Clerk Kya Hota Hai – Clerk के कार्य, कैसे बने, तैयारी व प्रकार

Clerk Kya Hota Hai, क्लर्क के कार्य, एक अच्छा क्लर्क कैसे बने? क्लर्क की तैयारी कैसे करें? क्लर्क पद के लिए वेतनमान, क्लर्क का पद कितने प्रकार के होते हैं? इन सब की जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में विस्तार विस्तार पूर्वक आपको देंगे।

Clerk Kya Hota Hai

क्लर्क हर विभाग में एक जिम्मेदार पद होता है, जिसे पाने के लिए हर साल हजारों की तादाद में युवक आवेदन करते हैं और परीक्षाएं देकर पास होने के बाद क्लर्क के पद पर तैनात हो जाते हैं।

आज का हमारा यह आर्टिकल जो क्लर्क के पद को पाने की इच्छा रखते हैं। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और क्लर्क पद से संबंधित जानकारी प्राप्त करें?

Clerk Kya Hota Hai

क्लर्क एक ऐसा शब्द है, जिसे इंग्लिश व्याकरण में से चुना गया है। इसे हिंदी में मुंशी, बाबू या लिपिक या फिर लेखपाल के नाम से जाना जाता है। यह नाम अलग-अलग विभागों में अलग-अलग पदों पर तैनात व्यक्तियों को दिया जाता है।

क्लर्क का पद सरकारी विभागों के साथ-साथ निजी व्यवस्था में भी होता है। जैसे कि बैंकिंग सेक्टर, कंपनी से संबंधित या फिर कोई बड़ा व्यापारी हो। वह सभी भी क्लर्क का इस्तेमाल करते हैं, जो कि उनके काम का पूरा लेखा जोखा लिखित में रखता है।

आसान भाषा में कहे तो क्लर्क का पद बेहद ही जिम्मेदाराना होता है। क्लर्क किसी भी विभाग की रीढ़ की हड्डी माना जाता है।

क्लर्क की नौकरी क्या होती है

एक क्लर्क की मुख्य भूमिका होती है कि वह जिस विभाग में तैनात होता है, उस विभाग में उसे व्यवस्था और काम से संबंधित सभी कागजों का लेखा-जोखा रखना होता है। इसके अलावा उसे विभाग से संबंधित सभी व्यक्तियों की हाजिरी यानी कि अटेंडेंस का लेखा-जोखा रखना होता है, जिसे हम क्लर्क कहते हैं।

अच्छा क्लर्क बनने के लिए क्या करे

एक अच्छा क्लर्क बनने के लिए उसके अंदर वह सभी गुण होने चाहिए, जो एक ईमानदार, जिम्मेदार और अच्छे व्यक्ति में होते हैं। जिसका उल्लेख हम नीचे करने जा रहे हैं।

  • एक अच्छा क्लर्क वही व्यक्ति बन सकता है, जो पढ़ा लिखा हो। क्लर्क का पद पाने वाले व्यक्ति का कम से कम 12वीं कक्षा पास करना अति आवश्यक है। इसके साथ ही अगर आपने ग्रेजुएशन की हो, तो अपके लिए प्रमोशन पाना बहुत ही आसान हो जाता है।
  • एक अच्छा क्लर्क बनने के लिए अपके पास स्किल डेवलपमेंट होनी चाहिए। इंग्लिश की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। कंप्यूटर और टाइपिंग से संबंधित क्षेत्र में अगर जॉब करना चाहते हैं। तो आपको इनकी जानकारी रखना अति आवश्यक है।
  • अच्छा क्लर्क बनने के लिए आपको जिस क्षेत्र में नौकरी को करनी है, आपको उस क्षेत्र से संबंधित फील्ड की जानकारी और इसके अलावा जनरल नॉलेज से संबंधित जानकारी तथा अपने क्षेत्र से संबंधित जानकारी और एक अच्छा आचरण यानी कि बोलने की अच्छी स्किल होनी चाहिए।
  • एक अच्छा क्लर्क बनने के लिए आपको अकाउंट से संबंधित, हिसाब से संबंधित, आंकड़ों की पहचान और उनका इस्तेमाल करना भी आना चाहिए।
  • क्लर्क बनने के लिए आपको निरंतरण उस विभाग से संबंधित निकली गई वैकेंसी की जानकारी होनी चाहिए। ताकि आप समय रहते अपने फॉर्म यानी की एप्लीकेशन फॉर्म को भर सके।

Clerk क्या कार्य करता है

अगर आप क्लर्क के पद को पाना चाहते हैं, तो आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि क्लर्क के क्या-क्या कार्य होते हैं? इसका उल्लेख हम नीचे विस्तार पूर्वक करने जा रहे हैं, जो इस प्रकार है।

अगर आप किसी सरकारी स्कूल या निजी स्कूलों में बतौर क्लर्क के पद पर तैनात होते है, तो आपको स्कूल के स्टाफ का, बच्चों की फीस का, इसके अलावा स्कूल में जरूर वस्तुओं का और स्कूल से संबंधित सभी दस्तावेजों का लेखा-जोखा रखने का कार्य करना होता है।

क्लर्क का कार्य अपने विभाग में कर्मचारियों की हाजिरी का लेखा-जोखा और उनके वेतनमान का लेखा-जोखा से संबंधित कार्य भी क्लर्क की ही जिम्मेदारी होती है।

