गांव में बिजनेस करने का तरीका, गांव में बिजनेस, गांव में बिजनेस कौन सा करें, गांव में रहकर बिजनेस, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव देहात का बिजनेस, गांव का बिजनेस आइडिया, Village Business Ideas, Village Business Plans, Village Business ListVillage Business List, Village Business Ideas In Hindi, Low Investment Business Ideas In Village
भारत की ज्यादातर आबादी गांव में रहती है। यहां पर युवाओं की संख्या भी ज्यादा होती है। हर युवा के मन में होता है कि वो कोई अच्छी सी नौकरी करे या अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू करे। लेकिन उसे लगता है कि शहरों के अपेक्षा गांव में बिजनेस अच्छा नहीं चल सकता और ऐसे में वो शहर की और रुख कर देते है। शहर की अपेक्षा गांव में अपना खुद का बिजनेस शुरू किया जा सकता है।
क्योंकि गांव में आप कम लागत में कोई भी बिजनेस कर सकते है। अगर ऐसा हो की गांव में जिस चीज की ज्यादा जरूरत हो वो आप गांव में लाकर उनकी समस्या को दूर कर सकते है। ऐसे आप गांव में ही रह कर एक अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते है और बहुत ज्यादा मुनाफा अपने ही क्षेत्र में कमा सकते है। आपको अपने परिवार से भी दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और गांव में अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते है।
आज इस लेख में हम कुछ ऐसे ही बिजनेस की बात करने जा रहे है और उस तरीके के बारे में जिसको आप बड़े पैमाने में शुरू कर सकते है और अत्यधिक मुनाफा अर्जित कर सकते है। तो चलिए जानते है इस लेख में गांव में बिजनेस करने का तरीका, की पूरी जानकारी हम देने जा रहे है। इसे अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़े।
गांव में रहकर बिजनेस क्यों करे (Village Business Plans)
गांव में रहने वाले ज्यादातर युवा ये सोचते है की शहर में बिजनेस करने से उन्हें ज्यादा अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा और वहां किसी तरह के संसाधनों की कोई कमी नहीं है। अतः वहां कोई बिजनेस शुरू करना मुनाफे का सौदा होगा। आप गांव में भी रहकर अच्छा बिजनेस स्थापित कर सकते है। यहां पर आप अपने आस पास के लोगो की जरूरतों को पूरा करने के लिए गांव से ही अपना बिजनेस (Village Business Plans) शुरू कर सकते है।
कुछ गांव के युवा ये भी सोचते है कि गांव में कोई बिजनेस नही कर सकते और गांव में सबके पास खेत है तो ऐसे में गांव के युवा ये सोचते है कि हम बस किसानी कर के ही मोटा मुनाफा अर्जित कर सकते है, किसी और बिजनेस को स्थापित करना बेवकूफी होगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है। गांव में रहकर आप कम लागत में लाखों का बिजनेस स्थापित कर सकते है। क्योंकि शहर की अपेक्षा वहां गांव में हर चीज सस्ती मिलती है और ये बड़े आसानी से उपलब्ध भी हो जाती है।
गांव में बिजनेस करने का तरीका
आप किसी भी गांव से हो चाहे वो कितना ही छोटा क्यों ना हो, आप अगर ये सोच ले कि आपको कोई ना कोई बिजनेस करना ही है तो आप किसी भी बिजनेस को कर सकते है। गांव में ऐसे बहुत से बिजनेस है जो किसान ना बन कर भी आप लाखो कमा सकते है। गांव में आपने देखा होगा आपके आस पास कई तरह के समस्या से लोग जूझ रहे होते है। किसी भी चीज को खरीदने के लिए उनको शहर का रुख करना पड़ता है।
