वाॅचडाॅग पत्रिका क्या है – वाॅचडाॅग पत्रिका के प्रकार, कैसे करते है और भूमिका की पूरी जानकारी

दोस्तों भारत में पत्रकारिता करना स्वतंत्र एजेंसी के रूप में देखा जाता है। पत्रकारिता के माध्यम से हर बात के तथ्यों की सच्चाई को उजागर किया जाता है। अगर आप भी पत्रकारिता करना चाहते हैं। तो आपको पत्रकारिता के नियमों के बारे में जानना अति आवश्यक है। आज हम अपने इस आर्टिकल में एक ऐसी ही पत्रकारिता करने के विषय के बारे में बताएंगे। जिसे हम वाॅचडाॅग पत्रकारिता कहते हैं। 

वाॅचडाॅग पत्रकारिता क्या है, वाॅचडाॅग पत्रकारिता कितने प्रकार की होती है, वाॅचडाॅग पत्रकारिता कैसे करते हैं, वाॅचडाॅग पत्रकारिता क्या काम करती है, इत्यादि के विषय के बारे में आपको संक्षेप में जानकारी अवगत करवाएंगे। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और वाॅचडाॅग पत्रिका से संबंधित पूरी जानकारियों को लिखित में पढ़कर जाने।

वाॅचडाॅग पत्रकारिता क्या है

पत्रकारिता बहुत प्रकार की होती है। लेकिन वाॅचडाॅग पत्रकारिता एक ऐसी पत्रकारिता है। जहां पर हम किसी खास विषय पर नजर रखते हैं। उसे हम वाॅचडाॅग पत्रकारिता कहते हैं। वाॅचडाॅग पत्रकारिता किसी भी खास विषय के ऊपर की जा सकती है। उस विषय को उजागर करने के लिए आवश्यक तथ्य तक पहुंचने के लिए उस पर खासतौर पर नजरें बनाए रखती है। उसे हम वाॅचडाॅग पत्रकारिता की लाइन में गिनते हैं। 

जैसे कि सरकार के कामों के ऊपर नजर रखना, सरकार के घोटालों के ऊपर नजर रखना, सरकार की खामियों के ऊपर नजर रखना, सरकार ने जनता के लिए कौन से कानून बनाए हैं। उनमें सही और गलत को ध्यान में रखते हुए ऐसे मुद्दों को केंद्रित करते हुए उनके ऊपर निगाहें गाड़ कर रखना। उन्हें हम वाॅचडाॅग पत्रकारिता के तहत गिनते हैं।

इन्हें भी पढ़ें: एंकर बाइट क्या है

वॉचडॉग पत्रकारिता के प्रकार (Type Of Watchdog Journalism)

पत्रकारिता बहुत प्रकार की होती है। लेकिन हम बात कर रहे हैं वाॅचडाॅग पत्रकारिता कितने प्रकार की होती है? तो हम आपको बताते हैं कि वॉचडॉग पत्रकारिता के रूप से तीन प्रकार की होती है–

नजर रखना

पहले प्रकार की जिसमें हम किसी विषय के ऊपर नजर बनाए रखते हैं। जैसे कि घोटालों के ऊपर नजर रखना, सरकार के कार्यकाल पर नजर रखना, किसी सरकारी दफ्तर के ऊपर नजर रखना या फिर किसी बिजनेसमैन के ऊपर नजर रखना इत्यादि जिनको किसी सरकार के द्वारा मदद दी जा रही हो। उन सब के ऊपर खासतौर पर नजर बनाए रखना। ताकि वह सब सही रूप से कार्य कर रहे हैं। अगर उसमें कुछ त्रुटि पाई जाती है। तो उसको उठाना और जनता के समक्ष लाना।

रिपोर्टिंग

दूसरे उस विषय के ऊपर तथ्यों की जानकारी के साथ तह तक जाकर उसे उजागर करना। मतलब उन सभी विषयों के ऊपर अच्छे से रिपोर्टिंग करना। जैसे की वीडियो को रिकॉर्ड करना और जब तक किसी भी विषय के ऊपर की जानकारी या साबित ना हो जाए तब तक तीसरे व्यक्ति या कहें थर्ड पार्टी का इस्तेमाल करते हुए। पत्रकारिता से संबंधित प्रश्नों को पूछना यह सब रिपोर्टिंग प्रकार के तहत आता है।

सूत्र के खबर

सूत्र खबर के अनुसार पत्रकारिता करते हुए। ऐसे विषयों के बारे में प्रश्नों को उठाना और उनका जवाब सरकार या सरकारी तंत्र से मांगना। यह सब सूत्र खबरों के आधार पर किया जाता है। इनकी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इन तीन प्रकारों के तहत हम वाॅचडाॅग पत्रकारिता कर सकते हैं।

