Happy Friendship Day Ka Reply Kya Hoga

Friendship Day Ka Reply Kaise Kare | Friendship Day Ka Reply Hindi Mein Kaise Kare

दोस्ती दुनिया में सबसे अनोखी है क्योंकि यह आपके जीवन में हमेशा ही नए नए विचारों व उम्मीदों को लेकर आती रहती है। बिना मित्र के जीवन बहुत ही नीरस लगने लगता है, इसीलिए हमारे जीवन मित्र का होना बड़ा ही जरुरी होता है वह चाहे एक हो या फिर अनेक मित्र का होना सच में बड़ा लाभकारी और फायदेमंद है। हर अच्छे और बुरे वक्त में हमेशा वक्त में काम आने वाले यह अनोखा रिश्ता बड़ा ही खास और निस्वार्थ होता है।

ऐसे में हमे भी अपनी मित्रता को बखूबी निभाया चाहिए और हमें अपने प्रिय मित्र के सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। आपका भाले ही एक ही सच्चा मित्र क्यों न हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। दोस्ती के इसी रिश्ते को सम्मान देने के लिए हर साल friendship day एक पर्व की तरह मनाया जाता है जिसमे हम अपने खास तथा सच्चे मित्रो को उनकी दोस्ती के लिए कुछ शब्द बोलते है की वो हमारे जीवन में कितना मायने रहते है जिससे उन्हें काफी अच्छा लगता है। बदले में दोस्त भी हमे हमारी दोस्ती के लिए शुभकामनाएं भेजता है।

तो चलिए जानते है Happy Friendship Day से जुड़ी कुछ wishes और qoutes जानते है जो की आप अपने फ्रैंड को फ्रेंडशिप डे के दिन भेज सकते है या आप उन्हें उनके हैप्पी फ्रेंडशिप डे बोलने पर reply कर सकते है।

Happy Friendship Day Ka Reply Kya Hoga

Happy Friendship Day Ka Reply Kya Hoga Best Quotes

1) आपकी शुभकामनाएं बताती है दोस्त कि कितना खास हूं मैं
आपसे दूर रहकर भी आपके दिल के पास हूं मैं।

दोस्ती का दिन मुबारक मेरे दोस्त…

2) थैंक्यू उन दोस्तों को जिनकी वजह से हमारे चेहरे पर हमेशा एक बड़ी सी मुस्कान रहती हैं।

3) कौन करता है इस जमाने में किसी से दोस्ती इतनी,
हमें दोस्त कहने वाले तेरा शुक्रिया…..!

4) दोस्त तुम्हारा उस दिन के लिए शुक्रिया जब मेरा बुरा समय चल रहा था और बस तुमने मेरा साथ दिया था। सच्ची मायने में तुम्ही मेरे असली दोस्त हो।

5) सच्चे दोस्त कभी अलग नहीं होते शायद दूरियों में लेकिन दिल में तो कभी नहीं….

6) ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हो,
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हों!
कयामत तक चलता रहे ये प्यारा सा सफर,
दुआ करें कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो!!

7) भगवान श्री कृष्ण और सुदामा जी की निस्वार्थ मित्रता को याद करें और इसका अनुकरण करें तो हम भी श्रेष्ठ मित्र बन सकते हैं।

मित्रता दिवस की आप सभी मित्रों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं!

8) जिसके साथ खून का सम्बन्ध नहीं होता, फिर भी प्रिय हो ….
दूर रहते हुए भी जिसके साथ दिल के तार जुड़े हो ….
ऐ दोस्तो में आपकी खुशियां बांटने शायद ना आ सकूँ…
पर ये वादा रहा जब गम आए तो खबर कर देना, सारे के सारे ले जाऊँगा…!
मित्रता दिवस की ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं

9) हंसना-मिलना सबसे होता है पर सब दोस्त नहीं होते।
सच्चे दोस्तों को समझदार लोग कभी नहीं खोते
किस्मत वाली हूं मैं कि मेरे पास तुम हो
सबके हिस्से में तुम्हारे जैसे दोस्त नहीं होते।

10) सच्चा मित्र वही होता है , जो तब भी हमारा साथ देता है , जब सब साथ छोड़ देते है!!
मित्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

11) ज़िन्दगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है, लेकिन अच्छे दोस्त हमें खूबसूरत ज़िन्दगी देते हैं।

12) रंग तो बहुत है दुनिया में पर सबसे प्यारा रंग दोस्ती का है जिसमें ना कोई बंधन, ना कोई सीमा, और ना ही कोई स्वार्थ है।

13) मित्रता का भाव हर रिश्ते को अनूठा व सुंदर बना देता है ।

14) जीवन में दो तरह के मित्र रखो…

पहला “श्रीकृष्ण” जैसा ,जो बिना लडें ही जीत पक्की कर दे
दूसरा “कर्ण” जैसा,जो सामने हार देख कर भी साथ ना छोडें।

15) ईश्वर के दर्शन और मित्र का मार्गदर्शन
दोनों ही हमारे संपूर्ण जीवन को प्रकाशित कर देते हैं।

16) रफ्तार कुछ जिंदगी की यू बनाये रखी है हमने कि, दुश्मन भले आगे निकल जाए पर दोस्त कोई पिछे ना छूटेगा…

17) खुशियों में तो सब साथ होते हैं, असली दोस्त वहीं हैं ‘ जो दु:ख में साथ दे! शुक्रिया दोस्त।

18) एक बात कहनी है दोस्त तुमसे कि
हंसना-मिलना सबसे होता है पर सब दोस्त नहीं होते,
सच्चे दोस्तों को समझदार लोग कभी नहीं खोते।
मेरे जीवन में आने के लिए तुम्हारी शुक्रिया।

19) जिसका मन पवित्र है, बस वही मित्र है..

20) मित्रता में ताकत है, समर्थ को झुकाने की… वरना
सुदामा में कहाँ ताकत थी, श्रीकृष्ण से पैर धुलवाने की।

21) मेरे दोस्त तुमसे मधुर संबंध ही मेरा सबसे बड़ा धन है इन सम्बन्धों को मेरा नमन !!

22) किसी ने कहा आज मित्रता दिवस है
मैंने कहा कोई दिन मित्रो के बग़ैर होता हो तो बताओ?

23) कितना खुश हुआ था तू सुदामा के आने पर !
नंगे पाँव दौड़ा तू उसे अपने घर बुलाने पर !!
तीनो लोक लुटा दिए चावल के आधे दाने पर !
मर जाऊँ श्याम मैं तो , तेरे ऐसे याराने पर !!

24) तुम तो पहले से ही पसंद हो सखा

25) चाणक्य कहते हैं कि एक सच्चा मित्र वही है जो ग़लत कार्य करने से रोके और सही गलत की पहचान कराए।

26) शुक्रिया मेरे दोस्त! मेरी जिंदगी को एक अलग रूप देने के लिए।

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल में Happy Friendship Day Ka Reply Kya Hoga के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।