ऐसे में आप चाहे तो उनकी इस समस्या का निवारण कर सकते है और अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। इस तरह आप लोगो की समस्या भी दूर कर देंगे और खुद का बिजनेस शुरू करके लाखों रुपए आप कमा सकते है। हमने जो आपको बताया यह एक उदाहरण के रूप में था। ऐसे ही कई तरह की समस्या है जिसे गांव में रह कर ना की इसे दूर बल्कि खुद का बिजनेस भी स्थापित किया जा सकता है।
गांव में कम लागत वाला बिजनेस आइडिया (Low Investment Business Ideas In Village)
हम जानते है कि भारत की 70 प्रतिशत आबादी गांव में रहती है। गांव के कुछ युवा किसानी ना करके वो कुछ और करना चाहते है। वो चाहते है खुद का बिजनेस शुरू करना, अपने बलबूते पर खुद का व्यवसाय या उद्योग का निर्माण करना और आत्मनिर्भर बनाना। ऐसे में युवाओं को अब शहर जाने के जरूरत नही है। वो खुद का बिजनेस अपने गांव शुरू कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
आज हम इस लेख में आपको कम लागत में अपना व्यवसाय गांव में ही रहकर कैसे शुरू करे, गांव में बिजनेस कौन सा करें, गांव में बिजनेस करने का तरीका, गांव देहात में कौन सा बिजनेस चलता है? इन सब पर आज हम आपको पूरी जानकारी यानी Village Business List देने जा रहे है। अतः इस लेख को अंत तक पूरा अवश्य पढ़े।
8 बिजनेस आइडिया जो गांव में रहकर किया जा सकता है (8 Village Business Ideas)
1) लोकल ट्रांसपोर्ट का बिजनेस
गांव में जो भी सब्जी या फल उगाए जाते उसे मंडी तक लाना होता है। तभी जाकर उस फल या सब्जी से मुनाफा कमाया जा सकता है। ऐसे में इस समस्या के निवारण हेतु आप माल ढोने का काम कर सकते है यानी किसी चार पहिया या तीन पहिया वाहन की मदद से लोकल ट्रांसपोर्ट का बिजनेस आसानी से कर सकते है।
गांव में लोग गांव से शहर जाने के लिए, किसी खुदरा सामान को लाने के लिए या फिर दुकानदार को फुटकर चीज़ों को खरीदारी कर शहर से गांव तक लाने में किसी चार पहिया वाहन की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में आप माल ढोने या लोगो को पहुंचाने का कार्य कर सकते है। यह सदाबहार बिजनेस है जब तक पहिया घूमता रहेगा तब तक पैसा आता रहेगा।
इस बिजनेस में किसी तरह घाटा ना के बराबर है यानी लोकल ट्रांसपोर्ट के बिजनेस में पैसा आता ही रहता है। आप अपने बिजनेस की शुरुआत के लिए सरकार की मदद भी ले सकते है। इस तरह के बिजनेस के लिए आप सरकार के प्रोत्साहन योजना का लाभ ले सकते है और इस बिजनेस में कम लागत में मोटा मुनाफा कमा सकते है। हालांकि इस व्यवसाय में मेहनत ज्यादा है। लेकिन किसी भी बिजनेस को करने के लिए मेहनत तो लगती ही है। इस तरह आप इस बिजनेस की शुरुआत अपने गांव में कर के मोटा मुनाफा कमा सकते है।
2) खाद और बीज गोदाम का बिजनेस
अगर कोई गांव का युवा खाद और बीज गोदाम का बिजनेस शुरू करे तो वो यह बिजनेस कर के मोटा मुनाफा अर्जित कर सकता है। पहले किसान एक या दो तरह की फसल की खेती करता था। अगर कोई किसान गेहूं की खेती करता था तो पूरे एरिया में लोग बस गेहूं की ही खेती करते थे। उस एरिया में अगर कोई फल या सब्जी के लिए जाए तो उसे बस गेहूं ही प्राप्त हो सकता था। अब के किसान पहले जैसे नहीं रहे अब वो अगर गेहूं और दलहन यानी ठोस की खेती करते है तो कुछ सब्जी और फल की खेत करते है।
यानी इस बदलती दुनिया में किसानों ने भी खूब तरक्की की है। अब वो साल में चार चार फसलों की खेती करता है। इसमें जहां आनाज, दलहन के साथ साथ सब्जी, फल और फूलो की खेती भी भारी मात्रा में होती है। अधिक पैदावार और बढ़ती खेती के लिए उम्दा किस्मों के बीज और खाद की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर कोई युवा जो खेती में रुचि लेता है और नई नई फसलों, बीज और खादो की जानकारी उसके पास अच्छी है तो वो खाद और बीज गोदाम का बिजनेस कर सकता है और अच्छा पैसा कमा सकता है।
