नोटबुक बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे (Notebook Making Business Plan In Hindi), कुल लागत, कच्चा माल, आवश्यक जगह, बनाने की प्रक्रिया, लाइसेंस, मशीनरी, मार्केटिंग, लाभ (Invesment Cost, Raw Material, Area Space, Process, License, Machinery, Profit, Marketing), notebook manufacturing business in hindi, नोटबुक बनाने वाली मशीन, notebook making business in hindi
आज के दौर में लोग चाहे जितना भी डिजिटल हो जाएं या डिजिटल काम करे लेकिन उन्हें नोटबुक या कॉपी की जरूरत होती ही है। नोटबुक की खास जरूरत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को होती है। जिसमे वो नियमित रूप से पढ़ाए गए पाठ्यांक को कॉपी या नोटबुक में उसका अभ्यास कर सके और बिना कॉपी या नोटबुक के यह संभव नहीं है। अतः इसकी डिमांड मार्केट में बहुत अधिक देखा गया है।
ऐसे में अगर आप भी अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है जिसको कर आप बहुत ज्यादा प्रॉफिट कमा सके तो नोटबुक बनाने का बिजनेस शुरू करना आपके लिए बहुत ही फायदे का सौदा हो सकता है। क्योंकि नोटबुक या कॉपी की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है। यदि आप इसका उद्योग शुरू करते है तो सरकार भी आपकी मदद करती है।
इस व्यवसाय के लिए सरकार कई तरह के लोन भी आपको उपलब्ध कराती है। अगर आपके पास फेनेंशियल की कुछ कमी है तो आप सरकार से लोन प्राप्त कर नोटबुक बनाने का बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते है।
तो चलिए जानते है नोटबुक बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे, कुल लागत, कच्चा माल, आवश्यक जगह, बनाने की प्रक्रिया, लाइसेंस, मशीनरी, मार्केटिंग और और इस व्यवसाय से होने वाले लाभ की पूरी जानकारी आज इस लेख में देने जा रहे है। अतः इस लेख को अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़ें।
नोटबुक बनाने के बिजनेस का मार्केट में मांग (Demand)
नोटबुक या कॉपी की मांग मार्केट में बहुत ज्यादा है। ये ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी बिक्री बहुत तेज होती है और यह सीजन में चलने वाला प्रोडक्ट है। इसकी मांग कभी कम नहीं होती है। अगर आप इसका बिजनेस करते है तो आपको ज्यादा माल तैयार करने की आवश्यकता पड़ती है। अगर देखा जाए तो नोटबुक बनाने का बिजनेस आज के दौर में बहुत ही ज्यादा देखने को मिलता है और इस व्यवसाय में कंपीटीशन भी बहुत ज्यादा देखने को मिलता है। ऐसे में आप नोटबुक बनाने का बिजनेस शुरू कर मोटा मुनाफा कमा सकते है।
नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए कच्चा माल (Raw Material)
नोटबुक बनाने का बिजनेस में मुख्य रूप से दिस्ता पेपर, गत्ता या कवर की आवश्यकता होती है। दिस्ता पेपर दो तरह के आते है। एक अनकोटेड और दूसरा कोटेड। आपको इनके अलग अलग पेपर मंगवाने होगे और आवश्यकतानुसार नोटबुक का निर्माण कर सकते है। 50 GSM दिस्ता पेपर की कीमत की बात करे तो 1 किलो दिस्ता पेपर की कीमत 60 से 62 रुपए है। आपके शहर में इसका दाम अलग भी हो सकता है। इसके अलावा गत्ता यानी कवर की कीमत की बात करे इसकी 200 GSM गत्ता की कीमत प्रत्येक यूनिट 2 से 3 रुपए पड़ते है। नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए कच्चा माल जो निम्नलिखित है:–
- दिस्ता पेपर
- गत्ता या कवर
- पिन
- गोंद
कच्चा माल कहां से खरीदें: नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए कच्चा माल आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है। इसके लिए आप IndiaMart, Alibaba जैसी ऑनलाइन वेबसाइटों में इसकी खरीदारी आसानी से कर सकते है।
नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए मशीनरी (Machinery)
नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए आपको कई तरह के मशीनरी की आवश्यकता पड़ सकती है। किसी भी व्यवसाय के विकास के लिए या उससे निर्मित उत्पादन की बिक्री और उसकी अच्छी गुणवत्ता के लिए मशीनों का अहम हिस्सा होता है। नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए आवश्यक मशीनरी (Notebook जो इस प्रकार है–
- पिन अप मशीन (Pin Up Machine)
- एज स्क्वायर मशीन (Edge Square Machine)
- कटिंग मशीन (Cutting Machine)
- नोटबुक श्रिंक पैकिंग मशीन (Notebook क्यूShrink Packing Machine)
- आवश्यक हैंड टूल्स ( Hands Tools)
नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए मशीनों की कीमत (Cost Of Machinery)
हम आपको पहले ही बता देते है की इसमें मशीनों के ट्रांसपोर्टेशन खर्च, जीएसटी और पैकिंग खर्च को जोड़ा नही गया है। नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए मशीनों की कुल कीमत हमने यहां और अच्छी प्रकार आपको समझाने के लिए सारणी में मशीनों के नाम, उनकी कीमत और कुल कीमत को अच्छी तरह से दर्शाया है जो इस प्रकार है–
मशीनरी | कीमत |
पिन अप मशीन | 4.5 से 5 लाख रुपए |
एज स्क्वायर मशीन | 2 से 2.5 लाख रूपए |
कटिंग मशीन | 2.5 से 3 लाख रुपए |
नोटबुक श्रिंक पैकिंग मशीन | 50 हजार से 1 लाख तक |
आवश्यक हैंड टूल्स | 2000 रुपए तक |
कुल खर्च = 10 से 12 लाख रुपए तक (18% जीएसटी मौजूद है।
कहां से खरीदे: नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए मशीनें आप ऑनलाइन खरीद सकते है। ऑनलाइन खरीदने के लिए आप Indiamart, Alibaba इत्यादि जैसे वेबसाइटों से आसानी से खरीद सकते है। जिसमें जीएसटी और ट्रांसपोर्ट का खर्च अलग से लगता है।
नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए आवश्यक जगह (Area Space)
अगर हम बात करे नोटबुक बनाने का बिजनेस के लिए जगह की तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम आपको 300 से 1000 स्क्वायर फीट की आवश्यकता पड़ती है। जिसमें आपका कच्चा माल स्टोरेज, उत्पादन के लिए पर्याप्त जगह, मशीनरी के लिए जगह, एडमिनिस्टर एरिया और तैयार माल के लिए आवश्यक जगह शामिल है। शुरुआत में नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए थोड़ा विशेष कौशल की जरूरत पड़ सकती है। जिससे की आपका प्रोडक्ट आसानी से बनाया जा सकता है।
अगर आप बिजनेस बड़े स्तर पर करना सोच रहे है तो आप इससे ज्यादा स्थान की जरूरत पड़ सकती है और इसके लिए आपको कर्मचारियों की भी जरूरत होगी। जिससे की वो अपने अपने कार्य को कर सके और कॉपी या नोटबुक निर्माण में सहयोग कर सके।
नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए मैनपॉवर (Manpower)
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए मैनपॉवर की आवश्यकता पड़ती है। नोटबुक बनाने का बिजनेस के लिए कम से कम 3 से 4 मैनपॉवर की आवश्यकता पड़ सकती है। किसी भी व्यवसाय के लिए मैनपॉवर, व्यवसाय के उत्पादन और मशीनरी पर पूरी तरह निर्भर करता है। ऐसे ही नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए मशीनों के संचालन, उसकी सफाई और पैकिंग के लिए वर्कर की आवश्यकता होती है।
इस व्यवसाय के लिए 1 स्किल्ड, 2 सेमी स्किल्ड, 1 मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की आवश्यकता पड़ती है। आप अपने व्यवसाय के आवश्यकतानुसार या उत्पादन के अनुसार आप मैनपॉवर बढ़ा अथवा घटा सकते है।
नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए इलेक्ट्रिसिटी (Electricity)
नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए अगर इलेक्ट्रिसिटी की बात करे तो इस व्यवसाय के लिए आपको 2 से 7 किलो वाट यूनिट बिजली की आवश्यकता पड़ती है। इस व्यवसाय में खास कर के मशीनों के लिए बिजली की आवश्यकता होती हैं। आपको इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले बिजली खर्च को भी कुल लागत में सम्मिलित करना होगा और इसका आकलन करके ही आपको अपना व्यवसाय शुरू करना चाहिए।
नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए लाइसेंस (License)
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए उसको कानूनी मान्यता देना जरुरी होता है अर्थात् आपको अपने व्यवसाय के लिए पंजीकरण और लाइसेंस को बनवाना बेहद जरूरी होता है। जिससे की बिना किसी रुकावट के आपका बिजनेस सुचारू रूप से चल सकें।
- नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए आपको अपने व्यवसाय का पंजीकरण उद्योग ऑफिस में करवाना होगा।
- इसके साथ ही GST के अंतर्गत भी आपको पंजीकरण करवाना होगा।
- नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए कुछ जरूरी डिक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है जो है पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, राशन कार्ड इत्यादि।
- इस व्यवसाय के लिए आपको राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी लेनी होगी।
नोटबुक बनाने के बिजनेस में लगने वाले कुल लागत (Notebook Making Business Cost)
अगर बात करे नोटबुक बनाने के बिजनेस में लगने वाले कुल लागत की तो इस व्यवसाय में लगभग 15 से 16 लाख रुपए लगाने की लागत लगती है। जिसमें बिजली आपूर्ति, मैनपावर, कच्चा माल अन्य का खर्च 2.5 लाख का आता है। इसके अलावा इस व्यवसाय के लिए प्लांट और मशीनरी खर्च 12 लाख रुपए तक आ सकता है। इस व्यवसाय की मार्केटिंग और प्रोमोशन करने की बेहद आवश्यकता होती है। जिसका खर्च 10 से 20 हजार आ सकता है।
नोटबुक बनाने की पूरी प्रक्रिया (Process)
Notebook Making Business या नोटबुक बनाने के व्यवसाय में इसे बनाने के लिए थोड़ी प्रशिक्षण की जरूरत होती है। शुरुआत में थोड़ी परेशानी होती है लेकिन रोज के अभ्यास से आप इसका उत्पादन अच्छी तरह कर सकते है। इसको बनाने की प्रक्रिया मशीनों पे आधारित होता है। तो चलिए जानते है नोटबुक बनाने की तरीका जो कुछ इस तरह होता है–
- सबसे पहले गत्ता या कवर को अच्छी तरह से मोड़ कर कॉपी या नोटबुक के आकार का कर लिया जाता है।
- अब दिस्ता पेपर को गत्ता या कवर के अंदर कॉपी या नोटबुक के आकार में जितने पेपर लगाना होता है उतना ही मोड़ के कवर या गत्ता के अंदर डाल लिया जाता है।
- पेपर को अंदर डालने के बाद पिनअप मशीन (Pin Up Machine) की सहायता से दिस्ता पेपर को गत्ता या कवर के अंदर अच्छे से फिट करने के लिए पिन को लगाया जाता है।
- इसके बाद एज स्क्वायर मशीन की सहायता से अब इसकी कटाई और चटाई होती है यानी अब इसको चारो तरफ से बराबर किया जाता है जो पन्ने या गत्ता या कवर बाहर निकले होते है उन्हें बराबर यानी स्क्वायर कर लिया जाता है।
- एज स्क्वायर मशीन के द्वारा ही नोटबुक पूरी तरह आकार में आ जाता है और दोनो पिन भी साइज में आ जाते है।
- अब कटिंग मशीन की सहायता से अच्छी तरह आगे से कटिंग कर लेते है और कॉपी या नोटबुक को भाग में बाटने के लिए कटिंग मशीन का प्रयोग कर के नोटबुक पूरी तरह बना लिया जाता है।
- अब इन तैयार नोटबुक की पैकेजिंग (Notebook Packing) की जाती है। इसके लिए नोटबुक श्रिंक पैकिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। मशीन के अंदर डाल कर इन्हें अच्छे से पैक कर मार्केट में भेज दिया जाता है।
नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए लोन (Loan)
अगर आप इस नोटबुक बनाने का बिजनेस को लोन ले कर शुरू करना चाहते है तो सरकार ने खास कर उधमियों के लिए कई तरह की लोन योजनाएं उपलब्ध करा रही है। इसके साथ आपको इस पर सब्सिडी भी मिलती है। पेच बनाने के व्यवसाय के लिए सरकार दो तरह के लोन आपको मुहैया कराती है। पहला मुद्रा लोन और दूसरा पीएमईजीपी लोन। आप इन दोनो लोन को आसानी से प्राप्त कर सकते है।
