CRPF Head Constable & ASI Kya Hai – Syllabus, Salary और Recruitment

CRPF Head Constable Kya Hai, CRPF ASI Kya Hai, CRPF Head Constable Full Form In Hindi, CRPF ASI Full Form, CRPF Head Constable & ASI Salary, CRPF Head Constable & ASI Recruitment 2023, सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल और एएसआई क्या है

जिन छात्रों को या योग्य उम्मीदवार जो 12वी पास है और नौकरी करना चाहता है, उसके लिए सरकारी नौकरी को प्राप्त करने हेतु एक अच्छा मौका आया है। सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल और एएसआई (CRPF Head Constable & ASI Recruitment 2023) के कई पदों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन यानी अधिसूचना जारी किया है। इसके तहत कुल 1458 पदों पर भर्तियां भरे जाएंगे। इनके आधिकारिक वेबसाइट में जा कर आवेदन के काबिल और इसके योग्य उम्मीदवार आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

तो चलिए जानते है CRPF Head Constable & ASI Kya Hai, CRPF Head Constable & ASI Salary, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट और आवेदन कैसे करें इसकी समस्त जानकारी आज हम इस लेख माध्यम से जानेंगे। इस लेख में हमने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी बताई है, अतः इस लेख को पूरा अंत तक अवश्य पढ़े।

CRPF Head Constable & ASI Kya Hai – Syllabus, Salary और Recruitment

CRPF Head Constable & ASI Kya Hai

यह एक भर्ती है जिसके तहत हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रियल) और एएसआई (स्टेनो) के 1458 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसका नोटिफिकेशन सीआरपीएफ द्वारा जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके तहत हेड कॉन्सटेबल (Head Constable) और एएसआई के लिए 1458 रिक्त पद हैं।

यानी हेड कॉन्सटेबल (Head Constable) के लिए 1315 पद और एएसआई (स्टेनो) के लिए 143 पद है। लेकिन आवेदन प्रक्रिया के लिए 04 जनवरी 2023 से 25 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए इनके आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।

CRPF Head Constable & ASI Full Form

अभी तक आपने जाना CRPF Head Constable & ASI Kya Hai के बारे आईये अब आपको बताते है की आखिर CRPF Head Constable & ASI का full form क्या होगा? CRPF Head Constable & ASI का फुल फॉर्म Central Reserve Police Force (CRPF) Head Constable और Assistant Sub Inspector और वही हिंदी में CRPF Head Constable & ASI का पूरा नाम “केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) हेड कॉन्सटेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI)” है।

CRPF Head Constable & ASI Recruitment 2023 (संक्षिप्त विवरण)

Organization NameCentral Reserve Police Force (CRPF)
Post NameHC (Ministerial), ASI (Steno)
Advt No.No.A.VI.19/2022- Rectt-DA-3
Total Posts1458 Posts
Salary / Pay ScaleASI (Steno): Rs. 29200- 92300/-
HC (Min): Rs. 25500- 81100/-
Job LocationAll India
Start Date to Apply4/01/2023
Last Date to Apply25/01/2023
Mode of ApplyOnline
Admit Card15/02/2023
Official Websitecrpf.nic.in

CRPF Head Constable & ASI के लिए Vacancy Detail

CRPF Head Constable Vacancy

CategoryVacancy
UR582
EWS132
OBC355
SC197
ST99
Total1,315 Vacancies

CRPF ASI Vacancy

CategoryVacancy
UR58
EWS14
OBC39
SC21
ST11
Total143 Vacancies

CRPF Head Constable & ASI के लिए आयु सीमा ( Age Limit)

CRPF Head Constable & ASI के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष का होना चाहिए और कांस्टेबल, सफाई कर्मचारी और बार्बर पद के लिए कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 साल की होनी चाहिए। इमसें उम्मीदवारों की आयु गणना 25 जनवरी 2023 के आधार पर होगी। आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट भी दी गई है।

CRPF Head Constable & ASI के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees)

