अभी कोरोना वायरस के कहर से देश सही से उभरा ही था की एक नया वायरस देश में काफी तेजी से फैल रहा है। आपको बता दे की इस नए वायरस का नाम है लंपी वायरस है।

Image Source: iStock

लंपी वायरस की खास बात ये है की ये इंसानों में ना होकर जानवरों को हो रहा है खासकर हमारी दूध देने वाली गायों को ये वायरस अपनी चपेट में तेजी से ले रहा है।

Image Source: Dreamstime

ये वायरस भी बड़ा ही खतरनाक और जानलेवा है, जिससे अभी तक कई गायों की जाने भी जा चुके है। हालांकि अभी तक इस वायरस का टीका नही बनाया गया है।

Image Source: Dreamstime

इस वायरस से लड़ने तथा सटीक इलाज खोजने में सरकार ने पहल तेज कर दी है क्योंकि लंपी वायरस अपने पैर पसारने बहुत ही तेज कर दिए है।

ये लंपी वायरस एक गाय से दूसरे गायों में भी फैल रहा है। मच्छरों तथा खून चूसने वाले कीड़ों द्वारा ये वायरस की चपेट वाले गायों से स्वस्थ्य गायों में फैल रहा है।

Image Source: iStock

दुधारू पशुओं में इस वायरस के होने पर बांझपन, गर्भपात, निमोनिया और लंगड़ापन जैसी समस्या गायों में देखने को मिली है। इस वायरस के कुछ लक्षणों द्वारा इस वायरस का पता लगाया जा सकता है।

Image Source: iStock

लंपी वायरस या रोग के कुछ प्रमुख लक्षण है जैसे की गायों में त्वचा पर गांठों का बनना, गांठों का बड़ा होना और घाव बनना, बुखार आना, वजन में लगातार कमी इत्यादि।

Image Source: Dreamstime

मच्छरों, खून चूसने वाले कीड़ों, संक्रमित पशुओं के लार से भी अन्य पशुओं में लंपी रोग फैलता है। दूषित और संक्रमित पानी और भोजन से भी इस रोग के लगने का खतरा होता है।

Image Source: Dreamstime

अगर आप गायों में होने वाले इस रोग लंपी और इस लंपी रोग द्वारा इंसानों को इससे कोई खतरा है की नही, के बारे में ज्यादा जानना चाहते है तो नीचे दिए गए बॉक्स पर जरूर क्लिक करे।

Arrow