दोस्तों आज के वर्तमान समय में पढ़ाई का अपना अलग महत्व होता है और देश के युवा वर्ग पढ़ लिखकर ही अपने देश की सेवा करता है और नये-नये अविष्कारों की खोज करता आ रहा है। बहुत से छात्र तो पढ़ाई के लिये विदेशों तक चले जाते है। जिसमें से ज्यादातर डॉक्टर से लेकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिये विदेश जाते है। अगर आपने भी विदेश में जाकर मेडिकल की पढ़ाई की हुई है और आप भारत में आकर मेडिकल की प्रैक्टिस जारी रखना चाहते है तो इसके लिये आपको एक परीक्षा देनी होती है जिसका नाम FMGE होता है।
इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको FMGE से संबधित सभी जानकारियां आपको देने वाले है। जैसे की FMGE Kya Hota Hai और FMGE के लिए योग्यता, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसे करे इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी आपको देंगे। अगर आप भी FMGE से संबधित जानकारियां हासिल करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और हमारे द्वारा FMGE के बारे में सम्पूर्ण जानकारियां हासिल करें।
FMGE Kya Hota Hai (FMGE In Hindi)
आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की FMGE एक प्रकार का टेस्ट होता है। जों छात्र विदेशों से मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर लेते है और अगर उन्हें भारत में आकर मेडिकल की प्रैक्टिस को जारी रखना होता है। तो उस स्थिति में उनको भारत में एक परीक्षा देनी होती है जिसको FMGE कहते है। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही छात्र भारत में किसी भी मेडिकल संस्थान में अपने मेडिकल की प्रैक्टिस को जारी रख सकता है।
FMGE की परीक्षा साल में सिर्फ 2 बार होती है। जों काफी कठिन परीक्षा में से एक मानी जाती है और यह परीक्षा जून और दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। कहा जाता है की इस परीक्षा में केवल 20 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत ही छात्र सफल हो पाते है। इसलिए इस परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। जिसका रिजल्ट परीक्षा के 1 से 2 महीने के बीच घोषित हो जाते है।
FMGE की इस परीक्षा को पास करने के लिये आवेदक को 2 पेपर देने होते है। जो 2.30 – 2.30 घंटे के होते है और दोनों पेपर कुल-मिलाकर 300 अंक के निर्धारित होते है। जिसमें आवेदक को पास होने के लिये कम से कम 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने होते है। तभी आवेदक इस परीक्षा में पास होकर अपनी आगे की मेडिकल की प्रैक्टिस को जारी रख सकते है।
FMGE Full Name (FMGE का पूरा नाम)
अभी तक आपने जाना FMGE Kya Hota Hai के बारे आईये अब आपको बताते है की आखिर FMGE का full form क्या होगा? FMGE का फुल फॉर्म ‘Foreign Medical Graduates Examination’ और वही हिंदी में FMGE का पूरा नाम ‘विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा’ होता है।
FMGE के लिए पात्रता (Eligibility)
- सबसे पहले आवेदन मूल रूप से भारत का नागरिक होना चाहिए।
- जो विदेश से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा हो और भारत में आकर प्रैक्टिस जारी रखना चाहता है।
- आवेदक के पास विदेश से मेडिकल की डिग्री का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
- जों यह प्रूफ करता हो की आवेदक ने विदेश से मेडिकल की डिग्री हासिल की हुई है और इसकी पुष्टि उस देश का दूतावास करता हो।
- अगर FMGE की परीक्षा देते समय आवेदक के दस्तावेजों में किसी भी प्रकार की कोई कमी दिखती है तो उसकी परीक्षा को रद्द कर दिया जाता है।
FMGE के लिये जरूरी दस्तावेज (Documents)
- भारतीय दूतावास द्वारा प्रमाणित MBBS पास की कॉपी
- आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र
- आवेदक का पासपोर्ट
- राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद द्वारा जारी प्रमाण पत्र
