दोस्तों मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सशक्तिकरण बनाने के लिए बहुत से प्रकार की योजना चलाई हुई है। जिसमें महिलाओं को मुख्यधारा में लाकर उन्हें सशक्त बनाया जाये। मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम ऐसी योजना बना रहे हैं। जिससे महिलाओं को सशक्त बनाया जाए। शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती के अवसर पर यह भी कहा है कि, “पहले हमने लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की थी। उसी के संदर्भ को आगे बढ़ाते हुए अब हम लाडली बहना योजना की शुरुआत कर रहे हैं”।
तो आज हम अपने इस आर्टिकल में लाडली बहना योजना क्या है, लाडली बहना योजना के उद्देश्य, लाडली बहना योजना के तहत पात्रता, लाडली बहना योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया इत्यादि के बारे में जानकारी अपने इस आर्टिकल में संक्षिप्त रूप से देंगे। आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
लाडली बहना योजना क्या है (Ladli Bahana Yojana In Hindi)
दोस्तों मध्य प्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश राज्य में महिलाओं के लिए एक योजना की शुरुआत की है। जिसका नाम लाडली बहना योजना है। लाडली बहना योजना की घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराम सिंह चौहान जी के द्वारा की गई है। मुख्यमंत्री जी ने इस योजना का नाम “लाडली बहना योजना” से संबोधित करते हुए कहा है कि इस योजना के तहत ऐसी महिलाएं जो निम्न मध्यवर्ग से आर्थिक रूप से कमजोर और एकल हो।
उन सबको लाडली बहना योजना के तहत हर महीने एक हजार रुपये की राशि देने का कार्य किया जाएगा। मतलब इन सब महिलाओं को एक वर्ष में 12,000 रुपये की राशि प्रत्येक वर्ष इन सभी महिलाओं को दी जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार ने इसका बजट निर्धारित करते हुए कहा है कि 5 साल में 60 हजार करोड़ रुपये इस योजना के तहत लंबित किये जायेंगे।
अब लाड़ली बहना योजना…
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 28, 2023
नर्मदा जयंती पर बुधनी में नर्मदा तट के पावन स्थल पर बताते हुए प्रसन्नता है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की तरह अब लाड़ली बहना योजना शुरू होगी, जिसमें निम्न, मध्यम आय वर्ग की सभी जाति, पंथ, वर्ग की मेरी बहनों को ₹1000/माह यानी हर साल ₹12 हजार दिए जाएंगे। pic.twitter.com/a8l3J106pW
जो भी महिला लाडली बहना योजना के तहत आवेदन करेंगी। उन सब को इस योजना के तहत राशि उनके खाते में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ट्रांसफर कर दी जाएगी। इस योजना के तहत सिर्फ मध्यप्रदेश की ही औरतों को लाभावंतित किया जाएगा। अगर आप भी मध्यप्रदेश में रहती हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहती है। तो इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
लाडली बहना योजना के उद्देश्य
दोस्तों मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लाडली बहना योजना को लाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है। ऐसी महिलाएं जो गरीब हो, असहाय हो या फिर जीवन यापन बहुत मुश्किल से कर रही हो, ऐसी औरतों को प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि देकर उनको आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा। राशि महिलाओं के बैंक खाते में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
ताकि महिलाएं इन पैसों का सदुपयोग करके अपने ऊपर खर्च कर सके और अपने बच्चों की पढ़ाई के ऊपर खर्च कर सके। जिससे इन महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा और महिलाएं समाज में एक सम्मान पूर्वक जीवन जीने का लुफ्त उठा सकेगी। लाडली बहना योजना के तहत साल का 12,000 रुपये देने का उद्देश्य रखा गया है। इसी के तहत मध्य प्रदेश सरकार ने अपना बजट भी निर्धारित कर दिया है।
लाडली बहना योजना के पात्र (Eligible)
लाडली बहना योजना 2023 के लिए आवेदन करने वालों को निम्नलिखित पात्रता पूरी करनी होगी। जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है।
- इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाएं मुख्य रूप से मध्य प्रदेश राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत सिर्फ मुख्य रूप से महिलाएं ही पात्र होंगी।