कंप्यूटर टाइपिंग जैसे काम भी क्लर्क के अंतर्गत आते हैं। अगर आप किसी सरकारी विभाग जैसे की तहसील ऑफिस, पटवारी ऑफिस या बिजली विभाग ऑफिस या वाटर सप्लाई ऑफिस में बतौर क्लर्क के रूप में कार्य कर रहे हैं, तो आपको वहां पर अपने अधिकारियों के निर्देश अनुसार कागजों से संबंधित या विभाग से संबंधित दिए गए कार्यों को करना होता है।

पोस्ट ऑफिस में डाक डायरी या पोस्टकार्ड जैसे काम भी क्लर्क के अंतर्गत आता है।

विभागों में लगाई गई मशीनरी या किसी भी तरह की स्टोर कीपर में रखा गया सामान, उन सब की जिम्मेदारी भी क्लर्क के अंतर्गत आती है। ताकि कौन से समान की कमी है या कौन सा सामान किस व्यक्ति को दिया गया। इत्यादि प्रकार की जानकारी रखनी होती हैं।

किसी भी विभाग में कोई भी समस्या आ जाए, उसका निपटारा करना या फोन से संबंधित किसी कस्टमर से बात करना तथा उस समस्या का हल करना। यह काम भी क्लर्क के अंतर्गत ही आता है।

क्लर्क की सैलरी कितनी होती है

क्लर्क की सैलरी की बात करें, तो सरकारी विभाग और निजी विभाग में वेतनमान अलग-अलग प्रकार का होता है। जो उनकी काबिलियत के अनुसार बेसिक तौर पर दिया जाता है।

अगर हम सरकारी क्लर्क पद की बात करें, तो इसमें क्लर्क का वेतनमान की शुरुआत 19,900 रुपये के आसपास होती है। जो की धीरे-धीरे बढ़कर 35,000 रूपये के पार चला जाता है।

जैसे-जैसे सरकारी विभागों में बाबूओं की, मुंशी की, लेखपाल की, क्लर्क की यह सब नाम एक ही पद के हैं। इनका एक्सपीरियंस बढ़ता चला जाता है। उसी तरह इनका वेतनमान भी बढ़ता चला जाता है, जो की 43,000 रुपये से लेकर 45000 रुपये के आसपास या इससे अधिकारी भी हो जाता है।

इसके अलावा इन्हें सरकार के द्वारा दिए जा रहे महंगाई भत्ते, आवास सुविधा, मेडिकल सुविधा, ट्रैवलिंग सुविधा इत्यादि प्रकार की सुविधा भी इनके वेतनमान के साथ जोड़कर इन्हें दी जाती है।

क्लर्क पद कितने प्रकार के होते है (Clerk Job Type)

  • लोअर डिवीजन क्लर्क (Lower Division Clerk)
  • अकाउंटिंग क्लर्क (Accounting clerk)
  • कमर्शियल क्लर्क (Commercial clerk)
  • ऑफिस अस्सिटेंट क्लर्क (Office assistant clerk)
  • क्लर्क कम टाइपिंग (Clerk cum typing)
  • अप्पर डिविजन क्लर्क (Upper division clerk)

क्लर्क पद की तैयारी कैसे करें

क्लर्क पद की तैयारी करने के लिए सबसे पहले तो आपको अंग्रेजी भाषा में, हिंदी भाषा में, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान इत्यादि प्रकार के विषयों में जानकारी होनी चाहिए।

इसके बाद आप जिस संबंधित विभाग में क्लर्क का पद प्राप्त करना चाहते हैं, उस विभाग के द्वारा निकाले गए एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा। फिर आप लिखित क्लर्क की परीक्षा, मौखिक क्लर्क की परीक्षा देने के बाद मेरिट लिस्ट के हिसाब से आपका क्लर्क पद पर चयन कर लिया जाएगा।

भारत सरकार की तरफ से कर्मचारी सेवा आयोग (SSC), क्लर्क के पद के लिए हर साल परीक्षा अयोजित करता है। जिसके तहत क्लर्क पद की परीक्षा ली जाती है, जो यह परीक्षा को पास कर लेता है। उसको भारत सरकार के विभिन्न विभागों में बतौर क्लर्क के पद तैनात किया जाता है।

इसी तरह बैंकिंग सेक्टर में भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की तरफ से क्लर्क के पदों की वैकेंसी निकाली जाती है, जिसमें लिखित परीक्षा ली जाती है। परीक्षा में पास हो जाने के बाद क्लर्क के पद पर एसबीआई बैंक में नौकरी दी जाती है।

इसी तरह अन्य विभाग में भी क्लर्क के पद के लिए परीक्षाएं होती है, जिसे पास करने के बाद कोई भी क्लर्क के पद को प्राप्त कर सकता हैं।

Clerk Kya Hota Hai निष्कर्ष

इस लेख में हमनें जाना Clerk Kya Hota Hai, क्लर्क के कार्य, एक अच्छा क्लर्क कैसे बने? क्लर्क की तैयारी कैसे करें? क्लर्क पद के लिए वेतनमान, क्लर्क का पद कितने प्रकार के होते हैं? हम आशा करते है कि इस लेख से जुड़ी सारी जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर यह लेख आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें।

इस पोस्ट Clerk Kya Hota Hai से संबंधित आपके कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमे कॉमेंट के माध्यम से शेयर कर सकते है। हम आपके द्वारा शेयर किए हुए सभी सवालों का अवश्य जवाब देंगे।