गवर्नमेंट स्कूलों में Mega Ptm का आयोजन किया गया। इसको लेकर बहुत से लोग Mega Ptm Kya Hota Hai के बारे में जानना चाह रहे है। अगर आप भी जानना चाहते है Mega Ptm के बारे में तो बिल्कुल सही जगह है हम आज इसी के बारे में आगे चर्चा करने वाले है।
बच्चों के शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए हमेशा से प्रयास किया जाता रहा है। ऐसे में Mega Ptm का स्कूल में आयोजन भी इसी मकसद से किया जा रहा है। बच्चों के शिक्षा में सुधार हेतु Mega Ptm का आयोजन हर स्कूलों में किया जाना है। तो चलिए जानते है की Mega PTM Kya Hota Hai, Mega PTM से बच्चों को फायदे तथा निर्देश के बारे में विस्तार से जाने, आगे जरूर पढ़े।
Mega PTM Kya Hota Hai
Mega PTM एक तरह का मीटिंग है जो अभिभावक और शिक्षक के बीच होती है। Mega PTM में शिक्षक और अभिभावक के बीच उनके बच्चों की लर्निंग, उनके प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की जाती है। Mega PTM करीब एक घंटे का हो सकता है। जिसमें स्टूडेंट्स के बेहतर भविष्य और उनकी पढ़ाई के प्रति जो जो खामियां होती है उनको टीचर के द्वारा अभिभावकों को अवगत करवाया जाता है। जिससे की बच्चों के प्रदर्शन में आ रही खामियों में सुधार लाने के लिए आगे की रणनीतियों पर चर्चा की जा सके।
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आयोजित की गई Mega PTM
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) December 31, 2022
Parents ने Dy CM @msisodia जी से कहा- हमें विश्वास है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों का भविष्य सुरक्षित
बच्चों ने बताया- Pvt Schools में Marks के लिए दबाव बनाया जाता था, जबकि Delhi Govt Schools में उन्हें ऑलराउंडर बनाया जा रहा है pic.twitter.com/VawJvudlCk
Mega PTM का फुल फॉर्म
यह एक ऐसी मीटिंग होती है जिसमें शिक्षक और अभिभावक के बीच उनके बच्चों की लर्निंग, उनके प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की जाती है। Mega PTM का फुल फॉर्म “मेगा पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग (Mega Parents Teachers Meeting)” होता है। यानी Mega PTM का मतलब यही कि ‘विशाल अभिभावक शिक्षक बैठक’।
Mega PTM क्यों जरूरी है
अब जैसा की हमने ऊपर Mega Ptm Kya Hota Hai के बारे में ऊपर बताया ही है जिससे आप ये क्यों जरूरी है इसका कुछ अंदाजा लग ही गया होगा। शिक्षा की प्रक्रिया अच्छे से होने में मुख्यत तीन प्रकार के लोग बहुत महत्वपूर्ण होते है बच्चे, अभिभावक और बच्चे को पढ़ने वाला अध्यापक इत्यादि। Mega Ptm इसीलिए बहुत जरूरी होता है जिसके होने से ये तीनों यानी बच्चे, उनके अभिभावक और शिक्षक आपस में एक दूसरे के साथ बात कर पाते है।
बच्चे को शिक्षा ग्रहण करने में कहा किस तरह दिक्कत है, बच्चे की मजबूती तथा कमजोरियों पर चर्चा करके उसको दुरस्त करने का सबसे अच्छा जरिया Mega Ptm है। बच्चों की शिक्षा में सुधार के लिए Mega Ptm का आयोजन होना बहुत जरूरी है। Mega Ptm द्वारा बच्चे को अच्छे से समझा जा सकता है क्योंकि अध्यापक और अभिभावक ही बच्चे के शिक्षा के सबसे ज्यादा जिम्मेदार होते है।
Mega PTM से अभिभावकों को फायदे
Mega PTM से अभिभावकों को अनगिनत फायदे है जो नीचे कुछ इस प्रकार है:–
- बच्चों के लर्निंग में सुधार होगी।
- Mega PTM से शिक्षा प्रणाली में बदलाव आएगा।
