युसूफ अली का जीवन परिचय – लुलु मॉल के मालिक Yusuf Ali Biography In Hindi

लुलु मॉल के मालिक युसूफ अली का जीवन परिचय | Lulu Mall In India | लुलु मॉल का मालिक कौन है | Yusuf Ali Biography In Hindi | Yusuf Ali Family, Wife, Daughter, Cast | Yusuf Ali Net Worth | Yusuf Ali Awards

आए दिन बिजनेस से जुड़ी खबरे आती रहती है और कोई न कोई नया बिजनेसमैन सामने आता रहता है। ऐसे में हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बने लुलु मॉल जो की पूरे भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल भी है और यह मॉल अभी लोगो के आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है। लोग इस मॉल के ओनर यानी यूसुफ खान के बारे में जानने के लिए बड़े ही उत्सुक है की ये कहा के रहने वाले है और आखिर उनकी नेट वर्थ क्या है? तो चलिए जानते है एम ए यूसुफ अली के जीवन परिचय से जुड़ी सारी जानकारी।

यूसुफ अली का जीवन परिचय (Yusuf Ali Biography in Hindi)

पूरा नाम यूसुफ अली एम ए
जन्म15 नवंबर, 1955 (आयु – 66)
निवास स्थानअबू धाबी, यूनाइटेड अरब एमिरेट्स
पिता का नाम एमके अब्दुल कादर (पिता)
माता का नाम ज्ञात नही है।
शिक्षा प्राप्त कीव्यवसाय प्रबंधन और प्रशासन में डिप्लोमा
पत्नी का नाम शबीरा यूसुफ अली
बच्चे 3
पेशाअध्यक्ष और प्रबंध निदेशक लुलु ग्रुप इंटरनेशनल, वाई इंटरनेशनल और लुलु इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल
नेटवर्थ39.2 हजार करोड़ रुपये
पुरस्कारपद्मा विभूषण (2008) और बिजनेस मैन ऑफ द ईयर 2009-10
नागरिकताभारतीय

यूसुफ अली कौन हैं (Gautam Adani Biography in Hindi)

युसूफ अली का जीवन परिचय - लुलु मॉल के मालिक Yusuf Ali Biography In Hindi

यूसुफ अली पेशे से एक बहुत बड़े भारतीय व्यापारी है, जो की लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक है। लुलु ग्रुप इंटरनेशनल पूरे दुनिया अपने अपने मॉल और हाइपरमार्केट खोलने के लिए जानी जाती हैं। यूसुफ अली शुरुआती नाम उनके पिता के नाम पर युसुफ अली मुसलीम वेटिल अब्दुल कादरी था, बाद इन्हे यूसुफ अली एम ए के नाम से लोग जानने लगे। 2018 में यूसुफ अली को भारत का पहला अरबी व्यापारी घोषित किया गया। अभी तक भारत में यूसुफ अली के लुलु ग्रुप ने 5 लुलु मॉल को खोल दिया है इनमे से सबसे बड़ा मॉल उत्तर प्रदेश में बनाया गया है।

यूसुफ अली का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

यूसुफ अली का जन्म 15 नवंबर 1955 में एक मुस्लिम परिवार में केरल के त्रिशूर जिले के नट्टिका में हुआ था। इन्होंने हाईस्कूल सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में करनचिरा से की थी। इसके साथ साथ इन्होंने व्यवसाय प्रबंधन और प्रशासन में डिप्लोमा भी की है। यूसुफ 1973 में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भारत से अबू धाबी आ गए। वहां अपने चाचा एमके अब्दुल्ला के साथ उनके काम में हाथ बटाने लगे। आपको बता कि यूसुफ के चाचा एमके अब्दुल्ला लुलु ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष और संस्थापक थे।

उन्होंने अपना पहला हाइपरमार्केट 1990 में खोला। इस हाइपरमार्केट का नाम लुलु हाइपरमार्केट था। इससे यूएई के खुदरा इलाकों में बड़ी उलट फेर देखने को मिली। सुपरमार्केट में घरेलू किराने की चीजें शामिल थीं। अपने इस योजना में खाद्य और अखाद्य चीजों को भी शामिल किया। सामान का निर्यात यूरोप और अमेरिका से होने लगा और इसके बाद 1980 तक इस कंपनी के पास खुदरा खाद्य बाजार का एक बड़ा हिस्सा बहुत बड़ी तादाद आ चुका था।

इसे भी पढ़े:

लुलु मॉल क्या है लुलु का क्या मतलब है

यूसुफ अली का परिवार (Yusuf Ali Family)

लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के सीईओ यूसुफ अली की परवरिश केरल के त्रिशूर जिले के नट्टिका में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। अगर इनके परिवार की बात करे तो यूसुफ मैरिड है। इनके पत्नी का नाम शबीरा युसूफ अली है और इनके तीन बच्चे है। इनकी दो बेटियां है। जिनमें से बड़ी बेटी जिनका नाम सबीना है। जिनकी शादी अरबपति बिजनेस मैन शमशीर वायलिल से हो चुकी है। यूसुफ की दूसरी बेटी जिनका नाम शफीना है। उनकी शादी अदीब अहमद से हुई जो कि लुलु इंटरनेशनल एक्सचेंज के सीईओ हैं और समूह की हॉस्पिटैलिटी इन्वेस्टमेंट आर्म होल्डिंग्स हैं।

यूसुफ अली के करियर की शुरुआत (Yusuf Ali Career Starting)

