आज का हमारा यह आर्टिकल Threads इंस्टाग्राम एप्प की पूरी जानकारी लेकर आया है। Threads इंस्टाग्राम एप्प क्या है? Threads इंस्टाग्राम एप्प की खासियत क्या है? Threads इंस्टाग्राम एप्प को कैसे डाउनलोड करें? और Threads इंस्टाग्राम एप्प किस तरह ट्विटर एप्प को टक्कर दे सकता है? आप इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
आज का दौर सोशल मीडिया का है। जैसे हर फील्ड में आपको कड़ी टक्कर देखने को मिलते है यानी कि हर सोशल मीडिया फिल्ड अपने आपको बेहतरीन बनाने के लिए नए-नए उपयोग करती रहती है। जिससे कि वह जनता के बीच निरंतर अपनी जगह बना सके।
ऐसी ही सोच के साथ सोशल मीडिया के सीईओ काम करते रहते हैं। उन्हीं में से मेटा कंपनी फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपने Threads इंस्टाग्राम एप्प की शुरुआत की है। इस ऐप के आते ही दुनिया भर में तहलका मच गया है।
Threads Instagram App Kya Hai
आपको जानकर एक बहुत ही खुशी होगी। कि इंस्टाग्राम ने Threads इंस्टाग्राम के नाम से एप्प लॉन्च किया है। इस Threads एप्प को इंस्टाग्राम की टीम के द्वारा ही डेवलप किया गया है। मेटा कंपनी ने जिस तरह फेसबुक को जनता के सामने लॉन्च किया था।
उसी तरह ट्विटर को टक्कर देने के लिए के Threads नाम के इस एप्प को लॉन्च किया गया है। मेटा कंपनी ने इस ऐप को खासतौर से टेक्स्ट मैसेज, फोटो शेयरिंग, वीडियो शेयरिंग के लिए बनाया है। जिसे Threads इंस्टाग्राम का नाम दिया गया है।
Threads Instagram App की खासियत
Threads एक न्यू वर्जन एप्प है, जिसे मेटा कंपनी ने लॉन्च किया है। इस एप्प को इंस्टाग्राम को डेवलप करने वाली टीम ने ही बनाया है। अगर आप इंस्टाग्राम चलाते हैं, तो आपको केवल अपने फोन में Threads एप्प को ही डाउनलोड करना होगा। उसके बाद यह एप्प अपने आप लॉगिन हो जाएगा, जो इसकी बहुत बड़ी खासियत है। आपको इस एप्प को चलाने के लिए अलग से कोई भी अकाउंट नहीं बनाना पड़ेगा।
इस Threads इंस्टाग्राम एप्प की एक ओर खासियत है। कि इस एप्प में आपको टेक्स्ट मैसेज लिखने की सुविधा मिल जाएगी, फोटो को शेयर करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा वीडियो को शेयर करने की सुविधा मिल जाती है।
आप इस Threads एप्प में 500 शब्द तक का मैसेज किसी को भी भेज सकते हैं। इसके साथ ही 5 मिनट तक की वीडियो को भी इस एप्प में शेयर कर सकते हैं। इस एप्प को खासतौर से टैक्स शेयरिंग के लिए लांच किया गया है। ताकि आप इस Threads इंस्टाग्राम एप्प में अकाउंट बनाकर अपने सुझाव टेक्स्ट मैसेज के द्वारा लोगों तक पहुंचा सके और उन्हें शेयर कर सके।
इस एप्प की एक और बड़ी खासियत है। जब आप इस एप्प में फोटो या वीडियो को एक बार अपलोड कर देते हैं। तब आप उसे लिंक शेयर के माध्यम से किसी अन्य प्लेटफार्म यानी कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उस लिंक को शेयर कर सकते हैं। जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप इत्यादि प्रकार के सोशल मीडिया एप्प पर आप लिंक के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।
Threads इंस्टाग्राम किन-किन देशों में उपलब्ध है
Threads इंस्टाग्राम के लॉन्च होते ही इस एप्प ने दुनियाभर की जनता के बीच में तहलका मचा दिया है। अब तक Threads इंस्टाग्राम एप्प को 100 से ज्यादा देशों के बीच में लॉन्च किया जा चुका है। इन सभी देशों के बीच में भारत भी आता है।
जहां पर Threads इंस्टाग्राम एप्प लॉन्च हो चूका है और अब तक इसके एक करोड़ से ऊपर मौजुदा ग्राहक बन चुके हैं। हालांकी यूरोपियन, यूनियन देश में Threads एप्प लॉन्च नहीं हो पाया है या कहें इन देशो पर अभी Threads एप्प उपलबध नहीं होगा।
Threads Instagram App को कब लॉन्च किया गया
Threads इंस्टाग्राम एप्प 6 जुलाई 2023 को सुबह 10:00 बजे के आसपास लॉन्च किया गया है। इस एप्प की बहुत सी खासियत है और यह एप्प नये फीचर्स से लैस है। यह Threads App Instagram के साथ चलाया जा सकता है।
इस Threads App का साइज लगभग 71MB है। जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इस Threads एप्प की स्पीड अन्य एप्प से काफी बेहतर है। लॉन्च होते ही इस थ्रेड्स ऐप को डाउनलोड करने वालों की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड कायम करती है।
Threads Instagram डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करे
- Threads इंस्टाग्राम एप्प इनस्टॉल और डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन से गूगल के प्लेस्टोर पर जाना होगा।
