दोस्तों आप सबने भारत और भारत के बाहर भी ऐसे बहुत से सेंटर देखे होंगे, जहां पर संस्कृति और कला से जुड़े हुए लोगों को एक मंच दिया जाता है। लेकिन भारत के अंदर यह पहला ऐसा कल्चरल सेंटर होगा। जहां पर ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो छोटे शहरों और गांव से जुड़े हुए हैं। जो अपनी कला में इतने माहिर है कि वह दुनिया जीत ले। लेकिन साधनों के अभाव के कारण वह अपनी कला को सही लक्ष्य की और नहीं ले जा सकते थे। इसीलिए एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की इस सोच ने भारत के अंदर कल्चर सेंटर को स्थापित करने का दायित्व निभाते हुए।
ऐसे लोगों को एक मंच प्रदान किया है, जहां पर अपनी कला का भरपूर प्रदर्शन कर सकते हैं। आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर के बारे में पूरी जानकारी देंगे साथ में यह भी बताएंगे कि इस कल्चरल सेंटर में किस-किस को मौका दिया जाएगा। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और NMACC कल्चरल सेंटर के बारे में सम्पूर्ण जानकारियां प्राप्त करें। जाने आखिर NMACC Kya Hai, इसकी शुरुआत और किन सुविधाओं से लैस है इत्यादि।
NMACC Kya Hai (NMACC In Hindi)
NMACC एक प्रकार से कल्चरल और संस्कृति कला और डांस सेंटर है। जिसका उद्घाटन हाल ही में 31 मार्च 2023 को भारत के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी दोनों ने किया है। NMACC का पूरा नाम “Nita Mukesh Ambani Cultural Center” है। इस तरह का यह पहला ऐसा सेंटर है, जो कि भारत के अंदर स्थापित किया गया है।
इस सेंटर में भारत समेत अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के लिए भी भव्य मंचों का निर्माण किया गया है। यह सारा कल्चर सेंटर 16 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल के तहत फैला हुआ है। जिसके अंदर 4 मंजिल तक आर्ट हाउस बनाए गए हैं। इसके अंदर बड़े-बड़े ऐसे थिएटर भी मौजूद है, जिसमें भारतीय कला से जुड़े हुए लोग अपने शो को प्रोड्यूस कर सकते है।
NMACC सभी तरह की सुविधाओं से लैस
नीता अंबानी ने NMACC सेंटर को इस तरह से डिजाइन करवाया है, जिसमे हर वह सुविधा मौजूद हो जो एक संस्कृति और कल्चर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों के लिए होनी चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए कल्चर सेंटर को बेहद ही खास बनाया गया है। इसके अंदर स्टुडियो, थिएटर जैसा स्ट्रेक्चर तैयार किया गया है। जिसमें जो लोग संस्कृति और डांस के विषयों के बारे में आकर अनुभव ले सकते हैं।
इस सेंटर में पब्लिक आर्ट सुविधा भी दी गई है। इसके साथ डायमंड बॉक्स भी बनाया गया है। इसके अलावा आर्ट हाउस का भी विशेष रूप से प्रावधान किया गया है। इसका जो ग्रैंड थिएटर है, उसको इस तरह से डिजाइन करवाया गया है। जिसमें एक्स्ट्रा इंटीग्रेटेड डॉल्बी, एटमॉस सराउंड साउंड सिस्टम लगाया गया है इसके साथ ही वर्चुअल साउंड सिस्टम को भी फिट किया गया है।
जिसकी बदौलत जब भी इस थिएटर के अंदर कोई भी एक्जीबिशन हो तो वह इतना शानदार हो कि दर्शक उसको देखकर झूम उठे। नीता अंबानी ने अपने सपने को पूरा करते हुए इस कल्चर सेंटर के माध्यम से ऐसा बनाने की कोशिश की है। जिससे दर्शकों को वर्ल्ड क्लास जैसा एक्सपीरियंस प्राप्त हो और किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत ना हो।
NMACC कल्चरल सेंटर की मेजबानी
आपको एक बात जानकर बहुत ही हैरानी होगी कि कल्चरल सेंटर के उद्घाटन के लिए नीता अंबानी जो की रिलायंस फाउंडेशन की चेयर पर्सन है। इसके साथ ही उनकी बेटी ईर्ष्या अंबानी ने भी अपनी मां का साथ देते हुए इस कल्चर सेंटर की मेजबानी खुद की है। यह पल नीता अंबानी के लिए बहुत ही भावुक पूर्णता रहा है।
क्योंकि इससे उनके बचपन की यादें जुड़ी हुई है। क्योंकि जब नीता अंबानी 6 या 7 वर्ष की थी, तब से उन्हें डांसिंग और कला के क्षेत्र में बेहद ही लगाव था। इसलिए उनका एक सपना था कि वह ऐसे ही किसी कल्चर सेंटर को बनाए। आज उनका यह सपना पूरा होता हुआ नजर आ रहा है।