इस परीक्षा में अगर आवेदन फीस या शुल्क की बात करे तो जनरल एवं ओबीसी को 100 रुपए और एससी, एसटी और दिव्यांग जन को कोई फीस देने की आवश्यकता नहीं है। इसके आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन होगा। फीस का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड या RuPay के माध्यम से किया जा सकता हैं।

CRPF Head Constable & ASI के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

CRPF Head Constable & ASI भर्ती के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता की बेहद आवश्यकता होती है। जो निम्नलिखित है:–

  • किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वी पास होना चाहिए।
  • आवेदक को इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा।

CRPF Head Constable & ASI की Salary

CRPF Head Constable & ASI के पदों की भर्ती लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। CRPF Head Constable & ASI Salary के लिए हमने पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। इस भर्ती में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) पद पर चयनित उम्मीदवारों पे लेवल 5 के आधार पर 29,200 रुपये से 92,300 रुपये महीने तक की सैलरी दिए जाने का प्रावधान है।

और अगर बात करे हेड कांस्टेबल पद पर चयनित उम्मीदवारों की महीने की सैलरी की तो इस पद के लिए पे लेवल 4 के आधार पर 25,500 रुपये से 81,100 रुपये महीने तक की सैलरी दिए जाने का प्रावधान है। इसके अतरिक्त कई तरह के भत्तों का लाभ भी मिलता है।

CRPF Head Constable & ASI के लिए शारीरिक योग्यता (Physical Qualification)

पुरुषमहिला
लंबाई (अन्य वर्ग)165cms155cms
लंबाई (ST)162-165cms150cms
छाती (अन्य वर्ग)77-82cms
छाती (ST)76-81cms

CRPF Head Constable & ASI के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process)

CRPF Head Constable & ASI के योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए एक शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यानी इस परीक्षा में शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगी। इसके साथ साथ स्किल टेस्ट, रिटन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर चयन प्रक्रिया होगी।

अधिक जानकारी के लिए आपको बता दे कि लिखित परीक्षा 100 नंबर के होंगे। जिसकी समय सीमा 90 मिनट की होगी। इस लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जायेंगे। इसमें नेगेटिव मार्किंग 1/4th होगी। अधिक जानकारी के लिए आप इस परीक्षा के लिए जारी नोटिफिकेशन यानी अधिसूचना को पढ़ सकते है।

CRPF Head Constable & ASI के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब इसमें रजिस्टर के लिए रजिस्टर पर क्लिक करे।
  • रजिस्टर फॉर्म खुलने के बाद इसमें पूछी जाने वाली सारी जानकारी को अच्छे भर ले और सबमिट पर क्लिक कर दे।
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद पेमेंट करके पेमेंट स्लिप सेव कर ले।
  • आवेदन के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेना या डाउनलोड करना ना भूले।

CRPF Head Constable & ASI Kya Hai निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में CRPF Head Constable & ASI Kya Hai, CRPF Head Constable & ASI Salary, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट और आवेदन कैसे करें के बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े।

FAQs:

प्रश्न: CRPF Head Constable & ASI क्या है?

उत्तर: यह एक भर्ती है जिसके तहत कांस्टेबल ट्रेड्समैन (CT) इस वेकेंसी की सहायता से 287 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसका नोटिफिकेशन भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) द्वारा जारी कर दी गई है।

प्रश्न: CRPF Head Constable & ASI में महीने का सैलरी कितनी मिलती है?

उत्तर: इस भर्ती में हेड कांस्टेबल पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 4 के आधार पर 25,500 रुपये से 81,100 रुपये महीने तक और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) पद पर चयनित उम्मीदवारों पे लेवल 5 के आधार पर 29,200 रुपये से 92,300 रुपये महीने तक की सैलरी दिए जाने का प्रावधान है।

प्रश्न: CRPF Head Constable & ASI का पूरा नाम क्या है?

उत्तर: CRPF Head Constable & ASI का पूरा नाम “केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) हेड कॉन्सटेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI)” है।

1 thought on “CRPF Head Constable & ASI Kya Hai – Syllabus, Salary और Recruitment”

Comments are closed.