Army Tgc 138 Kya Hai – Salary, Age Limit और आवदेन कैसे करे

दोस्तों जब से डिजिटल युग की शुरुआत हुई है। तब से हर प्रकार की कार्रवाई डिजिटल के माध्यम से ऑनलाइन होने लगी है। चाहे वह एडमिशन लेने की बात हो या फिर नौकरी करने की बात हो। तो आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक ऐसी ही नौकरी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जिसका नाम “ARMY TGC 138” है।

आप में से अधिकतर लोग आर्मी में नौकरी पाने के लिए ऑनलाइन प्रकिया को फॉलो करते हैं। लेकिन कई बार उनके द्वारा किए गए आवेदनों में बहुत ही प्रकार की त्रुटियां पाई जाती है। जिससे उनके फॉर्म रिजेक्ट तक हो जाते हैं।

आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की ARMY TGC 138 के लिए आवेदन कैसे करें? और साथ में यह भी बताएंगे कि Army Tgc 138 Kya Hai अगर आप भी आर्मी की नौकरी करना चाहते है। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और Army Tgc 138 Kya Hai, TGS Full Form, Army Tgc 138 Salary, Army Tgc 138 आवेदन शुल्क, पात्रता, आवेदन कैसे करे इत्यादि इससे संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त है।

ARMY TGC 138 क्या है?

Army Tgc 138 Kya Hai

दोस्तो ARMY TGC 138 एक ऐसा कोर्स है, जिसका पूरा नाम ‘Army Technical Graduate Course’ है। जिसको करने के बाद आप भारतीय सेना में ऑफिसर रैंक के लिए चयनित होते हैं। इस कोर्स को करने के लिए आपको आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। इसलिए जो भी युवा आर्मी में जाने के इच्छुक हैं। वह ARMY TGC 138 के लिए 2023 के तहत निकाली वैकेंसी के अनुकूल अपने आवेदन पत्रों को समय रहते ही भर सकते हैं।

Army Tgc 138 Recruitment (संक्षिप्त विवरण)

OrganizationIndian Army
Post NameTechnical Graduate Course (TGC)
VacancyTo be notified
Salary /Pay Scale56100- 177500/-
CategoryIndian Army Jobs
Job LocationAll India
Apply ModeOnline

ARMY TGC 138 शिक्षा से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी

जो भी अभ्यार्थी ARMY TGC 138 के तहत आवेदन करना चाहते हैं। उनके पास निम्नलिखित शिक्षा से संबंधित डिग्री होना चाहिए। जिसके बारे में हमने ‘नीचे’ विस्तार से बताया है। 

आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान से ग्रेजुएशन की गई इंजीनियरिंग की डिग्री (B.Tech या B.E) की डिग्री का होना अनिवार्य है।

इसके अलावा ऐसे अभ्यार्थी जो अभी तक अपना फाइनल ईयर का एग्जाम देने जा रहे हैं। वह भी इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बशर्त उन्हें अपने फाइनल ईयर करने का कोई भी सबूत उपलब्ध करवाना पड़ेगा।

ARMY TGC 138 के लिए आवेदन शुल्क

आर्मी टीजीसी 138 के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए किसी भी तरह का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।

ARMY TGC 138 के तहत आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

आर्मी टीजीसी 138 के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। जिसके बारे में हमने ‘नीचे’ विस्तार से बताया है। 

  • उम्मीदवार के पास शिक्षा से संबंधित ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। 
  • जाति गण प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • ईडब्ल्यूएस कोटे का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक का खुद का पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
  • एक कोरे कागज पर आवेदक का खुद के किए गए हस्ताक्षर होने चाहिए। 
  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।

ARMY TGC 138 के लिए पात्र मापदंड

आर्मी टीजीसी 138 के लिए आवेदन करने वालों को निम्नलिखित पात्रता मापदंड को पूरा करना होगा। जिसके बारे में हमने ‘नीचे’ बताया है। 

