फूड मोहल्ला की फ्रेंचाइजी कैसे ले? (One Bite Franchise In Hindi) कुल लागत, आवश्यक जगह, आवेदन, लाभ ( Total Investment, Eligibility Criteria, Apply, Required Space, Profit)
अगर आप अपना खुद का फास्ट फूड रेस्टोरेंट खोल कर इसका अच्छा खासा व्यवसाय शुरू करना चाहते है और उसे बड़ा ब्रांड या कंपनी के रूप में देखना चाहते है तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका है। क्योंकि फूड मोहल्ला आपको दे रहा है एक ऐसी फ्रेंचाइजी जिसको लेकर आप खुद का फास्ट फूड रेस्टोरेंट का व्यवसाय आसानी से खोल सकते है।
आज के दौर में लोग पार्टी हो या फैमिली के साथ कुछ अच्छा खाना पीना हो तो ऐसे में लोग एक अच्छे रेस्टोरेंट में जाने की सोचते है। जहां टेस्टी आइटम्स फूड का आनंद उठाया जा सके ऐसे रेस्टोरेंट में लोगो को जाना काफी पसंद आता है। एक फूड रेस्टोरेंट की मांग किसी भी समय हमेशा रहती है और कभी कम भी नहीं होती है। इसलिए यह आपके लिए अच्छा अवसर साबित हो सकता है कि आप खुद का एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट खोले और मोटा मुनाफा कमाएं।
इसके लिए आपको फूड मोहल्ला की फ्रेंचाइजी लेनी पड़ेगी। आज हम इस लेख में फूड मोहल्ला की फ्रेंचाइजी कैसे ले, कुल लागत, आवश्यक जगह, आवेदन और इस व्यवसाय से होने वाला लाभ के बारे में पूरी जानकारी आज हम इस लेख में देने जा रहे है। इसे अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़ें।
फूड मोहल्ला की फ्रेंचाइजी क्या है (What Is Food Mohalla Franchise)
फूड मोहल्ला आकर्षक क्विक सर्विस रेस्तरां है जो फास्ट फूड रेस्टोरेंट प्रदान करती है। फूड मोहल्ला की शुरुआत 2017 में हुई थी। इन्होंने अपनी पहली फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2018 में बरदोली में की थी। फूड मोहल्ला सस्ती, अच्छी गुणवत्ता वाले टेस्टी फास्ट फूड आइटम्स के कारण ज्यादा भारत में ज्यादा लोकप्रिय है। फूड मोहल्ला कई तरह के फूड अपने ग्राहकों को प्रदान करता है।
यह वेज और नॉनवेज दोनो तरह के फूड अपने कस्टमर को देता है। वेज फूड में शेक, पनीर स्ट्रिप्स, पनीर पॉप्स, मोजिटो, सैंडविच, डिलाइट, आलू टिक्की, पास्ता, पिज्जा, पाव भाजी, बर्गर, व्रैप, फुटलांग्स इत्यादि और नॉनवेज में फ्राइड रेंज, चिकन स्ट्रिप्स इत्यादि।
फूड मोहल्ला अपने नेटवर्क को तेजी से बढ़ा रहा है और इसके लिए वो अपने कस्टमर को फ्रेंचाइजी प्रदान कर रहा है। जिससे की उसकी कंपनी का विस्तार पूरे भारत में हो जाए। पूरे भारत में 100 से अधिक इनके आउटलेट्स है। भारत के कई से अधिक शहरों में इनके आउटलेट्स उपस्थित है।
फूड मोहल्ला की फ्रेंचाइजी के लिए आवश्यक जगह (Required Space)
फूड मोहल्ला की फ्रेंचाइजी को लेने के लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं पड़ती है। फूड मोहल्ला के लिए कम से कम 450 से 600 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता पड़ती हैं। यह कंपनी FOFO मॉडल पे काम करती है। आबादी वाले जगह में आप इतने ही जगह से इस फ्रेंचाइजी को लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है और मोटा मुनाफा अर्जित कर सकते है।
फूड मोहल्ला की फ्रेंचाइजी में लगने वाली कुल लागत (Total Invesment)
किसी भी फ्रेंचाइजी को शुरू करने के लिए उसमे लगने वाले लागत की जानकारी का होना बहुत जरूरी होता है। जिससे कोई भी आवेदक फ्रेंचाइजी लेने से पहले उसमे विचार कर सके कि यह फ्रेंचाइजी उसके शहर के अनुसार कितना लाभप्रद साबित हो सकता है?
