SSC Post 11 Kya Hai – SSC Post Phase 11, महत्वपूर्ण तिथि, आयुसीमा

SSC Post 11 Kya Hai 2023 | SSC Post 11 Salary Per Month | SSC Post 11 Recruitment 2023 Online Form | SSC Post Phase 11 Kya Hai

कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC ने SSC Post 11 के लिए मार्च 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी किया जिसकी आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट में जा कर आवेदन के काबिल और इसके योग्य उम्मीदवार आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार इन पदों के लिए 27 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं और आवेदन फीस भरने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2023 तक दी गई है।

तो चलिए जानते है SSC Post 11 Kya Hai, पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट, सिलेब्स और आवेदन कैसे करें इसकी समस्त जानकारी आज हम इस लेख माध्यम से जानेंगे। अतः इस लेख को पूरा अंत तक अवश्य पढ़े।

SSC Post Selection Kya Hai

SSC Post 11 Kya Hai - SSC Post Phase 11, महत्वपूर्ण तिथि, आयुसीमा

दरअसल एसएससी में अलग अलग जो गवर्मेंट कर्मचारी होते है, उनका चयन करने का काम एसएससी का होता है। वो जितनी भी गवर्मेंट की संस्थाएं है उनमें भर्ती कराने या कर्मचारी देने का काम एसएससी करती है। लेकिन यहां कई अलग अलग विभाग बंटे हुए है जैसे कि एसएससी सीजीएल (SSC CGL), SSC CHSL, SSC Multitasking, SSC Stenographers Grade ‘C’ & ‘D’, SSC CPO, SSC JE, SSC Junior Hindi Translator इत्यादि विभाग है। उनके अंतर्गत सीधे भर्ती होती है। लेकिन हर विभाग में कुछ कारणों से जो पद है वो छूट जाते है या खाली रह जाते है तो ऐसे में एक Selection Post के नाम से भर्ती निकली जाती है। इसी भर्ती या परीक्षा को SSC Selection Post कहा जाता है।

SSC Post 11 Kya Hai

SSC Post या SSC Post 11 दोनो का एक ही मतलब होता है यानी SSC POST एक ऐसी परीक्षा है जो कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा विभिन्न पदों के लिए जारी की जाती है। वे संबंधित क्षेत्रों में आवश्यक वैकेन्सी के अनुसार इस भर्ती को जारी करते हैं।

Ssc Post Phase 11 Kya Hai

SSC Post Phase 11 का मतलब फेज 11 (Phase XI ) के बाद आगे फेज 12 आएगा यानी 1 साल के अंतर्गत जो भी पद खाली होते है, उनका SSC Selection Post के माध्यम से परीक्षाएं होती है। जो भी फेज आता है साल में उसे SSC Post Phase के नाम से जानकारी हेतु एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट में एक notifiction जारी कर दिया जाता है।

SSC Post 11 का संक्षिप्त विवरण (Overview)

Recruitment Organization Staff Selection Commission (SSC)
Position Name Phase 11/2023/Selection Posts
Vacancies 5396
Salary/ Pay Scale Varies Post Wise
Job LocationAll India
Last Date to Apply 27 मार्च 2023
Mode of Apply Online
Selection Process
Written Examination (CBT), Skill Test, Document Verification
Official Website ssc.nic.in

SSC Post 11 Exam Date 2023 ( परीक्षा दिनांक)

कर्मचारी चयन आयोग ने मार्च, 2023 को SSC Post Phase 11 Notification जारी की। जो भी योग्य उम्मीदवार है इस भर्ती के लिए आवेदन आसानी से कर सकता है। आवेदन फॉर्म भरने और उसमे कुछ भी करेक्शन करने के लिए डेट निर्धारित किए गए जो नीचे सारणी में दिया गया है।

आवेदन करने की आखिरी तारीख27 मार्च 2023 तक
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख28 मार्च 2023 तक
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की आखिरी तारीख3 से 5 अप्रैल 2023 तक
परीक्षा की तारीख जून-जुलाई 2023

SSC Post 11 के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees)

इस परीक्षा में अगर आवेदन फीस या शुल्क की बात करे तो जनरल एवं ओबीसी को 100 रुपए और एससी, एसटी, दिव्यांग जन और साथ ही लड़कियों को कोई फीस देने की आवश्यकता नहीं है। इसके आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन होगा। फीस का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड या RuPay के माध्यम से किया जा सकता हैं।

SSC Post 11 के लिए आयु सीमा ( Age Limit)

यहां पर तीन लेवल में आयु सीमाओं को बांटा गया है। 10th level के लिए आपकी आयु 18 से 25 वर्ष, 12th level के लिए आपकी आयु 18 से 37 वर्ष का होना चाहिए और Gratuated level के लिए 18 से 30 वर्ष का होना अनिवार्य है। आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट भी दी गई है जो नीचे सारणी में अच्छी तरह समझा गया है।

CategoryRelaxation
SC/ST 5 Years
OBC3 Years
PwD10 Years
PwD+OBC13 Years
PwD+SC/ST15 Years

Ssc Post 11 Recruitment 2023 Online Form (ऑनलाइन आवेदन )

  • सबसे पहले उम्मीदवार को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
  • अब वहां खुद को रजिस्टर करना होगा यानी न्यू यूजर के तौर में लॉगिन हो जाना है।
  • अब लॉगिन करने के बाद अपना नाम, माता पिता का नाम, ईमेल, लिंग, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर इत्यादि भरने के बाद next के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद अब अपना आवश्यक दस्तावेज अटैच कर देना है।
  • अब अपने योग्यता के आधार पर पदों चयन करे और आवेदन करे।
  • आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है। आप अपने अनुसार भुगतान के विकल्प का चयन कर भुगतान कर सकते है।
  • अब आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल ले और याद रहे कि पंजीकरण नंबर और पासवर्ड नोट करना ना भूले।

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में SSC Post 11 Kya Hai, आवेदन, आयु सीमा, पात्रता, परीक्षा दिनांक, आवेदन शुल्क इत्यादि के बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े।

FAQs

प्रश्न: SSC Post 11 क्या है?

उत्तर: SSC SELECTION POST एक ऐसी परीक्षा है जो कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा विभिन्न पदों के लिए जारी की जाती है। वे संबंधित क्षेत्रों में आवश्यक वैकेन्सी के अनुसार इस भर्ती को जारी करते हैं।

प्रश्न: SSC Post 11 के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है?

उत्तर: जनरल एवं ओबीसी को 100 रुपए और एससी, एसटी, दिव्यांग जन और साथ ही लड़कियों को कोई फीस देने की आवश्यकता नहीं है।

प्रश्न: SSC Post 11 के लिए Age Limit कितना है?

उत्तर: 10th level के लिए आपकी आयु 18 से 25 वर्ष, 12th level के लिए आपकी आयु 18 से 27 वर्ष का होना चाहिए और Gratuated level के लिए 18 से 30 वर्ष का होना अनिवार्य है।