प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हर 4 महीने में एक बार 2000 की किस्त लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में सरकार द्वारा भेजी जाती है।

PM Kisan Samman Nidhi योजना कई किसानों को इसके लाभ से वंचित रहना होगा क्योंकि फर्जीवाड़े रोकने के लिए सरकार ने e-KYC को अनिवार्य कर दिया है।

Image Source: Pixabay

PM Kisan की 12वीं किस्त अगस्त-नवंबर 2022 में जारी होने वाली है। आपको बता दे की किस्त के लिए तय की गई कुल रकम में कुछ कमी आई है।

Image Source: Pixabay

Image Source: Pixabay

PM Kisan योजना में किस्त को कुल रकम घटकर अब 16,000 करोड़ रुपए ही रह गया है। जबकि पिछली किस्त के दौरान कुछ कुल रकम 21,000 करोड़ था।

PM Kisan की पिछली 11वीं किस्त एक महीने के लंबे समय के बाद 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2000-2000 रुपए की किस्त गई थी।

Image Source: Pixabay

Image Source: Pixabay

किस्त के कुल रकम में 5000 करोड़ रुपए का घटाव देखा गया है इसका ये साफ मतलब है की कुल 2.50 करोड़ किसानों को अब किस्त नही आएगा।

सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाए, फिर नीचे दिए गए Farmers Corner में BENEFICIARIES LIST पर क्लिक करे।

आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जहा आपको अपना राज्य, शहर, ब्लॉक और गांव भरकर Get Report पर क्लिक कर दे, आपके सामने सारे लोगो की लिस्ट आ जाएगी।

अगर आप भी अपना इलाज फ्री में कराना चाहते है जहा आपको न बेड चार्ज देना होगा न जांच के पैसे तो नीचे दिए गए लिंक पर जरूर क्लिक करे।

Arrow