Class 12 के बाद क्या करे साइंस वाले | 12वी के बाद क्या करे जॉब | 12th Ke Baad Kya Kare Science Student
हर साल साइंस स्ट्रीम से कई स्टूडेंट्स 12th पास करते है और पास करने के बाद सभी स्टूडेंट्स के मन में सबसे पहला सवाल यही होता है की “12th ke baad kya kare science student” जिससे वो एक बेहतर करियर बना सके और अपने जीवन में आगे बढ़ सके। आज हम अपने लेख में साइंस स्टूडेंट्स के इसी कंफ्यूजन से जुड़े बातो पर चर्चा करेंगे और जानेंगे की 12th पास करके आए साइंस स्टूडेंट्स के लिए कौन कौन से बेहतर विकल्प हो सकते है।
12th Ke Baad Kya Kare Science Student
अगर देखा जाए तो 12th साइंस ( PCM, PCB or PCMB ) पास करके आए स्टूडेंट के पास आगे की पढ़ाई करने के लिए काफी विकल्प होते है लेकिन स्टूडेंट्स सारे कोर्स तो नही कर सकते उन्हे बस एक ही कोर्स करना होता है। ऐसे में आपको जो कोर्स सबसे ज्यादा पसंद हो और जिसमे आप अपना भविष्य बनाना चाहते हो उसी का चुनाव करें।
आगे मैं आपके सामने वो सारे कोर्स आपको बताना चाहता हूं जो की 12th साइंस पास करने के बाद आप कर सकते है ताकि आपको सभी कोर्स के बारे में पता भी लग जाए और आइडिया भी लग जाए की आपको कौन सा कोर्स चुनना चाहिए। चलिए जानते है साइंस स्टूडेंट्स PCM PCB और PCMB के सारे कोर्स के बारे में।
12th Ke Baad Kya Kare Science Student PCM Wale
अगर आप उन स्टूडेंट्स में से है जिन्होंने 12th की पढ़ाई PCM में की है तो आगे आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन की बात करे तो दो ऑप्शन सामने आते है एक तो इंजीनियरिंग हो गया और दूसरा है Architecture का है, जिसको चुनकर आप एक बेहतर करियर बना सकते हैं।
अब मैं आपके सामने PCM स्ट्रीम से जुड़े सारे कोर्स की लिस्ट देना चाहता हूं। ताकि आप इन्ही में से कोई एक कोर्स का चुनाव कर ले जिसमे लगता है की आप कुछ बेहतर कर सकते है, वैसे देखा जाए तो कंपटीशन आपको हर फील्ड में देखने को मिलेगा, इसलिए बेहतर यही है की जिस भी कोर्स में आपको लगता है की आप कर सकते है या आपका उसमे काफी रुचि है। क्योंकि दुनिया काफी आगे बढ़ चुकी है और लोगो के स्किल के हिसाब से उनका job भी लगता है।
आगे बढ़ते है और जानते है की PCM स्ट्रीम में 12th करने के बाद आपके सामने आगे करने के लिए कौन कौन से कोर्स है। देखिए पूरी लिस्ट
12th Ke Baad Kya Kare Science Student PCM Courses List In Hindi
यहां पर मैंने PCM stream से जुड़े सारे कोर्सेज की लिस्ट आपके सामने रख दिया है। ताकि आप अपने लिए किसी भी कोर्स का चुनाव आसानी से कर सकते है की आपको कौन सा कोर्स करना है।
- B.E / B.Tech (Engineering)
- B.Arch (Bachelor Of Architecture)
- Integrated M.Sc (Integrated Master of Science)
- BCA (Bachelors’s in Computer Application)
- B.Com (Bachelor of Commerce)
- Defence (Navy, Army, Air force)
- B.Sc. Degree
- B.Des (Bachelor of Design)
- BA (Bachelor of Art)
- LLB (Bachelor of Law)
- Education/ Teaching
- Travel & Tourism Courses
- Environmental Science
- Fashion Technology
- Hotel Management
- Designing Courses
- Media/ Journalism Courses
- Film/ Television Courses
