लकड़ी का बुरादा बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे | Wood Sawdust Making Business In Hindi

Wood Crusher Machine Price, Wood Sawdust Making Machine, लकड़ी का बुरादा बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे, Wood Crusher Machine, wood recycling business, wood recycling process, types of wood business, recycling wood products, wood recycling machine, waste wood processing

जैसा कि हम जानते है सरकार के अनुमति के बिना हम कुछ पेड़ों को नहीं काट सकते है। इनमे से कई प्रजातियों के पेड़ों को काटना सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन ऐसे बहुत से पेड़ है जिन्हे कटना और उनकी लकड़ियों को बेचना संभव है। ऐसे में पेड़ वही काट सकते है जिन्हे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से अनुमति प्राप्त होता है। आरा मशीन से लकड़ियों को काटने वाले व्यवसायी जो लकड़ी को काटने की अनुमति या लाइसेंस सरकार द्वारा प्राप्त होता है।

ऐसे में वो भारी मात्रा में पेड़ों को काट कर ज्यादा मात्रा में लकड़ियां इक्ट्ठा करते है और उनमें से कुछ ऐसी लकड़ियां होती है जो बेकार पड़ी होती है। उन्हें किसी बुरादा बनाने वाले व्यवसायी को बेचा जा सकता है। इस तरह से आरा मशीन से पेड़ों की कटाई करने वालो के पास भारी मात्रा में लकड़ियां जुट जाती है और इन लकड़ियों के बेचने के अलावा वो इन वेस्ट लकड़ियों का कुछ नही कर पाते है।

ऐसे में लकड़ियों का बुरादा बना कर उसके ईट, खाद के रूप में, इत्यादि तरीको से उसे बेचा जा सकता है। इन वेस्ट लकड़ियों को जलाने से प्रदूषण होता है और अगर इन्हें लकड़ी के बुरादा का रूप दे दिया जाए तो इन्हे जलना आसान और प्रदूषणरहित होता है। यदि आप लकड़ी का बुरादा बनाने का बिजनेस करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

आज हम इस आर्टिकल में लकड़ी का बुरादा बनाने का बिजनेस कैसे करे, मार्केट में मांग, लाइसेंस, मशीनरी, कच्चा माल, कुल लागत, मार्केटिंग और इससे होने वाले प्रॉफिट की सारी जानकारी इस लेख में देने जा रहे है। अतः इस लेख को अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़े।

Wood Sawdust Image

Table of Contents

लकड़ी का बुरादा बनाने के बिजनेस के लिए मार्केट में मांग (Demand)

अगर लकड़ी का बुरादा बनाने के बिजनेस की बात करे तो इस बिजनेस की मांग मार्केट में बहुत ज्यादा है। इस व्यवसाय में अच्छी बात ये है की इसमें आपको कंपीटीशन कम देखने को मिलेगा और लकड़ी के बुरादे की मांग बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। आरा मशीन वाले वेस्ट लकड़ियों को जला नही सकते। क्योंकि इससे प्रदूषण ज्यादा होता है। इन वेस्ट लकड़ियों को बुरादे में बदल कर ही जलाना आसान है और प्रदूषण नियंत्रण भी रहता है।

ईट बनाने के लिए बड़े बड़े चिमनियों में इनकी आवश्यकता होती है। चिमनियों में इनके ब्रिक्स या बुरादे को डाल कर ईंटो को पकाया जाता है। इसके अलावा एग्रीकल्चर के क्षेत्र इसके बुरादे को खाद बनाने और लकड़ी के गमले में भी किया जाता है। इसके अतरिक्त भी बहुत सी जगहों में इनकी जरूरत और मांग है। इसलिए लकड़ी का बुरादा बनाने का बिजनेस अच्छा मुनाफा कमाने वाला प्रॉफिटेबल बिजनेस है।

लकड़ी का बुरादा बनाने के बिजनेस के लिए कच्चा माल (Raw Material)

लकड़ी का बुरादा बनाने के बिजनेस के लिए अगर बात करे कच्चे माल की तो इस व्यवसाय के लिए कच्चा माल मुख्य रूप से वेस्ट लकड़ी है। बस इसी कच्चे माल से ये पूरा प्रोडक्ट तैयार होता है और किसी भी तरह का कोई भी कच्चा माल इस व्यवसाय के लिए जरूरत नहीं पड़ती है। लकड़ी का बुरादा बनाना यह पूरी तरह मशीनों पर निर्भर है। यदि आप इसका प्रोडक्शन जल्दी चाहते है तो इसे बनाने की प्रक्रिया मशीनों से ही संभव हो सकता है ।

लकड़ी का बुरादा बनाने के बिजनेस के लिए मशीनरी (Machinery)

