धागा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे (How To Start Thread Making Business In Hindi) कच्चा माल, आवश्यक स्थान, लाभ, मशीनरी और कुल लागत
अगर बात करें तो रोटी, कपड़ा, मकान यह तीनों एक इंसान के लिए बुनियादी जरूरतों में से एक है। जी हां कपड़ा भी उनमें से एक है। इस फैशन के दौर में अगर देखें तो कपड़ों का चलन आज के समय में बहुत ज्यादा है। हम अलग-अलग ढंग के कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं। कपड़े हमें सुंदर और आकर्षक बनाते है और कपड़े धागों से बनते हैं। धागों के बिना कपड़ों का बनना नामुमकिन सा है। इसलिए धागों का बिजनेस इन दिनों ज्यादा ही चल रहा है।
अगर आप भी धागा बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक लाभप्रद व्यवसाय साबित होने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि धागा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें लागत, कच्चा माल, लाभ और इसमें कौन-कौन से लाइसेंस की आवश्यकता होती है इसकी पूरी जानकारी आज हम इस लेख में देने जा रहे हैं।
धागा बनाने के व्यवसाय की मार्केट में मांग
धागा बनाने के व्यवसाय की मार्केट में मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। कपड़ों का उत्पादन हमारे देश में ज्यादा होता है। ज्यादा उत्पादन की वजह से धागा बनाने के व्यवसाय की मांग तेज हो गई है। कपड़ो की खरीदारी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीकों से की जाती है।
जिसकी वजह से धागा कारोबारियों पे घागे के उत्पादन का दबाव ज्यादा होता है। यह धागा बनाने का व्यवसाय कम निवेश में ज्यादा मुनाफा कमाने वाला व्यवसाय है। इसलिए धागा बनाने के व्यवसाय में अब प्रतिस्पर्धा भी ज्यादा देखने को मिलता है।
धागा बनाने के व्यवसाय के लिए कच्चा माल
धागा बनाने का व्यवसाय आप किस धागे से शुरू करना चाहते है ये पूरी तरह आप निर्भर करता है। क्योंकि धागा कई प्रकार का होता है जैसे सूत, रेशम, प्लास्टिक, जरी इत्यादि। अब आपको स्वयं विचार करना होगा की आप किस धागे से अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है। आमतौर पर जिस धागे का लोग व्यवसाय करते है वह इस प्रकार है–
- प्लास्टिक स्टैटलर फाइबर
- सूत या रेशम
- सिंथेटिक फाइबर
आप अपने एरिया या मार्केट के अनुसार इनमें से किसी धागे का चयन कर, अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते है और मोटा मुनाफा अर्जित कर सकते है।
धागा बनाने के व्यवसाय के लिए आवश्यक स्थान
इस व्यवसाय के लिए आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं पड़ती है। फिर भी 200 से 400 वर्ग फीट मे इस व्यवसाय को बहुत आसानी से शुरू किया जा सकता है। इस व्यवसाय को आप अपने परिवार जनों के साथ भी कर सकते है। धागा बनाने के व्यवसाय के लिए किसी विशेष कौशल की जरूरत नही पड़ती है। इसे आसानी से बनाया जा सकता है।
अगर आप बिजनेस बड़े स्तर पर करना सोच रहे है तो आप इससे ज्यादा स्थान की जरूरत पड़ सकती है और इसके लिए आपको कर्मचारियों की भी जरूरत होगी। जिससे की वो अपने अपने कार्य को कर सके और धागा निर्माण में सहयोग कर सके।
धागा बनाने के व्यवसाय के लिए मशीनरी
धागा बनाने के व्यवसाय के लिए मशीनों की आवश्यकता होती है। वैसे धागा हाथ से भी बनता है लेकिन आज के दौर में लोग मशीनों का इस्तेमाल करते है। क्योंकि बढ़ती आबादी और कपड़ो की बढ़ती मांग के वजह से मशीनों का इस्तेमाल ज्यादा होता है। हाथों की अपेक्षा मशीनें कम लागत में माल का उत्पादन ज्यादा और कम समय में तेजी से करती है।
धागा बनाने के व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको दो मशीनों की जरूरत पड़ती है–
- थ्रेड मेकिंग मशीन
- थ्रेड बिल्डिंग मशीन
धागा बनाने के व्यवसाय के मशीनों की कीमत
इन दोनो मशीनों की सहायता से धागों का निर्माण हो पाना संभव हो पाता है। अगर बात करें थ्रेड मेकिंग मशीन की बाजार में कीमत की तो ये 45 हजार रुपए तक आपको प्राप्त हो सकते है। बाजार में ये मशीनें अपने गुणवत्ता के आधार पर इनके दाम भी इनपर ही निर्भर करती है।
ऑटोमैटिक थ्रेड मशीन की कीमत लगभग 5 लाख रुपए की आ सकती है या इससे ज्यादा रेट में भी मिल सकती है।
अगर बात करे थ्रेड बिल्डिंग मशीन की तो इसकी कीमत लगभग आपको 2 लाख रुपए हो सकती है।
