फैशन के इस दौर में महिलाएं खुद को अच्छा दिखाने के लिए कई तरीके के गहनों, आभूषणों या ज्वेलरी का इस्तेमाल करती है। ये इतने आकर्षक और सुंदर होते है कि इन्हें हर महिलाएं पहनना चाहती है। अगर बात ज्वेलरी की करें तो आजकल सोने चांदी से ज्यादा आर्टिफिशियल यानी हाथ से बने ज्वेलरी ज्यादा पसंद किए जाते है और यही कारण है कि इनकी मांग बहुत ज्यादा है।
इसकी डिजाइन ज्यादा सुंदर होने के कारण महिलाएं इन्हें बहुत शौक से पहनना पसंद करती है। हाथ से बने होने के कारण ये गहने बाजार में सस्ते दामों में आसानी से प्राप्त हो जाती है। बाजार में इन गहनों की भरमार है। अगर आप भी अपना खुद का व्यवसाय कम निवेश में घर बैठे करना चाहते है तो हाथ से बने गहने का व्यवसाय आपके लिए लाभप्रद साबित हो सकता है।
सबसे बड़ी बात इस व्यवसाय में यह है कि इस व्यवसाय में कोई नुकसान नहीं है और साथ ही इसे कम निवेश में शुरू किया जा सकता है। तो चलिए जानते है कि हाथ से बने गहने का व्यवसाय कैसे शुरू करें, लागत, कच्चा माल, लाइसेंस, मार्केटिंग और इससे कितना लाभ हो सकता है।
हाथ से बने गहने की मार्केट में मांग (Demand)
Handmade Jewellery देखने में काफी आकर्षक और सुंदर होते है। इनको पहनना हर महिलाओं का शौक बन गया है। शादी की पार्टियों, बर्थडे पार्टी, त्योहारों आदि में हाथ से बने गहनों का ज्यादा ही प्रचलन बढ़ गया है। इसी वजह से आज मार्केट में इसकी मांग ज्यादा बढ़ गई है।
इस हाथ से बने गहने को हर आय वर्ग के लोग पहनना पसंद करते है। जो कम आय वर्ग के लोग होते है, जो इतना पैसा खर्च नही कर पाते की सोने या चांदी के गहने खरीद सके। वो इस आर्टिफिशियल या हाथ से बने गहने को आसानी से खरीद पाते है।
हाथ से बने गहनों का उत्पादन भारी मात्रा में होता है इसलिए भी इसका मार्केट में ज्यादा डिमांड है। अगर आप इसका व्यवसाय शुरू करते है तो आप बहुत ज्यादा मुनाफा अर्जित कर पाएंगे।
हाथ से बने गहने को बनाना कहां से सीखें?
Handmade Jewellery को बनाना थोड़ा मुश्किल होता है। हाथ से बने गहने बनाने के लिए आपको इस पर बनाए जाने वाली डिजाइनिंग को बनाना आना चाहिए। क्योंकि ये बनाना सबके बस की बात नहीं होती। इसे बनाने के लिए आपको ट्रेनिंग या इसे पूरी तरह सीखना होगा।
इसे सीखने के लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते है। आप YouTube की मदद ले सकते है क्योंकि यहां पर बहुत सी वीडियो है जो हाथ से बने गहने को बनाने के लिए उसपर बनाए जाने वाले नए नए डिजाइन को नए नए तरीके से बताया जाता है। आप आसानी से इसे देख कर इसका रोजाना अभ्यास कर इसे सिख सकते है और अच्छे अच्छे नए डिजाइन के गहने आप मार्केट में बेच सकते है।
हाथ से बने गहने में लगने वाली लागत (Investment)
अगर आप इस हाथ से बने गहने का व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो आप इसे घर से भी शुरू कर सकते है। इससे घर के किराए का खर्च बचेगा। इसमें बहुत ज्यादा लागत नही लगती है। इसमें बस गहने बनाने के लिए जो कच्चा माल आता है उसका खर्च और जो गहने बनाने के लिए छोटे मोटे उपकरण का इस्तेमाल होता है उसका खर्च होता है।
हाथ से बने गहने या Handmade Jewellery Business में कम से कम 5 से 7 हजार रुपए की लागत लगती है। इससे ज्यादा इसमें कोई इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती। अगर आप हाथ से बने गहने का व्यवसाय बड़े स्तर से करना चाहते है तो आपको कुछ मशीनों की जरूरत पड़ सकती है और साथ ही इसमें इस्तेमाल होने वाली कुछ आवश्यक उपकरण भी शामिल हो सकते है।