फूड मोहल्ला की फ्रेंचाइजी को लेने के लिए इसमें कुल लागत 22 से 25 लाख रुपए लगाने की आवश्यकता पड़ती है। जहां आपको कंपनी को 7 लाख रुपए भी देने होगे जो इसकी फ्रेंचाइजी फीस होती है, जो की 18% जीएसटी के साथ होती है। प्रारंभिक स्टॉक के लिए 1.5 लाख रुपए देना होगा।
इसके साथ साथ आपको फ्रेंचाइजी द्वारा फूड मोहल्ला रेस्टोरेंट को किचन सेटअप और रेस्टोरेंट सेटअप के खर्च के लिए 5 लाख रुपए देना होगा। जहां आपको रेस्टोरेंट के लिए कुछ फर्नीचर की आवश्यकता पड़ती हैं जिसमे 4 लाख रुपए का खर्च आता है। इसके अलावा इस फ्रेंचाइजी की ब्रांडिंग के लिए 1.5 लाख रुपए का खर्च आएगा। इसके साथ साथ आपको फ्रेंचाइजी द्वारा फूड मोहल्ला को रॉयल्टी शुल्क वार्षिक बिक्री का 4% देना होता है।
फूड मोहल्ला की फ्रेंचाइजी कैसे ले (How To Get Food Mohalla Franchise – Registration Process)
फूड मोहल्ला की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है। हमने नीचे कुछ स्टेप्स बताएं है जिन्हे फॉलो कर आप फूड मोहल्ला की फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन बड़े ही आसानी से कर सकते है जो इस प्रकार है–
● सबसे पहले आपको फूड मोहल्ला के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
● वेबसाइट के खुलने के बाद आपको दाई तरफ एक menu होगा उसे ओपन करना होगा। फिर आपके सामने बहुत से ऑप्शन आ जायेगे। अब Franchise के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
● क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा जिसे आपको पूरा अच्छे से भर देना होगा।
● एप्लीकेशन फॉर्म में अपने डिटेल्स को भरने के बाद आपको Send Message पर क्लिक कर देना है।
● फॉर्म को send करने के बाद वन बाइट की फ्रेंचाइजी सपोर्ट टीम फॉर्म को चेक करेगी। अगर आपकी फॉर्म उन्हे सही लगी तो वो आपसे कॉन्टेक्ट करेंगे और आपको फ्रेंचाइजी प्राप्त हो जाएंगी तो ये रही How To Apply Online For One Bite Franchise.
फूड मोहल्ला की फ्रेंचाइजी में होने वाला लाभ (Profit Margin)
फूड मोहल्ला के प्रोडक्ट्स के अनोखे स्वाद के कारण ही इसे बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इसके प्रोडक्ट्स की मांग अब ज्यादा हो रही है। इस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना फायदे का सौदा है क्योंकि यह कम निवेश में पूरा रेस्टोरेंट आपको प्रदान करती है तो ऐसे में अगर इस फ्रेंचाइजी से होने वाले लाभ की बात करे तो यह फ्रेंचाइजी लगभग 50 से 55 प्रतिशत प्रॉफिट मार्जिन देती है। इस फ्रेंचाइजी में जितना भी खर्च होता है उसे आप इस फ्रेंचाइजी के द्वारा 1 से 1.5 साल में दुबारा कमा सकते है।
फूड मोहल्ला की फ्रेंचाइजी के बेनिफिट (Benefits Of Food Mohalla Franchise)
कोई भी फ्रेंचाइजी देने वाली कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करती है। अगर बात करे फूड मोहल्ला की फ्रेंचाइजी की तो यह भी अपने फ्रेंचाइजी कस्टमर को सभी तरह के लाभ से अवगत करवाती है। तो चलिए जानते है फूड मोहल्ला की फ्रेंचाइजी के बेनिफिट जो निम्नलिखित है–
- इसका नाम फेमस और पॉपुलर होने के कारण पहले दिन से ही आपके प्रोडक्ट की खरीदारी शुरू हो जाती है। ग्राहक हमेशा बने रहते है।
- इस फ्रेंचाइजी की खास बात और भी है यह आपकी हर संभव मदद और सपोर्ट करती है और समय समय पे आपका मार्गदर्शक भी करती रहती है।
- फूड मोहल्ला की सपोर्ट टीम आपके स्टोर को सेटअप करने में भी आपका पूरा सहयोग करती है।
- फूड मोहल्ला आपके फ्रेंचाइजी के लिए एक अच्छे लोकेशन में आपके स्टोर को ढूंढने में आपकी पूरी मदद करती है।
- आप अपने स्टोर को किस तरह अच्छे ढंग से उसे चला पाएं इसके लिए वो आपको यानी फ्रेंचाइजी के मालिक को और साथ ही उस फ्रेंचाइजी में काम कर रहे कर्मचारियों को वो पूरी ट्रेनिंग प्रदान करती है।
इन्हें भी जाने:
मोंगिनिस केक शॉप की फ्रेंचाइजी कैसे ले?
फूड मोहल्ला की फ्रेंचाइजी कैसे ले FAQs
Q. फूड मोहल्ला की फ्रेंचाइजी लेने में कितना खर्च लगता है?
Ans. वन बाइट तीन प्रकार की फ्रेंचाइजी प्रदान करती है। पहले मॉडल के लिए कुल लागत 8 से 10 लाख रुपए, दूसरे मॉडल के लिए कुल लागत 11 से 14 लाख रुपए और तीसरे मॉडल के लिए कुल लागत 15 लाख आपको खर्च करने पड़ते है।
Q. फूड मोहल्ला की फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कैसे करे?
Ans. आप फूड मोहल्ला की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर फ्रेंचाइजी पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आप एप्लिकेशन फॉर्म को भर कर सबमिट कर आवेदन कर सकते है।
Q. फूड मोहल्ला की फ्रेंचाइजी में कितनी कमाई होती है?
Ans. लगभग 30 से 35 प्रतिशत प्रॉफिट मार्जिन।