आज का हमारा यह आर्टिकल UPSC DAF के ऊपर आधारित है। अधिकतर लोग शायद ही इस बात की जानकारी रखते होंगे की UPSC DAF क्या होता है? अगर आप एक आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं या फिर यूपीएससी टेस्ट देना चाहते हैं। तो आपके लिए यह सब बातें जानना बेहद ही महत्वपूर्ण है।
आज के अपने इस आर्टिकल में हम UPSC DAF से संबंधित पूरी जानकारी देंगे। UPSC DAF फॉर्म को कैसे अप्लाई करें? UPSC DAF फॉर्म के कितने प्रकार के होते हैं? UPSC DAF फॉर्म के लिए शुल्क फीस क्या रहेगी और अंत में UPSC DAF फॉर्म को भरने के लिए महत्वपूर्ण बातें। इसके साथ ही 2023 में UPSC DAF फॉर्म कब भरे जाएंगे?
यह सब जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े। ताकि जितने भी उम्मीदवार UPSC का टेस्ट दे रहे हैं या UPSC का पेपर देने की सोच रहे हैं। तो उन सभी को UPSC DAF की जानकारी होना जरूरी है। जिससे आपको UPSC का एग्जाम पास करने में मदद मिलेगी।
UPSC DAF Kya Hota Hai
UPSC DAF एक तरह का एप्लीकेशन फॉर्म होता है UPSC DAF का पूरा नाम “Union Public Service Commission Detailed Application Form” होता है। UPSC के द्वारा इस फॉर्म को जारी किया जाता है। जिसे डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म के नाम से संबोधित किया जाता है।
इस डिटेल फॉर्म को यूपीएससी का मेन एग्जाम पास करने के बाद इंटरव्यू देने से पहले आईएएस के कैंडिडेट्स के द्वारा भरा जाता है। जिसके अंदर एक आईएएस अधिकारी अपनी पर्सनल डिटेल्स से संबंधित सभी जानकारी को भरता है, जिसे DAF कहा जाता है। यह DAF फॉर्म आपको यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा।
UPSC DAF क्यों जरूरी है
UPSC ने पिछले कुछ समय से DAF फॉर्म को भरना अनिवार्य कर दिया है। इसीलिए जितने भी आईएएस कैंडिडेट्स होते है। वह मेन्स एग्जाम क्लियर करने के बाद इस फॉर्म को ऑनलाइन के माध्यम से भरते हैं।
आईएएस कैंडिडेट्स, जो की अपने से संबंधित जानकारी इस डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म में मेंशन करते है, उसी आधार पर इंटरव्यू लेने वाला पैनल उनसे सवाल पूछता है। इसीलिए डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म का मेंशन करना पिछले कुछ सालों से अनिवार्य कर दिया है। पहले इंटरव्यू में यह फॉर्म नहीं भरा जाता था।
UPSC DAF आवेदन करने की तारीख
यूपीएससी के मेन एग्जाम 2023 के लिए घोषित किए गए उम्मीदवार को अपना DAF फॉर्म को निम्नलिखित तारीख के अनुकूल भरना है। जिसके बारे में हम नीचे बताने जा रहे है।
- UPSC DAF फॉर्म को भरने की प्रारंभिक तिथि 10 जुलाई 2023 रखी गई है।
- UPSC DAF फॉर्म को भरने की अंतिम तारीख 19 जुलाई 2023 रखी गई है।
UPSC DAF के प्रकार क्या है
UPSC DAF दो प्रकार के होते हैं। जैसे कि DAF- 1 और DAF- 2, यह दोनों फार्म UPSC CSE की प्रथम परीक्षा को पास करने के बाद अलग-अलग चरणों के लिए भरे जाते हैं।
UPSC DAF- 1 फॉर्म मुख्य परीक्षा के रूप में माना जाता है। जिसके लिए यह आवेदन पत्र भरकर जमा किया जाता है। यह फॉर्म प्रीलिम्स के परिणाम आने के बाद भरा जाता है।
UPSC DAF- 2 फॉर्म को साक्षरता के रूप में माना जाता है। जिसके लिए यह आवेदन पत्र भरकर जमा किया जाता है। यह फॉर्म मेन्स परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद भरा जाता है।
UPSC DAF के लिए महत्वपूर्ण बातें
UPSC को पास करने वाले उम्मीदवारों को DAF फॉर्म को भरना होता है। इस फॉर्म को भरने के लिए उन्हें कुछ बातों की का विशेष रूप से ध्यान रखना होता है। जिसका उल्लेख हम नीचे करेंगे।
उम्मीदवारों को सबसे पहले तो यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर DAF फॉर्म से संबंधित सभी जानकारी को एकत्रित करना होता है और उन पर मेंशन किया गये नियम और गाइडलाइन को बहुत ही ध्यानपूर्वक तरीके से पढ़ना होता है। ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी बात छूट ना जाए और DAF फार्म को भरते हुए आप से कोई गलती ना हो जाए।
DAF फॉर्म में आपको अपना नाम, परीक्षा रोल नंबर संख्या, शिक्षा से संबंधित जानकारी, जन्मतिथि से संबंधित जानकारी, अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, इसके अलावा कुछ व्यक्तिगत विवरण से संबंधित जानकारी भी लिखनी होती है। जिन्हे आपको सोच समझकर भरना होता है।
DAF फॉर्म में आप जो भी जानकारी को मेंशन करेंगे। उसके बाद अगर एक बार आपने अपने फॉर्म को सबमिट कर दिया है। तो उसके बाद आप किसी भी तरह से DAF फॉर्म में कोई भी बदलाव नहीं कर सकते हैं।
