NMMS Kya Hai – NMMS Scholarship 2022 का आवेदन कैसे करें

NMMS Kya Hai, NMMS Scholarship Kya Hai, नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप, NMMS Online Registration, NMMS Full Form

देश में आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों को एक यह समस्या रहती है कि वह अपने बच्चो को ज्यादा पढ़ा लिखा नही पाते। ऐसे में पढ़ाई छोड़ चुके छात्रों के सामने एक ही रास्ता रह जाता है कि वो कोई नौकरी तलाश करे। जिससे उनके घर का जीवन यापन हो सके। इस परेशानी को समझते हुए भारत सरकार ने कई तरह के स्कीम और स्कॉलरशिप की शुरुआत की है। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की आर्थिक मदद करके उन्हें शिक्षा के लिए और भी प्रोत्साहित की जा सके।

इसके लिए शिक्षा मंत्रालय के द्वारा NMMS के तहत आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को माध्यमिक शिक्षा यानि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के लिए आर्थिक सहायता की जाती है। तो चलिए जानते है NMMS Kya Hai, NMMS का फुल फॉर्म, पात्रता मानदंड, जरूरी दस्तावेज, परीक्षा पैटर्न, प्रवेश पत्र, ऑनलाइन आवेदन इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी आज हम इस लेख के माध्यम से देने जा रहे है। अतः इसे अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़े।

NMMS Kya Hai

NMMS Kya Hai

NMMS एक केंद्र प्रायोजित स्कॉलरशिप स्कीम है। जिसके द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को माध्यमिक शिक्षा यानि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के लिए शिक्षा मंत्रालय के द्वारा वित्तीय सहायता दी जाती है। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण 8 वीं के छात्र पढ़ाई नहीं कर पाते है जो कि इस स्कीम के कारण अब 8 वीं के छात्रों को पढ़ाई छोड़ने की जरूरत नहीं होगी। इसमें अब कमी आयेगी।

NMMS मानव संसाधन विकास मंत्रालय यानी शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा सन् 2008 में शुरू की गई थी। आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को वित्तीय मदद के रूप में 12000 रुपए की आर्थिक राशि प्रदान की जाएगी। NMMS के तहत शिक्षा मंत्रालय का यह भी उद्देश्य है कि गरीब बच्चों को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करना भी है।

NMMS का फुल फॉर्म क्या है

NMMS का फुल फॉर्म नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप यानी NMMS Full Form (National Means Cum Merit Scholarship) होता है।

NMMS स्कॉलरशिप 2022 (संक्षिप्त विवरण)

छात्रवृत्ति का नामNMMS
परीक्षा स्तरराज्य स्तर
आवेदन पत्र शुरूअगस्त
आवेदन पत्र समाप्तअगस्त/सितंबर 2022
प्रवेश पत्रअक्टूबर
परीक्षा तिथिनवंबर (विभिन्न तिथियों पर)
वित्तीय सहायता12000 रुपए प्रतिवर्ष
आधिकारिक वेबसाइटhttps://scholarships.gov.in/

NMMS के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

NMMS का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता मानदंड होना आवश्यक है। तभी आप इस स्कॉलरशिप का लाभ ले पाएंगे। जो कि निम्नलिखित है:–

  • NMMS के लाभ हेतु छात्र का भारतीय होना जरूरी है।
  • इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए छात्र कक्षा 8 में कम से कम 55 प्रतिशत अंक के साथ साथ छात्र 9वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा हो।
  • लाभार्थी यानी छात्र की वार्षिक पारिवारिक आय 1.5 लाख रुपये से ऊपर नहीं होनी चाहिए।
  • अगर लाभार्थी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का है तो ऐसे वर्ग को 5% की छूट मिलती है।

NMMS के लिए हेतु कुछ जरूरी दस्तावेज

  • कक्षा 7वीं और 8वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक का पासबुक

NMMS के लिए परीक्षा पैटर्न

NMMS एक तरह की गरीब बच्चो को स्कॉलरशिप देने की केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है। जिसमे पूरे देश के बच्चो की परीक्षा के द्वारा उनकी योग्यता के आधार पर उनका selection किया जाता है। यह परीक्षा दो पालियों में पूरा किया जाता है जिसके नाम क्रमश: MAT (मानसिक क्षमता परीक्षण) और SAT (शैक्षिक योग्यता)। प्रत्येक पाली में कुल 90 प्रश्न होते है जिसके लिए छात्रों को केवल 90 मिनट ही दिए जाते है।

