Teacher’s Day Ka Reply Kaise Kare | Teacher’s Day Ka Reply Hindi Mein Kaise Kare
Teacher’s Day डॉ. राधाकृष्ण सर्वपल्ली जी के जन्मदिन के दिन बनाया जाता है। डॉ सर्वपल्ली जी को बच्चो से काफी प्रेम था और बच्चे उन्हे अपना अध्यापक भी मानते थे।
Teacher दुनिया में सबसे अनोखा व अनमोल होता है क्योंकि यह आपके जीवन में हमेशा ही नए नए विचारों व उम्मीदों को लेकर आती रहती है। बिना टीचर के जीवन बहुत ही लक्ष्यहीन तथा बेकार लगने लगता है, इसीलिए हमारे जीवन में किसी अच्छे टीचर का होना बड़ा ही जरुरी होता है वह चाहे एक हो या फिर अनेक का होना सच में बड़ा लाभकारी और फायदेमंद है। हर अच्छे और बुरे वक्त में हमेशा वक्त में काम आने वाले यह अनोखा रिश्ता बड़ा ही खास और निस्वार्थ होता है।
ऐसे में हमे भी अपनी टीचर को खूब सम्मान दिया ही होगा और हमें अपने अच्छे टीचर की बात मानने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। आपका भले ही एक ही पसंदीदा टीचर क्यों न हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। टीचर और स्टूडेंट के इसी रिश्ते को सम्मान देने के लिए हर साल Teacher’s Day एक पर्व की तरह मनाया जाता है जिसमे हम अपने खास तथा अच्छे टीचरों को उनकी बिना रुके शिक्षा देने के लिए कुछ शब्द बोलते है की वो हमारे जीवन में कितना मायने रहते है जिससे उन्हें काफी अच्छा लगता है। बदले में टीचर भी हमे हमारी इतने प्यार देने के लिए शुभकामनाएं भेजता है।
तो चलिए जानते है Happy Teacher’s Day से जुड़ी कुछ wishes और qoutes जानते है जो की आप अपने फ्रैंड को टीचर्स डे के दिन भेज सकते है या आप उन्हें उनके हैप्पी टीचर्स डे बोलने पर reply कर सकते है।
Happy Teacher’s Day Ka Reply Kya Hoga Best Quotes
1) एक छात्र और एक शिक्षक का रिश्ता बहुत ही खूबसूरत होता है। मुझे शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ भेजने के लिए आपका ह्रदय से धन्यवाद।
2) जब स्वयं “श्री कृष्ण”जी आपके गुरु होतो…अर्जुन बनके लड़ना भी आसान हो…ठीक ऐसे ही अपने गुरु को श्री कृष्ण माने तभी आप अर्जुन जैसा योध्या बन पाएंगे। आपके शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ भेजने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
3) आप जैसे छात्रों के कारण ही टीचर्स को अपने काम को और बेहतर ढंग से करने की प्रेरणा मिलती है। ऐसे प्यारे और अनोखे शिक्षक दिवस की शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद।
4) आज ही के दिन देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। ऐसे दिन में आपके इतने प्यारे और सुंदर हैप्पी टीचर्स डे संदेश के लिए मेरे दिल से धन्यवाद।
5) गुरु से नाता शिष्य का, श्रद्धा भाव अनन्य,
शिष्य सीखकर धन्य हो, गुरु भी होते धन्य !!🙏🏻
इस प्यारे शिक्षक दिवस के संदेश के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
6) “शिक्षक अनन्त काल को प्रभावित करता है,वह स्वयं कभी नहीं बता सकता कि उसका प्रभाव कहाँ तक जाता है।”
~ हेनरी एडम्स
पढ़ते रहे और आगे बढ़ते रहे, आपको भी शिक्षक दिवस की ढेरों शुभकामनाएं, आर्शीवाद और धन्यवाद।
7) गुरु बिन ज्ञान न उपजै, गुरु बिन मिलै न मोक्ष ।
गुरु बिन लिखै न सत्य कोई, गुरु बिन मिटैं न दोष। ।
मुझे शिक्षक दिवस की ऐसी हार्दिक शुभकामनाएँ भेजने के लिए आपका दिल से आभार।
8) आज के परिप्रेक्ष्य में बहुत से लोग शिक्षक/आचार्य और गुरु में भेद नहीं कर पाते। आपकी इस शुभकामना संदेश से हमे अपने काम को और भी अच्छे तरीके से करने का मनोबल प्राप्त होता है। शिक्षक दिवस की खूबसूरत शुभकामनाओं लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
9) आप सब के द्वारा शिक्षक दिवस की शुभकामना संदेश का बेसब्री से इंतजार करता हूं क्योंकि ये मुझे अपने जीवन में आगे बढ़ने की ऊर्जा प्रदान करती है। मुझे शिक्षक दिवस की शुभकामना भेजने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद।
10) इस शिक्षक दिवस के अवसर पर हमारी जिंदगी के उन तमाम लोगों का सम्मान एंव आदर होना चाहिए जिन्होंने जीवन के हर पड़ाव पर हमेशा हमे कुछ न कुछ सिखाया है और हम उनसे सीखते हुए आ रहे हैं। सुंदर संदेश के लिए आपको भी शिक्षक हार्दिक शुभकामनाएँ और बहुत बहुत धन्यवाद।
11) “शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं, खुद जहाँ हैं वहीं पर रहते हैं मगर दुसरों को उनकी मंजिल तक पहुँचा ही देते हैं।” इस आशय और उम्मीद से आप को शिक्षक दिवस की बधाई और मंगलकामनाएं।
12) गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है, जीने का असली सलीका एवं सही मार्ग पर चलना हमें शिक्षक ही सिखाते हैं। मुझे इस काबिल समझने के लिए आपको भी शिक्षक दिवस की अनंत शुभकामना एवं बधाई।
13) पुस्तकें वो साधन हैं जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते है।पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न, महान शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। इस शुभ अवसर पर आपके प्यारे से शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामना के लिए आपका दिल से शुक्रिया।
निष्कर्ष
आज हमने इस आर्टिकल में Happy Teacher’s Day Ka Reply Kya Hoga के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।