वॉचडॉग पत्रकारिता कैसे करते हैं

वाॅचडाॅग पत्रकारिता करने के लिए आपको एक जासूस की तरह काम करना होता है। वाॅचडाॅग पत्रकारिता सरकार के हर विषय के ऊपर नजर बनाए रखता है। जैसे कि सरकार के मंत्रियों के ऊपर, सरकार के अफसरों के ऊपर, सरकारी तंत्र के ऊपर, सरकारी दफ्तरों पर, सरकार के द्वारा किए गए घोटालों पर या अफसरों के द्वारा किये गये धोखाधड़ी मामलों पर या किसी सरकार के द्वारा आवंटन किए गए पैसे को कोई सरकारी योजना के तहत उन सब विषय के ऊपर एक जासूस डिटेक्टिव की तरह काम करना। उनके ऊपर नजर बनाए रखना। उनके हर एक पहलू को अच्छे से जान कर, उसकी रिकॉर्ड करते हुए जनता के सामने उजागर करना इत्यादि इन सब कार्य को करते हुए हम इस तरह वाॅचडाॅग पत्रकारिता कर सकते है।

वॉचडॉग पत्रकारिता की भूमिका

वाॅचडाॅग पत्रकारिता को करने के कुछ ऐसे पहलू पर हम आज नजर डालेंगे। जिसे हम नीचे विस्तारपूर्वक बताएंगे। आप उन्हें पढ़ कर वाॅचडाॅग पत्रकारिता के अहम रोल के बारे में जान सकते हैं। 

  • वाॅचडाॅग पत्रकारिता करने वालों की मुख्य भूमिका सरकारी तंत्र और सरकार के द्वारा किए गए कामों के ऊपर नजर बनाए रखना होता है।
  • यहां तक पत्रकारिता संस्था की माने तो उनके अनुसार वाॅचडाॅग पत्रकारिता का कार्य ऐसे भ्रष्ट लोगों के ऊपर निरंतर नजर को बनाए रखना होता है। जो किसी गलत कार्य में लिप्त हो या उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए हैं इसके साथ ही हो रहे घोटालों की भी अच्छे से जांच करते हुए। सबूतों को एकत्रित करके तथ्यों को उजागर करना भी वाॅचडाॅग पत्रकारिता की अहम भूमिका होती है।
  • वाॅचडाॅग पत्रकारिता करने वाले को निष्पक्ष तरीके से सही तथ्यों की जानकारी लेते हुए। किसी भी व्यक्तिगत विशेष के ऊपर पर्सनली अटैक ना करते हुए अपनी पत्रकारिता को सही रूप में करते हुए एक अच्छा वॉचडॉग पत्रकार होना आवश्यक है। क्योंकि आप सब जानते हैं वाॅचडाॅग पत्रकार को भारत के अंदर या कहें पूरे विश्व में संविधान तंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। जो जनता के हितों में रहकर सच को उजागर करता है।

वाॅचडाॅग पत्रकारिता की उपयोगिता

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि पत्रकारिता करना बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य माना जाता है। भारत देश के अंदर पत्रकारिता को चौथा स्तंभ कहा जाता है। अगर पत्रकारिता निष्पक्ष तरीके से की जाए तो इससे लोकतंत्र देश के अंदर लोकतंत्र को बहुत ही मजबूती मिलती है। वाॅचडाॅग पत्रकारिता महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि यह हर बात को सुनिश्चित करते हुए यह ध्यान रखती है।

कि सरकार ने किस विभाग के तहत पैसे को आवंटन किया है। क्या वह पैसा सही रूप में जमीनी स्तर पर लगा है या नहीं। इस बात को सुनिश्चित करना एक पत्रकार का कर्तव्य होता है। देश की जनता के लिये सूचारूक रूप से चल रही सरकारी योजनाएं या सरकार के द्वारा किए गए कामों का लाभ मिले। इस बात को भी एक वाॅचडाॅग पत्रकार ही सुनिश्चित करता है। क्योंकि वह जमीनी स्तर पर जाकर इन सब सच्चाईयों का पता लगा सकता है।

वाॅचडाॅग पत्रकारिता क्या है निष्कर्ष

दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में वाॅचडाॅग पत्रकारिता क्या है, वाॅचडाॅग पत्रकारिता कितने प्रकार की होती है, वाॅचडाॅग पत्रकारिता कैसे करते हैं, वाॅचडाॅग पत्रकारिता क्या काम करती है इत्यादि के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

इन्हें भी पढ़ें: एंकर बाइट क्या है

FAQs:

प्रश्न: वाॅचडाॅग पत्रकारिता से क्या तात्पर्य है?

उत्तर: वाॅचडाॅग पत्रकारिता एक ऐसी पत्रकारिता है। जहां पर हम किसी खास विषय पर नजर रखते हैं। उसे हम वाॅचडाॅग पत्रकारिता कहते हैं।

प्रश्न: वाॅचडाॅग पत्रकारिता कैसे काम करती है?

उत्तर: वाॅचडाॅग पत्रकारिता करने के लिए आपको एक जासूस की तरह काम करना होता है। वाॅचडाॅग पत्रकारिता सरकार के हर विषय के ऊपर नजर बनाए रखता है।

प्रश्न: वाॅचडाॅग पत्रकारिता की उपयोगिता क्या है?

उत्तर: देश की जनता के लिये सूचारूक रूप से चल रही सरकारी योजनाएं या सरकार के द्वारा किए गए कामों का लाभ मिले। इस बात को भी एक वाॅचडाॅग पत्रकार ही सुनिश्चित करता है।