खाद और बीज गोदाम का बिजनेस एक सदाबहार बिजनेस है। इसे अगर समझदारी और अपने एरिया में जिस खाद और बीज की आवश्यकता ज्यादा है इस तरह के खाद और बीजों को दुकान में रखा जाए और उसे भारी मात्रा में किसानों को बेचा जाएं तो इससे बहुत अच्छा यानि इस बिजनेस से आप लाखो कमा सकते है। बस आपको नए नए बीजों और खादो की जानकारी किसानों को देनी होगी।
3) कृषि टूल की मरम्मत, वेल्डिंग और फैब्रिकेशन का बिजनेस
आज कल खेती किसानी पुराने ज़माने की तरह नही रह गई है। बदलते ज़माने के साथ साथ किसानों के खेती करने वाले मशीनें भी अब आधुनिक हो गई है। यानी जो किसान पहले खेती या खेत जोतने के लिए बैल, हल या पाटो का प्रयोग करता था। अब वही वो आधुनिक टैक्टर का इस्तेमाल बखूबी करने लगा है। बैल, हल या पाटो से जुटाई के बाद बाकी का काम वो खुद करता था।
इसके अलावा और भी यन्त्र है जो खेती में काम आता है। जैसे कि पवार वीडर, हैप्पी सीडर, डिबलर, जीरो टील शीड, कल्टीवेटर, तावेदार हैरो, मोल्ड बोर्ड, रैक्टर, रोटा वेटर इत्यादि भी है और छोटे मोटे यन्त्र है जो किसान अपने खेती के लिए इस्तेमाल करता है। इस तरह के यंत्रों कभी अनदेखी और लापरवाही के कारण इसमें मिट्टी और पानी से जंग लगने लग जाते है या अधिक इस्तेमाल के कारण इसमें किसी तरह की खराबी आने लग जाती है।
ऐसे में इन यंत्रों को ठीक करने या सुधारने के लिए शहर जाना होता है ताकि इसे पुनः ठीक किया जा सके। कई बार किसान गांव से शहर के चक्कर लगाने को मजबूर हो जाते है। इसलिए गांव में इस बिजनेस का बहुत ज्यादा मांग है। थोड़ी ट्रेनिंग और कुछ मशीनों को रख के गांव के युवा इस काम को बखूबी कर सकते है और साथ ही कृषि से जुड़ी यंत्रों की वेल्डिंग और फैब्रिकेशन कर के मोटा मुनाफा कमा सकते है।
4) डेयरी का बिजनेस
अगर आप गांव में रहते है तो यह बिजनेस आप बहुत ही आसानी से कर सकते है। डेयरी यानि दूध, दही, पनीर, देसी घी, मलाई, रबरी इत्यादि का बिजनेस जो आप गांव में रह कर ही कर सकते है। इस बिजनेस को आप इस प्रकार कर सकते है कि आप अपने आस पास के लोगो से रोज दूध की खरीदारी करे और उसी दूध को आप शहर में ले जाके उसे अच्छे दामों में या मार्केट भाव में बेच सकते है। इसके लिए आप साइकिल या मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर दूध के बाल्टे को शहर तक ले जा सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
इसके साथ साथ आप चाहे तो इसे और बड़ा भी कर सकते है। आप लोगो से इकठ्ठा किए गए दूध से चाहे तो दही, पनीर, देसी घी, मलाई, रबरी इत्यादि बना कर शहर में अपने बनाए प्रोडक्ट को अच्छे दामों में बेच सकते है। लेकिन आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए यानी इसकी गुणवत्ता बेहद अच्छी होनी चाहिए। तभी कोई ग्राहक एक बार आपसे कोई प्रोडक्ट लेने के बाद दुबारा आपके ही जाएं। इस प्रकार आप डेयरी का बिजनेस करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
5) टेलरिंग का बिजनेस
अगर बात करे शहर की तो आज के जमाने में लोग गारमेंट कपड़े ही पहनना पसंद करता है। लेकिन इससे टेलरिंग कम नहीं हुई लोग आज भी कपड़े सिलवा कर ही पहनना पसंद करते है क्योंकि उससे कपड़े शरीर में पूरी तरह फिट हो जाती है। अधिकांश कर के पुरुषो की अपेक्षा महिलाओं को कपड़े अधिक सिलवाने की जरूरत पड़ती है। इस तरह से गांव में तो लोग अभी रेडिमेट कपड़ो की तरफ पूरी तरह नही गए है। गांव के लोग चाहे वो पुरुष हो या महिलाए वो अभी भी कपड़ो को सिलवाकर ही पहनना पसंद करते है।