- आवेदन करने वाली ऐसी महिलाएं जो किसी भी समुदाय से आती हो। वह सब योजना के तहत पात्र होंगी।
- इस योजना के तहत सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग, अनुसूचित जनजाति वर्ग, अनुसूचित जाति वर्ग और अन्य जाति से आने वाली महिलाएं इस योजना के तहत पात्र होंगी।
- इस योजना के तहत मध्यवर्गीय निम्न परिवार की औरतें और गरीब परिवार की औरतें आवेदन कर सकती हैं।
लाडली बहना योजना के लिए दस्तावेज (Documents)
लाडली बहना योजना की हाल ही में घोषणा की गयी है। इस योजना की अभी सही रूप से रूपरेखा तय की जायेगी। उसके बाद ही इस योजना के तहत कौन – कौन से दस्तावेज लगेंगे? इन सब की जानकारी आधिकारिक रूप से दी जाएगी। अभी तक मध्य प्रदेश की सरकार ने इस योजना को जनता के सामने सिर्फ घोषणा की है। बहुत ही जल्द सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के दस्तावेजों पर भी सरकार जनता के समक्ष रखेगी।
लाडली बहना योजना के लाभ और विशेषताएं (Benifits And Advantage)
इस योजना के तहत जिन महिलाओं को क्या-क्या लाभ मिलेगा। उन सबको हमने विस्तारपूर्वक नीचे लिखित में बताया है–
- लाडली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश राज्य के प्रत्येक महिला को 1,000 रुपये महीने की राशि दी जाएगी।
- इस योजना का लाभ गरीब निमन परिवार के समस्त औरतों को दिया जाएगा।
- इस योजना की मुख्य विशेषता यह है कि यह योजना सिर्फ मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए है।
- इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार ने 5 साल में 60,000 करोड रुपये आवंटन करने का लक्ष्य रखा है।
- इस योजना का एक और भी लाभ है कि सरकार लाडली बहना योजना के तहत पैसा सीधा लाभार्थीयों के बैंक खाते में ही डाल दिया जाएगा। जिससे उन्हें किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं होगी।
- इस योजना का लाभ सभी समुदायों की महिलाओं को दिया जाएगा। जिनमें सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य प्रकार के आरक्षित वर्ग आ रही महिलाओं को इस योजना के तहत लंबित किया जाएगा।
लाडली बहना योजना 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया (Registration)
दोस्तों जैसे कि आप सब जानते हैं कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने नर्मदा जयंती के मौके पर लाडली बहना योजना 2023 की घोषणा की है। जिसको लेकर अभी तक कोई भी अधिकारी रूप से गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। इसलिए इस संदर्भ में कोई भी वेबसाइट लांच नही की गई है, जिस पर आप इस योजना का लाभ लेने के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने बहुत ही जल्द इस योजना को धरातल पर लाने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की है। इसी को देखते हुए आने वाले कुछ ही समय में इस योजना के तहत वेबसाइट को लांच कर दिया जाएगा। जिसमें आप सब ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जिससे आपको मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना 2023 का सफलतापूर्वक लाभ ले पाएंगे।
लाडली बहना योजना क्या है निष्कर्ष:
दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में लाडली बहना योजना क्या है, लाडली बहना योजना के उद्देश्य, लाडली बहना योजना के तहत पात्रता, लाडली बहना योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया इत्यादि के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।
FAQs:
प्रश्न: लाडली बहना योजना से क्या अभिप्राय है?
उत्तर: मध्य प्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश राज्य में महिलाओं के लिए एक योजना की शुरुआत की है। जिसका नाम लाडली बहना योजना है। लाडली बहना योजना की घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराम सिंह चौहान जी के द्वारा की गई है।
प्रश्न: लाडली बहना योजना का उद्देश्य क्या है?
उत्तर: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लाडली बहना योजना को लाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है।
प्रश्न: लाडली बहना योजना से क्या लाभ है?
उत्तर: लाडली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश राज्य के प्रत्येक महिला को 1,000 रुपये महीने की राशि दी जाएगी।