UPPCL Assistant Accountant Kya Hai – Syllabus, Salary और Recruitment

UPPCL Assistant Accountant Kya Hai, UPPCL Assistant Accountant Syllabus, UPPCL Assistant Accountant Salary, UPPCL Assistant Accountant, UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022, यूपीपीसीएल असिस्टेंट अकाउंटेंट क्या है

B.COM के छात्र जो सरकारी नौकरी को प्राप्त करना चाहते है उनके पास एक अच्छा मौका आया है। UPPCL ने सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) के कई पदों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन यानी अधिसूचना जारी किया है। इसके तहत कुल 186 पदों पर भर्तियां भरे जाएंगे। इनके आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in में जा कर आवेदन के काबिल और इसके योग्य उम्मीदवार आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

तो चलिए जानते है UPPCL Assistant Accountant Kya Hai, UPPCL Assistant Accountant Syllabus, UPPCL Assistant Accountant Salary, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट और आवेदन कैसे करें इसकी समस्त जानकारी आज हम इस लेख माध्यम से जानेंगे। इस लेख में हमने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी बताई है, अतः इस लेख को पूरा अंत तक अवश्य पढ़े।

UPPCL Assistant Accountant Kya Hai

UPPCL Assistant Accountant Kya Hai

UPPCL में सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) पदों के लिए एक प्रकार की भर्ती है। बता दे कि इसमें सहायक लेखाकार का मुख्य रूप से कार्य यह होता है कि वित्तीय रिकॉर्ड, लेखा प्रबंधन, रिकॉर्ड की निगरानी जैसे आदि कार्यो के अतरिक्त कार्य भी करते है।अभी UPPCL Recruitment 2022 के पदों की भर्ती लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) के लिए 186 रिक्त पद हैं। लेकिन आवेदन प्रक्रिया के लिए 8 नवंबर 2022 से 28 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते है।

UPPCL Assistant Accountant Full Form In Hindi

अभी तक आपने जाना UPPCL Assistant Accountant Kya Hai के बारे आईये अब आपको बताते है की आखिर UPPCL Assistant Accountant का full form क्या होगा? UPPCL Assistant Accountant का फुल फॉर्म Uttar Pradesh Power Corporation Limited Assistant Accountant और वही हिंदी में UPPCL Assistant Accountant का पूरा नाम उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) है।

इसे भी पढ़े: DRDO CEPTAM Kya Hai, Salary

UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 (संक्षिप्त विवरण)

Category of the ArticleRecruitment
Recruitment ForAssistant Accountant
Organization NameUttar Pradesh Power Corporation Limited (UPPCL)
StateUttar Pradesh
Total Number of Vacancies186
Pay ScaleRs 29,800 -94300
Mode of ApplicationOnline
Official Websitewww.upenergy.in / www.uppcl.org

UPPCL Assistant Accountant के लिए आयु सीमा

UPPCL Assistant Accountant के पदो के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल तय किया गया है और न्यूनतम आयु सीमा 21 साल के लिए तय की गई है। आपको बता दे कि इसमें आरक्षित वर्गो की आयु सीमा में छूट दिया गया है। यानी एससी, एसटी को आयु सीमा में 5 साल के लिए और ओबीसी को तीन साल का छूट देने का प्रावधान है।

UPPCL Assistant Accountant के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees)

UPPCL Assistant Accountant की परीक्षा में अगर आवेदन फीस या शुल्क की बात करे तो सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी को 1180 रुपए देने की आवश्यकता पड़ती है और ऐसे ही एससी, एसटी को 826 रुपए और साथ ही पीडब्ल्यूबीडी को भी 12 रुपए का आवेदन फीस देने की आवश्यकता पड़ती है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, एसबीआई चालान के माध्यम से होगा।

UPPCL Assistant Accountant Vacancy Details Catagory Wise

पद का नामपदों की संख्या
जनरल79
ईडब्ल्यूएस18
ओबीसी47
SC37
ST5

UPPCL Assistant Accountant के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

UPPCL Assistant Accountant भर्ती के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता की बेहद आवश्यकता होती है। जो निम्नलिखित है:–

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या डीम्ड विश्वविद्यालय से B.COM में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होना चाहिए।
  • आवेदक को इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा।

UPPCL Assistant Accountant की Salary

UPPCL Assistant Accountant के पदों की भर्ती लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। UPPCL Assistant Accountant Salary के लिए आगे हमने पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। इसमें 29,800 रुपए से 94,300 रुपए महीने तक की सैलरी दिए जाने का प्रावधान है।

UPPCL Assistant Accountant के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process)

UPPCL Assistant Accountant के योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा दो भागो में ली जायेगी। पहले भाग में ‘O’ लेवल DOEACC पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे, वही परीक्षा के दूसरे भाग में जनरल अंग्रेजी, जनरल हिंदी, अंकगणित, अकाउंटेंसी, ऑडिटिंग परीक्षा और टैक्स पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे।

UPPCL Assistant Accountant Kya Hai निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में UPPCL Assistant Accountant Kya Hai, UPPCL Assistant Accountant Syllabus, UPPCL Assistant Accountant Salary, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट और आवेदन कैसे करें के बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े।

FAQs

प्रश्न: UPPCL Assistant Accountant क्या है?

उत्तर: UPPCL में सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) पदों के लिए एक प्रकार की भर्ती है।

प्रश्न: UPPCL Assistant Accountant में महीने का सैलरी कितनी मिलती है?

उत्तर: इसमें 29,800 रुपए से 94,300 रुपए महीने तक की सैलरी दिए जाने का प्रावधान है।

प्रश्न: UPPCL Assistant Accountant का पूरा नाम क्या है?

उत्तर: Uttar Pradesh Power Corporation Limited Assistant Accountant.