लकड़ी का बुरादा बनाने के बिजनेस के लिए मुख्य रूप से एक ही मशीन की जरूरत होती है। जो वुड सावडस्ट मेकिंग मशीन ( Wood Sawdust Making Machine) या वुड क्रशिंग मशीन है। इसके अलावा कटिंग टूल की भी आवश्यकता पड़ सकती है। इस मशीन को ऑपरेट करने के लिए कम से कम 1 मैन पावर की आवश्यकता हो सकती है। इसके साथ साथ 3 मैनपावर की और आवश्यकता होती है जो फाइन प्रोडक्ट को उठाने, भरने इत्यादि का काम कर सके। लेकिन यह मशीन और आपके व्यवसाय के आवश्यकता पर निर्भर करता है।

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए मशीन की जरूरत पड़ती है लेकिन यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है की आप किस स्तर से अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है या किस स्तर के मशीन से आप इस व्यवसाय को करना चाहते है। क्योंकि यह मशीन कई मॉडलों में आती है जो की बाजार में उपलब्ध है। आप किसी एक का चयन अपने बजट क्षमता के अनुसार कर सकते है।

लकड़ी का बुरादा बनाने के बिजनेस के लिए मशीन कहां से खरीदे?

इस व्यवसाय के लिए आप मशीन ऑनलाइन खरीद सकते है। गूगल में आपको बहुत से ऑनलाइन वेबसाइट मिल जायेगे जहां आप बहुत आसानी से उसे ऑर्डर कर सकते है। लकड़ी का बुरादा बनाने का बिजनेस के लिए मशीन आप Indiamart, Alibaba इत्यादि बड़े वेबसाइटों से ऑनलाइन मंगवा सकते है।

लकड़ी का बुरादा बनाने के बिजनेस के लिए आवश्यक जगह (Area Space)

लकड़ी का बुरादा बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको जमीन की आवश्यकता पड़ती है। जहां आप अपने प्रोडक्ट का प्रोडक्शन कर सके और साथ ही अपने तैयार माल और कच्चा माल यानी वेस्ट लकड़ियां जिनको भारी मात्रा में रख सके। यदि आपकी खुद की जमीन है तो इसमें बस आपको एक शेड लगवाना पड़ सकता है। यदि आपका अपना जमीन नहीं है तो आप इसे रेंट पे भी ले सकते हो और अपने व्यवसाय की शुरुवात कर सकते हो।

इस लकड़ी का बुरादा बनाने के बिजनेस के लिए 1500 से 2000 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता पड़ती हैं। इस व्यवसाय में आपके मशीन और प्रोडक्ट यानी लकड़ी के बुरादे के डिमांड के अनुसार कम से कम 4 या 5 मैन पावर की आवश्यकता पड़ती है।

लकड़ी का बुरादा बनाने के बिजनेस के लिए लाइसेंस (License)

लकड़ी का बुरादा बनाने के बिजनेस के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है। इस व्यवसाय के लिए आपको अपने व्यवसाय का पंजीकरण करवाना होगा और इसके अलावा इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी लेनी पड़ती है। इसके साथ साथ एमएसएमई MSME के लिए भी आपको पंजीकरण करना पड़ता है। इस व्यवसाय के लिए आपको ट्रेडमार्क के लिए भी पंजीकरण करवाना पड़ सकता है।

यदि आप पेड़ काट कर लकड़ी का बुरादा बनाने चाहते है तो ऐसे में आपको फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से परमिशन लेनी पड़ेगी। तभी आप जाकर लकड़ी और उसके बुरादे का बिजनेस कर पाएंगे। अगर आप बस लकड़ी का बुरादा बनाने का बिजनेस करना चाहते है तो आपको ऊपर बताए गए लाइसेंस और पंजीकरण की आवश्यकता होती है।

लकड़ी का बुरादा बनाने के बिजनेस में लगने वाला कुल लागत ( Investment Cost)

इस व्यवसाय में अगर मशीन की बात करे तो Wood Sawdust Making Machine छोटे से लेकर बड़े एचपी तक की भी आती है। यह मशीन कई मॉडलों में आती है। जिसकी कीमत भी अलग अलग होती है। आप Wood Sawdust Making Machine कम रेट वाली भी लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है। आप कम से कम 2 से 3 लाख की कीमत में इस मशीन को खरीद सकते है।

इसमें मशीनों और कच्चे माल के खर्च के साथ साथ बिजली खर्च, लेबर का भी आता है। यदि दुकान या जमीन आपका नही है अपने इसे रेंट पे लिया है तो इसका खर्च भी मुनाफा निकालते समय इसका आंकलन करना ज़रूरी होता है। इस लकड़ी का बुरादा बनाने के व्यवसाय में 4 से 5 लाख का खर्च आता है। इसका व्यवसाय कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