इस कल्चरल सेंटर की खासियत देखने के लिए देश और विदेश से बहुत से अतिथियों को आमंत्रित किया गया था। जिन्होंने आकर यहां पर संस्कृति कला और नए रंग में रंगे इस कल्चरल सेंटर की खासियत को देखा। मुकेश अंबानी जो कि रिलायंस इंडस्ट्री के CMD है। वह भी इस उद्घाटन अवसर पर अपने परिवार सहित मौजूद थे।
मुकेश अंबानी ने यहां तक कहा है, कि यह सेंटर भारत के अंदर एक ऐसा मंच साबित होगा। जहां पर बड़े-बड़े शो ऑर्गनाइजेशन किए जाएंगे। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को भी इस मंच पर शौ ऑर्गेनाइजेशन करने का अवसर प्राप्त होगा।
NMACC के लिए शामिल हुई मशहूर हस्तियां
नीता अंबानी के कल्चर सेंटर के उद्घाटन के लिए खेल जगत, फिल्म जगत, राजनीतिक और धर्म गुरू, उद्योग जगत और अंतर्राष्ट्रीय जगत के मशहूर हस्तियां शामिल हुई। जिन्होंने इस उद्घाटन समारोह पर आकर जमावड़ा लगा कर रंग बांध दिया। जिनके बारे में हम ‘नीचे’ विस्तार से आपको बतायेगे।
- खेल जगत से शामिल होने वाले अतिथियों के नाम जिनमें प्रमुख सचिन तेंदुलकर जो कि भारत रत्न जैसे बड़े अवॉर्ड से सम्मानित है। वह भी इस समारोह में मुख्य अतिथियों में से थे। इसके साथ ही अभिनव बिंद्रा, एथलीट दीपा मलिक अहम और सानिया मिर्जा जैसी खेल जगत की हस्तियां भी मौजूद थी।
- फिल्म जगत से आने वाली हस्तियां जिनमें प्रमुख अनुपम खेर, सुनील शेट्टी, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, वरुण धवन, सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, दीया मिर्जा, जावेद अख्तर, रणवीर सिंह, तुषार कपूर, श्रेया घोसले, अमीर खान, विद्या बालन, राजू हीरानी, शबाना आज़मी, आलिया भट्ट और साउथ इंडिया के सुपरस्टार रजनीकांत भी शामिल थे।
- राजनीति जगत की तरफ से स्मृति ईरानी, उदय ठाकुर, देवेंद्र फड़नीस और आदित्य ठाकुर जैसे राजनेता शामिल थे।
- इसके साथ ही धर्म गुरुओं की तरफ से शामिल होने वाले अतिथियों के नाम सद्गुरु जग्गी वासुदेव, स्वामी गौर गोपाल दास, स्वामी नारायण संप्रदाय के राधानाथ स्वामी, रमेश भाई ओझा जैसे आध्यात्मिक गुरुओं ने अपना आशीर्वाद नीता अंबानी के इस कल्चरल सेंटर को दिया।
- अंतरराष्ट्रीय जगत की तरफ से प्रसिद्ध मॉडल जीजी हदीद और एमा चेम्बर्लेन ने भी इस उद्घाटन पर आने से शोभा बढ़ गई।
NMACC कल्चरल सेंटर में मिलेगा मौका
दोस्तों इस कल्चरल सेंटर में वैसे तो संस्कृति कला और थिएटर मंच से जुड़े हुए जितने भी अच्छे कलाकार है, जो भारत और विदेशों में रहते है, वह सभी इस कल्चरल सेंटर का हिस्सा रहेंगे और उन्हें मौका भी मिलेगा। लेकिन इस कल्चरल सेंटर के उद्घाटन के दौरान नीता अंबानी जिनकी इस सेंटर को विकसित करने की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा है, कि इस सेंटर को बनाने का मेन मोटिव ऐसे छोटे शहरों और दूरदराज गांव में रहने वाले ऐसे कलाकार जिन्हें कोई मंच नहीं मिलता।
वह इस कल्चर सेंटर पर आकर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं। जिससे उन्हें एक मंच मिलेगा और वह अपनी कला को दुनिया के सामने रख सकते हैं। इसके साथ ही इस संस्कृति कला कल्चरल सेंटर में दिव्यांग जन, वरिष्ठ लोगों को, बच्चों को और स्कूली छात्रों को बीना कोई शुल्क लिए प्रवेश दे दिया जाएगा। ताकि वह भी इस कला सेंटर को देखकर और उसमें अपने हुनर को निखार कर किसी लक्ष्य को पा सके।
NMACC Kya Hai निष्कर्ष:
दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में NMACC Kya Hai, इसकी शुरुआत और किन सुविधाओं से लैस है इत्यादि के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।
FAQs:
प्रश्न: NMACC क्या होता है In Hindi?
उत्तर: NMACC एक प्रकार से कल्चरल और संस्कृति कला और डांस सेंटर है। नीता अंबानी ने NMACC सेंटर को इस तरह से डिजाइन करवाया है, जिसमे हर वह सुविधा मौजूद हो जो एक संस्कृति और कल्चर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों के लिए होनी चाहिए।
प्रश्न: NMACC कल्चरल सेंटर के आर्ट हाउस कब लॉन्च किया?
उत्तर: 2 अप्रैल 2023 को नीता मुकेश अंबानी ने कल्चरल सेंटर में 16 हजार वर्गफुट में फैले, आर्ट हाउस को लॉन्च किया।
प्रश्न: NMACC का पूरा नाम क्या है?
उत्तर: NMACC का पूरा नाम “Nita Mukesh Ambani Cultural Center” है।
Yah jaankari mujhe bahut hi achchi lagi hai..Thanks, Om Shanti, Jai Hind, Jai NMACC.