- मिड-टर्म व प्री-बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों के प्रदर्शन और उसमें सुधार लाने के लिए शिक्षकों द्वारा चर्चा की जाती है।
- मेगा पीटीएम से शिक्षक स्टूडेंट्स को रटने की आदत से हटकर सीखने की आदत पर ध्यान लगाने को कहेंगे।
- बोर्ड की परीक्षा शुरू होने तक रोजाना शिक्षक को नियमित रूप से कक्षाओं में भाग लेना जरूरी है।
- Mega PTM या बच्चों के प्रदर्शन में सुधार को लेकर मीटिंग बठाने के लिए छात्रों की डायरी, एसएमएस या व्हाट्सएप में नोट्स के द्वारा अभिभावकों को सूचित करना होगा।
Mega PTM के लिए निर्देश
Mega Ptm द्वारा शिक्षक बच्चों के अभिभावकों का ध्यान कुछ महत्वपूर्ण बातों की तरफ करेंगे। जैसे की हर एक छात्र या छात्रा के अभिभावकों को कुछ मिनट के लिए अकादमिक गतिविधियों तथा पूरे साल छात्रों के पढ़ने तथा सीखने के क्षमता में सुधार के लिए क्या क्या कदम उठाए गए है इसके बारे ने शिक्षक अवगत कराएंगे। जिससे अभिभावक भी इसे समझकर उसी प्रकार व्यवहार बच्चों के साथ करेंगे।
साल के अंत तक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा भी कुछ दिनों में शुरू हो जाएंगे, जिसके लिए 10वीं और 12वीं के सभी छात्र व छात्राओं के अभिभावकों को यह भी निर्देश दिया जाएगा की वह अपने बच्चों को नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित होने के लिए उत्साहित करे और उन्हें किसी भी प्रकार कक्षा में शामिल कराए।
Mega Ptm के द्वारा बच्चों के अभिभावकों को कुछ परीक्षाओं की तिथियो से अवगत कराया जाएगा जैसे की, फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख बताई जाएगी। यहा तक की बच्चों के मिड-टर्म व प्री-बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर भी अभिभावकों के साथ चर्चा की जाएगी। अभिभावकों को यह भी निर्देश दिया जाएगा की बच्चों के पढ़ने के लिए अच्छा माहौल दे जिससे उनकी बिना किसी रुकावट पढ़ाई पूरी हो पाएं। अभिभावक बच्चों के गतिविधियों पर भी नजर रखे, उनके कक्षा में देरी से पहुंचने या ना पहुंचने पर भी ध्यान देने को कहा जाएगा।
इन्हें भी पढ़े:
- Vidya Sambal Yojana Kya Hai – आवेदन, महत्वपूर्ण दस्तावेज, Salary
- SET Exam Kya Hota Hai – जाने इसके योग्यता, आवेदन शुल्क और रजिस्ट्रेशन के बारे में
- SSC GD Kya Hai In Hindi – जाने सैलरी, योग्यता और आवेदन के बारें में
- पाइथागोरस थ्योरम क्या है – पाइथागोरस थ्योरम का उपयोग, सूत्र और सत्यापन
- DRDO CEPTAM Kya Hai – DRDO CEPTAM Salary, DRDO CEPTAM Recruitment
निष्कर्ष:
आज हमने इस आर्टिकल में Mega PTM Kya Hota Hai, Mega PTM से बच्चों को फायदे तथा निर्देश के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।
FAQs
प्रश्न: मेगा पीटीएम का मतलब क्या है?
उत्तर: Mega PTM एक तरह का मीटिंग है जो अभिभावक और शिक्षक के बीच होती है। Mega PTM में शिक्षक और अभिभावक के बीच उनके बच्चों की लर्निंग, उनके प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की जाती है।
प्रश्न: मेगा पीटीएम का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर: Mega PTM का फुल फॉर्म “मेगा पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग (Mega Parents Teachers Meeting)” होता है।
प्रश्न: Mega PTM क्यों जरूरी है?
उत्तर: Mega Ptm इसीलिए बहुत जरूरी होता है जिसके होने से ये तीनों यानी बच्चे, उनके अभिभावक और शिक्षक आपस में एक दूसरे के साथ बात कर पाते है।