- CA Program
- CWA Program (Cost and Works Accountancy)
12th Ke Baad Kya Kare Science Student PCB Wale
अगर आप उन स्टूडेंट्स में से है जिन्होंने 12th की पढ़ाई PCB स्ट्रीम में की है तो, आपके लिए भी बहुत सारे करियर के ऑप्शन है जिनको चुनकर आप एक बेहतर करियर बना सकते हैं। 12th साइंस में आपने बायोलॉजी ली है तो आपके सामने सबसे बेहतर ऑप्शन medical का हो सकता है। लेकिन अगर आपका medical में जाने का मन नहीं है तो और भी बहुत से ऑप्शन है PCB se 12th करने के बाद। तो आईए जानते है उन सभी कोर्स लिस्ट के बारे में जिनको आप 12th PCB करने के बाद कर सकते हैं।
12th Ke Baad Kya Kare Science Student PCB Courses List In Hindi
- MBBS
- BAMS (Ayurvedic)
- BHMS (Homoeopathy)
- BUMS (Unani)
- BDS
- B.VSc AH (Bachelor of Veterinary Science & Animal Husbandry)
- BNYS (Bachelor of Naturopathy & Yogic Science)
- Bachelor of Physiotherapy
- Integrated M.Sc
- B.Sc. Nursing
- B.Sc. Dairy Technology
- B.Sc. Home Science
- Bachelor of Pharmacy
- Biotechnology
- BOT (Occupational Therapy)
- General Nursing
- BMLT (Medical Lab Technology)
- Paramedical Courses
- B.Sc. Degree
- BA
- LLB (Bachelor of Law)
- Education/ Teaching
- Travel & Tourism Courses
- Environmental Science
- Fashion Technology
- Hotel Management
- Designing Courses
- Media/ Journalism Courses
- Film/ Television Courses
- CA Program
- ICWA Program
- CS Program
12th Ke Baad Kya Kare Science Student PCMB Wale
अगर आप उन स्टूडेंट्स में से है जिन्होंने 12th की पढ़ाई PCMB स्ट्रीम में की है तो, आपके लिए भी बहुत सारे करियर के ऑप्शन है जिनको चुनकर आप एक बेहतर करियर बना सकते हैं। इसमें PCB और PCM इन दोनो से ज्यादा कोर्स ऑप्शन होते है। क्योंकि आप अगर आप PCMB स्ट्रीम से 12th की पढ़ाई की है तो आप PCB और PCM दोनो के कोर्सेज को कर सकते है।
तो चलिए जानते है इसमें आप क्या क्या कोर्स का चुनाव कर सकते है।
12th Ke Baad Kya Kare Science Student PCMB Courses List In Hindi
- Medical
PCMB वाले स्टूडेंट्स मेडिकल फील्ड में भी अपनी पढ़ाई कर सकते है। Medical में पढ़ने के लिए कुछ आपको entrance exams देने होंगे जिसके बाद आपका एडमिशन मेडिकल फील्ड में हो सकता है। आप B.Sc भी कर सकते है और B.Sc लेते समय आपको कुछ सब्जेक्ट्स को चुनना होता है की आप किस सब्जेक्ट से B.Sc करना चाहते है। जैसे की Physics, Botany, Chemistry, Zoology, Nursing, Home Science, Anthropology, Agriculture, Bio-Technology इत्यादि।
- Pharmacy (B.Pharma)
अगर आप फार्मेसी में करियर बनाना चाहते है तो बहुत सारे विकल्प फार्मेसी फील्ड में मौजूद है। नए नए दवाओं की खोज करना एवं उनको डेवेलप करना फार्मेसी मे किये जाते है।
- Nursing
PCMB स्टूडेंट्स के लिए नर्सिंग भी एक बेहतर करियर ऑप्शन हो सकता है। Nurses डॉक्टर द्वारा मरीज़ो के लिए लिखे गए रेकमेंडशन को पूरा करती है और मरीज़ो को emotional रूप से भी सपोर्ट देना भी।
- Microbiology
