आप इसे बड़े पैमाने में शुरुआत करते है तो आपको कम से कम 1 से 1.5 लाख रुपए की कुल लागत लगती है। जिसमें मशीनों का खर्च, बिजली खर्च, कर्मचारी वेतन, कच्चा माल, इंटीरियर और भी कुछ सामग्री के खर्च शामिल है।

अगर आप यह बिजनेस घर से शुरू करते है तो टेफ़लोन शीट, सब्लिमेशन पेपर, सब्लिमेशन प्रिंटर, स्याही, टी शर्ट और टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन और इसके अलावा बिजली का खर्च भी इसमें आता है। अगर आप कम लागत में इस बिजनेस की शुरुआत करते है तो आपको 45 से 50 हजार रुपए की कुल लागत लगानी पड़ती है।

टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस से होने वाला लाभ (T Shirt Printing Business Profit)

टी शर्ट युवाओं की पहली पसंद होती है और इसकी खरीदारी बहुत ज्यादा मात्रा में हर रोज होती है। टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस हमेशा चलने वाला बिजनेस है। इसी वजह से ग्राहकों की कभी कमी नहीं होती। टी शर्ट प्रिंटिंग में अगर कमाई या इससे होने लाभ कि बात करे तो इस बिजनेस में 30 से 40 प्रतिशत का प्रॉफिट मार्जिन प्राप्त होता है। मार्केट में एक प्लेन टी शर्ट का दाम 30 से 40 रुपए का पड़ता है और इसे बल्क में आसानी से खरीद सकते है।

इस प्लेन टी शर्ट में आप अगर प्रिंट कर के देते हो तो आपका कुल खर्च एक टी शर्ट में 50 से 60 रुपए पड़ता है। आपकी डिजाइन जितनी ज्यादा आकर्षक और सुंदर होगी आप अपने ग्राहक को उतनी ज्यादा अच्छे दाम में अपने टी शर्ट को बेच सकेंगे। आप अमेजन, फ्लिपकार्ट इत्यादि जैसे प्लेटफार्मो में भी अपने प्रोडक्ट को 200 से 300 रुपए में आसानी से सेल कर सकते हो।

टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस की मार्केटिंग (Marketing)

अगर आप टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते है और आप इसे आगे ब्रांड या शॉप के रूप में देखते है तो आपको इसकी मार्केटिंग करने की आवश्यकता पड़ती हैं। अपने टी शर्ट की मार्केटिंग के लिए सबसे पहले आपकी डिजाइन स्टाइलिश, सुंदर और आकर्षक होना चाहिए। जिससे की एक ब्रांड या प्रोफेशनल वर्क के रूप में आपको जाना जाएं।

इसके लिए आप एक अच्छे टी शर्ट डिजाइनर को रख सकते है। जो आपको हर तरह की स्टाइलिश और आकर्षक डिजाइन बना कर दे सके। अगर आप खुद डिजाइन बनाने में रुचि लेते है तो आप खुद इसे फोटोशॉप या डिजाइन बनाने वाले सॉफ्टवेयर की मदद से डिजाइन बनाना सीख सकते है। इससे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है।

टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस की मार्केटिंग के लिए आप खुद का एक वेबसाइट बना कर अपने ब्रांड या कंपनी की मार्केटिंग कर सकते है। इसके आलावा आप कपड़ो की दुकान में इसे होलसेलर के रूप में भी सेल कर सकते है। आप इसे ई कॉमर्स वेबसाइटों जैसे कि अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीसो इत्यादि में अपने प्रोडक्ट को ज्यादा मात्रा में सेल कर सकते है।

टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस कैसे शुरू करे FAQs

Q. टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस में कितना लागत लगता है?

Ans. यदि आप इसे बड़े पैमाने में शुरुआत करते है तो आपको कम से कम 1 से 1.5 लाख रुपए की कुल लागत लगती है। अगर आप कम लागत में इस बिजनेस की शुरुआत करते है तो आपको 45 से 50 हजार रुपए की कुल लागत लगानी पड़ती है।

Q. टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस से कितना लाभ मिल सकता है?

Ans. इस बिजनेस में 30 से 40 प्रतिशत का प्रॉफिट मार्जिन प्राप्त होता है।

Q. टी शर्ट प्रिंटिंग बनाने के लिए कौन कौन से लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है?

Ans. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और इसके साथ साथ आपको जीएसटी नंबर भी लेने की आवश्यकता पड़ती है। इसके अलावा आपको अपने बिजनेस के लिए ट्रेड लाइसेंस की भी आवश्यकता पड़ती है।