यूसुफ अली के करियर की शुरुआत भारत से ही हुई। यूसुफ अली ने अपने करियर की शुरुआत अपने मूल निवास यानी त्रिशूर, केरल में साल 2006 को लुलु कन्वेंशन सेंटर सह होटल शुरू किए और बाद में ये भारत में अपने बड़े व्यापार से जुड़े उद्यम भी शुरू कर दिए। यूसुफ अली त्रिशूर के कई बैंकों के कुछ परसेंटेज को अपने अधिग्रहण कर लिया। यूसुफ अली ने आगे चलकर लंदन में स्कॉटलैंड यार्ड बिल्डिंग को खरीदा। भारत के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे कोचीन में इन्होंने 9 फीसदी हिस्सेदारी अपने नाम कर ली थी। साल 2019 में इनकी लुलु ग्रुप का त्रिशूर में ही दूसरा लुलु मॉल खोला गया, साल 2021 में चौथा लुलु मॉल त्रिवंतनपुरम में खुला और साल 2022 में उत्तर प्रदेश में भारत का पांचवा सबसे बड़ा लुलु मॉल का सफलतापूर्वक उद्घाटन किया गया।

यूसुफ अली की कुल संपत्ति (Yusuf Ali Lulu Net Worth 2022)

आपने यूसुफ अली के जीवन के बारे में लगभग सभी चीजों के बारे में जानकारी ली। चलिए अब जानते है की इनकी कुल कितनी संपत्ति यानी net वर्थ है। 

यूसुफ अली के नेट वर्थ की बात करे तो इनकी कुल संपत्ति लगभग $5.1 बिलियन डॉलर है यानी अगर रुपए में बताए तो कुल 39,240 करोड़ रुपए। बस यही कारण है की इनका भारत के 100 सबसे ज्यादा अमीर लोगो की सूची में इनका नाम आता है। यूसुफ अली एम ए के नाम से चर्चित संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले एक भारतीय बिजनेस मैन है। यूसुफ अली लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के सीईओ (CEO) और अध्यक्ष होने के साथ साथ पूरे दुनिया में लुलु हाइपरमार्केट, कई लुलु मॉल के मालिक भी हैं।

YearNet Worth
March 2013$1.5 बिलियन
March 2014$1.8 बिलियन
March 2015 $2.5 बिलियन
March 2016 $4.2 बिलियन
March 2017 $4.5 बिलियन
March 2018 $5.0 बिलियन
March 2019$4.7 बिलियन
April 2020$3.5 बिलियन
April 2021$4.8 बिलियन

यूसुफ अली का सामाजिक कार्य (Yusuf Ali Social Work)

यूसुफ अली ने दुनिया भर में बहुत से परोपकारी, सामाजिक कार्य किया है। यूसुफ ने भारत में ही नहीं बल्कि खाड़ी के अरब राज्यों में भी कई सामाजिक, धार्मिक और मानवीय कार्यो किए है। यूसुफ ने कई ऐसे ही गतिविधियां की है जो निम्नलिखित है:–

  • दुबई केयर्स के साथ भागीदारी कर के गाजा और नेपाल में स्कूलों को गोद लिया।
  • शारजाह में भारतीय समुदाय के लिए एक बहु-विश्वास अंतिम संस्कार केंद्र खोला। जो कि 8.3 एकड़ में फैला हुआ था।
  • यूएई में विशेष आवश्यकता समुदाय के द्वारा उगाए गए जैविक उत्पादों को बेचने और बढ़ावा देने के लिए लुलु हाइपरमार्केट के माध्यम से प्रोत्साहित किया। 
  • बाढ़, भूकंप, सुनामी जैसे आगामी खतरों से निपटने और राहतकोष के लिए भी दान किया।
  • 2018 में यूसुफ अली ने 9.5 करोड़ रुपये का दान केरल बाढ़ पीड़ितों के राहत और पुनर्वास के लिए भी दिया।
  • 2019 में बाढ़ प्रभावित दक्षिण भारतीय राज्य केरल के लिए 50 मिलियन रुपये दान भी किया था।

यूसुफ अली को मिले अवार्ड (Yusuf Ali Award)

सालपुरस्कार
2004कमांडर” शीर्षक और सेंट एप्रैम मेडल
2005प्रवासी भारतीय सम्मान
2008पद्म श्री
2010बिजनेस मैन ऑफ द ईयर 2009-10″ पुरस्कार
2012लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, स्विस राजदूत पुरस्कार 2012, एशियाई बिजनेस लीडर पुरस्कार, अरब बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर 2012
2014मानद डी. लिट
2016आर्कबिशप मार ग्रेगोरियोस पुरस्कार
2021सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, अबू धाबी पुरस्कार

इसे भी पढ़े:

लुलु मॉल क्या है लुलु का क्या मतलब है

FAQs

प्रश्न: लूलू का मालिक कौन है?

उत्तर: एमए यूसुफ अली

प्रश्न: यूसुफ अली का नेट वर्थ कितना है?

उत्तर: एमए यूसुफ अली नेट वर्थ वर्तमान नेट वर्थ $ 5.1 बिलियन यानी रुपये – 39.2 हजार करोड़ है।

प्रश्न: भारत में कितने लुलु मॉल हैं?

उत्तर: लखनऊ में लांच होने के बाद, लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के अब भारत में पांच मॉल हो गए हैं। कोच्चि, मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर में भी हैं।

प्रश्न: दुनिया में कितने लुलु हाइपरमार्केट हैं?

उत्तर: मध्य पूर्व, एशिया, अमेरिका और यूरोप के 22 देशों में इसका संचालन है। 1990 में पहला लुलु हाइपरमार्केट की स्थापना हुई थी। इसके कुल 235 रिटेल स्टोर हैं।