इसलिए इस बात का आप को विशेष रूप से ध्यान रखना होगा।कि आप वही जानकारी मेंशन करें, जिसकी आपको पूरी तरह से जानकारी हो। क्योंकि यह फॉर्म सबमिट होने के बाद इंटरव्यू लेने वाले पैनल और इंटरव्यू अधिकारी के पास चला जाएगा। जिसके आधार पर आपसे इंटरव्यू से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इसलिए इस बात का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना जरूरी है।
UPSC DAF फॉर्म को कैस भर सकते है
UPSC DAF फॉर्म को भरने के लिए आपको सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड करके, एक आईडी और पासवर्ड जनरेट करना है। जिसकी मदद से आप यूपीएससी की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके इस डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) को भर पाएंगे।
अगर आपके पास पहले से ही यूपीएससी की वेबसाइट के तहत रजिस्टर्ड यूजर आईडी और पासवर्ड है। तो आप सीधे तौर पर वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।
UPSC DAF के लिए पात्रता
UPSC DAF फॉर्म को भरने के लिए निम्नलिखित पात्रता या कहे पात्र मापदंड पूरे करने होते हैं। जिसका उल्लेख हमें नीचे करने जा रहे है।
- DAF फॉर्म मुख्यतः भारत के स्थाई निवासी के रूप में ही भरा जा सकता है।
- DAF फॉर्म को केवल वही व्यक्ति भर सकते हैं। जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा के पहले चरण को पार कर लिया होता है।
- जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी का एग्जाम क्लियर नहीं किया होता है। वह इस फॉर्म को नहीं भर सकते।
UPSC DAF के लिए आवश्यक दस्तावेज
UPSC DAF को भरने के लिए जिन दस्तावेजों की जानकारी होना आवश्यकता होती है। उनका वर्णन हम नीचे करेंगे।
- उम्मीदवार के पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
- शिक्षा से संबंधित दस्तावेज
- कम्युनिटी से संबंधित सर्टिफिकेट
- व्यक्तिगत जीवन और माता पिता से संबंधित जानकारी
- उम्मीदवार के एड्रेस प्रूफ और आयु प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेज
- उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- उम्मीदवार को अपने पास खुद की पासपोर्ट साइज फोटो और एक कोरे कागज पर किए गए हस्ताक्षर इत्यादि होना अनिवार्य है।
UPSC DAF के लिए आवेदन शुल्क
समान्य वर्ग के लिए यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा के लिए शुल्क फीस ₹200 निर्धारित की गई है।
इसके अलावा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, ओबीसी वर्ग, महिला वर्ग, ईडब्ल्यूएस कोटा से आने वाले आवेदनों के लिए किसी भी तरह का कोई भी शुल्क फीस भुगतान का प्रावधान नहीं रखा गया है।
UPSC DAF को ऑनलाइन कैसे भरे
उम्मीदवार को UPSC DAF के फॉर्म को भरने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करते हुए, अपने मेन्स एग्जाम के लिए आवेदन पत्र को जमा कर सकते हैं। जिसके बारे में हमने नीचे बताया है।
उम्मीदवारों को सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
अब आपको इस वेबसाइट के होमपेज UPSC DAF का एक लिंक दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने “डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म” खुलकर आ जाएगा। इस फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स से संबंधित सभी जानकारियों का विवरण स्पष्ट और सही रूप से भर देना है साथ ही DAF से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स की कॉपी को स्कैन करके ऑनलाइन अपलोड कर देना है।
इसके बाद आपको नीचे पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक करके शुल्क फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड पर ही कर देना है।
अब अंत में आपको अपने फॉर्म को अच्छी तरह से एक बार चेक कर लेना है। क्योंकि एक बार सबमिट होने के बाद आप इसमें किसी भी तरह का कोई भी करेक्शन नहीं कर सकते है।
इसके बाद अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
इस तरह आपका UPSC DAF फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा। अब आप चाहे तो इस DAF फॉर्म का एक प्रिंट कॉपी निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।
UPSC DAF Kya Hota Hai निष्कर्ष
आज हमने इस लेख में UPSC DAF फॉर्म को कैसे अप्लाई करें? UPSC DAF फॉर्म के कितने प्रकार के होते हैं? UPSC DAF फॉर्म के लिए शुल्क फीस क्या रहेगी और UPSC DAF फॉर्म को भरने के लिए महत्वपूर्ण बातें इत्यादि के बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई।
अगर आपको हमसे कोई सवाल या सुझाव देना है तो कृपया नीचे कॉमेंट बॉक्स में हमें लिख भेजिए। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े।