India Post GDS Kya Hai | इंडिया पोस्ट जीडीएस पात्रता, आयु सीमा, आवेदन

India Post GDS Kya Hai | India Post In Hindi | GDS Ka Full Form | इंडिया पोस्ट जीडीएस क्या है | जीडीएस का वेतन | Gramin Dak Sevak Kya Hai

पोस्ट ऑफिस इंडिया (India Post) के द्वारा ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद के लिए कई भर्तियां निकाली जाती है। इसके तहत देश में अलग-अलग जगहों पर भी कई पदों पर भर्तियां निकाली जाती हैं। भारत सरकार आए दिन नई-नई नौकरियां निकालती रहती है। जिसके तहत नौजवानों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है।

जिससे बेरोजगारी दर को कम किया जा सके। इसी को देखते हुए भारत सरकार इंडियन पोस्ट ऑफिस के तहत GDS की भर्तीयां भी निकालती है। India Post GDS के आधिकारिक वेबसाइट में जा कर आवेदन के काबिल और इसके योग्य उम्मीदवार आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

तो चलिए जानते है India Post GDS Kya Hai पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और आवेदन कैसे करें इसकी समस्त जानकारी आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे। अतः इस लेख को पूरा अंत तक अवश्य पढ़े।

India Post GDS Kya Hai | इंडिया पोस्ट जीडीएस पात्रता, आयु सीमा, आवेदन

India Post GDS Kya Hai

इंडिया पोस्ट के माध्यम से ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की भर्ती की जाती है। गांव में जो पोस्ट ऑफिस होते है उसमे कार्यरत सेवक ही ग्रामीण डाक सेवक कहलाते है। इंडिया पोस्ट के माध्यम से ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती इसलिए भी की जाती है जो भी सरकारी योजनाएं है या कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी है, वो सब गांव के लोगो तक ग्रामीण डाक सेवकों के द्वारा पहुचाई जा सके।

इसके साथ ही सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से संबंधित फार्म को भरवाना और वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन और विधवा पेंशन के तहत डाक के माध्यम से ही लोगों को घर तक पेंशन का पैसा मुहैया करवाना भी डाक सेवक ही करता है।

इसके साथ ही डाक विभाग में जितने भी लोग कार्यरत है, उन सब के अनुकूल काम करके अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना भी डाक सेवक के ऊपर ही होता है। आसान भाषा में कहें तो GDS एक डाकिया होता है। आपने अक्सर अपने गांव में या कस्बे में डाकिये को पत्र बांटते हुए देखा होगा। कभी आपके घर में कोई डाकिया पत्र देने के लिए आया होगा। जिससे हम आम भाषा में पोस्टमैन कहते हैं। वही असल में GDS का पद होता है।

GDS Ka Full Form

GDS का फुल फॉर्म Gramin Dak Sevak (ग्रामीण डाक सेवक) होता है।

India Post GDS के लिए आयु सीमा ( Age Limit)

India Post GDS के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष का होना चाहिए। आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट भी दी गई है जो नीचे सारणी में अच्छी तरह समझा गया है।

CategoryRelaxation
SC/ST 5 Years
OBC3 Years
PwD10 Years
PwD+OBC13 Years
PwD+SC/ST15 Years

India Post GDS के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees)

इस परीक्षा में अगर आवेदन फीस या शुल्क की बात करे तो   जनरल एवं ओबीसी को 100 रुपए और एससी, एसटी, दिव्यांग जन और साथ ही लड़कियों को कोई फीस देने की आवश्यकता नहीं है। इसके आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन होगा। फीस का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड या RuPay के माध्यम से किया जा सकता हैं।

India Post GDS के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

India Post GDS भर्ती के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता की बेहद आवश्यकता होती है। जो निम्नलिखित है:–

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं में मैथ्स और इंग्लिश के विषय के साथ पास होना चाहिए और साथ ही उम्मीदवार के पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। तभी उम्मीदवार India Post GDS के लिए आवेदन कर सकता है।
  • इसके साथ साथ उम्मीदवार को अपने स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

India Post GDS के लिए Eligibility Criteria

इस भर्ती के पात्र होने के लिए आपको साइकिल चलाना आना चाहिए। अगर आप साइकिल नही चलते बाइक या स्कूटी चलाते है तो भी आप India Post GDS भर्ती के लिए पात्र होंगे।

India Post GDS Ka Salary

India Post GDS भर्ती के लिए सैलरी की बात करे तो इस भर्ती के लिए चयन, पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक (Dak Sevak) रूप में होती है। जो की एक लेवल के बाद बढ़ती है। नीचे हमने एक सारणी बनाया हुआ है जिसमे India Post GDS में कितनी कितनी सैलरी मिलती है उसमें सब बताया गया है।

POSTS Min. TRCA for 4 Hours Level 1Min. TRCA for 5 Hours Level 2
BPMRs. 12,000/-Rs.14,500/-
ABPMRs.10,000/-Rs.12,000/-
Gramin Dak SevakRs.10,000/-Rs.12,000/-