  • अवेदन करने वाला उम्मीदवार मुख्य रूप से भारतीय होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले की आयु सीमा 20 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के अंतराल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाला युवा मुख्य रूप से अविवाहित होना चाहिए।
  • जो भी उम्मीदवार आवेदन करता है। उसके शरीर पर किसी भी तरह का कोई भी अतिरिक्त टैटू या फिर फैशन से संबंधित कोई भी चीज नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड से संबंधित पूरी प्रक्रिया को पूरा करना होता है। जैसे कि उनकी हाइट 157.5 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए। इसके साथ ही नॉर्थईस्ट यानी गोरखा, असम और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों के युवाओं के लिए 5 सेंटीमीटर की अधिक छूट का प्रवधान होता है और जो उम्मीदवार लक्ष्यदीप से होते हैं। उनके लिए 2 सेंटीमीटर की अतिरिक्त छूट का भी प्रावधान है।

ARMY TGC 138 के तहत चयन प्रकिया

आर्मी टीजीसी 138 के तहत आवेदन करने के बाद चयन प्रक्रिया को निम्नलिखित प्रकार से किया जाता है। जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है–

  • सबसे पहले उम्मीदवार की शार्ट लिस्ट निकाली जाती है।
  • फिर SSB और इंटरव्यू से गुजरना होता है।
  • इसके बाद दस्तावेजों की जांच होती है।
  • अंत में आवेदकों को चिकित्सा प्रक्रिया से गुजरना होता है।

ARMY TGC 138 को करने के बाद क्या होता है

जो अभ्यर्थियों ने आर्मी टीजीसी 138 के तहत अपने कोर्स को पूरा कर लेते हैं। उसके बाद वह आर्मी में लेफ्टिनेंट रैंक के लिए चयन हो जाते हैं।

इसके अलावा अन्य आर्मी तकनीकी क्षेत्रों में भी उनका आगे बढ़ने का चांसेस अत्यधिक होता है। इसीलिए जो भी अभ्यार्थी आर्मी टीजीसी 138 के तहत अकादमी में कोर्स को पूरा करता है। वह अच्छे औदे को प्राप्त कर लेता है।

ARMY TGC 138 में सैलरी (Salary)

अगर आपका एक बार आर्मी टीजीसी 138 के तहत सिलेक्शन हो जाता है। उसके बाद जब आपकी आर्मी टीजीसी के तहत ऑफिसर रैंक में जॉइनिंग होती है। तब आपको हर महीने 56100 से लेकर 1,77,500 रुपए बेसिक सैलरी के रूप में और इसके साथ ही DA जिसे हम “डोमेस्टिक अलाउंस” कहते हैं। वह अलग से प्राप्त होता है।

इसके साथ ही आपको हर तरह के सरकारी भत्ते भी दिया जाते हैं। जैसे कि ट्रांसफर एलाउंस, ट्रैवलिंग एलाउंस, मेडिकल सुविधा और इसके साथ ही किसी विशेष स्थान पर की गई पोस्टिंग के तहत पोस्ट अलाउंस भी होता है। और भी पदों के निम्नलिखत वेतनमान कुछ इस प्रकार है–

पदस्तरवेतनमान
लेफ्टिनेंटस्तर 1056,100-1,77,500 रुपये
कप्तानस्तर 10बी61,300-1,93,900 रुपये
प्रमुखस्तर 1169,400-2,07,200 रुपये
लेफ्टिनेंट कर्नलस्तर 12ए1,21,200-2,12,400 रुपये
कर्नलस्तर 131,30,600-2,15,900 रुपये
ब्रिगेडियरस्तर 13ए1,39,600-2,17,600 रुपये
महा सेनापतिस्तर 141,44,200-2,18,200 रुपये
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केलस्तर 151,82,200-2,24,100 रुपये
एचएजी+स्केलस्तर 162,05,400 रुपये – 2,24,400 रुपये
वीसीओएएस/सेना सीडीआर/लेफ्टिनेंट जनरल (एनएफएसजी)स्तर 172,25,000 रुपये (स्थिर)
थलसेनाध्यक्षस्तर 182,50,000 रुपये (स्थिर)

ARMY TGC 138 के लिए आवेदन कैसे करें

अगर आप भी आर्मी टीजीसी 138 के तहत अपने आवेदन फॉर्म को भरना चाहते हैं। तो हमारे द्वारा बताए गए तरीके को फॉलो करते हुए बहुत ही आसानी से आर्मी टीजीसी 138 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिसकी पूरी प्रक्रिया हमने ‘ नीचे’ निम्नलिखित तरीके से बताया है–