लेकिन इन दोनो लोन को प्राप्त करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स बेहद जरूरी होते है। जिसका आपके पास होना महत्वपूर्ण होता है। जैसे कि आपका आखरी 3 साल का आरटीआर, आखरी 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और इसके अलावा आप जो व्यवसाय शुरू करना चाहते है उसका प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी आपको देना होगा। तभी आप इन ऋण का लाभ उठा पाएंगे।
नोटबुक बनाने के बिजनेस से होने वाला लाभ या कमाई (Notebook Making Business Profit)
नोटबुक की मांग पहले से बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए भी इसका उत्पादन ज्यादा होता है। नोटबुक बनाने के बिजनेस से आपको लाभ आपके उत्पादन पर निर्भर करता है। ज्यादा उत्पादन करने पर ज्यादा लाभ होता है। आप अपने उत्पादन को धीरे धीरे बढ़ाते रहें। जिससे की आपका उत्पादन की बिक्री दर ज्यादा हो और आप ज्यादा मुनाफा कमा पाए।
नोटबुक बनाने के बिजनेस से होने वाला लाभ या कमाई की बात करे तो 60 पेज का एक नोटबुक बनाने में 12 रुपए का खर्च आता है और होलसेलर को 14 से 15 रुपए तक बेचा जा सकता है। इस प्रकार नोटबुक बनाने के बिजनेस में आपको 2 से 3 रुपए का लाभ प्राप्त हो सकता है। बस आपको अपने उत्पादन की बढ़ोतरी में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है।
नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए मार्केटिंग (Marketing)
किसी व्यवसाय को सफल बनाने के लिए या ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए उसकी मार्केटिंग करना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में अगर नोटबुक बनाने के बिजनेस की मार्केटिंग की बात करे तो आप लोकल दुकानों में अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग आसानी से कर सकते हो। इसके साथ साथ आप होलसेलर्स और इस प्रोडक्ट से सम्बन्धित शॉप रिटेलर को अपना प्रोडक्ट बेच सकते हो। होलसेलर्स, डिस्टीब्यूटर और स्टेशनरी शॉप को अपना प्रोडक्ट पहले ज्यादा मार्जिन में सेल करे। जैसे जैसे आपके रोज के ग्राहक हो जाए वैसे ही आप सही दामों में अपने प्रोडक्ट को बेचे।
इससे भी आपको ज्यादा मात्रा में सेल आएगी और इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते है। आप चाहे तो अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन भी बेच सकते हो जैसे कि Amazon, flipkart इत्यादि वेबसाइटों में भी बड़े पैमाने में बेच सकते है। आप चाहे तो B2B platforms जैसे Alibaba, Indiamart, Trendindia ऑनलाइन वेबसाइट में भी अपने प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकते है। इसके अलावा आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक (मेटा), इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप इत्यादि की मदद से भी अपना प्रोडक्ट बेच सकते है और मोटा मुनाफा अर्जित कर सकते है।
इन्हे भी पढ़ें:
घर बैठे लाखों कमाएं शुरु करे डोम स्टीकर बनाने का बिजनेस
बायोमास ब्रिकेट्स बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
शटर पट्टी बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
महिलाएं ये उद्योग करके घर बैठे लाखों कमा सकती है जाने कैसे
मिठाई के डिब्बे बनाने का व्यवसाय शुरू करे
नोटबुक का बिजनेस कैसे शुरू करे FAQs
Q. नोटबुक बनाने के बिजनेस में कितना लागत लगता है?
Ans. इस व्यवसाय में लगभग 15 से 16 लाख रुपए लगाने की लागत लगती है।
Q. नोटबुक बनाने के बिजनेस से कितना लाभ मिल सकता है?
Ans. नोटबुक बनाने के बिजनेस में आपको 2 से 3 रुपए का लाभ प्राप्त हो सकता है।
Q. नोटबुक के बिजनेस के लिए कौन कौन सी लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है?
Ans. नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए लाइसेंस में आपको उद्योग ऑफिस में अपने व्यवसाय का पंजीकरण, GST के अंतर्गत पंजीकरण, कुछ जरूरी डिक्यूमेंट्स और एनओसी की आवश्यकता पड़ती