ऐसे में अगर आप गांव में टेलरिंग का बिजनेस करते है तो यह वाकई अच्छा मुनाफा वाला बिजनेस साबित होगा और इसमें ज्यादा लागत भी आपको लगाने की जरूरत नही होती है। टेलरिंग का काम आप शुरू में किसी टेलर के यहां सहयोग करने हेतु काम कर के सीख सकते है और जब आप इस काम में कुशल हो जाएं तो आप खुद का बिजनेस स्थापित करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
6) खुदरा दुकान का बिजनेस
गांव में अनाज और सब्जी के अलावा और भी बहुत सी घरेलू चीज़ों की जरूरत होती है। जिसके लिए ग्रामीण वासियों को शहर जाना होता है। क्योंकि शहर में ही जरूरत की चीज़े उपलब्ध हो पाती है। कभी कभी तो छोटी चीज़ों के लिए शहर जाने की आवश्यकता पड़ ही जाती है। इससे समय और पैसा दोनो बर्बाद होता है।
तो ऐसे अगर आप गांव में ही खुदरा दुकान का बिजनेस करे तो आपको अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है। ऐसे रोजमर्रा की चीज़े बहुत से प्रकार के है जिसके लिए गांव के लोगो को उस चीज को लेने के लिए शहर जाना पड़ता है। आप खुदरा दुकान का बिजनेस आसानी से कर सकते है। इसकी शुरुवात आप थोड़ा थोड़ा सामान ला कर बेचना शुरू कर सकते है और बाद में सामानों को आवश्यकतानुसार बढ़ा सकते है।
7) मोबाइल रिपेयरिंग और रिचार्ज का बिजनेस
पहले के ज़माने में और अब जमाने में बहुत अंतर आ चुका है। पहले मोबाइल बटन वाले आते थे और लोग बस बाते करते थे। लेकिन अब का जमाना इंटरनेट का है। अब हर गरीब से गरीब आदमी के पास मोबाइल है और उसमे रिचार्ज करवाना बेहद जरूरी है। अब सभी मोबाइल इंटरनेट के मुताबिक ही बनते है। जिससे की उसमे इंटरनेट चल सके और लोग सोशल मीडिया और कई तरह की जानकारी घर बैठे अपने मोबाइल से ही इंटरनेट के बदौलत पा सके।
यानि भारत में इंटरनेट यूजर्स की कोई कमी नहीं है। चाहे वो गांव हो या फिर शहर अब हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता ही करता है। देखा जाएं तो मोबाइल में किसी तरह की लापरवाही से मोबाइल में खराबिया भी कई तरह की आ ही जाती है। ऐसे में अगर आप अपने गांव में ही मोबाइल रिपेयरिंग और रिचार्ज का बिजनेस शुरू करे तो आपको अच्छा मुनाफा अर्जित हो सकता है।
गांव के लोग मोबाइल खराब होने या उसमे किसी तरह की त्रुटि आने में और मोबाइल का रिचार्ज कराने के लिए शहर जाते है। अगर आप मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीख ले और गांव में ही एक शॉप से मोबाइल रिपेयरिंग और रिचार्ज का बिजनेस शुरू करे तो आप इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
8) साइकिल और मोटर साइकिल रिपेयरिंग का बिजनेस
गांव में लोगो को बार बार शहर जाना होता है क्योंकि शहर में ही अपने अनाज, सब्जी या फल को अच्छे दामों में किसान बेच पाते है। ऐसे में सबके पास कोई ना कोई वाहन होता ही है। अक्सर गांव में लोग साइकिल या मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते है क्योंकि कई गांव में 2 या 3 किलोमीटर शहर आने में लगता है। ऐसे में वाहनों में कुछ ना कुछ खराबी तो आती ही है। ऐसे में किसानों या लोगो को वाहनों के रिपेयर के लिए शहर में जाना पड़ता है।
अगर आप गांव में ही साइकिल और मोटर साइकिल रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू करे तो गांव के लोगो को शहर जाने की जरूरत नही पड़ेगी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको थोड़े ट्रेनिंग की जरूरत होगी। आप शहर में साइकिल और मोटर साइकिल रिपेयरिंग का काम सीख के अपने गांव यह बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते है और अच्छी आमदनी कर सकते है।