हाथ से बने गहने के व्यवसाय के लिए लाइसेंस और पंजीकरण (Licence And Registeration)
जैसा की हर व्यवसाय के लिए लाइसेंस और पंजीकरण करना अनिवार्य होता है। अगर बात करें हाथ से बने गहने के व्यवसाय के लिए लाइसेंस और पंजीकरण की तो इस व्यवसाय को आप उद्योग आधार के अंतर्गत पंजीकरण कराना होगा। यह व्यवसाय घर से शुरू करने वाला व्यवसाय है इसलिए इसमें किसी और लाइसेंस या पंजीकरण की कोई आवश्यकता नहीं होती। बस उद्योग आधार से पंजीकृत कर आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है।
हाथ से बने गहने के व्यवसाय में लाभ (Profit)
इस फैशन के दौर में हाथ से बने गहने की मांग बहुत ज्यादा है। इसलिए इसे आसानी से बेची जा सकती है। इन्हे सही दामों में बेचना जरूरी होता है। अगर आप इसका सही दाम लगा कर मार्केट में बेचते है तो आपको इसका ज्यादा फायदा होगा।
इसके लिए आपको इसमें लगने वाले कुल खर्च और मेहनत की समीक्षा अवश्य कर लेनी चाहिए। जिससे आप मार्केट में एक उचित दर में इसे बेच पाएंगे। Handmade Jewellery Business में आपको कम से कम 10 से 12 हजार रुपए की कमाई हो सकती है।
हाथ से बने गहने के व्यवसाय की मार्केटिंग (Marketing)
हैण्ड मेड ज्वेलरी के व्यवसाय से अधिक लाभ कमाने के लिए आपको इसकी मार्केटिंग करने की आवश्यकता होती हैं। आप अपने प्रोडक्शन को लोकल कॉस्मेटिक दुकानों में कुछ गहनों के सैंपल ले जा कर इसकी मार्केटिंग कर सकते है। अगर उन्हें आपका उत्पादन पसंद आया तो वो आपसे ही हर बार विभिन्न तरह के गहनें का ऑर्डर देंगे।
आप चाहे तो सोशल मीडिया की मदद से भी Handmade Jewellery को प्रमोट कर सकते है। जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम, इत्यादि में आप अपने गहनों की फोटो के साथ ईमेल और मोबाइल नंबर दे सकते। जिससे की अगर किसी को आपके द्वारा बनाएं गहने पसंद आ गए तो वो आपके द्वारा दिए गए ईमेल और मोबाइल नंबर से आपको जरूर कॉन्टेक्ट करेगा।
इसके अलावा आप अपने प्रोडक्ट को ई कॉमर्स वेबसाइटों में भी सेल कर सकते है। ई कॉमर्स वेबसाइट जो इस प्रकार है जैसे Amazon, Flipkart में भी बेचा जा सकता है। कुछ ग्राहक इसकी खरीदारी ऑनलाइन करना पसंद करते है। ऐसे में अधिकतर लोग Amazon या Flipkart से ही ऑनलाइन इसकी खरीदारी करते है। यहां आप अपने प्रोडक्ट को बेच कर अच्छा खासा लाभ कमा सकते है।
इन्हें भी पढ़ें:
- सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें | How To Start Decoration Items Making Business In Hindi
- लकड़ी का बुरादा बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे
- कार के सामान का बिज़नेस कैसे शुरू करें | Car Accessories Business Plan In Hindi
हाथ से बने गहने का व्यवसाय कैसे शुरू करें FAQs
Q. हैण्ड मेड ज्वेलरी के व्यवसाय को शुरू करने में कितना खर्च आता है?
Ans – इस व्यवसाय को शुरू करने में कम से कम 5 से 7 हजार रुपए का खर्च आता है।
Q. हाथ से बने गहने के व्यवसाय से कितनी कमाई हो सकती है?
Ans – इस व्यवसाय में आपको कम से कम 10 से 12 हजार रुपए की कमाई हो सकती है।
Q. हाथ से बने गहने के व्यवसाय के लिए कितनी जगह की आवश्यकता होगी?
Ans – इस व्यवसाय के लिए किसी खास आवश्यक जगह की जरूरत नहीं होती। यह व्यवसाय घर से भी किया जा सकता है।