धागा बनाने के व्यवसाय के लिए लाइसेंस
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए उसको कानूनी मान्यता देना जरुरी होता है अर्थात् आपको अपने व्यवसाय के लिए पंजीकरण और लाइसेंस बेहद जरूरी होता है। जिससे की बिना किसी रुकावट के आपका बिजनेस सुचारू रूप से चल सकें।
धागा बनाने के व्यवसाय के लिए आपको अपने व्यवसाय का पंजीकरण उद्योग ऑफिस में करवाना होगा और साथ ही GST के अंतर्गत पंजीकरण करवाना होगा। इसके अलावा आपके उत्पादन की गुणवत्ता के लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए आपको BIS की मोहर की अनिवार्यता बेहद जरूरी हो जाती है।
साथ ही जो जरूरी डिक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है जो है पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, राशन कार्ड इत्यादि। इन सबका होना बेहद जरूरी होता है। इन लाईसेंस और पंजीकरण के साथ आप धागा बनाने का व्यवसाय आसानी से शुरू कर सकते है और अपने व्यवसाय को बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ा सकते है।
धागा बनाने की प्रक्रिया
धागे की रील बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता है यह व्यवसाय पूरी तरह मशीन पे आधारित है। इसे बनाना बेहद आसान है। इसको बनाने के लिए किसी स्किल या कला की आवश्यकता नहीं होती है। आप इसे घर वालो की मदद से भी बना सकते है। धागा बनाने की प्रक्रिया जो इस प्रकार है–
- सबसे पहले आपको मशीनों में धागे को अच्छी तरह से सेट करना होगा।
- धागों को सेट करने के बाद आपको मशीन को चालू कर देना होगा और साथ ही ये ध्यान रखना होगा या सुनिश्चित करना होगा कि मशीन धागा अच्छे से बना रही है या नही।
- अब दूसरी मशीन की सहायता से आपको धागे की रील का निर्माण करना होगा। दूसरी मशीन की सहायता इसे इस प्रकार सेट करना होता है कि धागे की रील का आसानी से निर्माण हो सकें।
इस प्रकार धागे को बनाया जाता है।
धागा बनाने के व्यवसाय में कुल लागत
अगर धागा बनाने के व्यवसाय में होने वाले कुल खर्च की बात करें तो मशीनों के अलावा भी इसमें कई तरह खर्च शामिल है। अगर आप ऑटोमैटिक थ्रेड मशीन के साथ अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो इस मशीन की कीमत के लिए लगभग 5 लाख रुपए की लागत लगानी पड़ेगी।
इसके अलावा साथ ही जैसे कि कच्चा माल में होने वाला खर्च, कर्मचारी में खर्च, बिजली लागत, मार्केटिंग खर्च इसके अलावा भी बहुत सी चीज़ों में लागत लगती है। इन सब खर्च को मिला कर लगभग 8 से 10 लाख रुपए का इसमें खर्च आता है।
धागा बनाने के व्यवसाय से लाभ
धागे की मांग पहले से बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए भी इसका उत्पादन ज्यादा होता है। धागा बनाने के व्यवसाय से आपको लाभ आपके उत्पादन पर निर्भर करता है। ज्यादा उत्पादन करने पर ज्यादा लाभ होता है। आप अपने उत्पादन को धीरे धीरे बढ़ाते रहें। जिससे की आपका उत्पादन की बिक्री ज्यादा हो और आप ज्यादा मुनाफा कमा पाए।
धागा बनाने के व्यवसाय में आपको 65 से 80 हजार रुपए तक की कमाई हर महीने हो सकती है। बस आपको अपने उत्पादन की बढ़ोतरी में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है।
इन्हें भी पढ़ें:
- सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें | How To Start Decoration Items Making Business In Hindi
- हाथ से बने गहने का व्यवसाय कैसे शुरू करें | Handmade Jewellery Business 2021 In Hindi
- लकड़ी का बुरादा बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे
- पेपर कप बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें | Start Paper Cup Making Business In Hindi
- कार के सामान का बिज़नेस कैसे शुरू करें | Car Accessories Business Plan In Hindi
धागा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे FAQs
Q. धागा बनाने के मशीन की कीमत कितनी है?
Ans. ऑटोमैटिक थ्रेड मशीन की कीमत लगभग 5 लाख रुपए तक हो सकती है।
Q. धागा बनाने के व्यवसाय से कितना लाभ मिल सकता है?
Ans. धागा बनाने के व्यवसाय में आपको 65 से 80 हजार रुपए तक की कमाई हर महीने हो सकती है।
Q. धागा बनाने के व्यवसाय में कितना लागत लगता है?
Ans. कुल लागत लगभग 8 से 10 लाख रुपए तक लग सकती है।