दोनो पालियों में class 7th और 8th के विषय जैसे की हिंदी, इंग्लिश, गणित और भी विषयों की परीक्षा ली जाती है। नीचे कुछ संक्षिप्त में हमने आपको इस परीक्षा के आने वाले Syllabus को बताया है, आगे जरूर देखे।

NMMS के लिए परीक्षा सिलेबस

प्रश्नपूर्णांकसमय
MAT909090 मिनट
SAT909090 मिनट

आपको बता दे की उसमे दृष्टि बाधित छात्रों के लिए समय अवधी में इजाफा करते हुए 120 मिनट दिया जाता है। सामान्यत इस परीक्षा में dno पालियों को मिलाकर कुल 180 प्रश्न पूछे जाते है। जैसा की हमने ऊपर बताया कि इसके 6th, 7th व 8th class से प्रश्नों को पूछा जाता हैं, जबकि बस संस्कृत विषय की जगह MAT (मानसिक क्षमता परीक्षण) की परीक्षा ली जाती है। अब क्योंकि यह परीक्षा बच्चो को देनी है तो इसमें कोई माइन्स मार्किंग नही लगाई गई हैं।

NMMS के लिए ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले यह पता करना अति आवश्यक है की NMMS की परीक्षा देने जा रहे बच्चे का स्कूल SCERT पंजीकृत है या नही, क्योंकि बिना SCERT पंजीकृत स्कूल के छात्र इस योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे। NMMS के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बड़ा ही आसान है। अगर छात्र इस NMMS की परीक्षा के लिए ऊपर दिए गई पात्रता द्वारा पूरी तरह से पात्र है तो वह छात्रा आवश्यक दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर आसानी से आवेदन प्रक्रिया पूरा कर सकता है। नीचे हमने सुविधा के लिए कुछ स्टेप्स बताए है आवेदन प्रक्रिया के लिए..

  • अगर छात्र अच्छे नंबरों से परीक्षा पास कर लेता है तो उसे तुरंत NMMS Scholarship योजना के लिए अप्लाई करना जरूरी है।
  • लेकिन उससे पहले छात्र को चाहिए की वो अपना एडमिशन class 9th में करवा ले ताकि स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सके।
  • NMMS Scholarship ऑनलाइन अप्लाई के लिए पात्र छात्र को अपना पंजीकरण नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (https://scholarships.gov.in/) में करना होगा।
  • अप्लाई के कुछ दिन बाद छात्र को Scholarship मिल जाएगा।

NMMS के लिए चयन प्रक्रिया

आपको बता दे की NMMS 2022 कट ऑफ मार्क्स के आधार पर छात्रों के selection की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। Scholarship का लाभ प्राप्त करने वाले छात्रों को NMMS 2022 Scholarship की परीक्षा को अच्छे मार्क्स से उत्तीर्ण करना अनिवार्य हैं। परीक्षा का रिजल्ट राज्य सरकार के बोर्ड द्वारा प्रदान किया जाता है। अलग अलग राज्यों के लिए रिजल्ट के date अलग अलग हो सकते है।

NMMS के लिए प्रवेश पत्र

छात्रों को NMMS Scholarship परीक्षा का प्रवेश पत्र, छात्र जिस राज्य में रहते है उसी राज्य के बोर्ड द्वारा जारी किया जाता है। जिस छात्र ने भी NMMS स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई किया है वो परीक्षा के प्रवेश पत्र को आसानी से आधिकारिक राज्य के स्कॉलरशिप पोर्टल से डाउनलोड कर सकता हैं। जैसा की हम सभी जानते है परीक्षा कोई भी हो प्रवेश पत्र को तब तक आपने साथ रखे जब तक परीक्षा पूरी तरह से संपन्न हो जाए।

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल में NMMS Kya Hai, NMMS का फुल फॉर्म, पात्रता मानदंड, जरूरी दस्तावेज, परीक्षा पैटर्न, प्रवेश पत्र, ऑनलाइन आवेदन के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।

FAQs

प्रश्न: NMMS क्या होता है?

उत्तर: NMMS एक केंद्र प्रायोजित स्कॉलरशिप स्कीम है।

प्रश्न: NMMS का फुल फॉर्म क्या होता है?

उत्तर: NMMS का फुल फॉर्म नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप।

प्रश्न: NMMS के लिए आवेदन कैसे करे?

उत्तर: ऑफिशियल वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर जाकर आवेदन के काबिल और इसके योग्य उम्मीदवार आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।