जेरेमी लालरिनुंगा का जीवन परिचय – जानिए कौन है वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल विजेता

जेरेमी लालरिनुंगा जीवन परिचय, Commonwealth Championship में भारत को स्वर्ण पदक, कॉमन वैल्थ गेम्स स्वर्ण पदक विजेता, (Jeremy Lalrinnunga Biography Hindi) [Won Medal in Commonwealth Championship, 67 kg Category ) (Weightlifting, State, Coach, religion, net worth, family)

वेट लिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहला गोल्ड दिया जिसके बाद से उन्हे गोल्ड मेडल मशीन के नाम से भी जाना जाने लगा। लेकिन क्या आपको पता है केवल मीराबाई चानू ही नही भारत के एक और वेट लिफ्टर ऐसे है जो की अब गोल्ड मेडल मशीन के नाम से जाने जाएंगे और वो है वेट लिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा जिहोने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाने का कारनामा कर दिखाया। भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले यह वेट लिफ्टर अब लोगो के बीच चर्चा में है और लोग भी इनके बारे में जानने के लिए काफी इच्छुक है।

आइए जानते है जेरेमी लालरिनुंगा के जीवन परिचय, बायोग्राफी, वेटलिफ्टिंग करियर, रिकॉर्ड, जन्म, माता-पिता का नाम इत्यादि के बारे पूरी जानकारी जो आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताने जा रहे है। अतः इस लेख को अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़ें।

जेरेमी लालरिनुंगा का जीवन परिचय - जानिए कौन है वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल विजेता

जेरेमी लालरिनुंगा का जीवन परिचय

नामजेरेमी लालरिनुंगा
पिता का नामलालमैथुआवा रालते
माता का नामलालमुआनपुई रालते
भाईयो के नामजेरी रालते (बॉक्सर), जोसेफ रालते (बॉक्सर), जेम्स रालते (बॉक्सर)
जन्म26 अक्टूबर, 2002
उम्र19 साल (जुलाई 2022 के मुताबिक)
जन्म स्थानआइजॉल, मिजोरम
कद 165 सेमी॰ या 5 फीट 5 इंच (लगभग)
वजन60 कि॰ग्राम (2022)
शिक्षाएसडीएम कॉलेज, उजीरे
नागरिकता भारतीय
धर्मक्रिस्चियन
पेशाखिलाड़ी
खेलवेट लिफ्टिंग
वर्ग 62 व 67 किलोग्राम
रंगगोरा
आँखों का कलर काला
कुल मैडलGold Medal (स्वर्ण पदक) 3
कोचमालसावमा खिंगते, विजय शर्मा (मुख्य कोच)

जेरेमी लालरिनुंगा का जन्म एवं परिवार (Birth and Family)

जेरेमी लालरिननुंगा का जन्म 26 अक्टूबर 2002 को मिजोरम की राजधानी आइजोल में हुआ था। जेरेमी लालरिननुंगा का पूरा नाम जेरेमी लालरिननुंगा राल्ते है। जेरेमी लालरिननुंगा राल्ते के पिता का नाम लालमैथुआवा राल्ते और माता का नाम लालमुआनपुई राल्ते है। जेरेमी के पिता लालमैथुआवा राल्ते भी एक पूर्व मुक्केबाज है। जेरेमी के परिवार में कुल सात लोग है। इनके चार भाई है जिनमे से 3 भाई मुक्केबाज भी है।

जेरेमी लालरिनुंगा के कोच (Coach)

आपको बता दे कि जेरेमी ने 10 साल की उम्र में ही वेटलिफ्टिंग करना शुरु कर दिया था। उस समय जेरेमी लालरिननुंगा, कोच माल्सावमा खियांगते के साथ घंटो रोजाना अभ्यास करते थे। इसके बाद नेशनल कैंप में इनका सेलेक्शन हो गया और वहा मुख्य कोच विजय शर्मा से मुलाकात हुई। जिन्होंने आगे की तैयारी में मार्गदर्शन किया।

जेरेमी लालरिनुंगा करियर वेटलिफ्टिंग (Weight Lifting Career)

केवल 6 साल के उम्र से ही खेल से जुड़े परिवार में पैदा हुए जेरेमी ने अपने पिता के साथ मुक्केबाजी के खेल का अभ्यास करना शुरू कर दिया था। लेकिन पिता के आर्थिक तंगी के कारण इनके पिता ने मुक्केबाजी की प्रशिक्षण देना धीरे धीरे कम कर दिया। बाद में जेरेमी ने मुक्केबाजी करना बंद कर दिया। जेरेमी के घर के पास एक जिम था जिसमे कुछ लड़के ट्रेनिंग के लिए आया करते थे। उन्हे जिम करते देख जेरेमी उन लड़कों से बहुत प्रभावित हुए।

जेरेमी लालरिनुंगा रिकार्ड्स (Gururaja Poojary Records)

  • साल 2018 में हुए यूथ ओलंपिक गेम्स में 62kg पुरुष वर्ग भार भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने का कारनामा कर दिखाया।
  • साल 2021 के राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में 67kg पुरुष वर्ग भार में नया रिकॉर्ड बनाते हुए फिर से गोल्ड मेडल को अपने नाम किया।
  • साल 2022 के Commonwealth Games 2022 बर्मिघम में जेरेमी लालरिनुंगा भारत के लिए दूसरा गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाड़ी बने।
  • हर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाने की लिए आप जेरेमी लालरिनुंगा को भी गोल्ड मेडल मशीन कहना कोई गलत नही होगा।

वेट लिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा Commonwealth Games 2022 में गोल्ड मेडल

जेरेमी लालरिनुंगा बर्मिघम में हो रहे Commonwealth Games 2022 के लिए वेटलिफ्टिंग के लिए चुने गए। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तीसरा दिन भी वेट लिफ्टिंग के ही नाम रहा जहा जेरेमी लालरिनुंगा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत लिया। जेरेमी शुरू से ही अपने प्रतिद्वंदियों के ऊपर बढ़त को बनाए हुए थे। स्नैच राउंड में जेरेमी ने 140kg और क्लीन एंड जर्क राउंड में 160kg यानी कुल 300kg का भरा उठाया। जेरेमी लालरिनुंगा के इस शानदार प्रदर्शन से पूरे भारत के लोगो द्वारा उन्हें बधाई दी जा रही है, यह तक की भारत के खेल जगत के बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ी भी आज जेरेमी की तारीफ करने से अपने आप को नहीं रोक पा रहे।

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल में जेरेमी लालरिनुंगा” का जीवन परिचय तथा इनसे जुड़े सभी ताजातरीन खबरों के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs

प्रश्न: जेरेमी लालरिनुंगा कौन है?

उत्तर: भारतीय वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी

प्रश्न: जेरेमी लालरिनुंगा का जन्म कब हुआ था?

उत्तर: 26 अक्टूबर, 2002

प्रश्न: जेरेमी लालरिनुंगा की उम्र कितनी है?

उत्तर: 19 साल (जुलाई 2022 के मुताबिक)

प्रश्न: जेरेमी लालरिनुंगा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कौन सा पदक जीता है?

उत्तर: 67 किलोग्राम(मेन्स) वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है।

प्रश्न: जेरेमी लालरिनुंगा कहां के रहने वाले हैं?

उत्तर: आइजॉल, मिजोरम

प्रश्न: जेरेमी लालरिनुंगा किस खेल से संबंधित हैं?

उत्तर: वेटलिफ्टिंग