- अब आप यहां पर Threads इंस्टाग्राम एप्प को टाइप करके सर्च करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन के ऊपर Threads इंस्टाग्राम एप्प खुलकर आ जाएगा।
- अब आप Threads इंस्टाग्राम एप्प के Logo को कन्फर्म करके इंस्टॉल के ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर दे।
- क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में इंस्टॉल प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जैसे ही डाउनलोड और इनस्टॉल प्रक्रिया खत्म होती है। उसके बाद आप अपने मोबाइल के होम स्क्रीन पर आ जाए। जहाँ पर आपको Threads इंस्टाग्राम एप्प का Logo दिख जाएगा।
इस तरह आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर Threads इंस्टाग्राम एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं।
Threads Instagram App Vs Twitter App
आने वाले समय में आप देख सकते हैं कि Threads इंस्टाग्राम एप्प ट्विटर को कड़ी टक्कर देने जा रहा है।
Threads इंस्टाग्राम एप्प के फीचर इस तरह से डिज़ाइन किये गये है। जो आपको टि्वटर के ऊपर देखने को तो मिलते हैं, लेकिन सुविधाजनक नहीं होते हैं।
जहां तक Threads इंस्टाग्राम एप्प की बात करें, तो इस एप्प में आप एक बार में 500 शब्दों तक का टेक्स्ट मैसेज लिख सकते हैं। वही ट्विटर के ऊपर आप केवल 280 शब्दों तक एक टेक्स्ट मैसेज लिख पाएंगे।
इसके अलावा Threads इंस्टाग्राम एप्प में आप वीडियो को 5 मिनट तक की कैपेसिटी में अपलोड कर सकते हैं। जबकि टि्वटर पर आप वीडियो को केवल 2 से 2:30 मिनट की कैपेसिटी में अपलोड कर पाते हैं।
Threads एप्प में आपको like करने की सुविधा मिलती है, जैसे ट्विटर पर मिलती है।
Threads एप्प में आप किसी को भी फोटो, वीडियो या टेक्स्ट मैसेज को लिंक के माध्यम से अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
इस तरह आने वाले समय में माना जा रहा है। की Threads इंस्टाग्राम एप्प और ट्विटर की कड़ी टक्कर होने वाली है। क्योंकि जब से Threads इंस्टाग्राम एप्प लॉन्च हुआ है, तब से यह दुनिया के लोगों के दिलों में एक खास जगह बना चुका है। अब तक Threads इंस्टाग्राम एप्प डाउनलोड करने वाले यूजर्स की संख्या कुछ ही देर में एक करोड़ से भी अधिक की हो चुकी है।
Threads इंस्टाग्राम एप्प को कैसे इस्तेमाल करे
सबसे पहले आपको Threads इंस्टाग्राम एप्प को ओपन करना होगा। ओपन करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर Threads इंस्टाग्राम एप्प खुल जाएगा।
अब आपको इस एप्प में नीचे की तरफ एक “Login With Instagram” का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
जैसे ही आप “Login With Instagram” के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके मोबाइल पर एक कोड भेज दिया जाएगा। अब आपको इस कोड को Threads इंस्टाग्राम एप्प में दिखाई दे रहे बॉक्स में भरना होगा।
अब यहां पर “Import For Instagram” के विकल्प के ऊपर क्लिक कर दें।
अब यह Threads इंस्टाग्राम एप्प ऑटोमेटेकली आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को सर्च करेगा और उसे एक्सेस कर लेगा।
इसके बाद आपको अपने फोन पर नीचे की ओर दिखाई दे रहे Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर “Term And Conditions” दिखाई देगी। आपको इसे अच्छी तरह से पढ़ना है और नीचे दिखाई दे रहे “Continue” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
अब आपको “Follow Same Account” का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है। (इसका मतलब कि आप जिन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। उन सभी को आप थ्रेड्स इंस्टाग्राम पर ऑटोमेटिक फॉलो कर लेंगे)
अंत में आपको “Join Threads” का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है। इस तरह आप Threads एप्प के फीचर का इस्तेमाल भरपूर तरीके से कर सकते हैं।
Threads Instagram App Kya Hai निष्कर्ष:
आज हमने इस आर्टिकल में Threads इंस्टाग्राम एप्प क्या है? Threads इंस्टाग्राम एप्प की खासियत क्या है? Threads इंस्टाग्राम एप्प को कैसे डाउनलोड करें? और Threads इंस्टाग्राम एप्प किस तरह ट्विटर एप्प को टक्कर दे सकता है? के बारे में समस्त जानकारी आपके समक्ष रखी। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस योजना से संबंधित कोई सवाल या विचार है तो हमे नीचे comment करके आसानी से बता सकते है।