India Post GDS में कार्यरत होने के बाद आपको एक महीने का कम से कम 10 हजार रुपये से लेकर 12 हजार रुपये तक का वेतन दिया जाता है। ये न्यूनतम वेतन है, अधिकतम 25,000 रुपए से अधिक हो सकते है। इसके अलावा आपको जो भी इंडियन पोस्ट ऑफिस के तहत अतिरिक्त लाभ दिए जाते हैं।

India Post GDS पोस्ट के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • दसवीं का प्रमाण पत्र
  • EWS प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

India Post GDS के लिए एग्जाम की तैयारी

दोस्तों अगर आप भी इंडियन पोस्ट ऑफिस में India Post GDS का पद प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको इसके लिए कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी करनी चाहिए। आपको निम्नलिखित कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिसके बाद आप बहुत ही आसानी से India Post GDS के पद को प्राप्त कर सकते हैं। जिसके बारे में हमने नीचे बताया है।

  • India Post GDS को पाने के लिए आपका 10वीं कक्षा को पास करना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए आपको अच्छी लगन और मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए।
  • इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए और स्थानीय जगहों के बारे में भी अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। ताकि जब वह India Post GDS के पद पर कार्यरत हो जाए। तब उनको उस इलाके की पूर्णता जानकारी होने पर पत्र देने में आसानी हो।
  • आपको अपने आपको हमेशा एक्टिव रखना होगा। क्योंकि जब भी सरकार के द्वारा आधिकारिक रूप से India Post GDS पदों की भर्ती निकली तो आपको उसका पता हो।
  • India Post GDS के तहत भारत के सभी नागरिकों से आवेदन पत्र देने के लिए कहा जाता है। तब आपको भी India Post GDS के तहत अपना आवेदन पत्र समय रहते हुए जमा करवा देना होता है।
  • India Post GDS पद का रिजल्ट हमेशा मेरिट लिस्ट के हिसाब से ही आता है। इसलिए आपको दसवीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने चाहिए। ताकि जब भी आप India Post GDS पद के तहत आवेदन करें। तब आपका नाम मेरिट लिस्ट में आ जाए।
  • मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद आपको India Post GDS पद के लिए नियुक्त कर लिया जाएगा और आपको जॉइनिंग लेटर देकर भर्ती कर लिया जाएगा।

India Post GDS के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले India Post के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए।
  • अब इसमें रजिस्टर के लिए रजिस्टर पर क्लिक करे।
  • रजिस्टर फॉर्म खुलने के बाद इसमें पूछी जाने वाली सारी जानकारी को अच्छे भर ले और सबमिट पर क्लिक कर दे।
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद पेमेंट करके पेमेंट स्लिप सेव कर ले।
  • आवेदन के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेना या डाउनलोड करना ना भूले।

इन्हें भी पढ़ें: UPLDB Maitri Kya Hota Hai | UPLDB Maitri Salary Kya Hai

इन्हें भी पढ़ें: एट्रोसिटी एक्ट क्या है | Atrocity Act In Hindi

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में India Post GDS Kya Hai, आवेदन, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क इत्यादि के बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े।

FAQs

प्रश्न: India Post GDS क्या है?

उत्तर: इंडिया पोस्ट के माध्यम से ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती इसलिए भी की जाती है जो भी सरकारी योजनाएं है या कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी है, वो सब गांव के लोगो तक ग्रामीण डाक सेवकों के द्वारा पहुचाई जा सके।

प्रश्न: जीडीएस का वेतन कितना होता है?

उत्तर: India Post GDS का प्रति वर्ष वेतन 100,000 से 12,0000 के बीच होता है।

प्रश्न: जीडीएस की तैयारी कैसे करें?

उत्तर: India Post GDS के लिए चयन उम्मीदवार के योग्यता के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती के लिए कोई भी परीक्षा नही ली जाएगी। मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं में मैथ्स और इंग्लिश के विषय के साथ पास होना चाहिए और साथ ही उम्मीदवार के पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

14 thoughts on “India Post GDS Kya Hai | इंडिया पोस्ट जीडीएस पात्रता, आयु सीमा, आवेदन”

  1. जानकारी बहुत ही सरल भाषा में दी गई ओर अच्छी लगी

    धन्यवाद

  2. Sir
    मे उत्तर प्रदेश से हू। मेरे हाई स्कूल में 75% है तो क्या मेरा सिलेक्शन हो जाएगा ?

  3. You can certainly see your enthusiasm within the article you write. The world hopes for more passionate writers such as you who aren’t afraid to say how they believe. All the time go after your heart.

  4. Sir me chhattisgarh se hu..
    Me jab 10 me tha to us samay corona kal laga hua tha our me 89% se pass hua hu kya me apply kar du iske liye

Comments are closed.