IB Security Assistant Kya Hai – IB Security Assistant Syllabus, IB Recruitment

IB Security Assistant Kya Hai, IB Security Assistant Syllabus, IB Security Assistant Salary, IB Recruitment, IB Security Assistant MTS Recruitment, आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट क्या है

जिन छात्रों को या योग्य उम्मीदवार जो डिफेंस में नौकरी करना चाहते है, उसके लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो में सरकारी नौकरी को प्राप्त करने हेतु एक अच्छा मौका हो सकता है। भारत सरकार आए दिन नई-नई नौकरियां निकालती रहती है। जिसके तहत नौजवानों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है। जिससे बेरोजगारी दर को कम किया जा सके। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत इंटेलिजेंस ब्यूरो, सिक्योरिटी असिस्टेंट यानी एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) जैसे कई रिक्त पदों पर भर्तीयां निकालती रहती है।

IB Security के आधिकारिक वेबसाइट में जा कर आवेदन के काबिल और इसके योग्य उम्मीदवार आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। तो चलिए जानते है IB Security Assistant Kya Hai, IB Security Assistant Syllabus, IB Security Assistant Salary, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट और आवेदन कैसे करें इसकी समस्त जानकारी आज हम इस लेख माध्यम से जानेंगे। इस लेख में हमने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी बताई है, अतः इस लेख को पूरा अंत तक अवश्य पढ़े।

IB Security Assistant Kya Hai

IB Security Assistant Kya Hai

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत इंटेलिजेंस ब्यूरो, सिक्योरिटी असिस्टेंट यानी एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) जैसे रिक्त पदों के लिए एक प्रकार की भर्ती है। IB Recruitment कई पदों की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी करता है। तब जा कर इंटेलिजेंस ब्यूरो में योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों की भर्ती होती है। IB में Security Assistant का मतलब सुरक्षा सहायक है होता है। ये इंटेलिजेंस ब्यूरो में सुरक्षा देने का काम करते है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो एक गुप्त यानी खुफिया एजेंसी होती है। ये एजेंसी खुफिया जानकारियों को एकत्र करने तथा भारत के आंतरिक वाद विवाद मामलों को सुलझाने हेतु इसकी मदद ली जाती है। ये ऐसी आंतरिक व गुप्त ब्यूरो होती जिसका ठिकाना उनके घर वालो को भी मालूम नही होता यानी उनके काम और रहने की जानकारी किसी को भी मालूम नही होती है।

IB Security Assistant Full Form In Hindi

अभी तक आपने जाना IB Security Assistant Kya Hai के बारे आईये अब आपको बताते है की आखिर IB Security Assistant का full form क्या होगा? IB Security Assistant का फुल फॉर्म Intelligence Bureau Security Assistant और वही हिंदी में IB Security Assistant का पूरा नाम इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) सुरक्षा सहायक है।

इसे भी पढ़े: India Post GDS Kya Hai | पात्रता, आयु सीमा, आवेदन

IB Security Assistant के लिए आयु सीमा

सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदो के अधिकतम आयु सीमा 27 साल के लिए तय किया गया है और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 साल के लिए तय की गई है। इसी तरह अन्य पदों के लिए भी पोस्ट के हिसाब से अलग अलग आयु सीमा का निर्धारण किया गया है। आपको बता दे कि इसमें आरक्षित वर्गो की आयु सीमा में छूट दिया गया है। यानी एससी, एसटी को आयु सीमा में 5 साल के लिए और ओबीसी को तीन साल का छूट देने का प्रावधान है।

IB Security Assistant के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees)

IB Security Assistant की परीक्षा में अगर आवेदन फीस या शुल्क की बात करे तो सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी को 450 रुपए देने की आवश्यकता पड़ सकती है और ऐसे ही एससी, एसटी को 50 रुपए और साथ ही लड़कियों को भी 50 रुपए का आवेदन फीस देने की आवश्यकता पड़ सकती है। अलग अलग पदों और आरक्षण के मुताबिक आवेदन शुल्क में कभी भी बदलाव किए जा सकते है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, एसबीआई चालान के माध्यम से होगा।

IB Security Assistant के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

IB Security Assistant भर्ती के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता की बेहद आवश्यकता होती है। जो निम्नलिखित है:–

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी की कक्षा पास किया होना चाहिए।
  • आवेदक के पास जिस राज्य में रहता है उसका अधिवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक को इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा।

IB Security Assistant की Salary

IB Security Assistant के पदों की भर्ती लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। IB Security Assistant Salary के लिए आगे हमने पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। इसमें सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद लिए लेवल‌ 3 के अंतर्गत 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक की सैलरी दी जाती है। यही एमटीएस (MTS) पदों के लिए 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक की सैलरी दी जाती है। इसी तरह अन्य पदों के लिए भी लेवल‌ 3 के आधार पर IB यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो में सैलरी और अलग अलग भत्ते, लाभ दिए जाने का प्रावधान है।

IB Security Assistant के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process)

IB Security Assistant के लिए चयन प्रक्रिया तीन लेवल पर होती है। यानी इसकी चयन प्रक्रिया टियर- I, II और III के आधार पर होगी। आपको बता दे कि टियर I में  वस्तुनिष्ठ प्रश्न यानी बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। टियर II वर्णनात्मक प्रकार की एक ऑफ़लाइन परीक्षा होगा और टियर III में व्यक्तित्व आधारित परीक्षा यानी आपका इंटरव्यू होगा।

IB Security Assistant Syllabus

इंटेलिजेंस ब्यूरो के सिक्योरिटी असिस्टेंट यानी एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के टियर I की जो लिखित परीक्षा होगा उसके सिलेबस नीचे सारणी में दिए गए जो निम्नलिखित है:–

  • एग्जाम में यानी टियर 1 परीक्षा में 100 एमसीक्यू के प्रश्न होगे।
  • एग्जाम में अब 5 खंड देखने को मिलेंगे, जो पहले ऐसा नहीं होता था।
  • आवेदक की जो ऑनलाइन एग्जाम होगे वो 60 मिनट यानी 1 घंटे के लिए जाएंगे।
  • इस एग्जाम में हर एक प्रश्न गलत होने पर माइनस मार्किंग भी होगी।

IB Security Assistant And MTS परीक्षा पैटर्न 2022

विषयप्रश्नों की संख्याप्राप्तांकअवधि
सामान्य जागरूकता202060 मिनट
मात्रात्मक रूझान2020
संख्यात्मक/विश्लेषणात्मक/तार्किक क्षमता और तर्क2020
अंग्रेजी भाषा2020
सामान्य अध्ययन2020
कुल100100

IB Security Assistant Kya Hai निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में IB Security Assistant Kya Hai, IB Security Assistant Syllabus, IB Security Assistant Salary, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट और आवेदन कैसे करें? के बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े।

FAQs

प्रश्न: IB Security Assistant क्या है?

उत्तर: भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सिक्योरिटी असिस्टेंट यानी एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) में पदों के लिए एक प्रकार की भर्ती है।

प्रश्न: IB Security Assistant का पूरा नाम क्या है?

उत्तर: IB Security Assistant का पूरा नाम इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) सुरक्षा सहायक होता है।

प्रश्न: IB Security Assistant में महीने का सैलरी कितनी मिलती है?

उत्तर: सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद लिए लेवल‌ 3 के अंतर्गत 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक की सैलरी दी जाती है। यही एमटीएस (MTS) पदों के लिए 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक की सैलरी दी जाती है।