अगर आपने पहले इस साइट पर अपनी आईडी को जरनेट नहीं किया है। तो सबसे पहले आपको अपनी आईडी को जरनेट करना होगा। जिसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना है।

आवेदन प्रकिया 

  • सबसे पहले आपको “ARMY TGC” में अवेदन करने के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आप इस वेबसाइट के होमपेज पर आ जाओगे। जहां पर आपको “Officer Entry Apply या Login” का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिके करना है।
  • जैसे ही आप इस वाले ऑपरेशन के ऊपर क्लिक करोगे। आपकी स्क्रीन के ऊपर एक नया पेज खुल जायेगा। 
  • अब आपको इस पेज के ऊपर “Registration” का एक विकल्प दिखाई देगा। आपको इस वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • जैसी ही आप इसके ऊपर क्लिक करोगे। आपके कंप्यूटर स्क्रीन या मोबाइल स्क्रीन के ऊपर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ लेना है और रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को सही रूप से भर देना है।
  • अंत में आपको नीचे दिखाई दे रहे सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको यहां से एक रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की प्राप्त होगी। जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

ARMY TGC 138 के लिए पोर्टल पर लॉगिन प्रकिया 

  • अब आपको आर्मी टीजीसी के पोर्टल के ऊपर आ जाना है। जहां पर आपको लॉगिन करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्राप्त हुई आईडी और पासवर्ड की मदद से खुद को लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद अब आप इस वेबसाइट के होमपेज पर आ जाओगे। जहां पर आपको आर्मी टीजीसी 138 के लिए आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
  • अब आपको इस फॉर्म के ऊपर क्लिक कर देना है और इसको खोलना है।
  • जैसे ही आपके सामने यह फॉर्म खुलेगा। आपको इस फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ना है और इसमें मांगी गई आर्मी टीजीसी 138 से संबंधित सारी जानकारियों का विवरण सही रूप से भरना है साथ ही इससे संबंधित सारे दस्तावेज की कॉपी को स्कैन करके ऑनलाइन के माध्यम से अपलोड कर देना है।
  • अब आपको स्क्रीन के ऊपर दिखाई दे रहे पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करके ऑनलाइन मोड पर अपनी शुल्क फीस का भी भुगतान कर देना है।
  • अब अंत में आप अपने द्वारा भरे गए फॉर्म को एक बार अच्छी तरह से पढ़ ले। ताकि कोई गलती हो गयी हो तो उसे तुरंत ठीक कर सकें। अब अंत में आपको अपने फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • फाॅर्म को सबमिट करने के बाद आपको एक रसीद प्राप्त होगी। जिसका आपको स्क्रीनशॉट या फिर प्रिंटआउट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है।
  • इस तरह आप ARMY TGC 138 के लिए अपने आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक भर सकते हैं और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को भी ऑनलाइन ही कर सकते हैं।

Army Tgc 138 Kya Hai निष्कर्ष:

दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में Army Tgc 138 Kya Hai, TGS Full Form, Army Tgc 138 Salary, Army Tgc 138 आवेदन शुल्क, पात्रता, आवेदन कैसे करे इत्यादि की जानकारी आपको अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs:

प्रश्न: Army Tgc 138 क्या है?

उत्तर: ARMY TGC 138 एक ऐसा कोर्स है, जिसका पूरा नाम ‘Army Technical Graduate Course’ है। जिसको करने के बाद आप भारतीय सेना में ऑफिसर रैंक के लिए चयनित होते हैं।

प्रश्न: Army Tgc 138 में आपका चयन कैसे होता है?

उत्तर: सबसे पहले उम्मीदवार की शार्ट लिस्ट दी जाती है। फिर एसएसबी और एक इंटरव्यू लिए जाते है। फिर मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होता है।

प्रश्न: Army Tgc 138 के लिए आयु सीमा कितनी है?

उत्तर: आवेदन करने वाले की आयु सीमा 20 वर्ष से 27 वर्ष बीच होनी चाहिए।