Microbiology मे आपको बायोलॉजी की बड़ी ज़रूरत पड़ेगी क्योकि Microbiology में आपको Microscopic Organism की structure, उनके फंक्शन, उपयोग और उनके अस्तित्व के बारे में पढ़ाई करनी पड़ेगी।
- Medical Lab Technician
डॉक्टर अपने मरीज़ो के इलाज के लिए अक्सर खून की जांच लिख देते है जिससे मरीज़ को क्या परेशानी है पता चल सके। ऐसे में मेडिकल लैब टेक्निशन एक महत्वपूर्ण भाग है जो रोगो के इलाज के लिए रोगियों का जांच करता है।
- Life Sciences
Life Sciences एक ऐसी पढ़ाई है जिसमे खास तौर पर हमारे पूरे पर्यावरण के रक्षा हेतु Life के Improvment पर काम करती हैं। Life Science, Science का ऐसा पार्ट है, जिसका मुख्यत ध्यान living organisms पर होता है।
- Para Medical
Allied Healthcare Sector के साथ काफी मिले जुले Para Medical courses होते है। Para Medical courses काफी उपयोगी होने के साथ साथ, healthcare से directly जुड़े होने के कारण इसमें जॉब भी काफी मिलने के चांसेज होते हैं।
12th Ke Baad Kya Science Student Diploma Course Ke Liye
यदि आप 12th Science से पास करने के बाद कोई लंबी कोर्स के झंझट नहीं करना चाहते और जल्द से जल्द जॉब पाना चाहते है, तो ऐसे स्थिति में भी आपके लिए लिए बहुत सारे शॉर्ट कोर्सेज मौजूद है जिसे आप कम समय में पूरा करके अच्छी जॉब पा सकते हैं।
Short term courses की बात करे तो आपके लिए Diploma सबसे बेहतरीन विकल्प है। 12th Science करने के बाद आप डिप्लोमा try कर सकते है, ये short term कोर्स होते है और जिसको करने के बाद आप एक अच्छी जॉब भी पा सकते हैं।
तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है सभी Diploma Courses list के बारे में जो की आप 12th science के बाद कर सकते है।
12th Science Ke Baad Diploma Courses List In Hindi
- Diploma in Beauty Culture & Hair Dressing
- Computer Hardware
- Fashion Designing – DFD
- Dress Designing – DDD
- Drawing and Painting
- Cutting and Tailoring
- Web Designing
- Graphic Designing
- Information Technology
- Application Software Development – DASD
- Textile Designing – DTD
- Hospital & Health Care Management
- Physical Medicine and Rehabilitation
- Film Arts & A/V Editing
- Animation and Multimedia
- Print Media Journalism & Communications
- Film Making & Digital Video Production
- Mass Communication
- Mass Media and Creative Writing
- Animation Film Making
- Air Hostess
- Air Crew
- Event Management
- Foreign Language Courses
12वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? 12वीं Science के बाद कौन सा कोर्स करे
जिन छात्रों ने 12th की परीक्षा PCM स्ट्रीम से पास की है उनके लिए B. Tech, BCA, B.E और B.Sc सबसे अच्छा कोर्स हो सकता है, वहीं जिन छात्रों ने 12th की परीक्षा PCB लेकर आज की है उनके लिए MBBS जो की सबसे बेस्ट है, BDS और फार्मेसी भी एक अच्छा कोर्स मान सकते है एक सफल कैरियर बनाने के लिए।
जिन्होंने आर्ट्स से 12th कक्षा को पास किया है उनके लिए सबसे पहले तो BA हैं, उसके बाद चाहे तो BFA एवं BA LLB को सबसे अच्छा कोर्स मान सकते है।
साइंस लेकर हम क्या क्या बन सकते हैं?
