Article No Kya Hota Hai – India Post Article No के फायदे और ट्रैकिंग

आज का हमारा यह लेख उन सब लोगों के लिए है। जो आर्टिकल नंबर के जानने के इच्छुक हैं। आज के अपने इस लेख में हम आपको आर्टिकल नंबर से संबंधित पूरी जानकारी देंगे। जैसे की Article No Kya Hota Hai और Article No से ट्रैकिंग कैसे करें? इसलिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Article No Kya Hota Hai - India Post Article No के फायदे और ट्रैकिंग

जैसे कि आप सब अच्छे से जानते ही होंगे कि जब भी हम ऑनलाइन किसी भी प्रोडक्ट को बुक करते हैं या कोरियर के माध्यम से प्रोडक्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजते है। तो उस स्थिति में आपको एक मैसेज आता है। जिसमें आपका बुकिंग किया गया आर्डर नंबर या कहें भेजा गया पार्सल नंबर से संबंधित आईडी होती है।

ऐसी ही एक नंबर इंडियन पोस्ट ऑफिस की तरफ से भी भेजा जाता है। जिसे हम आर्टिकल नंबर कहते हैं। लेकिन आप में से अधिकतर कम ही लोगों को शायद ही इस आर्टिकल नंबर के बारे में जानकारी होंगी।

Article No Kya Hota Hai

आर्टिकल नंबर का संबंध भारतीय डाक विभाग से है। आर्टिकल नंबर एक ऐसे कंसाइनमेंट आईडी या कहे ट्रैकिंग नंबर होता है। जिसका इस्तेमाल किसी पार्सल को भेजने के लिए किया जाता है। जब किसी भी पार्सल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर डाक विभाग की तरफ से कस्टमर को या कहें किसी ने कोई पार्सल आर्डर किया हो तो वह डाक विभाग की तरफ से होकर आता है। तो उस बुकिंग के समय एक आर्टिकल नंबर का मैसेज कस्टमर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है। जिसे हम ट्रैकिंग आईडी नंबर, कंसाइनमेंट आईडी नंबर या Article no भी कहते हैं।

Article No कब जारी किया जाता है

डाक विभाग की तरफ से जब आप किसी वस्तु का निर्यात या उत्पाद करते हैं। तो उस स्थिति में डाक विभाग आपको आर्टिकल नंबर जारी करता है। जिसका मैसेज आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाता है। इस आर्टिकल नंबर को ट्रैक करके आप अपने प्रॉडक्ट ऑर्डर की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।

इसीलिए आर्टिकल नंबर ऑर्डर उत्पाद की स्थिति को जानने के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। आर्टिकल नंबर को हम ऑनलाइन के माध्यम से ट्रैक कर सकते हैं। ताकि हम भी सुनिश्चित कर लें कि हमारा ऑर्डर किया गया प्रोडक्ट उस स्थिति में कहां पहुंचा है। इसीलिए डाक विभाग अपने कस्टमर की सेवा को आसान बनाने के लिए आर्टिकल नंबर को जारी करता है।

Article No मैसेज किस तरह के आ सकते है

भारतीय डाक विभाग की तरफ से आर्टिकल नंबर मैसेज कुछ ऐसी विशेष परिस्थितियों के कारण आ सकते हैं। जैसे कि आपने कुछ समान डाक विभाग के मध्यम से ऑर्डर किया हो सकता है।

भारत में वितरण की जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय ईएमएस कलाकृतियां का मैसेज आ सकता है। स्पीड पोस्ट के माध्यम से (ईएमएस) घरेलू उत्पादन से संबंधित प्रोडक्ट का मैसेज आ सकता है।
Express Parsle पोस्ट का मैसेज आ सकता है। Electronic Money Order का मैसेज डाक विभाग के माध्यम से पैसे को कस्टमर तक पहुंचाने के लिए मैसेज आ सकता है।

कई बार ऐसी परिस्थितियों में मैसेज आ जाता है। जैसे कि अगर आपने कोई डाक विभाग में एफडी करवा रखी हो या डाक विभाग के माध्यम से सरकारी सेवाएं लेने के लिए कुछ ऑर्डर कर रखा हो। जैसे कि पैन कार्ड की सुविधा, आधार कार्ड की सुविधा, चेक बुक की सुविधा, पोस्ट ऑफिस बैंक से संबंधित कार्य कागजात, भारतीय डाक बीमा की सुविधा इत्यादि प्रकार जो कि आपने डाक विभाग से जारी करवा रखी है। उसके मैसेज भी या कहें आर्टिकल नंबर मैसेज आपके मोबाइल पर आ सकते हैं।

इसे भी जाने : India Post Gds क्या है

Article No के फायदे

आर्टिकल नंबर के बहुत से फायदे हैं। जिसका वर्णन हम नीचे कुछ इस प्रकार से कर रहे हैं।
आर्टिकल नंबर का सबसे बड़ा फायदा यह होता है। कि आप इस नंबर की मदद से आप अपने प्रोडक्ट की या पार्सल की जांच की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।