- पेन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वर्तमान पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- अगर विदेश से इंटर्नशिप की हुई है तो उसके प्रमाण पत्र की कॉपी
- एड्रेस प्रूफ की कॉपी
- समकक्षता प्रमाण पत्र
FMGE की परीक्षा का पैटर्न (Exam Pattern)
अगर आपने भी भारत से मेडिकल की प्रैक्टिस को जारी रखने के लिये FMGE की परीक्षा देनी है और आपको FMGE के परीक्षा का पैटर्न नहीं पता है तो हम आपको नीचे इसके बारे में विस्तार से बताते है
परीक्षा का आयोजन | जून और दिसंबर के महीने में |
परीक्षा का माध्यम | कंप्यूटर द्वारा |
भाषा | इंग्लिश |
पेपर | 2 पेपर |
कुल नंबर | 300 नंबर |
कुल प्रश्न | 300 पश्न |
कुल समय | 5 घंटे (दोनों पेपरों के लिए 2.30 – 2.30 घंटे का समय दिया जाता है) |
परीक्षा का सिलेबस | MBBS पाठ्यक्रम पर आधारित सिलेबस रहता है। |
FMGE के लिए आवेदन शुल्क (Application Fee)
- जनरल और OCI उम्मीदवार में आने वाले श्रेणीयों की फीस 7,080 रुपये होती है। जिसमें 6,000 रुपये परीक्षा शुल्क और 1,080 रुपये GST लगता है।
- SC/ST/OBC उम्मीदवार में आने वाले श्रेणीयों की फीस भी 7,080 रुपये होती है। जिसमें 6,000 रुपये परीक्षा शुल्क और 1,080 रुपये GST लगता है।
FMGE की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)
FMGE की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रकिया को हमने निचे स्टेप बाई स्टेप तरीके से बताया है। आप भी हमारे द्वारा बताये गये स्टेप को फॉलो करके आवेदन कर सकते है–
- सबसे पहले आपको “National Board Of Examinations In Medical Sciences” की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आप इस वेबसाइट के होमपेज पर आ जाओगे। जहाँ आपको अपनी जानकारी दर्ज करके अपने मोबाइल नंबर से वेरीफाई करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करते ही आपको एक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। जिसे आपको सेव रख लेना है।
- अब आपको पोर्टल के होमपेज पर आना है और आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना है।
- जैसे ही आप पोर्टल में लॉगिन करते है आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा। जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और मांगे गये सभी डॉक्युमेंट्स को कॉपी को स्कैन करके ऑनलाइन के माध्यम से अपलोड कर देना है।
- अब आपको आपके द्वारा भरे गये फॉर्म को एक बार अच्छे से पढ़ लेना है और अगर कोई गलती होती है तो उसमें सुधार कर ले और अगर सब सही रहता है तो पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करके ऑनलाइन भुगतान करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- सब प्रोसेस पूरा होने के बाद आपके द्वारा भरे गये एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालकर उसे भविष्य के लिये सेव रख लेना है। जों आपके FMGE की परीक्षा के दौरान काम आयेगा।
FMGE Kya Hota Hai निष्कर्ष:
दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में FMGE Kya Hota Hai और FMGE के लिए योग्यता, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसे करे इत्यादि के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।
FAQs:
प्रश्न: FMGE एग्जाम क्या है?
उत्तर: FMGE एक प्रकार का टेस्ट होता है। जों छात्र विदेशों से मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर लेते है और अगर उन्हें भारत में आकर मेडिकल की प्रैक्टिस को जारी रखना होता है।
प्रश्न: FMGE का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर: FMGE का फुल फॉर्म ‘Foreign Medical Graduates Examination’ और वही हिंदी में FMGE का पूरा नाम ‘विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा’ होता है।
प्रश्न: FMGE के लिए आवेदन कैसे करे?
उत्तर: FMGE में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को FMGE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां रजिस्टर की प्रक्रिया को पूरा करके आवेदन फॉर्म का भुगतान करना होगा।