12th साइंस के बाद अगर सवाल आता है की आप क्या बन सकते है तो साइंस में भी मुख्यत दो कैटेगरी आती है जैसे की साइंस में मैथ चुनने वाले विद्यार्थियों के पास बहुत से ऑप्शन होते है कुछ करने के लिए जैसे की,
- इंजीनियर
- साइंटिस्ट
- कंप्यूटर विशेषज्ञ
- पायलट
- डिजाइनर
- आर्किटेक्ट्स
- लॉयर
- टीचर
अगर 12th साइंस में बायोलॉजी से पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी कुछ अच्छा बनने के बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देते है जैसे की,
- डॉक्टर
- फार्मासिस्ट
- नर्स
- साइंटिस्ट
- दंत चिकित्सक
- ऑर्थोडोन्टिस्ट और भी कई ऑप्शन होते है आपके इंटरेस्ट के आधार पर।
12वीं साइंस के बाद लड़कियों के लिए कौन सा फील्ड बेस्ट है?
12वीं साइंस के बाद अगर लड़कियों के लिए बात करे तो वो भी सब कर सकती है जो लड़के कर सकते है ऐसा जरूरी नहीं की लड़कियों के लिए कुछ अलग से कोर्स बनाया है। फिर भी अगर वो बायोलॉजी ग्रुप से है, तो उनके लिए बीएससी नर्सिंग या मेडिकल लाइन में कोई भी कोर्स कर ले तो अच्छा रहता है। अगर दूसरे ग्रुप से है यानी मैथ्स से तो उनको BBA, BCA या LLB और अन्य कोर्स ग्रुप के हिसाब से कर सकते है। जिसमें उसकी रुचि है लड़किया वो ही करे जैसे की एयर होस्टेस, टीचर, बैंक कर्मचारी इत्यादि।
इन्हें भी पढ़ें: SSC Selection Post X Kya Hai
इन्हें भी पढ़ें: UPSC CDS Kya Hota Hai
इन्हें भी पढ़ें: UPLDB Maitri Kya Hota Hai | UPLDB Maitri Salary Kya Hai
निष्कर्ष
आज हमने इस लेख में 12th Ke Baad Kya Kare Science Student, Courses aur Job के लिए डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट इत्यादि के बारे में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में समझाया और इससे जुड़ी समस्त जानकारियां आप तक पहुंचाई। अगर आपको हमसे कोई सवाल या सुझाव देना है तो कृपया नीचे कॉमेंट बॉक्स में हमें लिख भेजिए। यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशल मीडिया में जरुर साझा करे। इससे जुड़ी और भी जानकारी और इसमें आने वाले अपडेट की जानकारी के लिए इस लेख से अवश्य जुड़े।
FAQs
12th के बाद जल्दी से जॉब पाने के लिए क्या करे?
Short term courses की बात करे तो आपके लिए Diploma सबसे बेहतरीन विकल्प है। 12th Science करने के बाद आप डिप्लोमा try कर सकते है, ये short term कोर्स होते है और जिसको करने के बाद आप एक अच्छी जॉब भी पा सकते हैं। यहाँ से देखे – Diploma Course List
12th PCM के बाद कौन सा बेस्ट कोर्स है?
अगर आप उन स्टूडेंट्स में से है जिन्होंने 12th की पढ़ाई PCM में की है तो आगे आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन की बात करे तो दो ऑप्शन सामने आते है एक तो इंजीनियरिंग हो गया और दूसरा है Architecture का है, जिसको चुनकर आप एक बेहतर करियर बना सकते हैं। यहाँ से देखे – PCM Course List
Biology से 12th करने के बाद क्या करना सही होगा?
12th साइंस में आपने बायोलॉजी ली है तो आपके सामने सबसे बेहतर ऑप्शन medical का हो सकता है। लेकिन अगर आपका medical में जाने का मन नहीं है तो और भी बहुत से ऑप्शन है PCB se 12th करने के बाद। यहाँ से देखे – Biology Course List
12th ke baad kya kare government job ke liye
As you may era, you must concentrate more on performing items that are useful
using the time you might have remaining. This article must give you some tips watch Decision to Leave online help you need to look after your process
of aging.
We can anticipate to be taught extra about these characters and the
way they will factor into The Menu movie storyline in the coming weeks and months.
👍