आर्टिकल नंबर से सिर्फ आप प्रोडक्ट के जांच की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं। बल्कि इस नंबर से किसी को भी यह पता नहीं चलता कि इस पार्सल में है क्या? या कौन सी चीज इस पार्सल में आपको भेजी गई है? यह इसका सबसे बड़ा और सुरक्षित तरीका है।

Article No आईडी कितने अंकों की होती है

आर्टिकल नंबर आईडी निम्नलिखित अंकों की हो सकती है। जिसके बारे में हम नीचे बताएंगे, जो कि इस प्रकार है।

भारतीय डाक विभाग के माध्यम से जब हम स्पीड पोस्ट के द्वारा किसी प्रोडक्ट को भेजते हैं या उसका उत्पाद करते हैं। तो उस स्थिति में डाक विभाग की तरफ से स्पीड पोस्ट का एक मैसेज रिलीज किया जाता है। जो कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है। इस मैसेज में आपको आर्टिकल नंबर संख्या के साथ मिलता है। यह आर्टिकल नंबर संख्या 13 अंकों की होती है।
उदाहरण के तौर पर समझिये Articles No – ED123456789IN (Indian speed post)

ऐसे ही अन्य तरह के आर्टिकल नंबर से संबंधित मैसेज आते हैं। जैसे कि एक्सप्रेस पार्सल पोस्टल और पंजीकृत डाक विभाग की तरफ से यह आर्टिकल नंबर भी 13 अंकों का होता है। लेकिन जब भी आप Electronic Money Order करते हैं। तब उस स्थिति में डाक विभाग की तरफ से जो मैसेज किया जाता है। उसमें आर्टिकल नंबर की संख्या 18 रहती है।
उदाहरण के तौर पर समझिये Articles No – Emoxxxxxxxxxxxx (Electronic Money Order)

Article No आईडी से ट्रैकिंग कैसे करते हैं

डाक विभाग जब भी किसी पार्सल या स्पीड पोस्ट पार्सल को भेजता है। उसे एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए भेजता है। तो उस स्थिति में वह आर्टिकल नंबर से संबंधित मैसेज आपको भेज देता है। जिसे ट्रैकिंग आईडी भी कहा जाता है। इस ट्रैकिंग आईडी के मदद से आप अपने आर्डर किए गए या भेजे गए पार्सल की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं। जिसका उल्लेख हम नीचे विस्तार पूर्वक करने जा रहे हैं।

आर्टिकल नंबर से प्रोडक्ट की स्थिति जांचने के लिए सबसे पहले आपको इंडियन पोस्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। अब आप पोस्ट ऑफिस वेबसाइट के होमपेज पर आ जाओगे। जहां पर आपको डाक विभाग की अभी सर्विस दिखाई देंगी।

अब आपको इस सर्विस में से आर्टिकल नंबर या ट्रैकिंग आईडी या कंसाइनमेंट आईडी, इन तीनों में से जिसका भी नाम लिखा हो उस विकल्प को चुन लेना है। (क्योंकि यह तीनों नाम एक ही है। आर्टिकल नंबर, कंसाइनमेंट आईडी नंबर और ट्रैकिंग आईडी नंबर)

अब आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा। जहां पर आपको आर्टिकल नंबर या कंसाइनमेंट नंबर या ट्रैकिंग नंबर भरने का विकल्प दिखाई देगा।

अब यहां पर आपको वह कंसाइनमेंट नंबर या कहें आर्टिकल नंबर दर्ज करना है। जो इंडियन पोस्ट ऑफिस की तरफ से आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के रूप में भेजा गया है। वहां से आप उस आर्टिकल नंबर को कॉपी पेस्ट कर लें।

कंसाइनमेंट आईडी या आर्टिकल नंबर भरने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे हैं। कैचप कोड को भी फिलअप कर देना है। फिर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

जैसे ही आप सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके मोबाइल स्क्रीन के ऊपर आपके ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट से संबंधित सारी जानकारी खुलकर आ जाएगी।

अब आप यहां पर देख सकते हो। कि आपका प्रोडक्ट किस दिन से पार्सल हुआ है? उसकी स्थिति क्या है? अभी वह प्रोडक्ट कहां पहुंचा है? और आप तक वह प्रोडक्ट किस तारीख या समय तक पहुंचा दिया जाएगा? इन सब की जानकारी आपको यहां दिख जाएगी।

इस तरह आप Article No की मदद से समय समय पर प्रोडक्ट आर्डर की ट्रैकिंग कर सकते हैं।

Article No Kya Hota Hai निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में Article No Kya Hota Hai – India Post Article No के फायदे और ट्रैकिंग इत्यादि के बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई।

अगर आपको हमसे कोई सवाल या सुझाव देना है तो कृपया नीचे कॉमेंट बॉक्स में हमें लिख भेजिए। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े।