लकड़ी का बुरादा बनाने की प्रक्रिया (Process)

लकड़ी का बुरादा बनाने के आपको बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता है यह व्यवसाय पूरी तरह मशीन और कुछ सहयोगियों की सहायता पे आधारित है। इसे बनाना बेहद आसान है। इसको बनाने के लिए किसी स्किल या कला की आवश्यकता नहीं होती है। Wood Sawdust Making Machine छोटे से लेकर बड़े एचपी के मॉडलों में आती है। आपका इसका इस्तेमाल कर के आसानी से लकड़ी का बुरादा बनाने का बिजनेस कर सकते है। लकड़ी का बुरादा बनाने की प्रक्रिया:-

  • सबसे पहले कच्चा माल यानी वेस्ट लकड़ियों को मशीन के एक सिरे में प्रवेश करवाते है।
  • अब मशीन वेस्ट लकड़ियों की क्रशिंग करना शुरू कर देती है।
  • लकड़ियों की क्रशिंग के साथ साथ वो फाइन लकड़ी के बुरादे को यह मशीन दूसरे सिरे से बाहर की तरफ निकलती है।
  • अब इसके बुरादे यानी फाइन प्रोडक्ट को बाजार में सेल करने हेतु एकत्र कर लिया जाता है।

लकड़ी का बुरादा बनाने के बिजनेस में होने वाला प्रॉफिट (Profite)

इस मशीन की कार्य क्षमता के अनुसार अगर आप 1 घंटे इसे लगातार चलाते है तो ये 1 टन तक लकड़ी का बुरादा बनाने में सक्षम है। वेस्ट लकड़ियां यानी जलाने वाली लकड़ियों को कम ही रेट में आपको आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इस हिसाब से आपको 1 टन लकड़ी के बुरादे में 2 से 3 हजार रुपए का प्रॉफिट होता है। वैसे यह मशीन 10 से 20 घंटे आसानी से चलाया जा सकता है।

लकड़ी का बुरादा बनाने के बिजनेस की मार्केटिंग (Marketing)

प्रोडक्ट बनने के बाद अपने प्रोडक्ट को कहां बेचें और इसकी मार्केटिंग कैसे करें यह समस्या हर व्यवसायी को होती है। लकड़ी का बुरादा बनाने के बिजनेस की मार्केटिंग हम बीज और खाद की छोटे और बड़े दुकानों में खाद के रूप में कर सकते है। मार्केट में इसे लकड़ी की दुकानों को अच्छे दाम में बेच सकते है। इसके अलावा हम अपनी खुद की शॉप खोल कर लकड़ी के बुरादे के साथ साथ आप इसका ब्रिक्स बना कर अपने व्यवसाय की मार्केटिंग कर सकते है। खेती करने वाले किसान, खाद और बीज भंडार, ईंटो को बड़े बड़े चिमनियों में बनाने वाले व्यवसायी को भी अपने प्रोडक्ट को बड़े मात्रा में सेल कर सकते है।

इसके साथ साथ आप ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइटों में या अपने प्रोडक्ट को B2B बिजनेस करके अच्छे दामों में बेच कर मोटा मुनाफा कमा सकते है। आप सोशल मीडिया की मदद ले सकते है। वहां पर अपने व्यवसाय का विज्ञापन द्वारा प्रचार कर सकते है। जिससे आपका प्रोडक्ट जिसको चाहिए वो आपसे संपर्क कर आपसे प्रोडक्ट का ऑर्डर प्राप्त कर सकता है।

इन्हें भी जाने:

मोप या पोंछा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
कपड़ो के बटन बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
धागा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
हाथ से बने गहने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

व्यवसायों की पूरी सूची देखें: बिजनेस Ideas In Hindi

लकड़ी का बुरादा बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे FAQs

Q. लकड़ी का बुरादा बनाने के बिजनेस में कितना लागत लगता है?

Ans. इस लकड़ी का बुरादा बनाने के व्यवसाय में 4 से 5 लाख रुपए का खर्च आता है।

Q. लकड़ी का बुरादा बनाने के बिजनेस से कितना लाभ मिल सकता है?

Ans. इस व्यवसाय से आपको 1 टन लकड़ी के बुरादे में 2 से 3 हजार रुपए का प्रॉफिट होता है।

Q. लकड़ी का बुरादा बनाने के बिजनेस के लिए कौन कौन सी मशीन की जरूरत पड़ती हैं?

Ans. इस व्यवसाय के लिए वुड सावडस्ट मेकिंग मशीन ( Wood Sawdust Making Machine) या वुड क्रशिंग मशीन और इसके अलावा कटिंग टूल की भी आवश्यकता पड़ सकती है।